आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण कार्य आज पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिए बनाई योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास में परिवारवालों का सहयोग मिलेगा। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। व्यापार को बढ़ाने के नए तरीके आपके सामने आएंगे। सेहत के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहेगा।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 9

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज का दिन व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा, रोज की अपेक्षा अधिक लाभ होगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके आपको मिल सकते हैं, बेहतर होगा किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले लें। आज का दिन योजना बनाने और फैसला लेने के लिए बहुत अच्छा है। अपना पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें, आपको जरूर सफलता हासिल होगी। किसी से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो कह सकते हैं, भाग्य आपका साथ जरूर देगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी के अवसर प्राप्ति होंगे।

* लकी रंग – हरा

* लकी नंबर – 6

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आपका मन नए कार्यों को सीखने में लगेगा। आपके बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बने हुए हैं। अपने कार्यों को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, मनपसंद उपहार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।

* लकी रंग – ब्लू

* लकी नंबर – 2

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं। महिलाएं आज घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगी। जीवनसाथी से मनपसंद उपहार मिलेगा। परिवार सम्बन्धी कोई भी फैसला बहुत ही सोच–समझकर लें। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए, धैर्य से किए गए कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे।

* लकी रंग – पीला

* लकी नंबर – 9

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन अच्छा रहेगा। जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। किसी से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। छात्रों को अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह किसी अनुभवी की मदद से सॉल्व हो जाएगी। बच्चे आज आपके साथ कोई गेम खेलने की जिद्द कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में पहले से चल रही अनबन आपके कोशिश करने से समाप्त हो जाएगी। बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें। ऑफिस के रुके हुए कार्यों को आज आसानी से पूरा करने में सफल होंगे।

* लकी रंग – ऑरेंज

* लकी नंबर – 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। आपका मन किसी बात को लेकर प्रसन्न रहेगा। आप छोटी-छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढने में सफल होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी। अपने अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए आज का दिन अच्छा है। कोई भी प्रशासनिक कार्य करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। छात्र आज कोई नया कोर्स जॉइन करने का मन बनाएंगे। बच्चों की कामयाबी पर माता-पिता गर्व महसूस करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा।

* लकी रंग – ब्राउन

* लकी नंबर – 3

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपके मन में नए–नए विचार आएंगे। आपका मन नए कार्यों को सीखने के लिए उत्साहित रहेगा। आप अपने बनाए प्लान में थोड़ा बहुत बदलाव करेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। परिवारवालों के साथ समय बिताने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। संगीत से जुड़े लोगों को आज का दिन अच्छा है, समाज में नाम रोशन होगा। आपका आत्मविश्वास ही आपके लिए सफलता की कुंजी साबित होगा।

* लकी रंग – मैरून

* लकी नंबर – 1

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा। बड़े–बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अचानक धन लाभ का योग बन रहा है। आपका झुकाव समाजसेवा की तरफ रहेगा। जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे। शत्रुपक्ष आपको परेशान करने का प्रयास करेगा, लेकिन आप अपनी समझ-बुझ से समस्याओं से बाहर निकलने में कामयाब होंगे। नौकरी कर रहे लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी हासिल होगी। ऑफि़स में अधिकारीवर्ग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत करने की योजना बनाएंगे।

* लकी रंग – लाल

* लकी नंबर – 3

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज आपका रुझान अध्यात्मक की तरफ ज्यादा रहेगा। आप घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। लोगों के बीच आपका मान–सम्मान बढ़ेगा। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। परिवार में आपसी सौहार्द बना रहेगा। बिजनेस में पिता का सहयोग मिलने से लाभ मिलेगा। आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे। लवमेट्स आज अपने रिश्ते की बात घर पर करेंगे, घरवाले इसपर विचार-विमर्श करेंगे।

* लकी रंग – गोल्डन

* लकी नंबर – 8

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है, जिससे आज आपका दिन अच्छा रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है, थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। कला से जुड़े लोगों के अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। लोग आपके कला की तारीफ करेंगे। आपके व्यापार में अधिक मुनाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे।

* लकी रंग – पीच

* लकी नंबर – 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आपकी बात किसी बचपन के दोस्त से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से सलाह लेना कारगर साबित होगा। आज के दिन दूर की यात्रा करने से बचें। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, किसी सामाजिक समारोह में अपनी बात कहने का मौका मिलेगा। आपकी सकारात्मक सोच कार्यों को पूरा करने में मदद करेगी। लवमेट्स आज कहीं घूमने जाएंगे।

* लकी रंग – पर्पल

* लकी नंबर – 5

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहेगा। जिस भी कार्य को शुरू करेंगे उसमें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। संतान के करियर को लेकर आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। दोस्तों के साथ बाहर घूमने के प्लान कुछ दिन के लिए टालना पड़ सकता है। ऑफिस में बॉस आपके कार्यों की तारीफ करेंगे, आपको कुछ नयी जिम्मेदारी भी मिलेगी। प्रमोशन होने के योग भी बने हुए है। नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा।

* लकी रंग – सिल्वर

* लकी नंबर – 1

*****************************

 

विश्वकर्मा योजना छोटे कारीगरों के प्रयासों को बढ़ाएगी: पीएम मोदी

नयी दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विश्वकर्मा योजना छोटे कारीगरों के प्रयासों को बढ़ाएगी। इससे पहले दिन में, केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी थी, जिसके तहत लोहार, मोची, लोहार और मछुआरों जैसे 18 पारंपरिक व्यवसायों में लगे कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। मंगलवार को मोदी ने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान इस योजना की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री ने एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के ट्वीट की प्रतिक्रिया में यह टिप्पणी की, जहां मंत्री ने कहा कि नई योजना से कारीगरों के 30 लाख परिवारों को लाभ होगा।

हमारे देश के कौशल और सांस्कृतिक विविधता को अपनाते हुए, पीएम विश्वकर्मा पहल ग्रामीण और शहरी भारत के हमारे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों का जश्न मनाएगी। कालातीत गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान करते हुए, यह हमारे विश्वकर्माओं के प्रयासों को बढ़ाएगी, उन्हें जोड़ेगी।

मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राणे की टिप्पणियों के जवाब में कहा, आधुनिक मूल्य श्रृंखलाओं और आने वाली पीढिय़ों के लिए उनके अमूल्य कौशल को संरक्षित करना।

योजना के तहत 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक की ऋण सहायता दी जाएगी।

यह योजना कारीगरों को कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, साथ ही डिजिटल लेनदेन और विपणन सहायता के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

यह योजना 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस पर शुरू की जाएगी, जो संयोग से मोदी का जन्मदिन भी है।

