प्राइम वीडियो ने कॉमेडी ड्रामा ‘टीकू वेड्स शेरू’ के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की

Prime Video announces the global premiere of comedy drama Tiku Weds Sheru

12.06.2023  –  अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अदाकारा अवनीत कौर अभिनीत कॉमेडी ड्रामा ‘टीकू वेड्स शेरू’ के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी हैै। ‘टीकू वेड्स शेरू का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और दुनिया भर के 240 देशों और अन्य क्षेत्रों में 23 जून को किया जाएगा।

साईं कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उभरती हुई स्टार अवनीत कौर की पहले कभी न देखी गई जोड़ी मुख्य भूमिका में है। सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, कॉमेडी ड्रामा टीकू और शेरू के सनकीपन से प्रेरित प्यार और जुनून की एक अजीब कहानी है, जो विपरीत व्यक्तित्व वाले युगल हैं और अपने सपनों का पीछा करने के क्रम में समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं।

‘टीकू वेड्स शेरू’ दो सनकी, बहुत ही रोमांटिक किरदारों की कहानी है, जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, यह एक दिलकश कहानी है जो सभी सांसारिक अराजकता और चुनौतियों के बीच उलझे हुए किरदारों की यात्रा को परिभाषित करते हैं। क्या उनका रिश्ता उन पर डाली गई बाधाओं के बाद भी बचा रहेगा? इसी सवाल का जवाब इस कॉमेडी ड्रामा में दिया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय : IMD ने गुजरात के तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Cyclone Biparjoy IMD issues orange alert for Gujarat coast

नई दिल्ली 12 June (एजेंसी) । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान बिपारजॉय बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और आने वाले दिनों में राज्य और पाकिस्तान को प्रभावित कर सकता है। आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, चक्रवात के बुधवार सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, फिर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और सौराष्ट्र और कच्छ को पार करेगा और जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को गुरुवार दोपहर तक 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाएगा।

आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी।

सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात क्षेत्र के शेष जिलों में गुरुवार को भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि शुक्रवार को उत्तरी गुजरात और आसपास के दक्षिण राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

रविवार को, आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में लू जारी रहने की संभावना है।

इसके अलावा, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रविवार से मंगलवार तक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सोमवार को लू चलने की संभावना है।

*****************************

 

बिहार में उमस भरी गर्मी, 12वीं तक के स्कूल 18 जून तक बंद

पटना 12 June (एजेंसी) । बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में सोमवार को उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। पटना तथा कई क्षेत्रों में रविवार शाम को हुई बारिश के बाद सोमवार को तेज धूप निकली। इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आदेश में कहा है कि अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है।

गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है।

वैसे, पटना में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन, सोमवार को फिर से तीखी धूप निकली है।

इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। इधर, विभाग ने अगले दो दिनों में बिहार में मानसून के पहुंचने की भी संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक दो दिनों में बिहार में मानसून पहुंचने की संभावना है।

बिहार में पुरवा हवा के प्रभाव से लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

*************************

 

गाजियाबाद में मकान में बने टेंट हाउस में लगी आग, मां बेटी की मौत

गाजियाबाद 12 June (एजेंसी) । गाजियाबाद में सोमवार लोनी बॉर्डर इलाके में अचानक एक घर में आग लग गई। इस घर में टेंट हाउस का भी काम होता था। ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग फस्र्ट फ्लोर तक पहुंच गई। जिसके बाद हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई और 9 लोगों को दीवार तोड़कर रेस्क्यू किया गया। तीन मंजिला मकान में नीचे टेंट हाउस था। सबसे पहले उसी में आग लगी। कुछ ही मिनट में आग फस्र्ट फ्लोर तक पहुंच गई। जब आग लगी उस वक्त पूरा परिवार सो रहा था।

हादसा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लाल बाग कॉलोनी में हुआ। यहां टेंट व्यवसायी सतीश का ग्राउंड फ्लोर पर टेंट हाउस है। इसके ऊपर 3 फ्लोर पर घर बना है।

सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्राउंड फ्लोर में बने टेंट हाउस में आग लग गई। जब आग फस्र्ट और सेकेंड फ्लोर पर पहुंच गई, तब परिवार के लोगो की नींद खुली। लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। परिवार ने जब बाहर निकलने का रास्ता देखा तो मकान के बाहर निकलने के गेट पर आग की लपटें थी। खिड़कियां भी आग में घिर चुकी थीं, इसलिए वहां से भी कूदने का रास्ता नहीं था।

मकान सर्च किया तो दोनों महिलाएं बेसुध मिलीं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। ट्रोनिका सिटी और साहिबाबाद से 3 दमकल गाड़ियां पहुंची।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया, सोमवार सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर फायर स्टेशन को आग की सूचना मिली। टेंट हाउस के ऊपर मकान में 8 लोग थे, जिन्हें साइड की दीवार तोड़कर फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू किया। जब फायर फाइटर्स ने मकान को सर्च किया तो उसमें पहली और दूसरी मंजिल पर एक-एक महिला बेसुध हालत में मिलीं। इसमें एक सतीश की बहन ममता (42) और दूसरी मां भरतो देवी (74) थीं। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ममता का शव मामूली रूप से झुलसा हुआ था। ऐसे में अनुमान है कि दोनों की मौत आग के धुएं में दम घुटने से हुई।

