77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का अभिभाषण

प्यारे झारखण्डवासियों,
जोहार!
भगवान बिरसा मुण्डा एवं वीर सिद्धो कान्हू जैसे अनेक महान सपूतों की बलिदानी भूमि पर मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हॅँू और समस्त झारखण्डवासियों तथा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।

आज हम भारत की आजादी की 76वीं वर्षगाँठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। परन्तु हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आजादी के मतवाले लाखों देशभक्तों की शहादत की बदौलत हमें यह आजादी मिली है। स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
राष्ट्रीय पर्व की इस पावन बेला में मैं, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ॰ बाबा साहेब अम्बेडकर,
डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल सहित उन तमाम देशभक्तों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिनके कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान ने हमें आजादी दिलायी।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं, झारखण्ड के वीर सपूतों, धरती आबा बिरसा मुण्डा, वीर सिद्धो-कान्हू, बाबा तिलका मांझी, चांद-भैरव, बहन फूलो-झानों, वीर बुद्धु भगत, जतरा टाना भगत, नीलाम्बर-पीताम्बर, पाण्डेय गणपत राय, टिकैत उमराव, शहीद विश्वनाथ शाहदेव को भी नमन करता हूँ, जिनके संघर्ष की गौरव गाथा आज भी हमें साहस और संबल प्रदान करती है।

देश की सुरक्षा में लगे सेना के और पुलिस के वीर जवानों को भी मैं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और बलिदान को सलाम करता हूँ।

मैं, नमन करता हूँ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को, जिन्होंने आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों को उनका हक दिलाने के लिए अथक प्रयास किया और सदियों से शोषित इस वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा कवच दिया। बाबा साहब के महान और दूरदर्शी सोच का ही प्रतिफल है कि पिछले 75 वर्षों में देश के आदिवासी, दलित एवं पिछडे़ वर्ग सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हुए हैं।

झारखण्ड के प्रत्येक वर्ग और समुदाय के आपार स्नेह और आशीर्वाद से लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व मुझे राज्य की बागडोर संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सरकार गठन के बाद हमने झारखण्ड में व्याप्त गरीबी, बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए गंभीर प्रयास शुरू किये।

हमने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखण्ड का निर्माण करेंगे। जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत् है जहाँ गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके। कमजोर से कमजोर व्यक्ति की आवाज भी सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुँचे तथा शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की परेशानियों का समाधान करे। मेरे विचार में यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है, यही सच्चा लोकतन्त्र है।

मजबूत इरादे और बुलंद हौसले के साथ हमारी सरकार ने लाखों राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना ;व्च्ैद्ध शुरू की है। राज्य के हजारों पुलिसकर्मी भी अपनी छुट्टी के हकदार हुए हैं। 35 लाख जरूरतमंद को पेंशन, 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन और 57 लाख से अधिक लोगों को सरकार वर्ष में दो बार वस्त्र प्रदान कर रही है। झारखण्ड आंदोलनकारियों की पहचान कर उनके आश्रितों और परिजनों को पेंशन और सम्मान देने की मुहिम चलाई जा रही है। गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेशों में शिक्षा लेे रहे हैं। योजनाओं की गठरी बनाकर गाँव-गाँव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुँची है। राज्य के कई दूरस्थ स्थानों में प्रशासन, देश की आजादी के बाद पहली बार पहुँचा है। बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र की बदलती बयार उनमें से एक है। यह सब राज्य के विकास के पथ पर अग्रसर होने के सूचक हैं और इस बात का प्रमाण भी है कि जनता से किये वादे को हम कितनी संजीदगी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं।

हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे। अपने वादे को पूरा करते हुए आज हम इस मंच से एक नई योजना अबुआ आवास योजना की घोषणा करते हैं। आगामी 2 वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से अपने जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी।

झारखण्डवासियों की उन्नति, खुशहाली और सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से 7 लाख से अधिक किशोरियों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सखी मंडल के रूप में ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत् हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों तथा जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।

पहले आपको योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने के लिए जिला और प्रखण्ड स्तर के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। परन्तु, अब ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत् सरकार आपके दरवाजे पर पहुँचकर आपके समस्याओं का समाधान कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत् पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन कर सरकारी योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ा गया है। वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में इस कार्यक्रम के आयोजन से हमें उत्साहवर्द्धक परिणाम मिले हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी ’आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा।

राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया को तीव्र करते हुए विभिन्न कोटि के लगभग 38 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है, जिसमें से 36 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है। शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में स्वच्छ एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार द्वारा झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम और निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 विधान सभा से पारित कराया गया है। हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि नियुक्तियों में झारखण्ड के लोगों को उनका उचित हक मिले।

हमारी सरकार ने लम्बे समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे राज्य के होनहार युवाओं को हाल में पंचायत सचिव एवं निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्त किया है। इसके अलावा सहायक अभियंता, आयुष चिकित्सक, शिक्षक, सहायक लोक अभियोजक, लेखा पदाधिकारी आदि के रिक्त पदों पर भी हमारी सरकार द्वारा हजारों की संख्या में नियुक्तियाँ की गई है। एक वक्त था जब हमारे होनहार छात्र परीक्षा देकर रिजल्ट का इन्तजार करते-करते थक जाते थे, आज कई ऐसे उदाहरण हैं, जब साक्षात्कार के बाद 04-05 घंटे में ही परीक्षा के परिणाम जारी हुए हैं। यह बदलते झारखण्ड, बढ़ते झारखण्ड की तस्वीर है।

हमने राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों से रोजगार प्रोत्साहन भत्ता एवं कौशल प्रशिक्षण का वादा किया था। आज इस मंच से मुझे यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि राज्य के युवाआंे को हुनरमंद बनाने हेतु कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के निमित्त ‘‘मुख्यमंत्री सारथी योजना‘‘ प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 80 प्रखण्ड मुख्यालयों पर ‘बिरसा केन्द्र’ की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत झारखण्ड के लाखों युवाओं को बिरसा केन्द्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार प्रोत्साहन भत्ता एवं परिवहन भत्ता भी दिया जा रहा है।

राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग एवं दिव्यांग युवाओं को स्वरोजगार/स्वयं के व्यवसाय शुरू करने हेतु सस्ते एवं अनुदानित दर पर ऋण देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना संचालित है। वर्ष 2022 में लाभुकों के हितों के लिये इस योजना के प्रावधानों को सरल एवं उदार बनाते हुए आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा को 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दिया गया है। अब 50 हजार रुपये तक ऋण के लिए किसी भी गारन्टर की आवश्यकता नहीं है तथा 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण के लिए सिर्फ एक गारन्टर का प्रावधान रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत् कुल

105 करोड़ ऋण की राशि विमुक्त की गई है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना का और विस्तार किया जाएगा।
मैंने राज्य सरकार के कर्मियों को कहा है कि आप जनता की सेवा करने में हमारा साथ दें, अपनी चिंता मुझ पर छोड दें, हम साथ मिलकर राज्य की तस्वीर बदलेंगे। राज्य कर्मियों के पुरानी पेंशन योजना ;व्च्ैद्ध को लागू करने के चिर-प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा 01 सितम्बर, 2022 से राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दिया गया है। विगत दिनों इससे जुड़ी तकनीकी विसंगतियों को दूर करते हुए पुरानी पेंशन योजना से संबंधित ैव्च् को भी निर्गत कर दिया गया है।

