फिल्म आदिपुरुष को तुरंत बैन किया जाए, हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया हैः अरोड़ा

The film Adipurush should be banned immediately, mockery of Hinduism has been made Arora

चंडीगढ़ 18 June (एजेंसी) । हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्रीराम, माता सीता, रावण, हनुमान जी और लक्ष्मण को बहुत गलत तरीके से दिखाया गया है। यह हिंदू धर्म का मजाक है। फिल्म के अंदर जिस तरह भगवान श्रीराम, माता सीता, रावण, हनुमान जी और लक्ष्मण को फिल्माया गया है। वह रामायण और अन्य संबंधित धर्म शास्त्रों के अनुरूप नहीं है।

इससे पहले हिंदू पर्व महासभा की अध्यक्ष बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी में बैठक हुई। इसमें सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसकी जानकारी बीपी अरोड़ा ने दी। इस बैठक में कमलेश चंद्र सूरी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

अरोड़ा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्रीराम के रूप में अभिनेता प्रभास, रावण के रूप में अभिनेता सैफ अली खान, माता सीता के रूप में कृति सेनन, निर्देशक ओम राऊत ने फिल्म मे हिंदू समाज के भावनाओं पर हमला किया है। इनकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। फिल्म के प्रदर्शन को तुरंत बैन कर देना चाहिए।

कमलेश चंद्र सूरी, महासचिव हिंदू पर्व महासभा ने फिल्म सेंसर बोर्ड को लेकर सवाल करते हुए आरोप लगाया कि फिल्म सेंसर बोर्ड अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहा और बड़े गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहा है और सरकार को उसे बंद कर देना चाहिए।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने फिल्म आदिपुरुष की कड़ी आलोचना की एवं सर्वसम्मति से फिल्म के प्रदर्शन का पुरजोर विरोध किया। इस फिल्म पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए। इसमें हिंदू पर्व महासभा के सदस्य रमेश मल्होत्रा, एलसी बजाज, कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल, अजय कौशिक, वाई के सरना, अरुणेश अग्रवाल, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, लक्ष्मी नारायण सिंगला, एल सी बजाज, पदम राय, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, पंकज गुप्ता व सभी मंदिरों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

********************************

 

भाई को हमलावरों से बचाने के दौरान गोली लगने से घायल बहनों की मौत

Sisters died of bullet injuries while saving brother from attackers

नई दिल्ली 18 June (एजेंसी) । भाई को बचाने की कोशिश के दौरान हथियारबंद हमलावरों ने जिन दो बहनों को गोली मार दी थी, उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में रविवार तड़के पिंकी (30) और ज्योति (29) को गोली लगने के बाद सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सुबह करीब 4:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। फोन करने वाले ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी दो बहनों को अंबेडकर बस्ती, आर.के. पुरम में गोली मार दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि कॉल मिलने के तुरंत बाद, उन्होंने घटनार स्थल पर एक टीम भेजी।

पुलिस ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भाई और हमलावरों के बीच आर्थिक विवाद था।

अधिकारी ने उल्लेख किया कि शुरू में इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धाराओं के साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। बाद में उन्होंने मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) जोड़ी।

हत्या के बाद केजरीवाल का केंद्र पर हमला

दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र के अंबेडकर बस्ती इलाके में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में कानून और व्यवस्था उपराज्यपाल (एलजी) के बजाय आप (आम आदमी पार्टी) की सरकार के अधीन होती, तो दिल्ली सबसे सुरक्षित जगह होती।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने के बजाय वे पूरी दिल्ली पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है, वो कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। आज अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी की बजाय ‘आप’ सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती।

पीड़िता पिंकी (30) और ज्योति (29) को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर.के. पुरम में अपने भाई को सशस्त्र हमलावरों से बचाने की कोशिश करते हुए गोली मार दी गई। उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि हमलावर पैसों से संबंधित विवाद को लेकर उनके भाई पर हमला करने आए थे। पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत हत्या की एफआईआर दर्ज की है।

*****************************

 

बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भारी बारिश, कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात

जयपुर 18 June (एजेंसी) । गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जालोर जिले के सांचौर में सुरवा बांध के शनिवार रात टूटने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

जालोर के जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आईएएनएस से बात करते हुए पुष्टि की कि सुरवा बांध में एक छोटी सी दरार है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