*********************************

 

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू-पीएम मोदी

*जेपी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सहित दिग्गज नेता मौजूद*

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, डॉ. के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा समेत पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य नेता मौजूद हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित मध्य प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के अन्य नेता एवं केंद्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल है।
छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा के समय केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल सहित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप एवं प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े कई अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं।

बताया जा रहा है कि, भाजपा आलाकमान केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में इस वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक अनोखा फैसला कर सकती है।

बता दें कि सामान्य तौर पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक विधानसभा और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई जाती है। इस तरह की बैठक आम तौर पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद ही बुलाई जाती रही है। लेकिन, इस बार पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है, जब किसी भी राज्य में चुनावी कार्यक्रम या यूं कहे की चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अभी 2 से 3 महीने के लगभग का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में पार्टी आलाकमान द्वारा बुलाई गई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से सभी अचंभित और आश्चर्यचकित भी है।

सूत्रों की माने तो पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, इन दोनों राज्यों की उन कमजोर सीटों को लेकर विचार मंथन किया जाएगा जिन सीटों पर पार्टी को या तो कभी भी जीत हासिल नहीं हुई है या अगर पार्टी जीती भी है तो जीत का अंतर बहुत कम रहा है।

यह बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार एक अनोखा फैसला करते हुए सी और डी कैटेगरी में शामिल किए गए इन कमजोर सीटों के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लेना चाहती है।

इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भले ही अभी पार्टी द्वारा नहीं की जाए लेकिन पार्टी संगठन के द्वारा इन नेताओं तक सूचना भिजवा दी जाएगी और उसके बाद ये नेता पार्टी संगठन और पार्टी नेतृत्व के साथ मिलकर उस कमजोर सीटों पर अपना अपना अभियान शुरू कर देंगे ताकि चुनावी कार्यक्रम शुरू होने के समय भाजपा के उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवारों की तुलना में काफी आगे रहे और शुरुआत से ही बढ़त बना सके।

***************************

 

कैबिनेट ने 14,903 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14,903 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दे दी।

रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फ्यूचरस्किल्स प्राइम कार्यक्रम के तहत 6.25 लाख आईटी पेशेवरों को फिर से कुशल और उन्नत किया जाएगा।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पहली बार केंद्र द्वारा 2015 में शुरू किया गया था और अब इसके दायरे में, सूचना सुरक्षा और शिक्षा जागरूकता चरण कार्यक्रम के तहत 2.65 लाख लोगों को सूचना सुरक्षा में प्रशिक्षित किया जाएगा।

मंत्री ने आगे कहा कि उमंग प्लेटफॉर्म पर 540 अतिरिक्त सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

वैष्णव ने कहा कि राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटर मिशन के तहत नौ सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे।

भाषिनी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम बहु-भाषा अनुवाद उपकरण (वर्तमान में 10 भाषाओं में उपलब्ध) सभी 22वीं अनुसूची के अनुच्?छेद 8 में उल्लिखित भाषाओं में शुरू किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, 1,787 शिक्षा संस्थानों को जोडऩे वाले राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
डिजीलॉकर के तहत डिजिटल दस्तावेज़ सत्यापन सुविधा एमएसएमई और अन्य संगठनों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि टियर 2ढ्ढ और 3 शहरों में डिजिटल इंडिया योजना के तहत 1,200 स्टार्टअप को समर्थन दिया जाएगा।

****************************

 

बांके बिहारी मंदिर की गली में पांच श्रद्धालुओं की मौत, सीएम ने जताया शोक

*हादसे वाली गली को किया गया है बंद*

*बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आए दर्शनार्थियों की हादसे में हुई दर्दनाक मौत*

मथुरा ,16 अगस्त (एजेंसी)। स्वतंत्रता दिवस की शाम श्रीधाम वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें जर्जर मकान गिरने से एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए सभी मृतकों के परिवारों को चार चार लाख रुपये की सहायता धनराशि एवं सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र स्थित दुसायत मोहल्ले में राधा स्नेह बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिरा था। यह रास्ता बांकेबिहारी मंदिर से निकास मार्ग है। बुधवार को इस मार्ग को बैरिकेडिंग कर रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन रोक दिया गया। दो घायलों का सौ सैय्या अस्पताल, एक का रामकिशन मिशन में इलाज चल रहा है। एक घायल को आगरा रेफर किया गया है।

जिसके कारण नीचे से गुजर रहे श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और प्रत्यक्षदर्शियों ने मलबे से लोगों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं उपचार के दौरान एक और दर्शनार्थी की मौत हो गई।

जिसमें अरविंद यादव, गीता कश्यप, रशमी गुप्ता निवासीगण कानपुर, चंदन निवासी देवरिया, अंजू निवासी पंजाब हाल निवासी ओमेक्स सिटी वृंदावन की मौत हो गई। घटना की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला अधिकारी पुलकित खरे, मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे, मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा, एसपी सिटी एमपी सिंह मौके पर पहुंच गये।

मौके पर पहुंचे मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि वृंदावन में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। जिसमें कि बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर एक जर्जर मकान उस समय गिर गया, जब कुछ श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आ जा रहे थे।
प्रशासन हुआ सतर्कत, जर्जर इमारतों से घिरीं पार्किंग कराईं बंद

हादसे के बाद जिला प्रशासन जागा है। जिस गली में हादसा हुआ बैरिकेडिंग करने के बाद उसे बंद कर दिया गया। साथ ही मंदिर के आसपास कुछ प्राइवेट पार्किंग भी हैं जिनमें वाहन खडे होते हैं। इनमें से एक पार्किंग उस बिल्डिंग के पिछले हिस्से में बनी है जिसका आगे का हिस्सा गिरने से श्रद्धालुओं की मौत हुई है। बुधवार को यहां बनीं दोनों पार्किंग को बंद कर दिया गया।

**********************************

 

देश में चलेंगी 10 हजार ई बसें, 3 लाख आबादी वाले 100 शहरों को चुना जाएगा

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रदूषण रहित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए 57 हजार 613 करोड़ रूपये की प्रधानमंत्री ई बस सेवा को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 10 हजार ई बसें चलाई जाएंगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (क्कक्कक्क) मॉडल पर बसों का संचालन होगा।

यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगीसूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इस हरित परिवहन सेवा के लिए मंजूर 57 हजार 613 करोड़ रूपये की कुल राशि में से 20 हजार करोड़ रूपये की राशि केन्द्र सरकार तथा शेष राशि राज्य सरकार वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए 169 शहरों में से पहले 100 शहरों को चुना जायेगा और इनमें इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेंगी।

