दुनियाभर में धूम मचा रही विजय थलापति की फिल्म! 540 करोड़ के पार हुआ लियो का वल्र्डवाइड कलेक्शन

Vijay Thalapathy's film is making waves all over the world!Leo's worldwide collection crosses Rs 540 crore

02.11.2023 (एजेंसी) –  बॉक्स ऑफिस पर लियो का जलवा कायम है. फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी धांसू कलेक्शन कर रही है. बता दें कि विजय थलापति की फिल्म दुनियाभर में 540 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लियो 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ने 12 दिनों में 307.95 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने वर्लडवाइड भी 543.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दी है.लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म लियो ने दो दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमा लिए थे. यह विजय थलापति के करियर की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है.

इसके साथ ही लियो विजय की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बना चुकी है.विजय थलापति की फिल्म लियो हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे के रहने वाले एक शख्स की कहानी है. वह एक कैफे चलाता है और अपनी वाइफ के साथ रहता है. वह बचपन से ही अनाथ है और वह जंगली जानवरों को मुश्किलों से बचाता है.

वह अपने इलाके में किसा हीरो से कम नहीं समझा जाता. हालांकि वह ड्रग कार्टेल के निशाने पर फंस जाता है.लियो में विजय थलापति ने लीड रोल अदा किया है. उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन दिखाई दी हैं जिन्होंने उनकी पत्नी का किरदार अदा किया है. वहीं फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका अदा करते दिखे हैं.

*******************************

 

ऋ तिक रोशन को पसंद आ गई कृष 4 की स्क्रिप्ट, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

Hrithik Roshan liked the script of Krrish 4, shooting will start next year

02.11.2023 (एजेंसी) –  पिछले लंबे समय से दर्शक ऋ तिक रोशन की सुपरहीरो फ्रैंचाइजी कृष की अगली यानी चौथी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है।अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन कृष 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक झूम उठेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार, आखिरकार ऋ तिक को कृष 4 की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है, जिसे अभिनेता के पिता और फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने लिखा है।

ऋ तिक अगले साल फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में कृष 4 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। पिता राकेश द्वारा लिखित इस फिल्म की कहानी ऋ तिक को पसंद आ गई है।एक सूत्र ने बताया, ऋ तिक ने फाइटर की शूटिंग खत्म कर ली है और अब उनका पूरा ध्यान कृष 4 पर है। इन दिनों वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऋ तिक जल्द ही कृष 4 के लिए अपने टेस्ट लुक से गुजरेंगे।कृष फ्रैंचाइजी का पहला भाग कोई मिल गया 2003 में आया था, जिसमें ऋ तिक और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे।

इसके बाद 2006 में कृष आई, जिसमें ऋ तिक के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनी। दोनों 2013 में आई कृष 3 में भी थे।काम के मोर्चे पर बात करें तो आने वाले दिनों में ऋ तिक फाइटर में नजर आएंगे। इसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका हैं।इसके अलावा वह वॉर 2 का हिस्सा हैं।

*****************************

 

बिग बॉस 17 के घर से बाहर हुईं सोनिया बंसल

02.11.2023 (एजेंसी) –  एक्ट्रेस सोनिया बंसल बिग बॉस सीजन 17 के घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। और उन्होंने कहा कि वह वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में वापस आना चाहती है, क्योंकि कई चीजें हैं जो पीछे रह गई हैं, और वह और ज्यादा खेलना चाहती है।शो के मेगास्टार और होस्ट सलमान खान ने घर में हो रही लड़ाइयों पर घरवालों को समझाया और फिर एविक्शन को लेकर चर्चा की। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सनी आर्य, सोनिया, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और सना रईस खान शामिल थे।

दबंग होस्ट ने पब्लिक के वोटों के रिजल्ट का खुलासा किया और बताया कि सना और सोनिया को सबसे कम वोट मिले हैं। इन दोनों का भाग्य अधर में लटक गया, और यह तय करना घर के सदस्यों पर छोड़ दिया गया कि बिग बॉस के मोहल्ले में कौन रहेगा और कौन बाहर निकलने वाला पहला शख्स होगा। घर के सदस्यों से मिले कम वोटों के कारण, सोनिया बंसल का यह सफर खत्म हो गया। सोनिया, दोस्तों से धोखा खाने और बायस्ड सीजन की पहली शिकार हुईं। घर के सदस्यों के अपर्याप्त वोटों के कारण, सोनिया के लिए यह रास्ता ख़त्म हो गया, जिससे वह अपने तथाकथित दोस्तों से धोखा खाने के बाद पक्षपात के सीजऩ की पहली शिकार बन गईं।

शो में अपनी दो सप्ताह की लंबी यात्रा के दौरान, सोनिया ने अपने डांस मूव्स और ग्लैमरस से दर्शकों का एंटरटेन किया। उन्होंने फिरोजा खान उर्फ खानजादी, ऐश्वर्या शर्मा, नील, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया और अभिषेक पांडे से दोस्ती की।अपने एविक्शन पर सोनिया ने कहा, मैं जाहिर तौर पर वाइल्डकार्ड के रूप में वापस आना चाहूंगी। मैं और खेलना चाहती हूं, कई चीजें पीछे छूट गई हैं और मैं इस बात से काफी दुखी हूं।