बाड़मेर और सिरोही में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से शहरों में पानी का सैलाब उमड़ता नजर आया। जालोर, सिरोही और बाड़मेर में रविवार सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।

जालौर के अलावा सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां कई इलाकों में बाढ़ आ गई, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने लोगों का रेस्क्यू किया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

जोधपुर में शनिवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां की कई प्रमुख सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया है।

कई निचली बस्तियों में जल-जमाव हो गया है, लेकिन अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जोधपुर के महामंदिर रोड, परकोटा सिटी रोड और सोजतीगेट रोड पर कई फीट पानी जमा है।

माउंट आबू में पिछले 36 घंटों से रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई। यहां अब तक 335 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो सबसे ज्यादा है।

इसी तरह, जालौर के रानीवाड़ा में 245 मिमी, उसके बाद चितलवाना में 239 मिमी और बाड़मेर के चौहटन में 249 मिमी बारिश दर्ज की गई। इन जगहों के अलावा जालौर के सांचौर, जसवंतपुरा, बाड़मेर के सेड़वा, धनाऊ, धौरीमाणा में भी 4 से 6 इंच बारिश हुई है।

***************************

 

तेज गति से कार दुकान में घुसी, एक लड़की गंभीर रूप से घायल

भरतपुर 18 June (एजेंसी) । भरतपुर शहर के सेवर थाना क्षेत्र के सेवर कस्बे में सुबह भरे बाजार में एक कार स्पीड से जा रही थी तभी दुकान में जा घुसी जहां पर उसकी चपेट में एक लड़की आ गई जिससे गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद दुकानदारों और कार चालक के बीच झड़प हुई लेकिन कार चालक भाग गया।

घटना रविवार सुबह 7:50 की है सेवर कस्बे में बाजार में स्थित दशरथ प्रसाद मुरारीलाल किराना मर्चेंट की दुकान पर व्यापारी दुकान को खोल रहा था और कुछ ग्राहक सामान लेने के लिए दुकान के सामने खड़े हुए थे तभी बाजार के अंदर तेज गति से एक कार ने प्रवेश किया और सीधे दुकान में जा घुसी जहां पर अफरा तफरी मच गई ।

वही दुकान के बाहर कार की चपेट में आने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार घुसने की सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर लिया। कार चालक भागने में सफल हो गया इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार की स्पीड तेज थी। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

***************************

 

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 24 घंटों में 6 बार आया भूकंप, बैक-टू-बैक लगे झटके

जम्मू 18 June (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटों में करीब 6 बार जमीन को कांपते हुए महसूस किया गया। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर में तो महज 11 मिनट के अंतराल पर ही लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें भूकंप के झटके की सबसे अधिक तीव्रता 4.5 थी। भूकंप की ताजा घटना एक बार जम्मू-कश्मीर में शनिवार दोपहर 2.03 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.0 थी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पहाड़ी रामबन जिला था। उन्होंने बताया कि भूकंप की गहराई 33.31 डिग्री उत्तर के अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्व के देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी।

भूकंप का दूसरा झटका लद्दाख के लेह से 271 किमी उत्तर-पूर्व में रात करीब 9.44 बजे महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। भारत-चीन सीमा के पास भूकंप के 15 मिनट के भीतर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रात 9.55 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले पांच दिनों में डोडा जिले में भूकंप का यह 7वां झटका था।

लद्दाख में लेह जिले से 295 किमी उत्तर-पूर्व में रविवार तड़के एक बार फिर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार करीब 3:50 बजे 5वां और आखिरी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। भूकंप का केंद्र कटरा के 11 किमी की गहराई पर बताया गया।

लद्दाख के लेह में 24 घंटे के भीतर तीसरी बार भूकंप आया है। लेह से 279 किमी उत्तर पूर्व में रविवार सुबह 8:28 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 मापी गई।

***************************

 

लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 की तीव्रता

श्रीनगर 18 June (एजेंसी): लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 आंकी गई। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के आंकड़ों में कहा गया है कि रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप लद्दाख में तड़के 2.16 बजे आया।

इस भूकंप के निर्देशांक 35.85 डिग्री उत्तर अक्षांश और 80.08 डिग्री पूर्व देशांतर हैं। इसका केंद्र पृथ्वी के 10 किमी नीचे था। पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र में भूकंप के छह झटके महसूस किए जा चुके हैं।