सीएफओ ने बताया कि शुरूआती जांच से ऐसा लगता है कि टेंट हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। टेंट हाउस में गद्दे व अन्य सामान रखे थे। इससे आग तेजी से फैलती चली गई। ग्राउंड फ्लोर पर कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में परिवार को आग की जानकारी तब हुई जब तपिश और लपटें पहली फ्लोर तक पहुंची। ऐसे में बाहर निकलने का रास्ता भी बंद हो चुका था।

**************************

 

UP में बैंक से 3 करोड़ की ठगी, सीबीआई जांच की मांग

अलीगढ़ 12 June (एजेंसी)।अलीगढ़ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नौरंगाबाद शाखा के पूर्व प्रबंधक द्वारा तीन करोड़ रुपये के गबन की जांच अब केंद्रीय ब्यूरो जांच (सीबीआई) करेगी। आरोपी अमरजीत सिंह पर अप्रैल में कथित रूप से बैंक से 30 लाख रुपये निकालने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन एक आंतरिक जांच से पता चला कि ठगी गई राशि 3 करोड़ रुपये की हो सकती है।

आगरा में बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश गैरा ने कहा, बैंक से लगभग 3 करोड़ रुपये गायब हैं, और बैंक के केंद्रीय कार्यालय की एक टीम मामले पर काम कर रही है। इस शाखा में एक नया प्रबंधक नियुक्त किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हम मामले को सीबीआई को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।’

प्रभावित ग्राहकों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर बैंक प्रबंधक सालेश शर्मा ने कहा, बैंक शाखा के 33 ग्राहकों ने दावा किया कि उनके खातों से पैसे गायब हो गए हैं। उनमें से पांच ने क्वार्सी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

एसएचओ परवेश राणा ने कहा, आरोपी अमरजीत सिंह और उसके सहयोगी सौरभ गुप्ता के खिलाफ रविवार को आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 420 (धोखाधड़ी) सहित पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं। वे फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अप्रैल में, गैरा द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), और 409 (सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन) के तहत एफआईआर दर्ज की।

पूछताछ की जानकारी मिलते ही कई ग्राहकों ने बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

पीड़ितों में से एक, कॉन्ट्रैक्टर मुकेश चौधरी ने दावा किया कि उसे बैंक से लेन-देन के एसएमएस नहीं मिले और इसलिए, वह अपने अकाउंट स्टेटस से अनजान था।

***********************************

 

नड्डा, शाह का यूपी दौरा 27, 29 जून को

लखनऊ 12 June (एजेंसी) । केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के ‘महासंपर्क अभियान’ के हिस्से के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह क्रमश: 27 और 29 जून को श्रावस्ती और बिजनौर में रैलियों को संबोधित करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा श्रावस्ती और बिजनौर दोनों में बसपा के राम शिरोमणि वर्मा और मलूक नागर से हार गई।

बीजेपी अब तक अपने नेताओं द्वारा जीती गई संसदीय सीट गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मिस्रिख, गोंडा, लखनऊ, बहराइच, एटा, लखीमपुर खीरी और कैसरगंज में अपनी रैलियों का आयोजन करती रही है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि चल रहे प्रचार अभियान के दौरान शाह और नड्डा की रैलियां आयोजित करने की योजना संभावित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की दिशा तय करेगी।

यूपी बीजेपी के प्रदेश महासचिव संजय राय ने कहा कि नड्डा और शाह की रैलियों को अस्थायी रूप से रेखांकित किया गया है।

उन्होंने कहा, पार्टी आलाकमान से जल्द ही अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान को आगे बढ़ाने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में शाह और नड्डा की रैलियां काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सरकार की विफलता के लिए आक्रामक रुख अख्तियार किया है।

राय ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया संवाद, सामाजिक रूप से प्रबुद्ध वर्ग के लिए सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, टिफिन मीटिंग भी आयोजित करती रही है। ये उन रैलियों के अलावा हैं जो भाजपा अपने सांसदों के लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित करती रही है।

*****************************

 

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू

पटना 12 June (एजेंसी) । बिहार और झारखंड के लोगों के लिए रेलवे द्वारा जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। पटना से रांची के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। इसको लेकर सोमवार को ट्रायल शुरू किया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह ट्रायल के तहत वन्दे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से अपराह्न् 2.20 बजे खुलकर 7.00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 7.10 बजे खुलकर रात को 8.25 बजे पटना पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक, प्रायोगिक उद्देश्य से किया जा रहा है।

अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जा रहा है। ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा।

**************************

 

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

अमरावती 12 June (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में सोमवार को एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसा नल्लाजेरला मंडल के अनंतपल्ली के बाहरी इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद से राजामहेंद्रवरम जा रही कार में आठ लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। पीड़ित राजामहेंद्रवरम के प्रकाश नगर के रहने वाले थे और हैदराबाद से अपने मूल स्थान लौट रहे थे।

***************************

 

जबलपुर पहुंची प्रियंका वाड्रा ने नर्मदा में की आरती, भाजपा ने कहा चुनावी हिंदू

जबलपुर 12 June (एजेंसी): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मध्यप्रदेश के जबलपुर प्रवास पर हैं। वे विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का श्रीगणेश करने आई हैं। उन्होंने यहां नर्मदा नदी के तट पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती की। भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी को चुनावी हिंदू करार दिया है।

राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रियंका गांधी प्रचार का शंखनाद करने आई हैं। वह विमान से जबलपुर पहुंची और उसके बाद नर्मदा नदी के तट पर ग्वारीघाट पर पहुंच कर उन्होंने पूजा-अर्चना की और नर्मदा मैया की आरती की। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, सांसद विवेक तंखा सहित तमाम अन्य नेता मौजूद रहे। प्रियंका गांधी शहीद स्मारक में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करने वाली हैं।

राज्य सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा है और कहा है कि प्रियंका गांधी चुनावी हिंदू हैं जिन्हें चुनाव के समय मंदिर, गंगा और नर्मदा मैया की याद आती है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस पाखंड को अच्छी तरह समझती है। मेरा यही कहना है कि संस्कारधानी की जगह किसी और शहर को चुन लेती, संस्कारधानी आ रही हैं और ऐसे लोगों के साथ मंच शेयर कर रही हैं जो महिलाओं को आइटम बोलते हैं कहीं टंच माल बोलते हैं। नर्मदा मैया और गंगा मैया की याद आपको चुनाव के समय ही आती है।

*************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप भी व्यस्त रहने से थकान महसूस कर सकते हैं। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित करना पड़ेगा जिससे अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। बच्चों को समय दें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। तनान की तरफ ध्यान न दें तो बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा। समय की कोई कमी नहीं रहेगी। व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा। समय पर कार्य सम्पन्न होंगे। कुछ समय खुद के लिए भी बताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी। आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें। सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका मनोबल बढेगा। शत्रु पक्ष परास्त होंगे। लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी। कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है। आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी। आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज किस्मत आपके साथ है। व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से तरक्की वगैरह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज मन की सुने और खुश रहें। अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है। आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप शान्तिपूर्ण तरीके से समय बिता पाएंगे। कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

*********************************

 

ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली- नए दौर का आगाज तथा गति व क्षमता वृद्धि के साथ साथ समयबद्धता के लिए वरदान

*इस नई तकनीक से एक सेक्शन में एक साथ एक से अधिक ट्रेनें हो रही हैं परिचालित*

बिलासपुर 11 जून,(एजेंसी)।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर ही आधुनिक एवं सुविधायुक्त तकनीकी का उपयोग कर यात्री सुविधाओं के साथ अधिक से अधिक ट्रैफिक के लिए प्रयासरत है। इस आधुनिक एवं उन्नत तकनीक के अंतर्गत बेहतर परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए परंपरागत सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड कर आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम में परिवर्तित किया जा रहा है । ऑटो सिग्नलिंग व्यवस्था बिना किसी अतिरिक्त स्टेशनों के निर्माण और रखरखाव के साथ ही ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलाने के व प्रमुख जंक्शन स्टेशन के ट्रेफिक को नियंत्रित करने में मदद करता है।

ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगने से ट्रेनों को बेवजह कहीं भी खड़ी नहीं होना पड़ेगा। इसके चलते एक ही रूट पर एक के पीछे एक ट्रेन बिना लेट हुए आसानी से चल सकेगी।इसके साथ ही इसके कई लाभ हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नागपुर से दुर्ग तक की सेक्शनल स्पीड बढ़ाकर राजधानी रूट के समकक्ष 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की जा चुकी है ।

ऑटोमेटिक सिग्नल से रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ सकेगी। वहीं कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। यानी एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन सिग्नल के सहारे ट्रेनें एक-दूसरे के पीछे चलती रहेंगी। अगर आगे वाले सिग्नल में तकनीकी खामी आती है तो पीछे चल रही ट्रेनों को भी सूचना मिल जाएगी। जो ट्रेन जहां रहेंगी, वहीं रुक जाएंगी।

पहले जहां दो स्टेशनों के बीच एक ही ट्रेन चल सकती थी वहीं ऑटो सिग्नलिंग के द्वारा दो स्टेशन की बीच दूरी के अनुसार 2, 3 या 4 ट्रेने भी आ सकती है। औसतन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच की दूरी 12 से 15 किलोमीटर तक होती है। ट्रेन को यह दूरी तय करने में 15 मिनट का समय लगता है। पहले गई ट्रेन के पीछे 15 मिनट के बाद दूसरी ट्रेन चलाई जाती है। रेलवे इस समय को कम कर सात से आठ मिनट करने जा रहा है। जिससे वर्तमान समय में चलने वाली ट्रेन दोगुनी ट्रेनें चलाई जा सकें। रेलवे इसके लिए दो स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टनम लगाने जा रहा है। बीच के सिग्नल को पार करते ही पीछे से दूसरी ट्रेन चला दी जाएगी। इससे 15 मिनट के स्थान पर सात से आठ मिनट में ही दूसरी ट्रेन चलाई जा सकती है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के कलमना से दुर्ग (265कि.मी.), जयरामनगर – बिलासपुर – बिल्हा (32 कि.मी.) और बिलासपुर – घुटकू (16 कि.मी.) सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली अपनाया जा चुका है। निकट भविष्य में चांपा से गेवरारोड,जयरामनगर से अकलतरा एवं बिल्हा से निपनिया तक ऑटो सिग्नलिंग का प्रावधान किया जाएगा ।
उपलब्ध संसाधनों के आधार पर परंपरागत सिग्नलिंग सिस्टम तथा ट्रेन परिचालन के एबस्ल्युट ब्लॉक सिस्टम के स्थान पर विभिन्न सेक्शन में आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लागू किए जाने का कार्य किया जा रहा है ।