एक कंटेस्टेंट के रूप में मन्नारा के बारे में बात करते हुए, सोनिया ने कहा, वह लोगों को अपना दोस्त बनाती है, फिर उनसे बातें कहती है और उनके साथ मिसबिहेव करती है। मुझे लगता है कि फुटेज के लिए यह सब उनका प्लान है।सोनिया ने अंकिता और विक्की के बार में बात करते हुए कहा: मैं विक्की के करीब नहीं थी। मैं अंकिता के थोड़ी करीब थी। उनकी निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक है। समय की वजह से थोड़ी गलतफहमी हो गई है। विक्की दूसरों को तो समय दे रहे हैं, लेकिन अंकिता को ठीक से समय नहीं दे पा रहे हैं।सोनिया ने कहा कि अब वह अपनी आगामी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

सभी घरवाले सोनिया के स्किल्स के बारे में प्रशंसा कर रहे हैं। उनके शो छोडऩे के विचार मात्र से ही वे चिंतित हो गए हैं कि रसोई का काम कौन संभालेगा। यह शो कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

****************************

 

रेड लहंगा-चोली पहन नेहा मलिक ने कातिलाना अदाओं से ढाया कहर

02.11.2023 (एजेंसी) –  भोजपुरी क्वीन नेहा मलिक आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का दिल मचल देती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में नेहा मलिक ने अपना रिवीलिंग लहंगा पहनकर बेहद ही हॉट फोटज क्लिक करवाई हैं। इन तस्वीरों में उनके स्टाइलिश ब्लाउज ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

एक्ट्रेस नेहा मलिक का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है। उनकी हर एक सिजलिंग और हॉट लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नेहा मलिक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर बीच तबाही मचा दी है।

नेहा मलिक ने अपनी लेटेस्ट फोटोज क्लिक करवाते समय एक से बढ़कर एक किलर किलर पोज दिए हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस नेहा मलिक कैमरे के सामने अपनी बलखाती हुई कमर फ्लॉन्ट करते हुए लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं। अभिनेत्री ने चमचमाता हुआ रेड लहंगा पहना हुआ है और साथ ही डीपनेक ब्लाउज से अपने इस लुक को टीम अप किया है।

सिर पर मांगटिका, माथे पर बिंदी, कानों मे झुकमें, गले में नेकलेस, खुले बाल और मिनिमल मेकअप करे के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।बता दें कि एक्ट्रेस नेहा मलिक अपने चाहने वालों को हमेशा अपने लुक से मदहोश कर देती हैं। उनकी ये ही अंदाज इंटरनेट पर काफी ट्रेंड भी करता है।

***************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन खुशियां लेकर आने वाला है। आज आपको अपनी समस्त समस्याओं का समाधान माता-पिता के सहयोग से मिल जायेगा, आप रिलैक्स फील करेंगे। आज जीवनसाथी आपके लिए कुछ ख़ास करने का प्लान बनाएंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को जॉब के नए अवसर मिलेंगे। किसानों के लिए आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है, फसल की पैदावार अच्छी होगी। राजनीति से जुड़े लोग आज कोई सभा आयोजित करेंगे, लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। लवमेट आज घूमने का प्लान बनाएंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 7

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से होगी, जिनसे आपको कुछ नयी बातें सीखने को मिलेगी। इस राशि के जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने काम में सफलता मिलेगी। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल जायेगा, सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। आज आप अपने सभी कामों में बहुत हद तक सफल रहेंगे। बिजनेसमैन को अच्छा-खासा फायदा होगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 9

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आपके लिए नया बदलाव लाने वाला है। आपको अचानक किसी काम से मुनाफा होगा, भौतिक सुख सुविधाएं बढ़ेगी। इस राशि के जिन लोगों का स्टेशनरी का बिजनेस है, उनको रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा। खेलकूद से जुड़े लोगों को खुद को साबित करने के कई मौकेमिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी। आज आपके घर पर कोई रिलेटिव आ सकते है। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मन बनाएंगे। नवविवाहित दम्पति आज एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 3

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आज आपको फिजूल की बातों में पडऩे से बचना चाहिए। आज आपकी सेहत ठीक रहने वाली है। तली-भुनी चीजें खाने से आपको बचना चाहिए। आपका कोई जरूरी कार्य कागज पूरा न होने से कुछ देर के लिए रुक सकता है, लेकिन किसी अधिकारी के सहयोग से पूरा भी हो जायेगा। ऑफिस में कार्यशीलता के लिए आपको सम्मानित किया जाएगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 3