राज्य सरकार के कर्मियों को बेहतर माहौल, सुविधा और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने राज्य कर्मियों एवं सेवा निवृत कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के तहत् राज्यकर्मियों/सेवा निवृत कर्मियों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को सम्मिलित रूप से 5 लाख रुपये अधिसीमा के अन्तर्गत कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा। इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने संविदा पर कार्यरत महिला कर्मियों को 180 दिन के मातृत्व अवकाश की स्वीकृति भी प्रदान की है।

हमारी सरकार पूरी तत्परता के साथ प्रोन्नति के अड़चनों को दूर कर कार्यरत पदाधिकारियों की समयबद्ध प्रोन्नति सुनिश्चित कर रही है। विगत दिनों झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 190 पदाधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की गई है। साथ ही झाखण्ड पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में तथा झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 41 पदाधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति दी गई है।

”सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय“ के सिद्धांत को लक्ष्य कर हमने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हमारे वृद्ध, निराश्रित महिलाएं एवं दिव्यांगजनों को सम्मान से जीवन जीने का हक प्राप्त हो सके। राज्य सरकार अपने लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्वहन करते हुए लगभग 35 लाख लाभुकों को विभिन्न योजनान्तर्गत पेंशन प्रदान कर रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह जुलाई, 2023 तक कुल 14 सौ करोड़ रुपये पेंशन भुगतान पर व्यय किया गया है।
कुपोषण एवं एनिमिया उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध हमारी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरक पौष्टिक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में लगभग 35 लाख लाभुकों को पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। 03-06 वर्ष के नौनिहालों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्म ताजा पका भोजन दिया जा
रहा है।

 

बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, यह सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। आधुनिक शिक्षा व्यवस्था एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड के बच्चों को फनंसपजल म्कनबंजपवद एवं बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की सोच के साथ 80 ब्ड ैबीववस व िम्गबमससमदबम का उद्घाटन किया गया है, जहाँ निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दी जायेगी। इन विद्यालयों को ब्ठैम् से संबद्ध किया गया है तथा नामांकन हेतु जिला स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इन विद्यालयों में पाठ्यक्रम आधारित कक्षावार एवं विषयवार पुस्तक भी उपलब्ध करायी जा रही है।

राज्य के वैसे छात्र जो 12वीं कक्षा उर्त्तीण होने के बाद आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा एकलव्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से छात्र/छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। राजकीयकृत प्रारम्भिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सहायक आचार्य के 26000 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मराड. गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का आरम्भ किया गया था। वित्तीय वर्ष 2022-23 से इस योजना का विस्तार करते हुए अनुसूचित जनजाति के अलावा अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को भी इस योजना से लाभान्वित किये जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 22 छात्र/छात्राओं का चयन मराड. गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत तथा 03 छात्र/छात्राओं का चयन ब्ीमअमदपदह मराड. गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत् किया गया है। इन छात्र/छात्राओं के उच्च शिक्षा पर होने वाले सम्पूर्ण व्यय का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं की शिक्षा में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत् इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 33 लाख छात्र/छात्राओं को

724 करोड़ रुपये की राशि एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 2 लाख पचास हजार छात्र/छात्राओं को 315 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु सभी प्रमण्डलों में एक-एक नया आवासीय $2 विद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं। छात्र/छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बहुमंजिला छात्रावास उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। इन छात्रावासों में मॉडल लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

हमारे राज्य की लगभग 80ः आबादी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी आजीविका के लिए कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर निर्भर है। “खुशहाल किसान, खुशहाल झारखण्ड” के संकल्प को अमली-जामा पहनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 88 योजनाएँ चलाई जा रही है। पिछले वर्ष सुखाड़ की चुनौतियाँ हमारे सामने थी, इस कठिन समय में हमारी सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी रही। यद्यपि हमें केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहायता नहीं मिली, फिर भी राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना तथा झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को हर संभव सहायता पहुँचाने का प्रयास किया गया। इस वर्ष भी सुखाड़ की आहट है। सुखाड़ की स्थिति पर हम लगातार नजर बनाये हुए हैं और आगे परिस्थिति के अनुसार सरकार द्वारा समुचित निर्णय लिया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और पिछड़ापन दूर करने में मनरेगा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत सरकार द्वारा झारखण्ड के लिये मनरेगा अन्तर्गत निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी दर 228/- रुपये के अतिरिक्त 27/- रुपये की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल तीन लाख साठ हजार योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है तथा करीब सात लाख योजनाओं पर कार्य जारी है।

राज्य के सभी किसानों के पास खेती करने के लिए पर्याप्त सिंचाई के साधन उपलब्ध हों, इसके लिए हमारी सरकार के द्वारा बिरसा सिंचाई कूप योजना के नाम से एक नई योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत् 1 लाख कुओं का निर्माण किया जायेगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 हजार कुओं तथा 15 नवम्बर 2024 तक शेष 50 हजार कुओं निर्माण का कार्य पूर्ण किया जायेगा। इस योजना के लाभार्थियों के चयन में बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभार्थी, कृषि कार्य से संबंधित लाभुक तथा बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस योजना से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा जल के सदुपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार भी होगा।
महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दीदी बाड़ी एवं दीदी बगिया योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ग्रामीणों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत इस वर्ष लगभग 45 हजार परिवारों के लिए कुल 50,000 एकड़ भूमि पर बागवानी का कार्य किया जा रहा है।

राज्य में सिंचाई सुविधा का विस्तार करने की दिशा में कुल 49 सिंचाई योजनाओं का पुनरूद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिससे लगभग 54 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा पुनर्बहाल की गयी है एवं विभिन्न जिलांे में 24 योजनाओं के नहरों का पुनरूद्धार कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले वर्ष में पूर्ण कर अतिरिक्त 42 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर सिंचाई सुविधा पुनर्बहाल की जा सकेगी।
सिंचाई परियोजनाओं में विस्थापन/डूब क्षेत्र/भूमि अधिग्रहण को न्यूनतम करने के उद्देश्य से मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की परिकल्पना की गई है। इस क्रम में गढ़वा जिलान्तर्गत सोन-कनहर पाईपलाईन योजना तथा दुमका जिला अन्तर्गत मसलिया रानेश्वर मेगा लिफ्ट योजना क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं से गढ़वा जिला में 22 हजार हेक्टेयर तथा दुमका जिला में 22 हजार हेक्टेयर में सिंचाई एवं पेयजलापूर्ति की जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 150 चेकडैम का निर्माण एवं 100 मध्यम सिंचाई योजनाओं का पुनसर््थापन करने का लक्ष्य है।