****************************

 

हत्या को हादसा दिखाने के लिए 4 दोस्तों के साथ रची थी साजिश,चार आरोपी गिरफ्तार

*कार से रौंदा था महिला को, 50 हजार में दी थी सुपारी*

कानपुर 11 जून,(एजेंसी)। शहर में नजीराबाद क्षेत्र में एक महिला की कार से कुचलकर हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि महिला बेटों के साथ ठेला लेकर जा रही है। उसके बेटा पीछे चल रहा है। तभी कार महिला को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से महिला कार के बोनट में फंस गई। इसके बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी।

महिला 50 मीटर तक घिसटती चली गई। महिला के बेटे और आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की 8 जून की है। पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या रंजिश में पड़ोसी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर जानबूझकर की थी। मनोज ने साथियों को महिला की हत्या करने के लिए  50 हजार में सुपारी दी गई थी। उसे हत्या को हादसा दिखाने के लिए महिला को कार से रौंदा था। फिलहाल पुलिस चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

कार से की थी रेकी 

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लक्ष्मी रतन कॉलोनी निवासी जयंती देवी (45) मरियमपुर हॉस्पिटल के सामने जूस का ठेला लगाती थीं। उनके 2 बेटे अजीत और अमित इस काम में हाथ बंटाते थे। 8 जून की रात वह बेटों के साथ घर वापस लौट रही थी। वह जैसे ही मरियमपुर अस्पताल के सामने से घर की तरफ निकली। तभी कार सवार ने महिला को रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल जयंती ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था।
बेटे ने शक के आधार पर बगल में जूस का ठेला लगाने वाले मनोज के खिलाफ नजीराबाद थाने में हत्या और अवैध वसूली समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। नगर निगम के कंट्रोल रूम से चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो वह कार से रेकी करता नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो जुर्म कबूल लिया।

आरोपी भतीजा मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने अपने चार अन्य दोस्तों महेश,अभय,अमित और गया प्रसाद के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्याकांड को हादसा दिखाने के लिए कार का इस्तेमाल किया था। कार की नंबर प्लेट भी हटा दी थी।

रंजिश के चलते रची हत्याकांड की साजिश 

आरोपी ने बताया, जयंती का मेरे घर के पीछे मकान है। वह जब 35 साल कानपुर आई, तो मैने ही अपने ठेले के बगल में उसे ठेला लगाने की जगह दी थी। इसके बदले वह 2 हजार रुपए हर महीने देती थी। इसके बाद उसके काम ने थोड़ी तेजी पकड़ ली। इसके बाद बेटे बड़े हो गए तो उसने एक और ठेला लगा लिया।

इसके बाद उसने मेरे से भी अच्छा ठेला लगा लिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने हर महीने रुपए भी नहीं देती थी। इसके बाद ही मेरे अंदर जलन और कुंठा होने लगी। फिर मैंने अपने दोस्तों के साथ कार से कुचल कर हत्या करने की योजना बनाई। जिससे लोगों को लगे कि जयंती की हादसे में जान गई है।

****************************

 

बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

उज्जैन 11 जून,(एजेंसी)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार तड़के 4 बजे कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। आरती के उपरांत उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। पश्चात नंदीजी के कान में अपनी मनोकामना मांगी।

दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आए डीके शिवकुमार शनिवार रात उज्जैन पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने कालभैरव मंदिर में भगवान कालभैरव के दर्शन पूजन किए। रविवार तड़के वे महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उनके साथ विधायक जीतू पटवारी, महेश परमार, शोभा ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

मीडिया से चर्चा करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में यहां भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कर्नाटक से अधिक सीट मिलेगी। मध्यप्रदेश में उनकी भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

उन्होंने दावा किया की कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से कर्नाटक के लोगों की सेवा करने के लिए हमारी सरकार बनी है। आज हमने कर्नाटक में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत की है। हमारी सरकार वो पांचों वादे पूरी करने जा रहे है जो हमने किए थे।

*******************************

 

बंगाल के श्रीधाम मंदिर पर हमला, केंद्र से की हस्तक्षेप की मांग

कोलकाता 11 जून,(एजेंसी)। पंचायत चुनाव के बीच तनातनी के हालात तब आज बन गये जब श्रीधाम मंदिर पर कथित हमले की खबर मतुआ समुदाय के बीच फैली। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में रहने वाले शरणार्थी मतुआ समुदाय के श्रीधाम मंदिर पर हमले किए गये । उक्त आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर लगा है।

इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है।शुभेंदु अधिकारी ने हमले से संबंधित दो वीडियो रविवार को ट्विटर पर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी स्थित श्रीधाम मंदिर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया है। मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध करता हूं कि वह तत्काल हस्तक्षेप करें और अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के सदस्यों और पदाधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि यह समुदाय पश्चिम बंगाल में कम से कम 07 लोकसभा सीटों और 70 से अधिक विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखता है। इस समुदाय को स्थाई नागरिकता देने का अपना वादा भाजपा अभी पूरा नहीं कर पाई है। शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पुलिस के सामने मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी स्थित पवित्र श्रीधाम मंदिर पर हमला किया।  मैं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करता हूं, कृपया हस्तक्षेप करें और अखिल भारतीय मतुआ महासंघ और मतुआ समुदाय के सदस्यों और पदाधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