ठाकुर ने कहा कि निजी-सार्वजनिक भागीदारी पर आधारित इस योजना के तहत बसों के संचालन के लिए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जायेगा। यह राशि प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदूषण रहित बनेगी। ठाकुर ने बताया कि यह योजना तीन लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों में लागू की जायेगी। इसमें केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानी, पूर्वोत्तर क्षेत्र और पर्वतीय राज्यों के शहरों को शामिल किया जायेगा। ऐसे शहरों को वरीयता दी जायेगी जहां अभी संगठित बस सेवा नहीं है। इस योजना से रोजगार के 45 हजार से 55 हजार प्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि योजना में दस हजार ई बसें चलायी जायेंगी जिससे राज्यों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली मजबूत होगी और प्रदूषण में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि ई बस सेवा के लिए मल्टी मॉडल इंटरचेंज सुविधा , स्वचालित किराया प्रणाली और चार्जिंग ढांचागत सुविधा तैयार की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि बस ऑपरेटरों को भुगतान राज्य सरकारों द्वारा किया जायेगा जबकि सब्सिडी केन्द्र सरकार देगी।

************************************

 

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक

नई दिल्ली, 16 अगस्त (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिंग की। 2024 से पहले कांग्रेस बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16-17 अगस्त को बिहार और झारखंड में प्रदेश पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत करीब 35 बड़े नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी बातचीत हो सकती है। इस बैठक से दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।कांग्रेस ने अपने पत्ते तो नहीं खोले, लेकिन पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस का रुख सैद्धांतिक था।

ये कि किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से मिल कर काम करने, लोगों के बीच जाने और पार्टी लाइन के मुताबिक बयान देने की नसीहत दी।

वहीं खरगे ने दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के निर्देश दिए।गठबंधन का फैसला दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है। सूत्रों का मानना है कि आप के साथ गठबंधन की पूरी संभावना है, लेकिन अंदरखाने बात तय होने से पहले कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

इस साल के आखिऱ में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आप के रुख को लेकर भी कांग्रेस नजर बनाए हुए हैं। सवाल ये भी कि क्या केजरीवाल दिल्ली और पंजाब के बाहर भी कांग्रेस से सीटें मांगेंगे? कुल मिलाकर भले ही केजरीवाल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियाÓ में शामिल हैं, लेकिन कांग्रेस इसको लेकर फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है।

***************************

 

चीन के साथ सैन्य वार्ता फिर विफल रहने पर भड़की कांग्रेस, उठाए सवाल

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। चीन के साथ 19वें दौर की वार्ता विफल होने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को सवाल उठाए और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि अब तक अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल नहीं हुई है।

दुर्लभ दो दिवसीय भारत-चीन सैन्य वार्ता 13 और 14 अगस्त को आयोजित हुई थी।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, चीन के साथ 19वें दौर की वार्ता विफल रही। पिछले तीन वर्षों से वार्ता हर बार विफल रही है। अप्रैल 2020 की यथास्थिति तीन साल और तीन महीने बाद भी बहाल नहीं हुई।

उन्होंने कहा, भारतीय बल डेमचोक के पास रणनीतिक डीबीओ हवाई पट्टी या सीएनएन जंक्शन के पास डेपसांग मैदानों में 65 गश्ती बिंदुओं में से 26 पर गश्त नहीं कर सकते हैं। चीनी हमारे क्षेत्र के अंदर ‘बॉटलनेक’ कहे जाने वाले वाई जंक्शन पर भारतीय सैनिकों को रोकते हैं। पेट्रोलिंग प्वाइंट 10, 11, 11ए, 12, 13 को चीनियों ने अवरुद्ध कर दिया है।

सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला, जो राज्यसभा सांसद भी हैं, ने कहा, मोदी सरकार से सवाल – चीनियों द्वारा बेशर्मी से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को कब खाली कराया जाएगा और चीनी सेना को पीछे धकेला जाएगा क्या मोदी सरकार चीन द्वारा कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र का लगभग 1,000 किलोमीटर छोडऩे के लिए तैयार हो गई है चीन को लाल आंखें दिखाकर अप्रैल 2020 की यथास्थिति कब बहाल की जाएगी क्या पीएम मोदी अब भी इस बात पर कायम हैं कि ‘किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया’ जैसा कि उन्होंने

सर्वदलीय बैठक में 20 जून 2020 को कहा था या उन्होंने राष्ट्र को गुमराह किया

कांग्रेस नेता ने कहा, अगर ‘किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया’, तो चीनियों के साथ बातचीत क्यों की जा रही है और क्या सेना प्रमुख का यह कहना गलत है कि चीनियों ने भारतीय क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है मोदी सरकार ‘भारत माता’ की रक्षा के लिए बयानबाजी से आगे कब बढ़ेगी

दोनों सेनाओं के बीच 19वें दौर की वार्ता में देपसांग मैदानों में चीनी उपस्थिति के महत्वपूर्ण मुद्दे पर तत्काल कोई प्रगति नहीं हुई, लेकिन दोनों पक्ष शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने पर सहमत हुए।

विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक 13-14 अगस्त को चुशुल-मोल्डो सीमा बैठक बिंदु के भारतीय हिस्से में आयोजित की गई थी।

इसमें कहा गया है कि नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप, दोनों पक्षों ने खुले और दूरदर्शी तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ शेष मुद्दों के समाधान पर सकारात्मक, रचनात्मक और गहन चर्चा की।
इमसें कहा गया है कि शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत और वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी है। दोनों पक्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीन पर शांति बनाए रखने पर सहमत हुए।

भारत उन क्षेत्रों में अप्रैल 2020 तक की यथास्थिति की बहाली की मांग कर रहा है, जहां मई 2020 से तनाव देखा गया था। इसके अलावा डेपसांग मैदानों सहित पहले की असहमतियों का समाधान भी वार्ता का हिस्सा हैं।

*********************************

 

अब अदालती फैसलों या दलीलों में महिलाओं के लिए प्रयोग नहीं होंगे आपत्तिजनक शब्द

*सीजेआई ने लांच की हैंडबुक*

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों और दलीलों में अब जेंडर स्टीरियोटाइप शब्दों का इस्तेमाल नहीं होगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को कानूनी कार्यवाही में महिलाओं के बारे में लैंगिक रूढि़वादिता को पहचानने, समझने और उसका मुकाबला करने में न्यायाधीशों और वकीलों की सहायता के लिए एक हैंडबुक जारी किया।