हमारी सरकार कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ राज्य में आधारभूत संरचना के निर्माण को भी बढ़ावा दे रही है। राज्य में सड़क मार्ग, रेल मार्ग एवं वायु मार्ग का विस्तार हुआ है। पर्यटन, औद्योगिक एवं आर्थिक महत्व के केन्द्रों को उन्नत सम्पर्क प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण पथों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच सड़क नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में लगभग पन्द्रह सौ साठ करोड़ रुपये की राशि के 32 पथ एवं पुल योजनाओं का विधिवत उद्घाटन तथा लगभग सोलह सौ चालीस करोड़ रुपये की राशि के 104 अद्द पथ एवं पुल योजनाओं का विधिवत् शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा रांची शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु सिरमटोली त्व्ठ ब्नउ थ्सलवअमत का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसे काँटाटोली फ्लाई ओवर से जोड़ा जायेगा। रातु रोड फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है तथा सहजानन्द चौक से कांके रोड के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे राँची शहर के एक बड़े हिस्से में आवागमन सुगम हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1000 करोड़ रुपये के बजटीय उपबंध से लगभग 2000 किलोमीटर पथों के निर्माण का लक्ष्य है। अब तक 30 योजनाएँ पूरी की जा चुकी है जिसमें 206 करोड़ रुपये की राशि का व्यय कर 93 किलोमीटर पथ का निर्माण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत 70 पुल निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 18 पुल के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

राज्यवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के कुल 61 लाख ग्रामीण परिवारों को कार्यरत घरेलू नल जल ;थ्भ्ज्ब्द्ध के द्वारा षुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 23 लाख 80 हजार परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है।

स्वच्छ ऊर्जा समय की माँग है। हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है और स्वच्छ ऊर्जा का सबसे बेहतर विकल्प भी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार द्वारा जमशेदपुर में देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए “नेट जीरो” उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में झारखण्ड अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमारी सरकार द्वारा झारखण्ड सौर ऊर्जा नीति, 2022 लागू की गई है। इसके अन्तर्गत अगले 05 वर्षों में राज्य में समेकित रूप से लगभग 4000 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त झारखण्ड विद्युत वाहन नीति, 2022 एवं झारखण्ड इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2022 लागू की गयी है। गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की कार्रवाई की जा रही है।

खेलों के माध्यम से भी झारखण्ड के युवा आगे बढ़ें, इसके लिए हमारी सरकार ने झारखण्ड खेल नीति 2022 को अधिसूचित किया है। झारखण्ड के नौजवानों में खेल के प्रति रूचि, जागरूकता और झुकाव को मैंने काफी करीब से महसूस किया है। यहाँ के खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। हर गाँव-पंचायत में खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं, वहीं प्रखण्ड में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। झारखण्ड की खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उनका क्पहपजंस क्ंजं ठंेम तैयार करने हेतु जोहार खिलाड़ी पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है।

झारखण्ड को हमेशा खनन के नजरिए से देखा गया है, इस राज्य को आकर्षण के नजरिए से दुनिया देखे, यही हमारा लक्ष्य है। झारखण्ड की कला, संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध विरासत, गीत संगीत, भाषा एवं जीवन शैली को संरक्षित करने और इसे आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में झारखण्ड आदिवासी महोत्सव का आयोजन सरकार का एक महत्वपूर्ण एवं दूरगामी कदम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस आयोजन से झारखण्ड भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा।

झारखण्ड की अस्मिता और पहचान को अक्षुण्ण रखते हुए पारम्परिकता और आधुनिकता के संतुलित दृष्टिकोण के साथ हम विकास की ऊँचाइयों को छूने का प्रयास कर रहे हैं। यह आपकी सरकार है, आपके दुःख-दर्द, तकलीफ, परेशानी और समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे काम कर रही है। विकास की इस यात्रा में हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। जल, जंगल और जमीन से जुड़ी हमारी समृद्ध परम्परा और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने की हमारी जीवन शैली दुनिया को जीने की सच्ची राह दिखाता है।

अंत में मैं, एक बार फिर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देता हूँ। याद रखिये! पूर्वजों की कुर्बानियाँ हमारे ऊपर बहुत बड़ा कर्ज है, यह कर्ज तभी उतरेगा, जब राष्ट्र और राज्य के नव-निर्माण में हम सभी मिलकर सहयोग करेंगे। मैं राज्य के युवाओं को विशेष रूप से कहना चाहता हूँ कि युवा शक्ति अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखण्ड के नव-निर्माण के लिए करें। सबको साथ लेकर चलने वाली संस्कृति ही भारतीय राष्ट्रवाद की बुनियाद है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर झारखण्ड को एक समृद्ध, खुशहाल एवं विकसित राज्य बनाने में जरूर सफल होंगे।

जय हिन्द! जय झारखण्ड!

**********************************

 

16 अगस्त को राजश्री की फिल्म ‘दोनों’ का टाइटल ट्रैक संयुक्तरूप से लॉन्च करेंगे सलमान खान और भाग्यश्री

15.08.2023  –  15 अगस्त को राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के 76 साल पुरे हो गए हैं और ‘दोनों’ यह राजश्री की सेलिब्रेशन फिल्म है। देश का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहा है क्योंकि अब राजश्री की चौथी पीढ़ी इसके कमान को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड अपनी 59वीं फिल्म ‘दोनों’ जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे हैं।

‘दोनों’ जिसका निर्देशन किया है अवनीश एस बड़जात्या ने। राजवीर देओल और पालोमा स्टारर फिल्म ‘दोनों’ का टाइटल ट्रैक, राजश्री की ओरिजिनल रोमांटिक जोड़ी सलमान खान और भाग्यश्री के द्वारा संयुक्तरूप से 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। विदित हो कि फिल्म ‘मैने प्यार किया’ के आइकोनिक किरदार प्रेम से ही अभिनेता सलमान खान सभी के पसंदीदा एक्टर बन गए और वे घर घर के प्रेम बन गए।

सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और सलमान खान और भाग्यश्री की भी पहली फिल्म थी,  इस जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने प्यार और दोस्ती के रिश्ते को एक नया नाम दिया था। बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बनाये थे और 33 साल बाद अवनीश बड़जात्या भी अब राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने दो अजनबियों और एक मंजिल की कहानी ‘दोनों’ को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

***************************

 

सागर से शिखर तक का सपना पूरा करना चाहती है मछली बेचने वाली की बेटी सविता महतो

*उत्तराखंड के 7120 मीटर ऊंची त्रिशूल पर्वत की ऊंचाइयों को छू चुकी हैं सविता*

*मनाली से उम्लिंगा पास,लद्दाख की 570 किलोमीटर की दूरी को पैरो के बल पर 20 दिन में पूरा करेंगी सविता*

नई दिल्ली 14 अगस्त (एजेंसी)। जज्बा, जोश और जुनून के साथ जो जीते हैं उनके सपने कभी अधूरे नहीं रहते। साधारण सी दिखने वाली लड़की सविता महतो ने 25 साल की उम्र में उन उपलब्धियों को अभी ही हासिल कर लिया है जिसको पूरा करने में लोगों की उम्र बीत जाती है। सविता कहती है कि मैं तो सागर से शिखर की ऊंचाइयों को छूना चाहती हूं लेकिन आर्थिक समस्याएं सामने खड़ी है।

मैं तो फिलहाल साइकिल से पूरे देश का भ्रमण कर ली हूं लेकिन मेरा अंतिम लक्ष्य कन्याकुमारी यानी सागर से  माउंट एवरेस्ट की शिखर को फतह करने का है। इसके लिए मैं स्वयं को तैयार करने के लिए फिलहाल मैं 18 अगस्त को मनाली से उमलिंगा पास,लद्दाख की 570 किलोमीटर की पैदल दूरी को पूरा करने जा रही हूं ताकि मैं खुद को एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए फीट रख सकूं।बिहार के छपरा जिले के पानापुर गांव के मछली बेचने वाली साधारण परिवार की बेटी सविता महतो के सपने मनाली से उमिलंगा पास के पैदल सफर को पूरा करने में जो भी आर्थिक सहायता जरूरत थी उसका पूरा खर्च सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने उठाया है।

