रेलवे क्लब पर छापा डालकर 34 लोगों को किया गिरफ्तार

अजमेर 14 Aug. (एजेंसी): राजस्थान में अजमेर शहर के अलवरगेट थानाक्षेत्र में रेलवे क्लब पर छापा डालकर पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया तथा चार लाख से ज्यादा की नकदी भी जब्त की है।

थानाप्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि  मार्टिनडल ब्रिज स्थित अजमेर रेलवे बिसिट क्लब में जुआ खेलने की सूचना पर जिलापुलिस की स्पेशल टीम के साथ दबिश दी गई। मौके से छक्का दाना से जुआ खेलते 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया , जिनमें रेलवे कर्मी भी शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 170 रूपये भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी जुआरी अलवरगेट थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।

**********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version