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आपको अपने अधिकारों की प्राप्ति होगी, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी। घर परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे, लोगों में आपसी ताल मेल बना रहेगा। अपने बड़ों की बात आज ध्यानपूर्वक सुनें, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होगी। व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, आज मन माफिक लाभ होगा। छात्र आज किसी प्रोजेक्ट को पूरी रूचि से पूरा करेंगे। आपके रुके हुए काम आज पूरे हो जायेंगे, जिससे नये टारगेट भी बनाएंगे।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को आज नई उपलब्धियां मिलेगी, दिन व्यस्तता से भरा होगा। बिजनेस के सिलसिले में आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, आपकी यात्रा लाभदायक रहेगी। आपके आस-पास पॉजिटिव बदलाव आपकी जिंदगी को बेहतर बनायेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, लोगों में आपकी अछ्छी छवि बनेगी। लवमेट से आज उपहार मिलेगा, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। छात्र आज स्कूल के किसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 6

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। संतान के साथ घर के किसी काम को पूरा करने का प्लान बनाएंगे। पैतृक सम्पति से आज आपको लाभ मिलेगा। आज आपके रुके हुये सभी काम आसानी से पूरे होंगे। कॉमर्स फील्ड के छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। महिलायें आप अपने परिवार को कोई नई डिश बनाकर खिला सकती हैं, जिससे आपके परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आँखों की समस्या के लिए आज आप किसी अच्छे डॉक्टर से मिलकर सलाह ले सकते है।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 5

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी । मसालेदार खाना खाने से आपकी सेहत में प्रभावित हो सकती है। आपके बड़े भाई आपसे किसी विषय पर चर्चा करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जमीन जायदाद लेने के सिलसिले में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। काम में नई तकनीकों को अपनाने से काम जल्दी पूरा होगा। आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाये रखने की जरुरत है।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 6

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। नृत्य सीख रहे लोगों के लिए दिन बेहतरीन है, आपको कोरियोग्राफर से नया सीखने को मिलेगा। छात्र आज अपनी पढाई में व्यस्त रहेंगे, किसी टॉपिक को समझने में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। आज आप परिवारजनों के साथ समय बितायेंगे। आपके सराहनीय कामों को देखकर लोग आपसे सीखने की कोशिश करेंगे। कई दिनों से रुके कार्यों को पूरा करने में आज आप सफल होंगे। लवमेट के लिये दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 3

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपके अन्दर आत्मविश्वास बना रहेगा। परिवार के साथ अगर किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द पूरा होगा। आपकी भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी। नए कामों को करने के लिए आपका भाग्य पूरा साथ देगा। प्रॉपर्टी लेने से पहले जांच पड़ताल जरुर कर लें। विद्यार्थी आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे। लवमेट के बीच चल रही अनबन आज समाप्त हो जायेगी। आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 7

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है। जो लोग फ्रेशर हैं, उनको किसी दोस्त की मदद से अच्छी जॉब लगेगी। आर्थिक रूप से आ रही कठिनाइयों से आज आपको निजात मिलेगी। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे । लवमेट आज कहीं घूमने जायेंगे, साथ में लंच का प्लान बनाएंगे। छात्रों के लिये आज का दिन सफलता दिलाने वाला है। अविवाहित जातकों के विवाह के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपका विरोध करने वाले लोग भी आपके काम की सराहना करेंगे। आज आप मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे। आज सगे सम्बन्धियों से आपको आर्थिक मदद मिलती रहेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफलता मिलेगी। इस राशि के लोग जो॥शद्वद्ग डेकोरेशन का काम कर रहे हैं, उनको मेहनत के उपरांत ही सफलता के योग हैं। आज काम को पूरा करने के लिए आप किसी सहकर्मी की हेल्प लेंगे। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 2

****************************

 

भीमा कोरेगांव मामला : सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता ज्योति जगताप की जमानत याचिका पर सुनवाई टाली

नई दिल्ली ,01 नवंबर (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भीमा कोरेगांव मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता ज्योति जगताप की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी।

न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने कहा कि वह नवंबर में ही याचिका पर सुनवाई करेगी और मामले की सुनवाई इस महीने की 30 तारीख को करना तय किया।

पीठ ने टिप्पणी की कि उसे यह पता लगाना होगा कि क्या ज्योति का मामला उसी मामले में अन्य सह-अभियुक्तों को जमानत देने में शीर्ष अदालत द्वारा निर्धारित मापदंडों के भीतर आता है।

ज्योति की ओर से पेश वकील अपर्णा भट्ट ने कहा कि शीर्ष अदालत पहले ही वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा को जमानत दे चुकी है।
दोनों कार्यकर्ताओं को इस साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने विचाराधीन कैदी के रूप में उनकी 5 साल की कैद की अवधि को देखते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।

शीर्ष अदालत ने सितंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर जवाब पर प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था।

ज्योति ने जमानत देने से इनकार करने वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

एनआईए ने पहले ही जगताप और अन्य के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था। यह मामला 31 दिसंबर, 2017 को महाराष्ट्र के पुणे के शनिवारवाड़ा में कबीर कला मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एल्गार परिषद के दौरान लोगों को उकसाने और उत्तेजक भाषण देने से संबंधित है, जिसने कथित तौर पर विभिन्न जाति समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया और हिंसा में कई लोगों की जान चली गई।

**************************

 

मुश्किल में फंसी चर्चित लोक गायिका हेमा पांडेय, पुलिस से बदसलूकी के आरोप में FIR दर्ज