अपने परोपकारी स्वभाव और हमेशा वंचितों के सपने को पंख देने में आगे रहने वाले समाजसेवी, पदम भूषण बिंदेश्वरी पाठक ने 14 अगस्त को सविता महतो को अपने पालम स्थित सुलभ इंटरनैशनल मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सविता की आंखों में एक अजीब सी चमक और विश्वास था की वह अपने सपनो को जरूर पूरा करेगी। बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि मैं ऐसी लड़कियों के जज्बे को सलाम करता हूं जो अपने सपने को पूरा करने में अपना सबकुछ दांव पर लगा देती है। सविता महतो जैसी लड़कियां ही एक नई इबारते लिखती है। सुलभ का काम ही ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने में एक छोटा सा योगदान देना।

मुझे उम्मीद है कि सविता का सपना जरूर पूरा होगा। गौरतलब है कि बिंदेश्वर पाठक का की संस्था सुलभ इंटरनेशनल अलवर के मैला ढोने वाले सैकड़ों परिवार को नरक से निकाल के बेहतर जीवन शैली दी हैं। इसके अलावा श्री पाठक ने वृंदावन की विधवा महिलाओं के लिए उल्लेखनीय काम किए हैं।

बकौल सविता, एक साधारण बिहारी परिवार की जो समस्या होती है उससे लड़ते हुए मैंने 2022 में लद्दाख की उमलिंगा पास की दुर्गम 19,300 फीट की ऊंचाई को साइकिल से पूरा किया। 2019 में उत्तराखंड की त्रिशूल पर्वत 7120 मीटर की ऊंचाइयों को छुआ. इसके अलावा मैने बंगलादेश की राजधानी ढाका से भारत के पश्चिमी क्षेत्र  5900 किलोमीटर की यात्रा 2017 में मैंने साइकिल चला कर पूरी की है। एडवेंचर मेरा जुनून है।  पड़ाव दर पड़ाव आगे हम अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे है. कोई न कोई मेरे सपनो के सफर को पूरा करने में आगे आ ही जाता है।

इसी कड़ी में सुलभ इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट सुतीर्थ सहरिया जी मिले और मेरी जैसी लड़की से बात करने के बाद उन्होंने हमें  बिंदेश्वर पाठक जी से मिलवाया उन्होंने मुझसे बात करते ही तुरंत हामी भर दी। और आज मैं अपने 570 किलोमीटर के पैदल सफर पर निकल रही हूं। मैं सफर को 20 दिन में पूरा करके 10 सितंबर तक दिल्ली लौट जाऊंगी।

*****************************

 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र को संबोधन,बोलीं-हर मोर्चे पर तेजी से दौड़ रहा है देश 

नई दिल्ली 14 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए सभी मोर्चों पर तेजी से आगे बढ रहा है और मुश्किल समय में जहां अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं नाजुक दौर से गुजर रही हैं वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल समर्थ सिद्ध हुई है बल्कि दूसरे देशों के लिए आशा का स्रोत भी बनी है।

श्रीमती मुर्मु ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, मैं भारत के नागरिकों के साथ एकजुट हो कर सभी ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उनके असंख्य बलिदानों से, भारत ने विश्व समुदाय में अपना स्वाभिमान-पूर्ण स्थान फिर से प्राप्त किया।” स्वतंत्रता संग्राम में नारी शक्ति के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा मातंगिनी हाजरा और कनकलता बरुआ जैसी वीरांगनाओं ने भारत माता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये।

माँ कस्तूरबा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर सत्याग्रह के मार्ग पर चलती रहीं। सरोजिनी नायडू, अम्मू स्वामीनाथन, रमा देवी, अरुणा आसफ़-अली और सुचेता कृपलानी जैसी अनेक महिला विभूतियों ने अपने बाद की सभी पीढिय़ों की महिलाओं के लिए आत्म-विश्वास के साथ, देश तथा समाज की सेवा करने के प्रेरक आदर्श प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं विकास और देश सेवा के हर क्षेत्र में बढ़-चढक़र योगदान दे रही हैं तथा राष्ट्र का गौरव बढ़ा रही हैं। महिलाओं ने ऐसे अनेक क्षेत्रों में अपना विशेष स्थान बना लिया है जिनमें कुछ दशकों पहले उनकी भागीदारी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

श्रीमती मुर्मु ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने तथा विकसित राष्ट्र बनने के लिए देश हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ रहा है और दूसरे देशों के लिए भी उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा,”हमारा देश सभी मोर्चों पर अच्छी प्रगति कर रहा है। मुश्किल दौर में भारत की अर्थव्यवस्था न केवल समर्थ सिद्ध हुई है बल्कि दूसरों के लिए आशा का स्रोत भी बनी है। विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं नाजुक दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण हुए आर्थिक संकट से विश्व-समुदाय पूरी तरह बाहर नहीं आ पाया था कि अंतर-राष्ट्रीय पटल पर हो रही घटनाओं से अनिश्चितता का वातावरण और गंभीर हो गया है।

इसके बावजूद हमारी सरकार ने कठिन परिस्थितियों का अच्छी तरह सामना किया है और चुनौतियों को अवसरों में बदला है। सकल घरेलू उत्पाद में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और राष्ट्र उनका ऋणी है। राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति चिंता का कारण बनी हुई है, लेकिन सरकार और रिजर्व बैंक इस पर काबू पाने में सफल रहे हैं। सरकार ने जन-सामान्य पर मुद्रास्फीति का अधिक प्रभाव नहीं पडऩे दिया है और साथ ही गरीबों को व्यापक सुरक्षा कवच भी प्रदान किया है। वैश्विक आर्थिक विकास के लिए दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं।

भारत विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। हमारी आर्थिक प्रगति की इस यात्रा में समावेशी विकास पर जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि निरंतर आर्थिक प्रगति के दो प्रमुख आयाम हैं। एक ओर, व्यवसाय करना आसान बनाकर और रोजगार के अवसर पैदा करके उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है तो दूसरी ओर, जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पहल की गयी है तथा व्यापक स्तर पर कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वंचितों को वरीयता प्रदान करना सरकार की नीतियों और कार्यों के केंद्र में रहता है।

परिणामस्वरूप पिछले दशक में बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकालना संभव हो पाया है। इसी प्रकार, आदिवासियों की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें प्रगति की यात्रा में शामिल करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा,”मैं अपने आदिवासी भाई-बहनों से अपील करती हूं कि आप सब अपनी परंपराओं को समृद्ध करते हुए आधुनिकता को अपनाएं।

*******************************

 

चांद के और करीब पहुंचा Chandrayaan-3, चौथे ऑर्बिट में हुई सफल एंट्री

नई दिल्ली 14 Aug. (एजेंसी): चंद्रयान 3 अब चांद के और नजदीक पहुंच गया है। सोमवार को एक लंबी छलांग लगाते हुए चंद्रयान ने चांद के चौथे ऑर्बिट में सफलतापूर्वक एंट्री कर ली है। इसरो ने आज 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच ऑर्बिट में एंट्री की इस प्रक्रिया को अंजाम दिया। इससे पहले, 9 अगस्त को ऐसी ही प्रक्रिया की गई थी।