***************************

 

दो विषयों में एक साथ हो सकेगी PHD, नियम न मानने वाले संस्थानों की मान्यता होगी रद्द

नई दिल्ली 18 June (एजेंसी): देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र एक से अधिक विषय में एक साथ पीएचडी कर सकेंगे। दरअसल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छात्रों को यह अवसर दिया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के आधार पर पीएचडी जैसे महत्वपूर्ण रिसर्च पाठ्यक्रमों में यह बदलाव किया गया है। यूजीसी के मुताबिक छात्र अंतर्विषयक (इंटरस्पिलिनरी) में दो या दो से अधिक शैक्षणिक विषयों में पीएचडी की रिसर्च कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी कि यूजीसी ने बताया कि छात्र इसी वर्ष यानी शैक्षणिक सत्र 2023- 24 से ही एक साथ दो विषयों में पीएचडी करने का लाभ उठा सकेंगे। यह नियम इसी वर्ष से लागू होने जा रहा है।

इस संदर्भ में यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को पीएचडी के नए नियमों से अवगत करा दिया है। यूजीसी द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब इस वर्ष विश्वविद्यालयों में नए नियमों के आधार पर ही दाखिले लिए जाएंगे। यूजीसी ने इसके लिए कई प्रावधान भी बनाए हैं। प्रावधानों का पालन न करने पर उच्च शिक्षण संस्थानों व डिग्री दोनों की ही मान्यता रद्द की जा सकती है।

यूजीसी के मुताबिक छात्र जिस विभाग में पंजीकरण कराएंगे, पीएचडी की डिग्री में उसी विषय का नाम अंकित होगा। जबकि दूसरे विषयों के शोध में मदद के लिए छात्रों को सुपरवाइजर और क्रेडिट दिए जाएंगे।

इस प्रकार के पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियम तय किए गए हैं। यूजीसी ने एक स्थायी समिति भी गठित की है। इस स्थाई समिति का मूल उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति और पीएचडी डिग्री प्रदान करने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करना है। यह स्थाई समिति नियमों का पालन न करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों की शिकायत यूजीसी से कर सकती है। समिति यूजीसी से ऐसे शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकती है।

यूजीसी ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि स्थायी समिति विशिष्ट संस्थानों का चयन, संकाय नियुक्तियों और पीएचडी डिग्री पुरस्कारों पर जानकारी एकत्रित करेगी। साथ ही यह समिति यहां इन संस्थानों में यूजीसी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेज को सत्यापित भी करेगी।

इसके अलावा कई विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर पीएचडी का दाखिला देने का नियम बना चुके हैं। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय भी शामिल है।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय समेत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के दाखिले सीयूईटी से हो रहे हैं। इस फैसले को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने पहले पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सीयूईटी को अनिवार्य किया और अब पीएचडी प्रोग्राम में भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन देने का फैसला लिया है। हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत टीचिंग और नॉन-टीचिंग कर्मचारी पीएचडी दाखिले के लिए सीधे साक्षात्कार दे सकते हैं।

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की मदद से यह कदम उठाने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पीएचडी के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से सीयूईटी परीक्षाएं आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं को ‘सीयूईटी पीएचडी’ का नाम दिया जाएगा।

इस वर्ष उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले नए सत्र से क्रांतिकारी बदलाव आने रहे हैं। उच्च शिक्षा से जुड़े एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के तहत यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट छात्र एक साथ 2 कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। सरकारी तौर पर इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने भी इस योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्वीकृति के बाद यहां पढ़ने वाले छात्र दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑफलाइन पढ़ाई भी कर सकेगें। छात्रों के पास विकल्प होगा कि वे एक कोर्स ऑफलाइन रेगुलर कक्षाओं के जरिए और दूसरा कोर्स डिस्टेंस लनिर्ंग सिस्टम के माध्यम से कर सकते हैं।

शिक्षाविद जीएस कांडपाल के मुताबिक सेंट्रल विश्वविद्यालयों को दो कोर्स एक साथ कराने व ऑनलाइन कोर्स से जुड़ने की स्वतंत्रता नई शिक्षा नीति प्रदान करती है। यह नई शिक्षा नीति ही है जिसके अंतर्गत देश भर के छात्र एक साथ दो डिग्री कार्यक्रम पूरा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने इसके लिए नए प्रावधान तैयार किए हैं। यूजीसी द्वारा बनाए गए नियमों के अंतर्गत देशभर के विश्वविद्यालय अब छात्रों को एक साथ 2 डिग्री लेने की इजाजत दे रहे हैं।

