सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

अमरावती 12 June (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में सोमवार को एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसा नल्लाजेरला मंडल के अनंतपल्ली के बाहरी इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद से राजामहेंद्रवरम जा रही कार में आठ लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। पीड़ित राजामहेंद्रवरम के प्रकाश नगर के रहने वाले थे और हैदराबाद से अपने मूल स्थान लौट रहे थे।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version