जिसके परिणामस्वरूप अंतरिक्ष यान की कक्षा 174 किमी x 1,437 किमी तक कम हो गई थी। कक्षा बदलने की इस प्रक्रिया के बाद अगला डी-ऑर्बिटिंग 16 अगस्त के लिए निर्धारित है।

बता दें, 9 अगस्त को, इसरो ने चंद्रयान-3 को 174 किमी x 1,437 किमी की कक्षा में निर्देशित किया था और उससे तीन दिन पहले, 6 अगस्त की देर रात, अंतरिक्ष यान का दूसरा चंद्रमा-संबंधी कौशल, जो चंद्र कक्षा में प्रवेश के एक दिन बाद आया था। अंडाकार चंद्र कक्षा, अपोलोन (चंद्रमा से सबसे दूर बिंदु) पर अंतरिक्ष यान की ऊंचाई 18,074 किमी से घटाकर 4,313 किमी कर दी गई थी।

****************************

 

राहुल गांधी अब सितंबर में आएंगे मध्य प्रदेश, मल्लिकार्जुन खडग़े 22 अगस्त को सागर में करेंगे जनसभा

भोपाल 14 अगस्त (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब सितंबर में मध्य प्रदेश आएंगे। कांग्रेस ने विंध्य, ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में जनसभा और रोड शो का प्लान बनाया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े22 अगस्त को सागर आएंगे। खड़के की जनसभा के लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कजलीवन मैदान का चयन किया गया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसे देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा भी जारी है।

इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सितंबर में मध्य प्रदेश दौरा संभावित है। कांग्रेस इस बार बुंदेलखंड क्षेत्र में खास फोकस कर रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने विंध्य, ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में राहुल गांधी की जनसभा और रोड शो का प्लान बनाया है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब 22 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे। मल्लिकार्जुन खडग़े पहले 13 अगस्त को सागर आने वाले थे, लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब वे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं। जहां वे नरयावली विधानसभा के कजलीवन मैदान में जनसभा करेंगे।
कांग्रेस का बुंदेलखंड पर फोकस

कांग्रेस इस बार बुंदेलखंड क्षेत्र में खास फोकस कर रही है। इसके पहले कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधीजबलपुर और ग्वालियर  में जनसभा को संबोधित कर चुकी हैं। वहीं राहुल गांधी सितंबर से प्रदेश में चुनावी माहौल बनाएंगे। उनका पहला कार्यक्रम विंध्य क्षेत्र में प्रस्तावित है। आपको बता दें कि राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल आने वाले थे, लेकिन यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था।

***************************

 

स्वर्गीय रामबली मांझी का निधन विभाग के लिए अपूरणीय क्षति – श्री बादल

*अवर सचिव के निधन पर कृषि मंत्री ने जताया शोक*

14.08.2023 (FJ) –  कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में कार्यरत अवर सचिव श्री रामबली मांझी के आकस्मिक निधन पर नेपाल हाउस स्थित विभागीय सभागार में शोक सभा की गई। शोक सभा में अवर सचिव श्री रामबली मांझी की तस्वीर पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि हमने एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पदाधिकारी को खोया है।

उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में विभाग उनके परिवार के साथ है। उन्होंने विभाग को करीब 9 वर्षों तक सेवा दी है। श्री बादल ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी व्यवस्थाएं हैं, उसका पूरा लाभ उनके परिजनों अथवा आश्रितों को दिया जाएगा।

विभागीय सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी ने कहा की श्री रामबली मांझी एक कर्मठ व्यक्ति थे। अपने काम को वह पूरी संजीदगी के साथ किया करते थे। शोक सभा में उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

*****************************

 

दंगों के बाद नूंह में सामान्य हो रहे हालात, कर्फ्यू में ढील बढ़ी; बहाल हुई इंटनेट सेवाएं

गुरुग्राम 14 Aug. (एजेंसी): हरियाणा के नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्‍य हो रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को कर्फ्यू में 14-14 घंटे की ढील का ऐलान किया है। आज जिले में स्कूल, बैंक, एटीएम और बाजार खुले रहे। जिले में 31 जुलाई को सांप्रदायिक झड़पें हुईं थी, जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। यह हिंसा भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद की ‘ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा’ को रोकने की कोशिश के बाद हुई।

झड़पों के दो सप्ताह बाद 14 और 15 अगस्‍त को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील की घोषणा की गई है। जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खडगटा द्वारा रविवार को जारी आदेश में यह बात कही गई है। आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता लेने के लिए जाने की अनुमति देना आवश्यक है।

नूंह में 31 जुलाई को दो समुदायों के बीच झड़प होने के बाद गुरुग्राम और राज्य के अन्य जिलों में भी हिंसा भड़क उठी। झड़पों में दो होम गार्ड जवानों और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई और 88 लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 59 मामले दर्ज किए गए हैं। नूंह में गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ 11 मामले दर्ज किए गए हैं। हिंसा के बाद नूंह जिला प्रशासन ने “अवैध” निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू की और टौरू तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के पास 250 झोपड़ियों सहित कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

**************************

 

स्वतंत्रता दिवस पर 954 पुलिसकर्मी पुलिस पदकों से होंगे सम्मानित

नई दिल्ली 14 Aug. (एजेंसी): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 954 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदकों से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक कमांडेंट एल इबोमचा सिंह को वीरता के लिए राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 229 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक , 82 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 642 पुलिसकर्मियों को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

वीरता के लिए दिए जाने वाले 230 पदकों में से 125 पदक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को तथा 71 जम्मू-कश्मीर में और 11 पूर्वोत्तर में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे।

वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने वाले पुलिस कर्मियों में 28 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, 33 महाराष्ट्र पुलिस, 55 जम्मू कश्मीर पुलिस, 24 छत्तीसगढ़ पुलिस, 22 तेलंगाना पुलिस और 18 आंध्र प्रदेश पुलिस तथा अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

***************************

 

जवान’ का दूसरा गाना ‘चलेया’ हुआ रिलीज

14.08.2023  –  रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित फिल्म ‘जवान’ का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। इस रोमांटिक ट्रैक में पहली बार बतौर जोड़ी शाहरुख खान और नयनतारा नजर आए हैं और एक ताजा और आकर्षक केमिस्ट्री के साथ स्क्रीन्स में जान भर देते हैं।

म्यूजिक मैस्ट्रो अनिरुद्ध द्वारा रचित ‘चलेया’ में अरिजीत सिंह और शिल्पा राव की दिल छू लेने वाली आवाजें हैं। वहीं गाने को टैलेंटेड फरहा खान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कोरियोग्राफ किया हैं जिसने गाने को और भी शानदार बना दिया है।

इस गाने को बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय गीतकार कुमार ने लिखा है। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन व बाढ़ से 22 की मौत

शिमला 14 Aug. (एजेंसी) । हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्यव्यापी बाढ़ और भूस्खलन के कारण सोमवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि राज्य की राजधानी में भगवान शिव के एक मंदिर के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।

यह मंदिर समर हिल में स्थित था। आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे। श्रावण मास के कारण मंदिर में भीड़ थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, मलबे से पांच लोगों को निकाला गया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने को मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है।”

एक अन्य प्राकृतिक आपदा में, सोलन जिले के कंडाघाट क्षेत्र में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद सात लोग जिंदा दफन हो गए।