*****************************

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार से बढ़ा कर 13 हजार रूपए होगा

भोपाल 11 जून,(एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपए से बढ़ा कर 13 हजार रूपए किया जाएगा। मानदेय में इंसेंटिव के रूप में 1000 रूपए की वृद्धि प्रतिवर्ष की जाएगी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का 1000 रूपए प्रति माह अलग से प्राप्त होगा।

चौहान ने यह घोषणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के यहां भेल दशहरा मैदान में हुए सम्मेलन में की। मुख्यमंत्री भारतीय मजदूर संघ तथा मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6 हजार 500 रूपए प्रतिमाह होगा। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त एक लाख 25 हजार रूपए और सहायिकाओं को एक लाख रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के 50 प्रतिशत पद सहायिकाओं की पदोन्नति से भरे जाएंगे और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं भी दी जाएगी। चौहान ने कहा कि शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू करने में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना केक्रियान्वयन में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करवाने में आँगनवाड़ी की बहनों ने कठिन परिश्रम किया है, जो अभिनन्दनीय है। बहनों ने कम समय में दिन-रात एक कर एक करोड़ 25 लाख पंजीयन कराए, यह बड़ी उपलब्धि है। कुपोषण कम करने के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सतत प्रयास जारी हैं। शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमोंके क्रियान्वयन में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के परिश्रम और उनके द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों का सदैव सम्मान किया है और समय -समय पर मानदेय में वृद्धि की है। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मेरे अंतर्मन से निकली योजना है। भारत में प्राचीनकाल में महिलाओं का बहुत सम्मान था, परंतु देश के गुलाम होने के बाद महिलाओं के साथ अन्याय हुआ।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कारणों के परिणाम स्वरूप घरों में भी महिलाएं दोयम दर्जे के व्यवहार की शिकार हुईं। अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए भी बहने दूसरों पर निर्भर थीं। उनकी स्थिति में सुधार के लिए ही प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, अन्य प्रोत्साहन गतिविधियाँ और महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाएँ क्रियान्वित की गयीं।

लाड़ली बहना योजना भी इस सामाजिक क्रांति की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ और मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

*********************************

 

खराब मौसम के चलते पाकिस्तान में भटका इंडिगो एयरलाइंस का विमान, रिपोर्ट में खुलासा

रावलपिंडी 11 June (एजेंसी): अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान खराब मौसम के कारण लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और लगभग 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस जाने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई। फ्लाइट रडार के अनुसार, भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया।

पाक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह नई बात नहीं है क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी अनुमति है। इस बीच, सीएए द्वारा जारी अलर्ट के चलते हवाईअड्डों पर खराब ²श्यता के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया और देरी की गई।

सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि उसने लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी। शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिविलिटी 5,000 मीटर थी।

खराब ²श्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानें इस्लामाबाद की ओर मोड़ दी गईं। इस बीच, अबू धाबी से इस्लामाबाद जाने वाली पीआईए की एक फ्लाइट को मुल्तान डायवर्ट कर दिया गया। जेद्दा-लाहौर की एक उड़ान को भी मुल्तान की ओर मोड़ दिया गया। लाहौर से मदीना और कराची से लाहौर के लिए पीआईए की उड़ानें और साथ ही लाहौर से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद की उड़ानों में देरी हुई।

*********************************

 

जंक और अनहेल्थी भोजन पर सख्त कार्रवाई, अमरनाथ यात्रा में समोसा, जलेबी, पिज्जा, बर्गर सहित कई आइटम बैन

श्रीनगर 11 June (एजेंसी): जंक और अनहेल्थी भोजन पर सख्त कार्रवाई करते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने रविवार को कहा कि यात्रियों को हलवा पूरी, समोसा, जलेबी, गुलाब जामुन आदि खाद्य पदार्थ यात्रा के दौरान नहीं परोसे जाएंगे। इस साल की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी। एसएएसबी के अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम और बालटाल मार्गों पर तीर्थयात्रियों के लिए इस साल 120 से अधिक लंगर (सामुदायिक रसोई) लगाए जा रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा, तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एसएएसबी ने ‘लंगरों’ में प्रतिबंधित भोजन और खाद्य पदार्थों की एक सूची जारी की है और यह स्पष्ट किया है कि लगभग 120 लंगरों में जंक और तला हुआ भोजन परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लंगर अधिकारियों के साथ प्रतिबंधित और इजाजत दी गई वस्तुओं की सूची भी साझा की गई है।

प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों में पूरी, बथुरा, पिज्जा, बर्गर, परांठा, डोसा, तली हुई रोटी, मक्खन वाली ब्रेड, क्रीम आधारित खाद्य पदार्थ, अचार, चटनी, तले हुए पापड़, चाउमीन और अन्य सभी तले हुए/फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक, कराह हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, खोया की बर्फी, रसगुल्ला और अन्य सभी हलवाई आइटम के अलावा स्नैक्स (वसा और नमक में उच्च) चिप्स/ कुरकुरे, मठ्ठी, नमकीन मिश्रण, पकोड़ा, समोसा, तले हुए सूखे मेवे और अन्य सभी डीप फ्राई आइटम शामिल हैं।

