ममता बनर्जी ने चाय बनाई और पकौड़े तले, बोली- लोगों के बीच समय बिताना सुखद

कूचबिहार 27 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी पंचायत चुनाव से पहले उत्तरी बंगाल के चालसा में एक स्थानीय चाय की दुकान पर चाय बनाई और पकौड़े तले। इस दौरान बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों के बीच समय बिताना सुखद है। उनके जीवन का हिस्सा बनना मेरा सबसे बड़ा खजाना है।” उन्होंने कहा कि कूच बिहार में सार्वजनिक बैठक के बाद मैंने चालसा में एक स्थानीय चाय की दुकान पर जाकर चाय बनाई और पकौड़े तलने पर हाथ आजमाया।

उन्होंने कहा कि चारों ओर लोगों के मुस्कुराते चेहरों को देखना बेहद खुशी की बात थी।” उन्होंने कहा और विनम्रतापूर्वक उनके प्यार और गर्मजोशी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा, “सभी के बीच खुशी फैलाना हमेशा मेरा उद्देश्य रहेगा। उनकी खुशी ही मेरी जीत है।”

*************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version