आरा 01 Nov, (एजेंसी): बिहार की चर्चित लोक गायिका हेमा पांडेय और उनकी दो बहनों सहित 14 लोगों के खिलाफ भोजपुर जिले के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिसकर्मियों से उलझने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। यह पूरा मामला धोबहा ओपी के अगरसंडा गांव का है। दरअसल, पिछले 17 अक्टूबर को अगरसंडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में पहुंच एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

एक पक्ष के आकाश पांडेय ने गोपाल पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय सहित 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। जबकि, दूसरे पक्ष के रवि नारायण पांडेय ने गांव के ही सुशील पांडेय, आकाश पांडेय और जगदीश पांडेय समेत 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी बनाया था।

इस घटना के बाद फिर से 27 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हिंसक झड़प की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के बाद धोबहा पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान आरोप है कि नेहा पांडेय सहित उनके परिजन पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए।

धोबहा ओपी में तैनात महिला दारोगा पूजा कुमारी ने मुफस्सिल थाने में भोजपुरी लोक गायिका हेमा पांडेय उनकी बहन करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीषा पांडेय, कंचन पांडेय और आकाश पांडेय समेत कुल 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस ने हेमा पांडेय के परिवार के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

**************************

 

सात दिवसीय अनूठी यात्रा कर हिमाचल लौटा हमीरपुर के मेधावी छात्रों का दल

हमीरपुर 01 Nov, (एजेंसी): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना एक हफ्ते तक बच्चों को नई दिल्ली और गुजरात भ्रमण कराने के पश्चात आज हिमाचल पहुंचकर सकुशल समाप्त हो गई। हमीरपुर के मेधावियों और दो ‘एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम’ के अध्यापकों की वापसी पर ऊना और हमीरपुर में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

यात्रा की सफल समाप्ति पर इससे जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ठाकुर ने कहा, “मेरे हमीरपुर के मेधावियों को समय और अपना आशीष देने हेतु मैं तमाम वरिष्ठ जनों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। “उन्होंने आगे कहा, “सांसद भारत दर्शन यात्रा से वापस लौटे छात्र-छात्राएं अगले वर्ष परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए रोल मॉडल बनेंगे और भविष्य में हिमाचल और राष्ट्र निर्माण में अपना भरपूर योगदान देंगे ऐसा मुझे विश्वास है।”

यात्रा को अभी तक के अपने जीवन के बिताए गए सबसे बेहतरीन पलों में से एक बताते हुए छात्रों ने कहा, सांसद भारत दर्शन के दौरान मिले अनुभव हमें जीवन पर्यंत याद रहेंगे और प्रेरणा देंगे। हम अपने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें यह सुनहरा मौका दिया।

****************************

 

यूपी में टमाटर के बाद प्याज के दाम आसमान पर

लखनऊ 01 Nov, (एजेंसी): टमाटर के बाद अब प्याज त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाल रहा है। खुदरा बाजार में प्याज की कीमत पिछले एक सप्ताह में दोगुनी हो गई हैं, जो 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 60-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है जब अगस्त के बाद प्याज की कीमतें बढ़ी हैं, जब प्याज 100 रुपये के पार पहुंच गया था। कुछ महीने पहले टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद इसने रसोई के बजट पर दबाव डाला है। प्याज की कीमतों में यह वृद्धि परिवारों और रेस्तरां वालों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है। व्यापारियों को चिंता है कि आने वाले महीनों में कीमतें बढ़ती रह सकती हैं। प्याज की ऊंची कीमतों के कई कारण हैं।

थोक विक्रेताओं के अनुसार, इस साल की शुरुआत में खराब मौसम, ज्यादा गर्मी, नियमित बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हो गई, जिसके चलते थोक प्याज की कीमतें बढ़ गईं। सीतापुर मंडी के एक व्यापारी पप्पू सोनकर ने बताया, ”वर्तमान में हमें स्थानीय बाजार में केवल 20-30 ट्रक प्याज मिल रहा है। हाल ही में पड़ोसी राज्य में प्याज व्यापारियों की हड़ताल से भी आपूर्ति बाधित हुई, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई।”

कई रेस्तरां पहले ही सलाद की प्लेटों से प्याज हटा चुके हैं, जबकि स्ट्रीट फूड विक्रेताओं ने भी प्याज का उपयोग कम कर दिया है। पुराने शहर में रेस्टोरेंट चलाने वाले नजमुल हसन ने कहा, ”प्याज की बढ़ती कीमत हमारे कारोबार पर काफी दबाव डाल रही हैं। प्याज हमारे मांसाहारी व्यंजनों में महत्वपूर्ण है और जब इसकी कीमतें बढ़ती हैं, तो यह हमारे भोजन की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। बड़े रेस्तरां के विपरीत, हम सलाद और प्याज के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं ले सकते हैं, और इससे हमारे लिए लाभदायक बने रहना मुश्किल हो रहा है।’

**************************

 

पड़ोसी देशों के साथ भी ‘सबका साथ, सबका विकास’ चाहता है भारत: PM मोदी

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं और नई दिल्ली ने ढाका के साथ भी ‘सबका साथ, विकास’ का दृष्टिकोण अपनाया है।