****************************

 

देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य, मन की बात में बोले PM मोदी

नई दिल्ली 18 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार एक सप्‍ताह पहले यानि आज (18 जून) को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा करने जा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदा, टीबी, खेल में युवाओं के अच्छे प्रदर्शन का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस महीने मन की बात कार्यक्रम 18 जून को प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के लिए आपका इनपुट लेना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। नमो ऐप, माय गोव पर आप अपना इनपुट साझा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून को ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस बार 18 जून 2023 को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होगा। उन्होंने कार्यक्रम के लिए देश के नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि आपके सुझाव पाकर हमेशा खुशी होती है। NaMo ऐप या MyGov पर अपनी राय साझा करें अथवा 1800-11-7800 डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 102वें एपिसोड का प्रसारण रामपुर के लिए खास साबित होने वाला है। इस बार मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं भी स्क्रीन पर नजर आएंगी। इसके लिए रामपुर नगर विधानसभा का चयन किया गया है। जिसका प्रभारी बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली को बनाया गया है। दरअसल, इस बार इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभाओं को शामिल किया गया है। जिसमें रामपुर की नगर विधानसभा और ललितपुर की जोखरा विधानसभा शामिल हैं।

नगर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन पर रामपुर की मुस्लिम महिलाएं नजर आएंगी। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह ग्यारह बजे रंगोली मंडप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। अब उन्होंने रामपुर की मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देकर रामपुर का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने संकल्प लिया है 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। एक समय था जब परिवार के लोगों को पता चलता था कि कोई टीबी से पीड़ित है तो लोग उससे दूरी बना लेते थे। लेकिन अभ घर के लोग ही इससे मिलकर लड़ रहे हैं।

************************

 

मानवीय संवेदनाओं की उजागर करती फिल्म ‘चट्टान’

18.06.2023 – सर्वमंगला  इंटरनेशनल और के.बी .इंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वाधान में फिल्म निर्मात्री रजनिका गांगुली द्वारा सेवन स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘चट्टान’ से सिनेदर्शकों की जमात अब बहुत जल्द ही रूबरू होगी। इस फिल्म के निर्देशक सुदीप डी.मुखर्जी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार जीत उपेंद्र, रजनिका गांगुली, तेज सप्रू  ब्रिज गोपाल और शिवा आदि हैं।

लगातार बड़े बैनर्स  और बड़े स्टारकास्ट की फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने वजह से व नई नई टेक्नोलॉजी और कीमती कैमरे और ड्रोन्स से बढ़ते बोझ से फिल्मकारों की सोच अब बदलती जारही है। ‘प्यार का पंचनामा’ ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी मिडिल स्टारकास्ट और बढ़िया कंटेंट वाली फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना शुरू हो गया है। सीमित बजट और मध्यम स्टारकास्ट फ़िल्में बनने की मुहिम में लगे फिल्मकारों के बीच फ़िलवक्त एक नाम उभर कर सामने आया है सुदीप डी.मुखर्जी का।

निर्देशक सुदीप डी.मुखर्जी ने पुलिस और प्रशानिक के बीच हुए टकराव में सच्चाई के खातिर मर मिटने वाले पुलिस अफसर के निजी जीवन में आये उथल पुथल से जुड़े तथ्यों को ही फिल्म ‘चट्टान’ की कथावस्तु का आधार बनाया है। सरकारी व्यवस्था और फ़र्ज़ के बीच मार्मिक जंग को दर्शाती फिल्म ‘चट्टान’ के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि इंसान को ज़िंदगी में आनेवाली परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए और देश और समाज के हित में पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपरजॉय, दिल्ली में मौसम ने ली करवट- पंजाब में 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

नई दिल्ली 17 जून,(एजेंसी)। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को भी भारी बारिश हुई। इसके चलते बाड़मेर के कई हिस्सों से बाढ़ जैसे हालात बने हैं। इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा कई सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं।