इसमें मांसाहारी भोजन, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, अन्य नशीले पदार्थ भी शामिल हैं। जिन खाद्य पदार्थो की इजाजत दी गई है उनमें अनाज, दाल, हरी सब्जियां, हरा सलाद, फल और अंकुरित अनाज, चावल, गुड़, सांबर, इडली, उत्तपम, पोहा, हर्बल चाय, कॉफी, कम वसा वाले दही, शरबत, नींबू स्क्वैश/पानी, अंजीर, किशमिश, खुबानी, और अन्य सूखे मेवे शामिल हैं।

इसके अलावा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं जम्मू और कश्मीर ने सभी संबंधित अधिकारियों को यात्रा की अवधि के दौरान डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश आवेदनों को मंजूरी नहीं करने का निर्देश दिया है।

**************************

 

कर्नाटक में आज से महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा शुरु, CM सिद्दरमैया ने लॉन्च की शक्ति योजना

बेंगलुरु 11 June (एजेंसी): कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने आज प्रदेश में शक्ति योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत महिलाएं राज्य सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘पहले 30 फीसदी महिलाएं बसों में सफर करती थीं, जो बीजेपी सरकार के दौरान घटकर 24 फीसदी रह गई। वे नहीं चाहते थे कि महिलाएं घर से बाहर निकलें।

इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘शक्ति योजना’ के तहत केएसआरटीसी और बीएमटीसी बस में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के लिए महिलाओं को मुफ्त पास वितरित किए।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई 5 गारंटियों में से यह एक गारंटी है जो लागू हो गई है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सरकारी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा का वादा किया था और कहा था कि यह उन पांच चुनावी गारंटी में से एक है, जिन्हें राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर लागू किया जाएगा।

***************************

 

 

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह ने की 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा

गोंडा 11 June (एजेंसी): भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को घोषणा की कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव एक बार फिर अपने कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। भारत की शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

रैली का आयोजन 2024 के चुनाव के लिए भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत किया गया था। रैली सिंह का शक्ति प्रदर्शन थी, जिसे पहले 5 जून को अयोध्या में की जानी थी। हालांकि सिंह ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए उर्दू में एक दोहे का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, कभी अश्क, कभी गम, तो कभी जहर पिया जाता है.. तब जा कर जमाने में जिया जाता है। ये मिला मुझे मोहब्बत का सिला, बेवफा कह कर मुझे याद किया जाता है। उन्होंने मोदी सरकार के काम की सराहना की और पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया। इससे पहले, बृजभूषण ने अपने घर से रैली स्थल तक सैकड़ों कारों के काफिले के साथ रोड शो किया। रैली में सिंह के प्रभाव क्षेत्र के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों के लोगों की उपस्थिति थी।

*****************************

 

नाइजीरियाई कैद से रिहा हुए भारतीय नाविकों का छलका दर्द, कहा- हमें टॉयलेट तक का पानी पीना पड़ा

कोच्चि 11 June (एजेंसी)- 10 महीने बाद नाइजीरियाई कैद से रिहा हुए और 10 जून को घर पहुंचे केरल के तीन नाविकों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्हें कैद में शौचालय का पानी तक पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। तीनों जहाज के मुख्य अधिकारी कोच्चि के शानू जोसेफ, वीर इदुन और वी. विजिथ शनिवार को घर पहुंचे।

चालक दल के साथ जहाज को सबसे पहले गिनी द्वारा इस आरोप में हिरासत में लिया गया था कि जहाज ने अपने क्षेत्रीय जल को पार कर लिया था।

ऐसी खबरें थीं कि शिपिंग कंपनी ने इक्वेटोरियल गिनी को भारी फिरौती दी, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया और बीच में नाइजीरिया सरकार ने नए आरोप लगाए कि जहाज में चालक दल ने नाइजीरियाई तेल टैंकरों से तेल की तस्करी की थी।

नाइजीरियाई पुलिस ने जहाज और नाविकों को हिरासत में ले लिया और अगले आठ महीनों तक यह प्रक्रिया जारी रही। भारत सरकार के साथ-साथ कई अन्य एजेंसियों ने मामले में हस्तक्षेप किया और नाविकों की रिहाई सुनिश्चित की।

नाविकों ने कहा कि उन्हें कैद में बहुत अधिक कष्ट उठाना पड़ा और उनमें से कई मलेरिया बुखार के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। नाविकों में से एक ने कहा कि उन्होंने उम्मीद खो दी थी। उन्हें परिवार और दोस्तों को फिर से देखने की उम्मीद नहीं थी।

**************************

 

देशभर में ग्रेजुएशन के छात्र अब पढ़ेगे जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता और पर्यावरण का पाठ

नई दिल्ली 11 June (एजेंसी): ग्रेजुएशन के छात्र अब पर्यावरण शिक्षा जैसा विषय भी पढ़ेगें। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले देशभर के छात्रों के सिलेबस में पर्यावरण शिक्षा को शामिल करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत पढ़ाई जाने वाली पर्यावरण शिक्षा में जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जैविक विविधता संरक्षण, सतत विकास वन और वन्यजीव संरक्षण, जैविक संसाधन और जैव विविधता प्रबंधन जैसे विषय पढ़ाए जांएगे।