यह आपदा राज्य की राजधानी से करीब 45 किलोमीटर दूर धवला उप-तहसील के जादोन गांव में देर रात करीब 1.30 बजे घटी।

अधिकारियों ने बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं और पांच को बचा लिया गया है। तीन लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

मंडी जिले में बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई।

मंडी के डिप्टी कमिश्नर अरिंदम चौधरी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

मझवार गांव में दो घर और एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए, जहां दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, इससे जान-माल का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें।”

चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग शुक्रवार से मंडी और कुल्लू के बीच यातायात के लिए बंद है, जबकि सोमवार को भूस्खलन के कारण मंडी और कुल्लू के बीच वैकल्पिक मार्ग भी अवरुद्ध हो गए।

मनाली और कुल्लू के बीच ब्यास नदी का प्रवाह काफी बढ़ गया है। कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा तथा नूरपुर कस्बों में नदी से सटे क्षेत्र भी ऐसे ही हैं।

******************************

 

नोएडा की कंपनी में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा 14 Aug. (एजेंसी) । नोएडा के थाना फेस-2 इलाके में एक कंपनी के वेयरहाउस में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी मौके पर मौजूद है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाहर लगे ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग के चलते आग लगी।

गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया की आज सुबह करीब 7:30 बजे नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में बी 120 सेक्टर 88 में एक कंपनी के वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की सूचना मिली थी।

इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

किसी के अंदर होने की और फसने की सूचना नहीं मिली है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंपनी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी थी

फिलहाल अब आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है

***********************

 

पंजाब के पठानकोट में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

चंडीगढ़ 14 Aug. (एजेंसी) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पंजाब के पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है कि लगभग 12.30 बजे बीएसएफ जवानों ने पठानकोट जिले के सिंबल सकोल गांव के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी।

इसमें कहा गया है कि घुसपैठिए को बार-बार चुनौती दी गई और बाद में आसन्न खतरे को रोकने के लिए आत्मरक्षा में उसे मार गिराया गया।

11 अगस्त को बीएसएफ ने तरनतारन सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को उस वक्त मार गिराया था, जब वह सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

******************************

 

कश्मीर घाटी में 33 साल बाद बिना किसी प्रतिबंध के मनेगा स्‍वतंत्रता दिवस

श्रीनगर 14 Aug. (एजेंसी)- कश्‍मीर घाटी में 33 साल के लंबे इंतजार के बाद सही मायने में सामान्‍य परिस्थितियों में स्‍वतंत्रता दिवस समारोहों का आयोजन होगा। अधिकारियों ने घाटी में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 15 अगस्त और उसके आसपास नागरिक आवाजाही पर सभी प्रतिबंध हटाने और मोबाइल फोन तथा इंटरनेट के सुचारू संचालन की घोषणा की है।

कश्मीर संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने 15 अगस्त के आसपास मोबाइल फोन और इंटरनेट को निलंबित करने से इनकार कर दिया है। यह पिछले कई वर्षों के विपरीत है जब अधिकारी 15 अगस्त के आसपास घाटी में मोबाइल फोन और इंटरनेट दोनों सेवाओं को निलंबित कर देते थे।

डिविजनल कमिश्नर ने यह भी कहा कि 15 अगस्त के आसपास और उस दिन घाटी में कहीं भी सार्वजनिक आवाजाही पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के सुचारू संचालन के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड स्थापित किया गया है, जबकि ड्रोन निगरानी और हवाई रेकी नए सुरक्षा उपायों का हिस्सा होगी।

एडीजीपी ने आज यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित फुल-ड्रेस रिहर्सल के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हवाई रेकी और ड्रोन निगरानी इस साल 15 अगस्त को की गई सुरक्षा व्यवस्था का नवीनतम आयाम है।

घाटी में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कई वर्षों के बाद बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। पिछले कई साल से यह समारोह शहर के सोनवार इलाके में शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा था।

एडीजीपी ने कहा है कि बख्शी स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम से कहीं बेहतर स्थल है।

उन्‍होंने कहा, “यहां हमारे पास उचित पार्किंग सुविधा और आवास सुविधा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए लोगों को बड़ी संख्या में आना चाहिए।”

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सलामी लेंगे, जबकि विभिन्न जिला विकास आयुक्त अपने जिलों में समारोह का नेतृत्व करेंगे।

पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा बल तथा स्कूली बच्चों की टुकड़ियां बख्शी स्टेडियम में परेड का हिस्सा होंगी।

सोमवार को सभी स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थलों पर विविधता में एकता को उजागर करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

********************************

 

पीएम मोदी ने देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को किया याद

नई दिल्ली 14 Aug. (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1947 में हुए भारत के विभाजन और उस दौरान हुए लोगों के कष्ट और संघर्ष को याद करते हुए उन लोगों को नमन किया है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया था।वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1947 में धर्म के आधार पर हुए देश के विभाजन को भारत के इतिहास में एक काला अध्याय करार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स ( पहले ट्विटर ) पर भारत विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए कहा, ” विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन। “

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्म के आधार पर विभाजन को काला अध्याय बताते हुए एक्स ( पहले ट्विटर ) पर कहा, ” 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है। इससे उत्पन्न हुई नफरत ने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों लोगों को विस्थापित किया। देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और कई लोग आज भी इस विभीषिका का दंश झेल रहे हैं। आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाई। “

आपको बता दें कि, भाजपा 14 अगस्त के दिन को पूरे देश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर याद कर रही है और इसे लेकर पार्टी देशभर में कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रही है।

*********************************

 

बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा

पटना 14 Aug. (एजेंसी): कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुए अत्यधिक बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इससे कोसी के आसपास वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बिगड़ने की संभावना है।

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर लिखा कि नेपाल में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है। इससे कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है।

उन्होंने आगे लिखा कि बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता अलर्ट हैं और सभी तटबंधों की दिन-रात निगरानी की जा रही है।

इधर, जल संसाधन विभाग के मुताबिक, वीरपुर बराज पर सुबह अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है, जो इस वर्ष का अधिकतम जलस्राव प्रवाहित हुआ है। वर्ष 1989 के उपरांत अबतक का यह अधिकतम जलस्राव है।

उल्लेखनीय है कि कोसी नदी नेपाल प्रभाग से सुपौल जिलान्तर्गत वीरपुर में भारत भू-भाग में प्रवेश करती है। प्रवेश बिन्दु के निकट कोसी नदी पर कोसी बराज निर्मित है। कोसी नदी सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, मधेपुरा एवं कटिहार जिलों से प्रवाहित होते हुए कटिहार जिला के कुरसेला में गंगा नदी के बायें किनारे पर मिलती है।

विभाग के मुताबिक, कोसी नदी पर गेज स्थल बलतारा एवं कुरसेला मे पानी खतरे के निशान से उपर प्रवाहित हो रहा है।

इधर, नेपाल प्रभाग में गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हुए वर्षापात के कारण सोमवार को सुबह आठ बजे वाल्मिकीनगर बराज से इस वर्ष का अधिकतम जलस्राव 3.03 लाख क्यूसेक प्रवाहित हुआ हैं एवं इसकी प्रवृति बढ़ने की है। वर्तमान में गंडक नदी पर गेज स्थल डुमरियाघाट में पानी खतरे के निशान से उपर प्रवाहित हो रही है।