न्यायाधीशों और वकीलों दोनों के लिए उपलब्ध कराई गई हैंडबुक में लैंगिक अनुचित शब्दों की एक शब्दावली है और वैकल्पिक शब्द या वाक्यांश सुझाए गए हैं जिनका उपयोग दलीलों, आदेशों और निर्णयों में किया जा सकता है।

यह रूढि़वादिता की व्याख्या करता है और लैंगिक रूढि़वादिता को बढ़ावा देने वाली भाषा की पहचान कर वैकल्पिक शब्द और वाक्यांश प्रदान कर न्यायाधीशों को उनसे बचने में मदद करता है।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने खुली अदालत में वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, हैंडबुक महिलाओं के बारे में आम रूढिय़ों की पहचान करती है, जिनमें से कई का उपयोग अतीत में अदालतों द्वारा किया गया है और यह दर्शाता है कि वे कैसे गलत हैं और वे कानून के अनुप्रयोग को कैसे विकृत करते हैं।

उन्होंने कहा कि हैंडबुक का विमोचन संदेह पैदा करने या पिछले निर्णयों की आलोचना करने के लिए नहीं है, बल्कि यह इंगित करने के लिए है कि कैसे अनजाने में रूढि़वादिता को नियोजित किया जा सकता है। 8 मार्च को महिला दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में हुए इवेंट में कहा था कि कानूनी मामलों में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल रुकेगा, जल्द डिक्शनरी भी आएगी।

*****************************

 

 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास तोडफ़ोड़ पर लगी रोक, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

*सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*

नई दिल्ली,16 अगस्त (आरएनएस)। देश की शीर्ष अदालत ने आज मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण करने वालों को फौरी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने कृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे विध्वंस अभियान पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी है।

रेलवे को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई अब एक हफ्ते बाद होगी। जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजय कुमार और एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले में केंद्र और अन्य को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता याकूब शाह की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया,100 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। 70-80 घर बचे हैं। सारी बात निष्फल हो जाएगी। उन्होंने यह अभ्यास उस दिन किया जब उत्तर प्रदेश की अदालतें बंद थीं।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता की तरफ से यह अपील की गई थी कि रेलवे ने अतिक्रमण के लिए 100 से अधिक घरों पर बुलडोजर चला दिया है। याचिकाकर्ता की सुप्रीम कोर्ट से मांग थी कि इस कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए। पक्ष को सुनने के बाद तीन जजों की पीठ ने इसपर 10 दिनों का स्टे लगा दिया है।

**************************

 

खतरे के निशान के पार जाने के बाद यमुना के जलस्तर में आई गिरावट

नईदिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान के पार 205.33 मीटर पर पहुंच गया था, लेकिन एक दिन बाद बुधवार सुबह जलस्तर घटना प्रारंभ हो गया।

यमुना नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में गत दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मंगलवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 205.14 मीटर था।

यमुना का जलस्तर मंगलवार दोपहर तीन बजे चेतावनी के निशान 204.5 मीटर को पार गया था और रात 10 बजे तक तेजी से 205.39 मीटर तक पहुंच गया।

सीडब्ल्यूसी के एक अधिकारी ने कहा, हालांकि, दिल्ली में नदी का जलस्तर निकासी अभियान शुरू करने के स्तर 206.00 मीटर तक नहीं बढ़ेगा, बशर्ते पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक बारिश न हो।

**********************************

 

भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

नईदिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते अपने उम्मीदवारों के नाम बुधवार को घोषित कर दिए।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि भाजपा ने तफ्फजल हुसैन को बोक्सानगर विधानसभा सीट से और बिंदु देबनाथ को धनपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हुसैन बोक्सानगर के स्थानीय नेता हैं जबकि देबनाथ धनपुर में पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं।

भाजपा की त्रिपुरा इकाई के मीडिया प्रमुख सुनीत सरकार ने कहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता आज से बूथ स्तर पर प्रचार शुरू करने के लिए बोक्सानगर और धनपुर जा रहे हैं। हमारे उम्मीदवार बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। धनपुर से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा ने कौशिक चंदा और मिजान हुसैन को क्रमश: धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है जबकि अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उपचुनावों की मतगणना आठ सितंबर को होगी।

***************************

 

अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता

*कहा दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी*

मुंबई ,16 अगस्त (एजेंसी)। अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक हैं, उन्होंने इसका सबूत एक्स पर अपने आधिकारिक सरकारी दस्तावेजों की तस्वीर के साथ साझा किया. अक्षय पहले कनाडाई नागरिक थे, जिसके लिए अक्सर कुछ वर्गों द्वारा उनकी आलोचना की जाती रही है. अक्षय ने एक्स पर एक दस्तावेज़ साझा किया जिसमें उनका नाम अक्षय हरिओम भाटिया लिखा हुआ था.

उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा कि, दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद. उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

2019 में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के एक सत्र के दौरान अक्षय ने वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे. तीन साल बाद, उन्होंने एक अन्य नेतृत्व शिखर सम्मेलन सत्र के दौरान एक अपडेट साझा किया. अक्षय कुमार ने कहा कि, कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं. मैं पूरी तरह से भारतीय हूं.

मैं पिछले नौ साल से यहां हूं, जब मुझे पासपोर्ट मिला था. और मैं इस कारण में नहीं जाना चाहता कि क्यों, क्या हुआ, मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, ब्ला ब्ला ब्ला, चलो वो ठीक है.

हां, मैंने यह 2019 में कहा था, मैंने इसके लिए आवेदन किया था. फिर उसके बाद महामारी आ गई. उसके 2-2.5 साल सब कुछ बंद हो जाएगा. त्याग का अभी मेरा पत्र आ गया है (तब महामारी आई और 2-2.5 साल के लिए सब कुछ बंद हो गया. मेरा त्याग पत्र यहाँ है) और बहुत जल्द मेरा पूरा पासपोर्ट आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा, मैं क्या करू, मैं थोड़ी महामारी लाया हूं.

अक्षय की नवीनतम रिलीज़ पंकज त्रिपाठी के साथ ओएमजी 2 थी जो इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई और गदर 2 से कड़ी टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा, उनके पास सोरारई पोटरू की अभी तक शीर्षक वाली हिंदी रीमेक भी है जो 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

फिल्म में राधिका मदान और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में भी नजर आएंगे, जो ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अक्षय अपनी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त के लिए रितेश देशमुख के साथ फिर से जुड़ेंगे. उन्हें बहुप्रतीक्षित हेरा फेरी 3 में भी देखा जा सकता है.