पीएम मोदी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ भारतीय सहायता से निर्मित तीन परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा, “हमने अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के लिए भी ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दृष्टिकोण अपनाया है। हमें बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा विकास भागीदार होने पर गर्व है। पिछले नौ वर्षों में, 10 बिलियन डॉलर की सहायता दी गई है। उपलब्धियों की सूची बहुत लंबी है।”

ये परियोजनाएं हैं — अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक; खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन; और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II… मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में हमारा आंतरिक व्यापार तीन गुना हो गया है।

“आज अखौरा-अगरतला रेल लिंक का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण है। यह बांग्लादेश और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बीच पहला रेल लिंक है। मुक्ति संग्राम के दिनों से ही त्रिपुरा का बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंध रहा है, मुझे खुशी है कि हमने मैत्री थर्मल पावर प्रोजेक्ट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन किया है।

“सीमा पर शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने के लिए, हमने भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो दशकों से लंबित था। हमने समुद्री सीमा का भी समाधान किया… पिछले नौ वर्षों में, ढाका को शिलांग, अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने वाली तीन नई बस सेवाएं शुरू की गई हैं। पिछले नौ वर्षों में तीन नई ट्रेन सेवाएं भी शुरू हुई हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, 2020 से भारत और बांग्लादेश के बीच पार्सल और कंटेनर ट्रेनें भी चल रही हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज गंगा विलास शुरू करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। मोदी ने आगे कहा कि यह खुशी की बात है कि ‘एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं।’ हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। पिछले 9 सालों में हमने मिलकर जो काम किया है, वह इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था।

अपनी ओर से, हसीना ने “दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए” भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। बांग्लादेश की नेता ने दोनों देशों द्वारा बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान पर बनी बायोपिक की स्क्रीनिंग की भी सराहना की। हसीना ने कहा, मैं पीएम मोदी के प्रति अपनी गहरी सराहना और कृतज्ञता व्यक्त करना चाहूंगी। (शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन की) स्क्रीनिंग अब बांग्लादेश और भारत दोनों में चल रही है।

**************************

 

भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता, बंगाल की खाड़ी में किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी): भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल की सफल फायरिंग की है। नौसेना ने बुधवार 1 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की यह फायरिंग की। नेवी के कई डिस्ट्रॉयर्स पर ब्रह्मोस मिसाइल तैनात की गई है। नौसेना के नीलगिरी, शिवालिक और तलवार क्‍लास के फ्रिगेट में भी ब्रह्मोस मिसाइल तैनात है। नौसेना ने बुधवार को किए गए परीक्षण से जुड़ी एक तस्वीर भी जारी की है।

रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसे भारत और रूस ने मिलकर विकसित किया है। इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्‍कवा नदियों के नाम को मिलाकर रखा गया है। यह मिसाइल जल, थल से लेकर नभ तक मार कर सकती है।

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय नौसेना को गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रोयर वाला तीसरा स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत सौंपा गया है। शुक्रवार 20 अक्टूबर को सौंपा गया यह युद्धपोत सरफेस टू सरफेस सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर ‘बराक-8’ मिसाइल से लैस है। ब्रह्मोस मिसाइल से लैस इस युद्धपोत में पानी के अंदर युद्ध करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित एंटी-सबमरीन वेपन और सेंसर, मुख्य रूप से हल माउनटेड सोनार हुमसा एनजी, हेवी वेट टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर और रॉकेट लॉन्चर फिट किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पोत का निर्माण स्वदेशी इस्पात (स्टील) डीएमआर 249ए से किया गया। यह भारत के सबसे बड़े विध्वंसकों में एक है। इसकी कुल लंबाई 164 मीटर और विस्थापन क्षमता 7500 टन से अधिक की है। यह जहाज एक शक्तिशाली प्लेटफ़ार्म है जो समुद्री युद्ध के पूर्ण स्पेक्ट्रम में फैले विभिन्न प्रकार के कार्यों और मिशनों को पूरा करने में सक्षम है।

*************************

 

महाराष्ट्र CM बोले- मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाएगा, कार्यकर्ताओं को हिंसा से दूर रहने की अपील

मुंबई 01 Nov, (agency): महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण के बढ़ते मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आरक्षण दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए समय चाहिए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा छोड़ने की अपील भी की।

बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता विपक्ष (परिषद) अंबादास दानवे, विपक्ष के नेता (विधानसभा) विजय वडेट्टीवार और अन्य समेत 30 से ज्यादा नेताओं ने हिस्सा लिया।

सर्वदलीय बैठक में एक विस्तृत प्रस्ताव पारित करते हुए उन्होंने कहा, मराठों को आरक्षण देने को लेकर हम एकमत हैं। ऐसा आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही किया जा सकता है जो कानूनी जांच का सामना कर सके। इसके लिए सभी राजनीतिक दल मिलकर काम करने को तैयार हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि कानूनी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी। हालांकि, इसे पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए, जिस पर हमें विचार करना होगा।