कमला बलान नदी जयनगर एवं झंझारपुर रेलपुल पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि गंगा नदी का जलस्तर कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर है। हालांकि यहां जलस्तर स्थिर है, लेकिन बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर एवं भागलपुर के जलस्तर में कमी की प्रवृति है ।

इस बीच, कोसी, गंडक एवं कमला बलान नदियों में अप्रत्याशित जलस्राव के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय अभियंताओं एवं जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। संबंधित जिला अधिकारियों को नाव, कैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

*******************************

 

ठाणे में 18 मरीजों की मौत की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किया समिति का गठन

मुंबई 14 Aug, (एजेंसी): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा किया कि राज्य सरकार ने ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में इलाज के दौरान 18 मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

बड़ी संख्या में मरीजों की अचानक मौत के कारण विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि इस मामले की जांच करने के लिए स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की गई है और इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

****************************

 

तिरुमाला मंदिर के पास लड़की को मारने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

तिरूपति 14 Aug. (एजेंसी): तीन दिन पहले तिरूमाला मंदिर जाने वाले अलीपिरी फुटपाथ मार्ग पर छह साल की बच्ची को मार डालने वाले तेंदुए को सोमवार तड़के वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया।

लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पास एक पिंजरे में तेंदुआ फंस गया। यह वही जगह है, जहां 11 अगस्त की शाम को तेंदुए ने अपने माता-पिता से आगे चल रही लड़की पर हमला किया था।

तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने कहा कि इसे तिरूपति एसवी चिड़ियाघर पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ यह जांच करेंगे कि वह आदमखोर हो गया है या नहीं। वन विभाग बाद में तय करेगा कि तेंदुए को कहां छोड़ा जाए।

11 अगस्त की घटना के बाद, मंदिर निकाय ने तिरुमाला मंदिर के पैदल मार्ग के सभी संवेदनशील बिंदुओं पर वन और पुलिस विभागों के साथ सुरक्षा बढ़ा दी है।

वन विभाग ने प्रशिक्षित कर्मियों के साथ ट्रैंक्विलाइज़र के साथ दो पिंजरे तैयार रखे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए की आवाजाही पांच स्थानों पर देखी गई।

तेंदुए ने लक्षिता (6) पर उस समय हमला किया, जब वह शुक्रवार को अलीपिरी फुटपाथ से तिरुमाला की ओर जा रही थी। वह अपने माता-पिता दिनेश और शशिकला से काफी आगे चल रही थी।

उसके माता-पिता ने उसकी तलाश की और टीटीडी अधिकारियों को सूचना दी। शनिवार सुबह बच्ची का शव नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पीछे मिला।

दो माह में इसी फुटपाथ मार्ग पर यह तेंदुए के हमलेे की यह दूसरी घटना थी।इसके पहले 22 जून की रात अपने माता-पिता के साथ तिरुमाला की ओर ट्रैकिंग कर रहेे तीन साल के एक बच्चेे पर 7वें मील के पास तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था।

तीन दिन बाद तेंदुए को उसी स्थान के पास वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया।

ताजा घटना के बाद, टीटीडी ने दोपहर दो बजे के बाद 15 साल से कम उम्र के बच्चों को तिरुमाला मंदिर तक दोनों फुटपाथ मार्गों पर ट्रैकिंग करने के लिए अनुमति नहीं देने का फैसला किया।

अब 15 वर्ष से कम उम्र को बच्चेेसुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही अनुमति होगी।

एक अन्य अहम फैसले में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

टीटीडी के अध्यक्ष बी. करुणाकर रेड्डी सोमवार को टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, इसमें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाए जाने वाले उपायों पर चर्चा की जाएगी।

**********************************

 

एक शख्‍स से 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली 14 Aug. (एजेंसी): दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक व्यक्ति से 3.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मधुर जैन और प्रॉपर्टी डीलर सर्बजीत सिंह के रूप में हुई।

शिकायतकर्ता सत्यन कपूर दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक संपत्ति की तलाश कर रहे थे। वह प्रॉपर्टी एजेंट विजय मित्तल के संपर्क में आए, जिसने उसे लाजपत नगर-3 में एक संपत्ति के बारे में बताया और उसे सिंह और उसके सहयोगी सनी से मिलवाया।

उन्होंने दावा किया कि उषा रानी जैन संपत्ति की एकमात्र मालिक हैं और उनके पोते मधुर जैन जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) धारक हैं, जिनके पास इसे (संपत्ति) सरबजीत सिंह को बेचने का अधिकार था, जिन्होंने 5.11 करोड़ रुपये अग्रिम भुगतान किया था।

शिकायतकर्ता ने कहा, “आरोपी ने उसे 17.50 करोड़ रुपये में संपत्ति बेचने की पेशकश की। समझौते को अंतिम रूप देने से पहले उन्होंने संपत्ति पर हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड से मौजूदा ऋण का खुलासा किया। उन्होंने आश्‍वासन दिया कि पूरी ऋण राशि चुका दी जाएगी, और प्रारंभिक भुगतान किया जाएगा। ऋण चुकौती के लिए उपयोग किया गया।”

इन अभ्यावेदन के आधार पर कपूर संपत्ति खरीदने के लिए सहमत हुए। उन्होंने 3.50 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया।

कपूर ने दावा किया कि उन्होंने उषा रानी जैन नाम की एक महिला के साथ वीडियो कॉल की थी और उनके आश्‍वासन के बाद उन्होंने भुगतान किया।

पुलिस ने कहा, “हालांकि, कुछ समय बाद, कपूर को संपत्ति की मालिक उषा रानी जैन से एक कानूनी नोटिस मिला, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने अपने पोते मधुर जैन के पक्ष में कोई जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) जारी नहीं किया था, और प्रस्तुत जीपीए जाली था। और मनगढ़ंत। इसके बाद, कपूर ने एक शिकायत दर्ज की, जिसके कारण मामला दर्ज किया गया।”

“आरोपी मधुर जैन, दिल्ली विश्‍वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक, एक स्वतंत्र संपत्ति डीलर के रूप में काम करता था। हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के साथ मौजूदा बंधक के कारण उसे ऋण चुकाने के लिए धन की जरूरत थी। चूंकि संपत्ति उसकी दादी के नाम पर थी, इसलिए उसने कथित तौर पर एक संपत्ति डीलर बनाया। उसने शिकायतकर्ता को धोखा देकर अपने पक्ष में फर्जी जीपीए हासिल किया।”

***************************

 

रेलवे क्लब पर छापा डालकर 34 लोगों को किया गिरफ्तार

अजमेर 14 Aug. (एजेंसी): राजस्थान में अजमेर शहर के अलवरगेट थानाक्षेत्र में रेलवे क्लब पर छापा डालकर पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया तथा चार लाख से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है।

थानाप्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि  मार्टिनडल ब्रिज स्थित अजमेर रेलवे बिसिट क्लब में जुआ खेलने की सूचना पर जिलापुलिस की स्पेशल टीम के साथ दबिश दी गई। मौके से छक्का दाना से जुआ खेलते 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया , जिनमें रेलवे कर्मी भी शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 170 रूपये भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी जुआरी अलवरगेट थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।

**********************************

 

वरुण तेज की गांडीवधारी अर्जुन का ट्रेलर अब जारी!