इन दिशा निर्देशों का पालन होने पर ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई कर रहे छात्र पर्यावरण से जुड़े पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनेंगे। यूजीसी ने यह दिशानिर्देश केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर जारी किए हैं।

यूजीसी का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में देश के सभी विश्वविद्यालयों को एक सूचना के माध्यम से आधिकारिक दिशा निर्देश भेजे हैं। इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि सभी कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में पर्यावरण संबंधी इस पाठ्यक्रम को शामिल किया जाए।

यूजीसी का कहना है कि शिक्षा मंत्रालय का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘स्वयं’ इस विषय के लिए वीडियो और ई-सामग्री की पेशकश भी कर रहा है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद शिक्षण सामग्री का उपयोग देशभर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि देश भर में स्कूल जाने वाले बच्चों और अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक होना चाहिए।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पर्यावरण शिक्षा का पाठ्यक्रम बहु-विषयक प्रकृति वाला है। यही कारण है कि देश भर के उच्च शिक्षण संस्थान इस पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी पसंद की पद्धति व प्रक्रिया चुन सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पर्यावरण के प्रति छात्रों में जागरूकता उत्पन्न करना है, ऐसे में बहु विषयक प्रकृति होने पर विश्वविद्यालयों को इसमें अनुकूलता के हिसाब से चयन करने की स्वतंत्रता मिलेगी।

वहीं इस नई पहल पर यूजीसी का कहना है पर्यावरण संबंधी यह पाठ्यक्रम सीखने के परिणाम पर आधारित है। साथ ही इस संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार हैं। यूजीसी का मानना है कि उनके यह दिशानिर्देश अंडर ग्रेजुएट स्तर पर पर्यावरण शिक्षा को डिग्री प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने पर जोर देते हैं। पाठ्यक्रम पर्यावरण जागरूकता और इसके संरक्षण और सतत विकास के प्रति संवेदनशीलता को भी प्रोत्साहित करता है।

इसके अलावा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत छात्र यदि तय समय से पहले ही अपनी डिग्री कार्यक्रम के लिए आवश्यक क्रेडिट हासिल कर लेते हैं तो उन्हें डिग्री प्रदान की जा सकती है। यूजीसी के मुताबिक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री की न्यूनतम अवधि पूरी न होने के बावजूद आवश्यक क्रेडिट संख्या पूरी कर ली जाती है तो ऐसे छात्रों को डिग्री दे दी जाएगी।

यूसीसी की विशेषज्ञ समिति के मुताबिक यदि किसी छात्र ने साढ़े तीन वर्ष में चार साल के कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक क्रेडिट अर्जित कर लिए हैं तो ऐसी स्थिति में वह छात्र वह डिग्री प्राप्त करने के योग्य माना जाना चाहिए।

दरअसल यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी ने इस नए बदलाव की सिफारिश की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यूजीसी ने डिग्री नामकरण की समीक्षा के लिए समिति गठित की थी। अब इस समिति ने अपनी सिफारिश दी है। यूजीसी के मुताबिक नए चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम को बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) की डिग्री के रूप में पेश किया जा सकता है।

यूजीसी के मुताबिक लागू किए जा रहे 4 वर्षीय चार अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम को बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, या बीएस ऑनर्स कहा जाएगा। यानी इन पाठ्यक्रमों के नामों में ‘ऑनर्स’ जुड़ा होगा। वहीं चार वर्ष के रिसर्च कार्यक्रमों के नाम में भी ऑनर्स जुड़ा होगा। बीए के ऐसे कार्यक्रमों को बीए ऑनर्स विद रिसर्च और बीकॉम के कार्यक्रमों को बीकॉम ऑनर्स विद रिसर्च के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा विशेषज्ञ समिति ने एमफिल कार्यक्रम को समाप्त करने की सिफारिश की है।

इन नए नामों व बदलावों के बावजूद यूजीसी की विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि डिग्री के नए नाम केवल संभावित रूप से लागू होंगे। विभिन्न डिग्रियों के लिए नई शब्दावली का उपयोग किए जाने के बाद भी पुराने डिग्री का नाम फिलहाल चलता रहेगा। यानी कि तीन साल का मौजूदा अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम, नए लागू होने वाले 4 वर्षीय ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम के साथ जारी रहेगा।

******************************

 

यौन उत्पीड़न के फोटो, ऑडियो-वीडियो जमा करें, पुलिस ने महिला पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मांगे सबूत

नई दिल्ली 11 June (एजेंसी): भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दो टॉप महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है और उनसे यौन उत्पीड़न के सबूत मांगे हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कथित तौर पर ‘गले लगाने’ की एक तस्वीर भी शामिल है। जिसे सिंह ने शिकायत करने वाली एक महिला पहलवान को दिया था। डब्ल्यूएफआई चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक यौन उत्पीड़न की ये घटनाएं 2016 और 2019 के बीच कथित रूप से डब्ल्यूएफआई ऑफिस 21, अशोक रोड पर और विदेश में टूर्नामेंट के दौरान हुईं। डब्ल्यूएफआई ऑफिस सिंह के सांसद आवास का पता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच जून को महिला पहलवानों को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत अलग से नोटिस जारी किया गया और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया। एक पहलवान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘हमारे पास जो भी सबूत हैं, हमने मुहैया कराए हैं। हमारे एक रिश्तेदार ने भी पुलिस को वह दिया है, जो उन्होंने मांगा था।’ शिकायतकर्ताओं में से एक की शिकायत के मुताबिक एफआईआर में कहा गया है कि विदेश में एक बड़ा पदक जीतने के बाद सिंह ने उसे 10 से 15 सेकंड के लिए कसकर गले लगाया।