राज्य में जिस तरह की हिंसा भड़की है वह उचित नहीं है। इससे मराठा आरक्षण आंदोलन को बदनाम किया जा रहा है। हम ऐसी हिंसा के सख्त खिलाफ हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा, हम राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की अपील करते हैं।

सीएम और मौजूद सभी नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्होंने (शिवबा संगठन नेता) मनोज जारांगे-पाटिल से सरकार के साथ सहयोग करने और अपनी भूख हड़ताल वापस लेने की भी अपील की। पाटिल की हड़ताल का बुधवार को आठवां दिन है।

***************************

 

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का म्यूजिक वीडियो ‘यूपी बिहार लूटने’ जारी

01.11.2023  –   टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित भोजपुरी पार्टी एंथम ‘यूपी बिहार लूटने’ जारी कर दिया गया है। भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह अभिनीत और मुदस्सर खान द्वारा निर्देशित यह फुट-टैपिंग गीत अजीत मंडल द्वारा रचित और लिखा गया है, और संगीत आर्य शर्मा द्वारा दिया गया है। गाने की आकर्षक धुन, वाइब्रेंट विजुअल और अक्षरा सिंह का जबरदस्त परफॉरमेंस एक अविस्मरणीय पार्टी अनुभव के लिए मूड सेट करने का वादा करता है।

इस हाई-एनर्जी ट्रैक में अक्षरा सिंह को पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आ रही हैं। अक्षरा सिंह का यह म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज़ के ‘हमार भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। बकौल अक्षरा सिंह ‘यूपी बिहार लूटने’ एक ऐसा म्यूजिकल ट्रैक जो एक अच्छा समय बिताने और उस पल का पूरा आनंद लेने के बारे में है। प्रशंसक जब ये म्यूजिक  वीडियो देखेंगे तो यह उनके लिए एक रोमांचक यात्रा होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

Diwali से पहले आम आदमी को झटका: फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर- जानिए कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी): नवंबर महीने की शुरुआत होते ही महंगाई ने आम आदमी को एक बार फिर से झटका दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच अब पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की है। 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम के सिलेंडर पर 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब दिल्ली में 1833 रुपये में मिलेगा, जबकि इससे पहले यह 1731 रुपये का मिल रहा था। वहीं, मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई हैय़ कोलकाता में कामर्शियल सिलेंडर 1839.50 रुपये से बढ़कर 1943 रुपये हो गई हैय़ चेन्नई में कामर्शियल सिलेंडर अब 1999.50 रुपये का हो गया हैय़

रिपोर्ट्स के अनुसार महीने में भी कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 300 से ज्यादा रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले अक्टूबर महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे।

***************************

 

दिल्ली की हवा में घुला जहर, सांस लेना भी हुआ मुश्किल; पर्यावरण मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी) : दिल्ली की हवा दिन व दिन खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 पर पहुंच गया। जबकि, बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 दर्ज किया गया था। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है।

 राष्ट्रीय राजधानी और उसके उपनगरों में धुंध छाई रही और शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार (30 अक्टूबर) को यह 347 और रविवार को 325 था। इस बीच, आर्थिक राजधानी मुंबई में हवा की गुणवत्ता 173 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में थी।

अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई है। जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने मंगलवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा शुरू किए गए उपायों को गिनाते हुए एक हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

*************************

 

देशभर में आज मनाया जाएगा करवा चौथ, कब दिखेगा आपके शहर में चांद

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी) : देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। विवाहित महिलाएं अपने पति के जीवन की दीर्घायु के लिए उपवास रखती हैं। इसके बाद चंद्रमा उदय होने के बाद और अर्घ्य देने के बाद ही महिलाएं अपना व्रत पूर्ण करती हैं। करवा चौथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान आदि राज्यों में मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस बार ये व्रत कब किया जाएगा और करवा चौथ पर आपके शहर में चांद कब निकलेगा।

करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त

पूजा शुभ मुहूर्त- शाम 05:34 मिनट से 06: 40 मिनट तक

पूजा की अवधि- 1 घंटा 6 मिनट

अमृत काल- शाम 07:34 मिनट से 09: 13 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन और रात

करवा चौथ पर कब निकलेगा आपके शहर में चांद

शहर                 समय

दिल्ली           रात 08:15

मुंबई             रात 08:59

कोलकाता     रात   07:45

चंडीगढ़         रात 08:10

पंजाब           रात 08:14

राजस्थान     रात 08:26

लुधियाना     रात 08:12

देहरादून      रात 08:06

शिमला       रात 08:07

पटना         रात 07:51

लखनऊ      रात 08:05

कानपुर      रात 08:08

प्रयागराज   रात 08:05

इंदौर         रात 08:37

भोपाल      रात 08:29

अहमदाबाद  रात 08:50

चेन्नई       रात 08:43

बेंगलुरु       रात 08:54

******************************

पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में रहने के आरोप में सेना के मेजर पर गिरी गाज, राष्ट्रपति ने किया बर्खास्त

