राहुल गांधी अब सितंबर में आएंगे मध्य प्रदेश, मल्लिकार्जुन खडग़े 22 अगस्त को सागर में करेंगे जनसभा

भोपाल 14 अगस्त (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब सितंबर में मध्य प्रदेश आएंगे। कांग्रेस ने विंध्य, ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में जनसभा और रोड शो का प्लान बनाया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े22 अगस्त को सागर आएंगे। खड़के की जनसभा के लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कजलीवन मैदान का चयन किया गया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसे देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा भी जारी है।

इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सितंबर में मध्य प्रदेश दौरा संभावित है। कांग्रेस इस बार बुंदेलखंड क्षेत्र में खास फोकस कर रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने विंध्य, ग्वालियर-चंबल और मालवांचल में राहुल गांधी की जनसभा और रोड शो का प्लान बनाया है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब 22 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे। मल्लिकार्जुन खडग़े पहले 13 अगस्त को सागर आने वाले थे, लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब वे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं। जहां वे नरयावली विधानसभा के कजलीवन मैदान में जनसभा करेंगे।
कांग्रेस का बुंदेलखंड पर फोकस

कांग्रेस इस बार बुंदेलखंड क्षेत्र में खास फोकस कर रही है। इसके पहले कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधीजबलपुर और ग्वालियर  में जनसभा को संबोधित कर चुकी हैं। वहीं राहुल गांधी सितंबर से प्रदेश में चुनावी माहौल बनाएंगे। उनका पहला कार्यक्रम विंध्य क्षेत्र में प्रस्तावित है। आपको बता दें कि राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल आने वाले थे, लेकिन यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version