*******************************

 

हम जो भी फैसला करेंगे, वो 1000 साल तक हमारे भाग्य को लिखने वाला; भारत अब रुकने वाला नहीं

*लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले*

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, सम्मान करने वाले कोटि कोटि जनों को मैं इस पर्व की अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे परिवारजन पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए, ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला. मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ, लेकिन आज वहां स्थिति सामान्य हो रही. शांति लौट रही. केंद्र और राज्य सरकार शांति बहाली के लिए काम कर रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि हम जो भी फैसला करेंगे, वो 1000 साल तक हमारे भाग्य को लिखने वाला है. मैं देश के बेटे बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो. इसे गंवाना नहीं है. मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, देश उतने अवसर देने में समर्थ है. देश में विशेष शक्ति जुड़ रही है, माताओं बहनों की शक्ति की. ये आप का ही परिश्रम है. किसानों की शक्ति जुड़ रही है, देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मैं मजदूरों, श्रमिकों का कोटि कोटि अभिनंदन करना चाहता हूं.  ये आपका ही पुरुषार्थ है कि जो देश आगे बढ़ रहा है. मैं मजदूरों का अभिनंदन करना चाहता हूं, देश को आगे बढ़ रहा है, उसमें श्रमिकों का बड़ा योगदान है. रेहड़ी वालों का भी हम सम्मान करते हैं, जो देश को आगे ले जा रहे हैं. पेशेवरों की भी प्रगति में भूमिका है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय चेतना एक ऐसा शब्द है, जो चिंताओं से मुक्त कर रहा है. आज वह राष्ट्रीय चेतना सिद्ध कर रही है. जन-जन में हमारा विश्वास, जन-जन का सरकार पर, देश के प्रति विश्वास है. यह विश्वास हमारी नीतियों, हमारी रीति का है. मेरे परिवारजनों, यह बात निश्चित है कि भारत का सामर्थ्य विश्वास की नई बुलंदियों को पार करने वाली है. आज देश में जी-20 समिट की मेहमानवाजी का अवसर मिला है. हिंदुस्तान के हर कोने में जी-20 के कई कार्यक्रम हुए हैं. उसने देश की विविधिता का दुनिया को परिचय कराया है.

उन्होंने कहा कि भारत का एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया की रेटिंग एजेंसियां भारत का गौरव कर रही हैं. मैं विश्वास से देख रहा हूं कि जिस प्रकार से द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दुनिया की नई वैश्विक व्यवस्था देखी थी, मैं साफ-साफ देख रहा हूं कि कोरोना के बाद नई वैश्विक व्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. उसकी सारी व्याख्याएं बदल रही हैं. आप गौरव करेंगे, बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है. आप निर्णायक मोड़ में खड़े हैं.

पीएम मोदी ने कहा, भारत का सामर्थ्य और विश्वास नई बुलंदियों को पार करने वाली हैं. आज देश में जी-20 समिट की मेहमाननवाजी का मौका मिला. जी-20 के देशभर के कोने में अलग अलग आयोजन हुए हैं. इससे सामान्य मानवीय के सामर्थ्य का दुनिया के सामने परिचय हुआ है. भारत को जानने समझने की जरूरत बढ़ी है. भारत का एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है. पीएम मोदी ने कहा,  2014 में आपने मजबूत सरकार बनाई. 2019 में आपने सरकार फॉर्म की. तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई. जब मोदी ने रिफॉर्म किए, तो ब्योरोक्रेसी ने ट्रांसफोर्म करने के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.

**********************

 

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

*मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर अनोखा फैसला संभव*

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में होने जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आलाकमान केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में इस वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक अनोखा फैसला कर सकती है।

आपको बता दें कि सामान्य तौर पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक विधानसभा और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श करने के लिए बुलाई जाती है । इस तरह की बैठक आम तौर पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद ही बुलाई जाती रही है, लेकिन इस बार पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है, जब किसी भी राज्य में चुनावी कार्यक्रम या यूं कहे की चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी 2 से 3 महीने के लगभग का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में पार्टी आलाकमान द्वारा बुलाई गई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से सभी अचंभित हैं।

हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि बुधवार को होने वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इन दोनों राज्यों की उन कमजोर सीटों को लेकर विचार मंथन किया जाएगा जिन सीटों पर पार्टी को या तो कभी भी जीत हासिल नहीं हुई है या अगर पार्टी जीती भी है तो जीत का अंतर बहुत कम रहा है।

बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार एक अनोखा फैसला करते हुए इन कमजोर सीटों के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लेना चाहती है। इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भले ही अभी पार्टी द्वारा नहीं की जाए, लेकिन पार्टी संगठन के द्वारा इन नेताओं तक सूचना भिजवा दी जाएगी और उसके बाद ये नेता पार्टी संगठन और पार्टी नेतृत्व के साथ मिलकर उस कमजोर सीटों पर अपना अपना अभियान शुरू कर देंगे, ताकि चुनावी कार्यक्रम शुरू होने के समय भाजपा के उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवारों की तुलना में काफी आगे रहे और शुरुआत से ही बढ़त बना सके।

बुधवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के चुनावी अभियान से जुड़े भाजपा के अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं, वही छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ को लेकर होने वाली बैठक के दौरान मौजूद रह सकते हैं।

****************************

 

आतंकी हमलों में कमी आई, मेरा सपना गांव में दो करोड़ दीदी को लखपति बनाने का

*लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले*

नई दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए कहा कि मने अलग आयुष मंत्रालय बनाया. आज योग और आयुष अलग परचम लहरा रही है. मत्स्य पालन हमारे कोटि कोटि मछुआरों का कल्याण भी हमारे मन में है. इसलिए हमने अलग मंत्रालय की रचना की. ताकि समाज के लोग पीछे रह गए, उन्हें भी साथ ले सकें.

उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने में हमने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया. ताकि गरीब से गरीब की सुनवाई वहां हो. ताकि वह भी राष्ट्र के योगदान में हिस्सा दे सके. गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने की योजना बनाई. आज देश का सामर्थ्य बढ़ रहा है. पाई पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो, तो परिणाम क्या आता है, वो देखा जा सकता है. मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरिया सस्ती मिले, इसके लिए देश की सरकार 10 लाख करोड़ रुपये यूरिया में सब्सिडी दे रहा है. मुद्रा योजना 20 लाख करोड़ रुपये युवाओं को अपने कारोबार के लिए दिए हैं. 8 करोड़ लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया है. हर कारोबार ने 1-2 लोगों को रोजगार दिया है. वन रैंक वन पेंशन योजना सेना के नायिकों और उनके परिवार के जेबों में पहुंचा है. हर कैटेगरी में पहले की तुलना में अनेक गुणा धन का इस्तेमाल भारत के भाग्य को बदलने के लिए हुआ है. पीएम मोदी ने कहा, मेरे परिवारजनों जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं. पीएम स्वानिधी योजना, आवास योजना से लाभ मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को कहना चाहता हूं देशभर में 10 हजार से बढ़ाकर 25000 जनऔषधी केंद्र खोलने जा रहे हैं. देश आने वाले 5 सालों में 3 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा. लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे. विश्वकर्मा योजना में 15 हजार करोड़ रुपये लगाएंगे. हमनें आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये लगाए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. ये नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है…ये भारत ना रुकता है, न थकता है, न हंफ्ता है और न ही हारता है. पूरी दुनिया को मंहगाई ने दबोच रखा है लेकिन भारत ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरपूर प्रयास किए. हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, मेरा सपना है गांव में दो करोड़ दीदी को लखपति बनाने का है. इसलिए हम नई योजना के बारे में सोच रहे हैं. एग्रीकल्चर फील्ड में टेक्नोलॉजी जाएंगे. ड्रोन की सर्विस उपलब्ध कराने के लिए हम इन्हें ट्रेनिंग देंगे. देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा, भारत की एकता को जीना, भारत की एकता को आंच आए न ऐसी मेरी भाषा होगा न मेरा ऐसा कदम होगा, इस सोच से आगे बढऩा है. हम सबको एकता के भाव के साथ आगे बढऩा है. हमें हमारे देश को विकसित देश के रूप में देखना है, तो श्रेष्ठ भारत को जीना होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आए दिन हम लोग चर्चा करते थे कि यहां धमाका हुआ, वहां धमाका हुआ. हर कहीं लिखा होता था कि इस सामान को हाथ न लगाएं. आज देश सुरक्षा की अनुभूति कर रहा है. जब सुरक्षा-शांति होती है तब प्रगति के नए अरमान हम पूरे कर सकते हैं. सीरियल बम धमाकों का जमाना अब बीते हुए कल की बात हो गई है. आज देश में आतंकी हमलों में भारी कमी आई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बहुत बड़ा बदलाव आया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा-पराया के कारण देश के कुछ हिस्से प्रभावित रहे हैं. हमें क्षेत्रीय आकांक्षाओं को सम्मान देना है. अगर हमारे शरीर का कोई अंग अविकसित, दुर्बल रहे तो स्वस्थ नहीं माना जाएगा. भारत माता का कोई हिस्सा अविकसित है तो हम उसे स्वस्थ नहीं मान सकते. भारत लोकतंत्र की जननी है, विविधता से भरा हुआ है. अगर घटना मणिपुर में होती है तो पीड़ा महाराष्ट्र में होती है. अगर बाढ़ असम में आती है तो केरल बेचैन हो जाता है. जब आज हम अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को लाते हैं तो देश को गर्व होता है. जब कोई सिख भाई दुनिया में लंगर लगाता है तो देश का सीना चौड़ा हो जाता है.

*****************************

 

चांद की अंतिम कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-3

*अब प्रणोदन और लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की तैयारी*

बेंगलुरु,16 अगस्त (एजेंसी)। चंद्रयान-3 बुधवार को चंद्रमा की पांचवी व अंतिम कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करते हुए उसकी सतह के और भी करीब पहुंच गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि इसके साथ ही चंद्रयान-3 ने चंद्रमा तक पहुंचने की अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह प्रणोदन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की तैयारी करेगा।

राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीट किया, ‘आज की सफल प्रक्रिया संक्षिप्त अवधि के लिए आवश्यक थी। इसके तहत चंद्रमा की 153 किलोमीटर & 163 किलोमीटर की कक्षा में चंद्रयान-3 स्थापित हो गया, जिसका हमने अनुमान किया था। इसके साथ ही चंद्रमा की सीमा में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब प्रणोदन मॉड्यूल और लैंडर को अलग होने के लिए तैयार हैं।’ इसरो ने कहा कि 17 अगस्त को चंद्रयान-3 के प्रणोदन मॉड्यूल से लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की योजना है।

14 जुलाई को प्रक्षेपण के बाद चंद्रयान-3 ने 5 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया, जिसके बाद इसने 6, 9 और 14 अगस्त को चंद्रमा की अगली कक्षाओं में प्रवेश किया तथा उसके और निकट पहुंचता गया। चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर सॉफ्ट लैंडिंग करने की उम्मीद है।

****************************

 

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,16 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित ‘सदैव अटैल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी ‘भारत रत्न’ वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। कई केंद्रीय मंत्रियों और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल घटक दल के नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

‘सदैव अटल’ वाजपेयी का स्मारक है। वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं भी शामिल हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे विभिन्न क्षेत्रों में 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’

वाजपेयी को 2015 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था। वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

*********************************

 

स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी का झारखंड प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन हुआ

राॅंची,16.08.2023 ()FJ। झारखंड की राजधानी राॅंची स्थित शिवाजी चौक,बूटी मोड़ में स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने पार्टी का झारखंड प्रदेश कार्यालय का फीटा काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने कहा है कि तमाम प्राइवेट स्कूलों की समस्याओ के समाधान करने की मांग को लेकर स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी ने लगातार आंदोलन किया हैं।

स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी आने वाले समय में आम जनता के अधिकारों को लेकर आंदोलन करेंगी और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ेंगी और  आगामी 2024 में स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी लोकसभा के 14 सीट पर और झारखण्ड विधानसभा के 81 सीट पर शिक्षित ईमानदार युवा लड़के-लड़कियों को टिकट देंगी।स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी की सरकार बनती है तो दलाली,ठेकेदारी, माफियागिरी खत्म करेंगे।

पचास लाख परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगे और झोपडी़, किराया के कमरे में रहने वाले पचास लाख गरीब परिवारों को एक हजार स्क्वायर फीट पक्का मकान बनाकर देगे। पार्टी द्वारा आगामी 2024 को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव हेतु स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दीं हैं।

पूर्व वर्तमान सरकार के जन विरोधी कार्यो, नीतियों के खिलाफ आम जनता को जागरूक किया जाएगा। जल्द ही पार्टी एच ई सी की बदहाली,कामगार का शोषण के खिलाफ आंदोलन करेगी।कार्यक्रम में सर्वश्री विशाल,विवेक त्रिपाठी, विरेन्द्र साव,संजय कुमार,आकाश देशप्रेमी, ओमप्रकाश दूबे,विमल कुमार महतो, अरविंद कुमार दुबे,रेखा रानी इत्यादि बड़ी संख्या में पुरुष, महिला उपस्थित थे।

*************************

 

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी सनी देओल ने उड़ाया गर्दा, गदर 2 की बंपर कमाई से पठान, बाहुबली सबका रिकॉर्ड टूटा

16.08.2023 (एजेंसी)  – सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मसाला एक्शन एंटरटेनर गदर 2′ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. तारा-सकीना की जोड़ी को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देश फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसी के साथ फिल्म को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. वहीं 40.10 करोड़ की शानदार कमाई से ओपनिंग करने वाली गदर 2′ का ओपनिंग वीकेंड भी जबरदस्त रहा है. यहां तक कि इसने साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान’ और बाहुबली’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

चलिए यहां जानते हैं सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद इसकी सीक्वल गदर 2′ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन से ही थिएटर में खूब ऑडियंस मिल रही है. इसी के साथ ये फिल्म जमकर नोट भी छाप रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कलेक्शन कर रही है और हर दिन इसकी कमाई में इजाफा देखा गया है.