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में रहने के आरोप में भारतीय सेना के एक मेजर को सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए बर्खास्त कर दिया है। रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वह सेना की स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड यूनिट में तैनात थे।सेना की जांच में मेजर को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा करने वाले कार्यों का दोषी पाया गया। बर्खास्त मेजर कथित तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटर के संपर्क में था। सूत्रों ने बताया कि मेजर पर लगे आरोपों की जांच के लिए मार्च 2022 में अधिकारियों का एक पैनल गठित किया गया थाा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि मेजर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में गुप्त दस्तावेजों की कॉपी थी, जो सेना के नियमों के खिलाफ है। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेजर की दोस्ती की भी जांच की गई और कहा जा रहा है कि ‘पटियाला पेग’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के कुछ सदस्य भी इस जांच के दायरे में हैं।

सेना ने सोशल मीडिया नीतियों का उल्लंघन करने और व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य होने के लिए एक ब्रिगेडियर और एक लेफ्टिनेंट कर्नल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक सामग्री शेयर की जा रही थी। सेना अपने चार अधिकारियों के ‘पटियाला पेग’ व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य होने की जांच कर रही है। यह संदेह है कि व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान इंटेलिजेंस के संचालक भी सदस्य हैं।

*************************

 

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध फिर 5 नवंबर तक बढ़ा

इंफाल 01 Nov, (एजेंसी): असामाजिक तत्वों द्वारा हानिकारक संदेशों, फोटो और वीडियो के प्रसार को रोकने के लिए मणिपुर सरकार ने  मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध को पांच नवंबर तक और पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हाल ही में संकेत दिया था कि सरकार अगले कुछ दिनों के भीतर प्रतिबंध वापस लेने पर विचार करेगी, जिसके बाद गृह विभाग ने एक सप्ताह से भी कम समय में मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध को दो बार बढ़ा दिया।

सिंह ने पिछले सप्ताह एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर नागरिकों, विशेषकर छात्रों और युवाओं से धैर्य रखने की अपील की थी। पिछले महीने छात्रों के आंदोलन के बाद मणिपुर सरकार ने 143 दिनों के बाद प्रतिबंध हटने के दो दिन बाद 26 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं, इंटरनेट/डेटा सेवाओं को फिर से निलंबित कर दिया था और प्रत्येक पांच दिनों के बाद प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया था।

मंगलवार को गृह विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया कि प्रतिबंध को इस आशंका के बाद बढ़ाया गया था कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाएं भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और नफरत भरे वीडियो प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका कानून व्यवस्था पर गंभीर असर हो सकता है।

पुलिस महानिदेशक ने 30 अक्टूबर को बताया था कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, सार्वजनिक सम्मेलन, विभिन्न स्थानीय क्लबों और ब्लॉक स्तरों पर बैठक, निर्वाचित सदस्यों के आवासों पर हमले के प्रयास, नागरिक समाज संगठनों के नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक विरोध अभी भी जारी है।

मणिपुर, गृह आयुक्त टी. रणजीत सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “…ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता की भावनाएं भड़काने वाली तस्वीरें, नफरत भरे भाषण और नफरत भरे वीडियो संदेश प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर हो सकता है।”

3 मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि प्रतिबंध 23 सितंबर को हटा लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की सहित दो लापता युवाओं के शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद सुरक्षा बलों के साथ छात्रों की झड़प हुई, जिसके बाद 26 सितंबर को प्रतिबंध फिर से लागू करना पड़ा था।

****************************

 

रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे हरिद्वार, वीआईपी घाट पर गंगा नदी में अपनी बुआ की अस्थियां विसर्जित कीं

हरिद्वार 01 Nov, (एजेंसी): उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने  गंगा नदी में अपनी बुआ की अस्थियां विसर्जित कीं। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें गंगा किनारे पुष्पांजलि अर्पित की। वाड्रा हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे। वाड्रा ने मां गंगा का आचमन किया। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार आज एक साथ है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा कि आज सुबह ही प्रियंका गांधी से उनकी बात हुई थी, जिसमें उन्‍होंने इंदिरा गांधी को याद किया था और आज यहां गंगा किनारे भी उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं कोई राजनीतिक बात नहीं कर रहा हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को या किसी भी देश को इस समय जो वर्ल्ड वार चल रहा है, इसका फायदा नहीं उठाना चाहिए। इस युद्ध में भारत को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। दूसरी बात कि गांधी परिवार ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह पूरा देश जनता है। कौन क्‍या है, कैसा है, जनता सब जानती है। जल्‍द ही देश में परिवर्तन देखने को मिलेगा।”

*****************************

 

संगमरमर के स्वर्ण जड़ित आठ फीट ऊंचे सिंहासन पर विराजमान होंगे रामलला, राजस्थान के कारीगर कर रहे तैयार

अयोध्या 01 Nov, (एजेंसी): अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला संगमरमर के स्वर्ण जड़ित आठ फीट ऊंचे ‘सिंहासन’ पर विराजमान होंगे। राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा यह सिंहासन आगामी 15 दिसंबर तक अयोध्या पहुंच जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि आठ फीट ऊंचे, तीन फीट लंबे और चार फीट चौड़े सिंहासन को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। इस पर पांच साल पुरानी रामलला की मूर्ति रखी जाएगी।