शनिवार को राजस्थान के माउंट आबू में 210 मिलीमीटर, बाड़मेर के सेवड़ा में 136 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील में 135 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान इसका सबसे ज्यादा असर जालौर, सिरोही और बाड़मेर के रेगिस्तानी जिलों में देखा गया।

राजधानी दिल्ली में आज शाम हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। 15 जून को बिपरजॉय तूफान के बाद से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने भी 16 से 21 जून तक बारिश के गरज-चमक की भविष्यवाणी की थी। आज भी दिल्ली मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

इस हफ्ते अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने के आसार हैं। वहीं बिपरजॉय तूफान का पंजाब में अधिक असर देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने रविवार व सोमवार येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन इसका अधिक असर पूर्वी मालवा के साथ पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में ही देखने को मिलेगा। यहां 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय का असर रविवार से शुरू हो जाएगा, लेकिन असर सोमवार भी देखने को मिलेगा। बिपरजॉय का असर पठानकोट व गुरदासपुर में ही देखने को मिलेगा। रविवार को पठानकोट व सोमवार को पठानकोट व गुरदासपुर में येलो अलर्ट है। दोआबा की बात करें तो यहां रविवार व सोमवार होशियारपुर व नवांशहर में अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पश्चिमी मालवा में इसका कोई असर नहीं होगा। वहीं पूर्वी मालवा में भी मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में रविवार और सोमवार को फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में अलर्ट जारी किया गया है।

*****************************

 

भाजपा महामंत्री तरुण चुघ से मिले बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई

अमृतसर 17 जून,(एजेंसी)। भाजपा महामंत्री तरुण चुघ से बॉलीबुड अभिनेता मनोज बाजपेई ने भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच काफी मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई बहुत ही सरल और सौम्य इंसान हैं। उन्होंने कहा कि मनोज बाजपेई से बहुत से सामाजिक राजनितिक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

*******************************

 

डॉ. सुशील मित्तल ने कुलपति आईकेजीपीटीयू का पदभार संभाला

जालंधर 17 जून,(एजेंसी)। डॉ. सुशील कुमार मित्तल ने शनिवार शनिवार को आई के गुजराल, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजीपीटीयू) के 19वें वाइस चांसलर का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. मिश्रा, वित्त अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह वालिया ने किया।

गौरतलब है कि डॉ मित्तल को 15 जून को पंजाब के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बनवारी लाल पुरोहित जी द्वारा विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति के रूप में 3 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

डॉ. मित्तल एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने थापर इंजीनियरिंग संस्थान जैसे राज्य के कई शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों का संचालन किया। उनकी इससे पहले की जिम्मेदारी कुलपति एस.बी.एस राज्य विश्वविद्यालय गुरदासपुर के तौर पर थी।

नई जिम्मेदारी संभालने के मौके उन्होंने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय, इसके परिसरों और इसके संबद्ध कॉलेजों के अकादमिक विकास की दिशा में टीम वर्क का माहौल बनाना, उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आईकेजीपीटीयू परिवार मिलकर तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देगा।

*******************************

 

गहलोत सरकार ने बदले 11 आईपीएस, एडीजी वी के सिंह से अब साइबर क्राइम भी छिना

जयपुर 17 जून,(एजेंसी)। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने शनिवार देर शाम दो अलग-अलग आदेश जारी करके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 3 आईपीएस वे भी शामिल हैं जिन्हें हाल ही नव घोषित जिलों में बतौर विशेषाधिकारी लगाया गया था।

कार्मिक विभाग से जारी आदेश के मुताबिक एडीजी जेल मालिनी अग्रवाल को अब एडीजी पुलिस ट्रेनिंग लगाया गया है। जबकि एडीजी सचिन मित्तल को भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के साथ-साथ साइबर क्राइम का भी जिम्मा सौंपा है।

इधऱ, एडीजी विजय कुमार सिंह (वीके सिंह) से अब साइबर क्राइम भी ले लिया गया है। उनके पास तकनीकी सेवाएं टेली कम्युनिकेशन एवं टेक्निकल विभाग ही रखा है। कुछ दिन पहले ही उनसे यातायात का जिम्मा ले लिया गया था।