पहलवान ने दावा किया कि टटोले जाने से बचने के लिए उसे अपना हाथ अपने स्तन के पास रखना पड़ा। कहा जाता है कि पुलिस ने इस पहलवान से उस घटना की तस्वीर मांगी थी जब गले मिले थे। 7 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत में पहलवानों ने 15 जून तक अपना विरोध प्रदर्शन रोकने पर सहमति जताई थी। 15 जून को इस मामले में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर करेगी। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से कथित घटनाओं की तारीख और समय, डब्ल्यूएफआई कार्यालय में बिताए गए समय और उनके रूम मेट्स और अन्य संभावित गवाहों के नाम पेश करने के लिए कहा है। पुलिस ने उस होटल का ब्योरा भी मांगा है जहां एक पहलवान डब्ल्यूएफआई ऑफिस में जाने के दौरान ठहरी थी।

********************************

 

कुछ घंटों में काल बनेगा बिपोर्जॉय, NDRF टीमें अलर्ट- IMD ने किया अलर्ट

नई दिल्ली 11 June (एजेंसी): चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय अगले छह घंटे में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है। मौसम विभाग ने रविवार के अपडेट में बताया कि अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम में बढ़ेगा, और फिर गुरुवार तक पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों सौराष्ट्र और कच्छ तक पहुंचेगा। इसकी वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। आईएमडी ने यह भविष्यवाणी की है।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और ओलावृष्टि का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है। वहीं, उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। उधर तेलंगाना के 23 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान आने का अनुमान है।

चक्रवात के गुजरात के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है, लेकिन अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपोर्जॉय’ के अगले 12 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन के दौरान उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने से पहले इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है।

अहमदाबाद (भारत मौसम विज्ञान विभाग) केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘चक्रवाती तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 600 किमी दूर है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, बंदरगाह संकेत चेतावनी इसके अनुसार बदल जाएगी। इस समय चक्रवात के पोरबंदर से 200-300 किमी और नलिया (कच्छ) से 200 किमी की दूरी से गुजरने का अनुमान है। जहां तक मौजूदा पूर्वानुमान का संबंध है, इसके गुजरात तट से टकराने की आशंका नहीं है।’ उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मछुआरों को अगले पांच दिन के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है। मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।

मोहंती ने कहा,‘चक्रवात उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में इसकी गति बदलकर उत्तर पूर्व की ओर होने का अनुमान है। इसके बाद, चक्रवात की गति उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर होगी।’ उन्होंने कहा कि गुजरात में अगले पांच दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है, खासकर सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में हवा की गति तेज रहेगी। मोहंती ने कहा,‘अगले दो दिनों के दौरान, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की हवा की गति देखी जा सकती है। इसके बाद, इस क्षेत्र में 30-50 किमी प्रति घंटे से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।’

*************************

 

 

झूठे ड्रग्स मामले में 8 माह जेल में रहा शख्स निर्दोष, अब कोर्ट ने किया बरी

आगरा 11 June (एजेंसी): आगरा के 37 वर्षीय एक व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आठ माह जेल में रहे एक शख्स को बरी कर दिया गया है। अंकित गुप्ता, एक खाद्य उत्पाद फर्म के लिए सेल्समैन के रूप में काम करता था, को जमानत मिलने से पहले आठ महीने जेल में बिताने पड़े।

उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। दो साल की सुनवाई के दौरान, पुलिस अदालत के सामने उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर सकी। चार्जशीट में, पुलिस ने दावा किया कि उसकी कार से 74.9 किलोग्राम वजन वाले मारिजुआना के 35 पैकेट बरामद किए गए। अंकित ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि 12 मार्च 2021 को उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर घर पर एक पार्टी रखी थी। उनकी कार बाहर खड़ी थी।

उन्होंने कहा, दो पुलिसकर्मी मेरे घर में घुस आए और मुझे गालियां देते हुए कार हटाने को कहा। सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों से अंकित की हल्की बहस हुई। जल्द ही, वर्दी में तीन और पुलिसकर्मी आए और अंकित को उठा ले गए। अगले दिन, एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंकित ने कहा, पुलिसकर्मी मुझे कई जगहों पर ले गए। मुझे पीटा गया। उन्होंने धमकी दी कि अगर मैंने उन्हें 3 लाख रुपये नहीं दिए, तो मुझे जेल भेज देंगे। पैसे का इंतजाम करने में असमर्थ होने पर मुझ पर एक फर्जी मामला दर्ज किया गया।

बचाव पक्ष के वकील विनय गौड़ ने कहा, पुलिस ने एक निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ एक फर्जी मामला तैयार किया। अभियोजन पक्ष कोई सार्वजनिक गवाह पेश करने में सक्षम नहीं था। गौड़ ने कहा, पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत अनिवार्य कानूनी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया।

******************************

 

Exit mobile version