मिश्रा ने बताया कि भगवान राम के भक्तों ने भी बड़ी मात्रा में सोने और चांदी की वस्तुएं दान की हैं। उनका कहना था कि चूंकि ट्रस्ट के गठन से पहले और बाद में दान की गई ये सोने-चांदी की वस्तुएं, सिक्के और ईंटें पिघल जाएंगी, ऐसे में उन्हें सुरक्षित रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्हें पिघलाकर सुरक्षित रखा जाएगा तथा यह कार्य एक प्रतिष्ठित संस्था के मार्गदर्शन में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर का भूतल 15 दिसंबर तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा और प्रथम तल का काम भी 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है। मिश्रा ने बताया कि परिक्रमा मार्ग के फर्श का काम भी पूरा हो चुका है, अब गृह मंडप के फर्श पर संगमरमर बिछाने का काम चल रहा हैय़ उनके अनुसार यात्री सुविधा केंद्र की तीनों मंजिलों की छत का निर्माण हो चुका है एवं सुरक्षा उपकरण भी लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर की बाहरी दीवार (‘परकोटा’) के प्रवेश द्वार का काम भी अंतिम चरण में है और यह काम भी नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। उनके अनुसार पहली मंजिल के 17 खंभे लगाए जा चुके हैं और केवल दो खंभे लगाए जाने बाकी हैं। उन्होंने 15 दिसंबर तक पहली मंजिल की छत बन जाने की उम्मीद जताई।

*************************

 

केनरा बैंक धोखाधड़ी: ED की चार्जशीट में Jet Airways के संस्थापक गोयल, पत्नी व कंपनी के नाम शामिल

मुंबई 01 Nov, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केनरा बैंक के 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और चार अन्य कंपनियों का नाम शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र, नवंबर 2022 की केनरा बैंक की शिकायत में 1 सितंबर को गोयल की गिरफ्तारी के दो महीने बाद आया। इसमें आरोप लगाया गया था कि एयरलाइन के लिए दिए गए ऋण को कथित तौर पर व्यक्तिगत खर्चों और अपनी निजी देनदारियों को चुकाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है। जेट एयरवेज द्वारा पुनर्भुगतान में चूक के बाद, केनरा बैंक ने 2019 में इसे गैर-निष्पादित संपत्ति घोषित कर दिया और ईडी ने दावा किया कि 538 करोड़ रुपये की ऋण राशि को डायवर्ट किया गया और निकाल लिया गया।

74 वर्षीय गोयल को ईडी ने 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था, और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं, हालांकि उन्होंने मामले में अपनी “अवैध” गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए एक आवेदन दिया है।

ईडी ने दलील दी है कि गोयल ने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों को कर्मचारियों के रूप में नियुक्त करके, अपनी बेटी द्वारा बनाई गई कंपनी के वेतन का भुगतान, विदेशी खातों में किए गए भुगतान के साथ बेहिसाब लेनदेन, पेशेवर और परामर्श शुल्क, संदिग्ध खर्च आदि के रूप में लगभग एक हजार करोड़ का भुगतान कर कंपनी के धन का दुरुपयोग किया।

**************************

 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शिवराज ने दी प्रदेश को शुभकामनाएं

भाेपाल 01 Nov, (एजेंसी) : मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के स्‍थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं। ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्‍यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्‍बर 1 राज्‍य होगा। आइए हम सब मिलकर समृद्ध, विकसित और आत्‍मनिर्भर मध्‍यप्रदेश बनाएं।

‘आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आज राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम, राष्ट्र-गान ‘जन गण मन’ एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन 11 बजे मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में होगा। इस अवसर पर संस्कृति विभाग की टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जायेगी । इसमें मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

**************************

 

यूनेस्को ने ग्वालियर को घोषित किया सिटी ऑफ म्यूजिक, शिवराज ने बताया गौरव

भोपाल 01 Nov, (एजेंसी) : दुनिया भर में संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र के संस्थान यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर को को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ के तौर पर मान्यता दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश के लिए आनंद एवं गौरव का अवसर है। ये बताते हुए हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि यूनेस्को ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ की मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर तथा प्रदेश को मिला यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं प्राचीन कला जगत का सम्मान है।

***************************

 

असम में बेकरी कर्मचारी ने की सहकर्मी की हत्या

गुवाहाटी 01 Nov, (एजेंसी): असम के होजई जिले में एक बेकरी कर्मचारी की बुधवार को उसके सहकर्मी ने हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना जिले के अभयपुर इलाके में स्थित रुचि बेकरी की है।

धनेश्वर डेका पर कथित तौर पर उनके सहकर्मी उपेन कारी ने डंडे से हमला किया था। अपराध का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, कारी ने पीड़ित पर लकड़ी के डंडे से बार-बार हमला किया, इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेकरी से चला गया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। बेकरी के मालिक नयनज्योति ठाकुरिया से फिलहाल अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

***********************

 

Exit mobile version