14.08.2023 (एजेंसी)  – मेगा प्रिंस वरुण तेज अपनी आगामी रिलीज, गांडीवधारी अर्जुन में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं, जिसे प्रवीण सत्तारु ने कुशलतापूर्वक निर्देशित किया है। महिला प्रधान के रूप में स्क्रीन साझा करने वाली साक्षी वैध्या हैं, जो एजेंट में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं। उत्सुकता से प्रतीक्षित नाटकीय ट्रेलर का एक विशेष कार्यक्रम में अनावरण किया गया।ट्रेलर एक विचारोत्तेजक संवाद के साथ शुरू होता है, जो मानवीय प्रतिभा को ईश्वरीय कृतियों से भी आगे निकलने का संकेत देता है।

वरुण तेज एक इंटरपोल एजेंट के रूप में केंद्र में हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। नासिर द्वारा चित्रित पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री, एक कार्य में वरुण तेज की सहायता लेते हैं, जो तीव्र टकराव के लिए मंच तैयार करता है।वरुण तेज का किरदार एक भयंकर और दृढ़ कानून लागू करने वाले के रूप में उभरता है, जो एक दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी से लड़ रहा है। ट्रेलर एक्शन और साजि़श से भरपूर है, जो आश्चर्यजनक दृश्य पेश करता है जो एक अमिट छाप छोड़ता है। केंद्रीय प्रश्न यह है:

वरुण तेज कौन सा मिशन अपनाता है? उत्तर फिल्म के भीतर ही हैं।त्रुटिहीन उत्पादन मूल्यों द्वारा समर्थित, फिल्म मिकी जे मेयर के विचारोत्तेजक पृष्ठभूमि स्कोर को प्रदर्शित करती है, जो इसके प्रभाव को बढ़ाती है। बीवीएसएन प्रसाद द्वारा श्री वेंकटेश्वर सिने चित्र के बैनर तले निर्मित इस उद्यम में विनय राय प्रतिपक्षी की भूमिका निभाते हैं।

विमला रमन, नारायण, रोशिनी प्रकाश और रवि वर्मा की उल्लेखनीय प्रस्तुतियाँ समूह को समृद्ध बनाती हैं। 25 अगस्त को गांडीवधारी अर्जुन की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए, यह एक सिनेमाई अनुभव है जो सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा।

***************************

 

पुष्पा 2: द रूल से अल्लू अर्जुन के फर्स्ट लुक को 7 मिलियन लाइक्स मिले

14.08.2023 (एजेंसी)  – अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल के फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया है और इंस्टाग्राम पर इसे सात मिलियन लाइक्स मिले हैं।निर्माताओं ने आइकन स्टार के जन्मदिन के विशेष अवसर पर फिल्म से पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था।

सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए, माइथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा: आइकन स्टार अल्लूअर्जुन का राष्ट्रव्यापी नियम पुष्पा2: द रूल फर्स्ट लुक ने एक सनसनीखेज रिकॉर्ड बनाया, इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन लाइक्स पाने वाला पहला भारतीय फर्स्ट-लुक पोस्टर बन गया।

अपनी घोषणा से ही, पुष्पा 2: द रूल ने दर्शकों के दिमाग पर एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है, जिसने इसकी सफलता की मिसालें कायम कीं, जब निर्माताओं ने एक बड़े अभियान के साथ पहला पोस्टर जारी किया, जो लगभग हर क्षेत्र में पहुंचा। देश के छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक।पिछले महीने, अभिनेता ने दर्शकों की बहुप्रतीक्षित प्रत्याशा को तेज कर दिया था, और एक कार्यक्रम में पुष्पा 2 द रूल के एक संवाद का खुलासा किया था।

स्टार से उनकी आगामी फिल्म की एक छोटी सी झलक देने के लिए कहा गया था, और अल्लू अर्जुन ने एक संवाद उद्धृत करते हुए कहा: ईदंथा जारिगेदी ओकाते रूल मीडा जारुगुतानादादी, पुष्पा गाडी रूल।पहली किस्त पुष्पा: द राइज में लाल चंदन की तस्करी सिंडिकेट में कुली पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) के उदय को दर्शाया गया है, जो केवल आंध्र प्रदेश में चित्तूर की शेषचलम पहाडिय़ों में उगता है।

पुष्पा 2 द रूल सुकुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है।

********************************

 

कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 का पहला सॉन्ग आउट, क्लासिकल डांस से जीता सभी का दिल

14.08.2023 (एजेंसी)  –  एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक क्लासिकल डांसर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के पहले ट्रैक स्वागतांजलि का सॉन्ग वीडियो हाल ही में आउट हो गया है. इसमें एक्ट्रेस एक शास्त्रीय नर्तकी के अवतार में दिख रही हैं. वीडियो में कंगना चंद्रमुखी के गेटअप में किसी राजा के दरबार में डांस करती नजर आ रही हैं. वह इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आपको बता दें कि, गाने में कंगना रनौत का लुक फैंस को काफी पसंद आया. एक फैन ने लिखा, यह बिल्कुल सही हैज्जिस तरह की फिल्म है उसके लिए बिल्कुल उपयुक्तज्पूरी टीम की कड़ी मेहनत साफ है.

कंगना रनौत और सिंगर, उनका परफॉर्मेंस अद्भुत है !! शुभकामनाएं..फिल्म की रिलीज का इंतजार है. जबकि एक अन्य फैन ने कमेंट किया, गीत, संगीत, गायन, वीडियो, नृत्य अभिनेता सब कुछ बिल्कुल सही है. सचमुच रोंगटे खड़े हो जाते हैं. स्वागतांजलि अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी का बनाया हुआ गाना है. इस सॉन्ग को श्रीनिधि तिरुमाला ने गाया है. चंद्रमुखी 2 का निर्देशन पी वासु ने किया है और यह 2005 की फिल्म चंद्रमुखी का स्टैंडअलोन सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

कंगना की इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हुई थी. जुलाई में, एक्टर ने फैंस को सूचित किया कि उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स गाने के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया और लिखा, कला मास्टर जी के साथ चंद्रमुखी 2 के लिए क्लाइमेक्स गाने की रिहर्सल शुरू की… गाना गोल्डन ग्लोब विजेता श्री एम.एम. कीरावनी जी द्वारा संगीतबद्ध किया गया है.

श्री पी. वासु जी द्वारा निर्देशित… यह एक सम्मान की बात है.इसके अलावा, चंद्रमुखी 2 तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी और इस साल सितंबर में गणेश चतुर्थी के त्योहार के दौरान रिलीज होगी.

*************************

ड्रिम गर्ल 2 से पहले सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहीं अनन्या पांडे

14.08.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रिम गर्ल 2 के कारण सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो वो अक्सर इंटरनेट का पारा गर्म कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, फैंस उनके लुक पर खूब सारा प्यार लूटा रहे हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने फैशन स्टेटमेंट से अक्सर लोगों को हैरान कर देती हैं। वो हर बार अपने लुक्स के इंटरनटे का पारा गर्म कर देती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका स्टाइलिश अवतार देखकर फैंस का दिल मचल गया है। साथ ही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अनन्या पांडे ने अपने इस फोटोशूट के दौरान ब्लू जींस और व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने इस टॉप के ऊपर से लॉन्ग ब्लेजर कोट पहना हुआ है, जिसमें वो काफी सिजलिंग और हॉट नजर आ रही हैं। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक बिंदास लुक में पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवा रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया लवर हैं। वो इंस्टाग्राम पर जब भी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और रिस्पॉन्स देते हैं।

****************************

 

Exit mobile version