बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

उज्जैन 11 जून,(एजेंसी)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार तड़के 4 बजे कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। आरती के उपरांत उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। पश्चात नंदीजी के कान में अपनी मनोकामना मांगी।

दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आए डीके शिवकुमार शनिवार रात उज्जैन पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने कालभैरव मंदिर में भगवान कालभैरव के दर्शन पूजन किए। रविवार तड़के वे महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उनके साथ विधायक जीतू पटवारी, महेश परमार, शोभा ओझा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

मीडिया से चर्चा करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में यहां भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कर्नाटक से अधिक सीट मिलेगी। मध्यप्रदेश में उनकी भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

उन्होंने दावा किया की कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से कर्नाटक के लोगों की सेवा करने के लिए हमारी सरकार बनी है। आज हमने कर्नाटक में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की शुरुआत की है। हमारी सरकार वो पांचों वादे पूरी करने जा रहे है जो हमने किए थे।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version