आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन खुशियां लेकर आने वाला है। आज आपको अपनी समस्त समस्याओं का समाधान माता-पिता के सहयोग से मिल जायेगा, आप रिलैक्स फील करेंगे। आज जीवनसाथी आपके लिए कुछ ख़ास करने का प्लान बनाएंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को जॉब के नए अवसर मिलेंगे। किसानों के लिए आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है, फसल की पैदावार अच्छी होगी। राजनीति से जुड़े लोग आज कोई सभा आयोजित करेंगे, लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। लवमेट आज घूमने का प्लान बनाएंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 7

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से होगी, जिनसे आपको कुछ नयी बातें सीखने को मिलेगी। इस राशि के जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने काम में सफलता मिलेगी। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल जायेगा, सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा। आज आप अपने सभी कामों में बहुत हद तक सफल रहेंगे। बिजनेसमैन को अच्छा-खासा फायदा होगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 9

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आपके लिए नया बदलाव लाने वाला है। आपको अचानक किसी काम से मुनाफा होगा, भौतिक सुख सुविधाएं बढ़ेगी। इस राशि के जिन लोगों का स्टेशनरी का बिजनेस है, उनको रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा। खेलकूद से जुड़े लोगों को खुद को साबित करने के कई मौकेमिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी। आज आपके घर पर कोई रिलेटिव आ सकते है। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मन बनाएंगे। नवविवाहित दम्पति आज एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 3

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आज आपको फिजूल की बातों में पडऩे से बचना चाहिए। आज आपकी सेहत ठीक रहने वाली है। तली-भुनी चीजें खाने से आपको बचना चाहिए। आपका कोई जरूरी कार्य कागज पूरा न होने से कुछ देर के लिए रुक सकता है, लेकिन किसी अधिकारी के सहयोग से पूरा भी हो जायेगा। ऑफिस में कार्यशीलता के लिए आपको सम्मानित किया जाएगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 3

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आपको अपने अधिकारों की प्राप्ति होगी, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी। घर परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे, लोगों में आपसी ताल मेल बना रहेगा। अपने बड़ों की बात आज ध्यानपूर्वक सुनें, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होगी। व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, आज मन माफिक लाभ होगा। छात्र आज किसी प्रोजेक्ट को पूरी रूचि से पूरा करेंगे। आपके रुके हुए काम आज पूरे हो जायेंगे, जिससे नये टारगेट भी बनाएंगे।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को आज नई उपलब्धियां मिलेगी, दिन व्यस्तता से भरा होगा। बिजनेस के सिलसिले में आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, आपकी यात्रा लाभदायक रहेगी। आपके आस-पास पॉजिटिव बदलाव आपकी जिंदगी को बेहतर बनायेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, लोगों में आपकी अछ्छी छवि बनेगी। लवमेट से आज उपहार मिलेगा, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। छात्र आज स्कूल के किसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 6

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। संतान के साथ घर के किसी काम को पूरा करने का प्लान बनाएंगे। पैतृक सम्पति से आज आपको लाभ मिलेगा। आज आपके रुके हुये सभी काम आसानी से पूरे होंगे। कॉमर्स फील्ड के छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। महिलायें आप अपने परिवार को कोई नई डिश बनाकर खिला सकती हैं, जिससे आपके परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आँखों की समस्या के लिए आज आप किसी अच्छे डॉक्टर से मिलकर सलाह ले सकते है।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 5

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी । मसालेदार खाना खाने से आपकी सेहत में प्रभावित हो सकती है। आपके बड़े भाई आपसे किसी विषय पर चर्चा करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जमीन जायदाद लेने के सिलसिले में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। काम में नई तकनीकों को अपनाने से काम जल्दी पूरा होगा। आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाये रखने की जरुरत है।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 6

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। नृत्य सीख रहे लोगों के लिए दिन बेहतरीन है, आपको कोरियोग्राफर से नया सीखने को मिलेगा। छात्र आज अपनी पढाई में व्यस्त रहेंगे, किसी टॉपिक को समझने में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। आज आप परिवारजनों के साथ समय बितायेंगे। आपके सराहनीय कामों को देखकर लोग आपसे सीखने की कोशिश करेंगे। कई दिनों से रुके कार्यों को पूरा करने में आज आप सफल होंगे। लवमेट के लिये दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 3

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपके अन्दर आत्मविश्वास बना रहेगा। परिवार के साथ अगर किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द पूरा होगा। आपकी भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी। नए कामों को करने के लिए आपका भाग्य पूरा साथ देगा। प्रॉपर्टी लेने से पहले जांच पड़ताल जरुर कर लें। विद्यार्थी आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे। लवमेट के बीच चल रही अनबन आज समाप्त हो जायेगी। आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 7

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है। जो लोग फ्रेशर हैं, उनको किसी दोस्त की मदद से अच्छी जॉब लगेगी। आर्थिक रूप से आ रही कठिनाइयों से आज आपको निजात मिलेगी। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे । लवमेट आज कहीं घूमने जायेंगे, साथ में लंच का प्लान बनाएंगे। छात्रों के लिये आज का दिन सफलता दिलाने वाला है। अविवाहित जातकों के विवाह के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपका विरोध करने वाले लोग भी आपके काम की सराहना करेंगे। आज आप मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे। आज सगे सम्बन्धियों से आपको आर्थिक मदद मिलती रहेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफलता मिलेगी। इस राशि के लोग जो॥शद्वद्ग डेकोरेशन का काम कर रहे हैं, उनको मेहनत के उपरांत ही सफलता के योग हैं। आज काम को पूरा करने के लिए आप किसी सहकर्मी की हेल्प लेंगे। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 2

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version