शनिवार के बाद तीसरे दिन य़ानी रविवार को गदर 2′ के कलेक्शन में 18त्न का उछाल आया. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का डे वाइज कलेक्शन इस तरह है.गदर 2′ का पहले दिन का कलेक्शन- 40.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन का कलेक्शन- 43.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 51.70 करोड़ की कमाई की है.इसके साथ, इस आइकॉनिक फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 134.88 करोड़ रुपये हो गया है।गदर 2′ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई है और ये जबरदस्त कलेक्शन कर रही है.

यहां तक कि इसने अपने तीसरे दिन इसने पठान’ और बाहुबली’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इन फिल्मों के तीसरे दिन का कलेक्शन इस तरह है.पठान ने तीसरे दिन 39 करोड़ की कमाई थी. केजीएफ ने तीसरे दिन 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. बाहुबली ने तीसरे दिन 46.5 करोड़ की कमाई की थी.टाइगर जिंदा है ने तीसरे दिन 45.53 करोड़ की कमाई की थी.

अब गदर 2′ का तीसरे दिन का कलेक्शन 51.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2′ में सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपने आइकॉनिक किरदारों तारा सिंह और सकीना को रिपीट किया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने भी अहम रोल प्ले किया है.

******************************

 

फिल्म किंग ऑफ कोठा का ट्रेलर जारी, एक्शन करते नजर आए दुलकर सलमान

16.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग ऑफ कोठा को लेकर चर्चा में हैं।जहां बीते महीने फिल्म का टीजर जारी किया गया था, वहीं अब निर्माताओं ने गुरुवार (10 अगस्त) को किंग ऑफ कोठा का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें दुलकर धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं।फिल्म में वह गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।किंग ऑफ कोठा का निर्देशन अभिलाष जोशी ने किया है।

किंग ऑफ कोठा में ऐश्वर्या लक्ष्मी, डांसिंग रोज शबीर, प्रसन्ना, नायला उषा, चेंबन विनोद, गोकुल सुरेश, शम्मी थिलाकन, शांति कृष्णा और अनिखा सुरेंद्रन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।फिल्म की कहानी अभिलाष एन चंद्रन ने लिखी है।किंग ऑफ कोठा 24 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।किंग ऑफ कोठा के अलावा दुलकर गन्स एंड गुलाब्स में नजर आएंगे, जो 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।किंग ऑफ कोठा का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है।

प्रशंसक सहित तमाम सितारे भी अभिनेता को शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाहरुख खान ने ट्विटर पर किंग ऑफ कोठा का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, दुलकर को किंग ऑफ कोठा के लिए बधाई। फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। आपको बहुत बड़ी झप्पी और पूरी टीम की सफलता की कामना करता हूं। इसके जवाब में दुलकर ने लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद सर। यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है।

****************************

 

धनुष की 50वीं फिल्म में अनिका सुरेंद्रन को मिली हीरोइन की भूमिका!

16.08.2023 (एजेंसी)  – पूजा हेगड़े निस्संदेह तेलुगु दर्शकों के बीच एक प्रिय व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध हैं। हालाँकि, अनिका सुरेंद्रन को दर्शकों और मीडिया दोनों से बास्केट केस उपनाम भी मिला है। विशेष रूप से, अनिका ने फिल्म विशीशम और अन्य फिल्मों में अजित की बेटी की भूमिका निभाई। तेलुगु फिल्म बुट्टा बोम्मा में अभिनय करने के बावजूद दुर्भाग्य से उन्हें अपने करियर में असफलता का सामना करना पड़ा।

तेलुगु में सीमित प्रस्तावों के साथ, उन्होंने अपना ध्यान तमिल फिल्म उद्योग में स्थानांतरित कर दिया, जहां उन्हें आशाजनक अवसर मिले।तमिल सुपरस्टार धनुष ने सन पिक्चर्स बैनर के तहत पर्याप्त बजट के साथ निर्मित अपनी 50वीं फिल्म में अनिका को नायिका की भूमिका की पेशकश की है। इससे धनुष और अनिका दोनों के प्रशंसकों में काफी उत्साह है।

तमिल और तेलुगु दोनों बाजारों में उनकी लोकप्रियता ने इस मील के पत्थर वाली फिल्म के लिए महत्वपूर्ण प्रत्याशा जगाई है। तेलुगु में सार के साथ धनुष की पिछली सफलता के साथ, तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर उनकी 50वीं फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें बहुत अधिक हैं। अनिका इस प्रोजेक्ट में अपने प्रदर्शन से एक अमिट छाप छोडऩे को लेकर आशावादी हैं।

*********************************

 

फ्लोरल साड़ी पहन मोनालिसा ने लगाया एथनिक का ओवरडोज तड़का

16.08.2023 (एजेंसी)  –  भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा आए दिन अपने हॉटनेस भरे अंदाज से इंटरनटे का पारा हाई करने में लगी रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनके हर एक लुक पर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एथनिक लुक्स से इंटरनेट पर कहर ढा दिया है।

इन तस्वीरों में उनकी कातिलाना अदाएं देखकर फैंस पानी-पानी हो गए हैं। एक्ट्रेस मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका सिजलिंग अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से उनके हुस्न के कायल हो गए हैं। बता दें कि मोनालिसा जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो अक्सर फैंस के दिलों पर खंजर चल जाते हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस मोनालिसा ने फ्लोरल प्रिंट लुक में साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

अपने बालों को स्टाइलिश लुक में बांध कर और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। मोनालिसा ने अपनी इस साड़ी के साथ डीपनेक-स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में कैमरे के सामने सिजलिंग अदाओं का जलवा बिखेरती हुई जमकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है, साथ ही वो मोनालिसा के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। आप हर्ष और उल्लास से भरे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ विपरीत परिस्थितियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। जिसे अपनी मेहनत के दम पर ठीक करने में सफल होंगे। आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। संतान की सफलता से आपका मन प्रसन्न रहेगा। दाम्पत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। आपकी व्यापारिक योजनाओं में आपको कामयाबी हासिल होगी। जिससे आगे आमदनी के सोर्स बढ़ते रहें। आप अपने परिवार को लेकर उनकी मनपसंद जगह घूमने जाएंगे। सब साथ मिलकर खूब एंजॉय करेंगे।

* लकी रंग – ब्राउन

* लकी नंबर – 4

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आर्थिक दृष्टि से आप कई बड़े महत्वपूर्ण कार्य करने में कामयाब रहेंगे। आपको छोटी-छोटी बातों में अनावश्यक तर्क वितर्क करने से बचना चाहिए। सूझ-बुझ से कार्य करेंगे तो सफलता मिलनी तय है। सरकारी कार्यों में बड़े अधिकारियों से आपको सहयोग मिलेगा। साझेदारी के व्यापार में आप अपने बिजनेस साझेदार से तालमेल बनाकर चलेंगे। सोच-समझकर कहीं भी पैसा इनवेस्ट करें। आपके मन में अलग-अलग विचार आते रहेंगे। आप जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए आगे आएंगे जिससे सामाज में आपकी छवि अच्छी बनेगी। लोग आपकी प्रसंशा करेंगे।

* लकी रंग – पीच

* लकी नंबर – 2

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका संपर्क सीनियर एवं अनुभवी लोगों से होगी जिनसे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी करने का प्लान बनाएंगे। आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। अपनी सुझबुझ से जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपके पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होंगी। ऑफिस के कार्य से आज आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा जिससे आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको संतान सुख मिलने के योग बने हुए है। व्यापार में रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा।

* लकी रंग – हरा

* लकी नंबर – 5

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर सक्रिय रहेंगे। प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल है। आपका परिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन का प्लान बना सकते हैं। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। नौकरी संबंधी किसी कार्य को लेकर आप यात्रा पर जाएंगे। यात्रा पर जाते समय जरूरत का सामान ले जाना न भूलें। आपके व्यापार में रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा। अचानक धन लाभ के योग भी बने हुए है। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं में लापरवाही न बरतें।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 3

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आप रोज से बेहतर बिताएंगे। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपको दोस्तों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे। आप अपने प्रोफेशनल तथा पारिवारिक जीवन में सक्रिय बने रहेंगे। आप अपनी व्यवसायिक योजनाओं में नए बदलाव करेंगे। जिससे आपको आपके व्यवसाय में प्रगति देखने को मिलेगी। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपके साथ नए ग्राहक जुड़ेंगे। कार्यों में आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप नया घर खरीदने का विचार कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है।

* लकी रंग – ग्रे

* लकी नंबर – 9

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपके लिए दिन पॉजिटिव रहेगा। व्यापारियों के लिए लाभ के योग बने हुए है। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। दोस्तों से आपकी दोस्ती और मजबूत बनेगी। आपके कार्यों में उनका भरपूर सहयोग मिलेगा। घर से दूर रह कर जॉब कर रहे लोगों को परिवार से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जो लोग प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, उन्हें अपने सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। जिससे सहजता से आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आप जरूरतमंद लोगों की सहयता करने का मन बनाएंगे। आपका दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 5

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए बदलाव लेकर आएगा। आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आप नौकरी बदलने का विचार करेंगे। जिन लोगों को नौकरी की तलाश है, उन्हें नई नौकरी मिलने के योग हैं। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छे लाभ की संभावना है। इस दौरान आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद बचें, जितना हो सके अपने कार्यों पर ध्यान देन दें। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। कार्यों में पारिवारजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता होगी। छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है।

* लकी रंग – क्रिम

* लकी नंबर – 3

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन पॉजिटिव रहेगा। आपको अपने माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा। जिससे आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा। गवर्नमेंट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों को सीनियर्स के द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा। प्रमोशन मिलने के योग बने हुए हैं। किसी भी कार्य को करते वक्त सावधानी बरतें, तो कार्यों को ठीक ढंग से पूरा करने में सफल होंगे। अविवाहित जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं, कहीं रिश्ता फाइनल भी हो सकता है। दोस्तों के साथ घूमने फिरने पर ज्यादा खर्च कर सकते हैं। आप कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे।

* लकी रंग – सैफरन

* लकी नंबर – 4

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आपके लिए आज का दिन बढिय़ा रहेगा। आपको किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलेगा। कार्यों में दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे दोस्ती में विश्वास बढ़ेगा। आपके व्यापार में कोई नया समझौता हो सकता है, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगा। आमदनी की अच्छे सोर्स मिलेंगे। आपको विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। विवाहित दंपत्ति आज कही घूमने का प्लान बनाएंगे। परिवार में आपसी ताल-मेल बेहतर बनेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। लवमेट्स के बीच चल रही अनबन आज समाप्त होगी, साथ में डिनर करने का प्लान बनाएंगे।

* लकी रंग – ब्लू

* लकी नंबर – 7

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। परिवार के लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। आप अपनी योजनाएं समझाने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता आपकी बातों से बहुत प्रभावित होंगे। ऑफिस में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा, बॉस आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से आज आपको कोई अच्छी जानकारी प्राप्त होगी। जीवनसाथी से आज मनपसंद उपहार मिलेगा, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आपसे मिलने कोई दोस्त आपके घर आ सकते हैं।

* लकी रंग – मैरून

* लकी नंबर – 2

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज आपका दिन शुभ रहेगा। परिवार के किसी व्यक्ति को बड़ी सफलता मिलने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बनेगा। ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज पार्टी के तरफ से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। जिसे पूरा करने में आपको सफलता भी मिलेगी। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। छात्र आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी समस्या से आज आपको राहत मिलेगी। बच्चे खेल कूद में व्यस्त रहेंगे। अचानक धन लाभ के योग है।

* लकी रंग – ग्रे

* लकी नंबर – 3

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आपको ऑफिस में कोई बड़ा पद मिल सकता है। जिससे घर में सभी को प्रसन्नता होगी। परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बनाएंगे। बिजनेस सम्बन्धी किसी यात्रा पर जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कॉलेज के किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा। वकालत कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े वकील के साथ इन्टर्न करने का मौका मिलेगा। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को आज अच्छा मुनाफा होगा। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके बदले हुए स्वभाव से आज आपके परिवार वाले प्रसन्न रहेंगे।

* लकी रंग – ब्राउन

* लकी नंबर – 2

*******************************

 

Exit mobile version