आईजी गौरव श्रीवास्तव को अब क्राइम के बजाय कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें हाल ही भरतपुर रेंज से मुख्यालय में लाया गया था। इसी तरह आईजी राजेंद्र सिंह को कानून-व्यवस्था लेकर अब आरएसी की जिम्मेदारी दी गई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो में अजमेर रेंज के डीआईजी समीर कुमार सिंह को अब किशनगढ़ स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का प्राचार्य बनाया गया है। इसी तरह दौसा एसपी संजीव नैन को अब जयपुर आयुक्तालय में उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम लगाया गया है। जबकि इस पद पर काम कर रही वंदिता राणा को दौसा में एसपी लगाया गया है।

नव घोषित जिलों के विशेषाधिकारियों में राजेंद्र कुमार को दूदू से अनूपगढ़, पूजा अवाना को अनूपगढ़ से दूदू और देवेंद्र कुमार विश्नोई को ट्रैफिक एसपी जयपुर से हटाकर गंगापुर सिटी में विशेषाधिकारी लगाया गया है।

*************************

 

खुद को श्यामली विधायक बताकर ठगे 11 लाख

उदयपुर 17 जून,(एजेंसी)। उत्तरप्रदेश के श्यामली से खुद को विधायक बताकर सरकारी नौकरी दिलाने तथा फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 11 लाख रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। उदयपुर की अदालत आरोपी की ओर पेश अग्रिम जमानत अर्जी के बाद इसका खुलासा हुआ। जिसकी अर्जी विशिष्ट न्यायाधीश ज्योति के. सोनी ने खारिज कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार नीमचमाता स्कीम निवासी राजकुमार थामेत ने शहर के भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज कराया था। जो श्यामली के कथित विधायक देवेन्द्र राणा और उसके भाई के संपर्क में आया। उन्होंने बताया कि उनके पिता सुरेश राणा उत्तरप्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री है और ससुर सूर्यप्रताप शाही कृषि मंत्री है। दोनों की केंद्र और राजस्थान सरकार में अच्छी पहचान है, जो सरकारी नौकरी दिलाने में सक्षम है। जिस पर वह अपने परिचित जेसी आचार्य तथा सेमुअल मैसी को लेकर राणा बंधुओं से मिलाने जयपुर लेकर गया।

बातचीत के बाद 24 अगस्त 2022 को उन्हें दोनों के नियुक्ति पत्र दिखाते हुए दोनों से साढ़े पांच—पांच लाख रुपए देने के लिए कहा। जिस पर उदयपुर आने के बाद तथाकथित विधायक देवेंद्र राणा को पहले तीन लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए और नियुक्ति पत्र लेने बकाया राशि के साथ जयपुर पहुंचे। जहां बाकी राशि देकर 12 सितंबर 22 को उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जो सार्वजनिक निर्माण विभाग गुलाबबाग में नियुक्ति के थे। जब वह नौकरी जोइन करने पहुंचे तो पता चला कि दोनों नियुक्ति पत्र फर्जी हैं।

इसके बाद उन्हें ठगी का पता चला और भूपालपुरा में तथाकथित विधायक ओर उसके भाई गजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में गजेंद्र की ओर से गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय में अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र पेश किया गया, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

***************************

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हड्डी में ट्रांसजेंडर लुक देने में लग गए 6 महीने

18.06.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द अक्षत अजय शर्मा की फिल्म हड्डी में नजर आएंगे.इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा करते दिखेंगे. फिल्म के फर्स्ट लुक में नवाजुद्दीन का ट्रांसजेंडर लुक नजर आ रहा है, जिसे फैंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं. इस पोस्टर में वह लाल साड़ी और भारी गहनों में दिख रहे हैं. इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के हरी की कहानी दिखाई जाएगी, जो भारत के ट्रांसजेंडर समाज की वास्तविकता को दिखाएगा.

इस फिल्म को राधिका नंदा प्रोड्यूस कर रही हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म की टीम को नवाजुद्दीन का लुक फाइनल करने में करीब आधा साल लग गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस रोल के लिए नवाजुद्दीन की साड़ी बांधने में आधा घंटा और मेकअप करने में तीन घंटा लग जाता था. राधिका ने कहा- नवाजुद्दीन को समझ आ गया था कि औरतों को हर रोज़ तैयार होना कितना मुश्किल है और तैयार हो कर काम करना उससे भी ज्यादा मुश्किल है.

हमें इस लुक को फाइनल करने में 6 महीने लग गए. हमें कई मेकअप आर्टिस्टों से सलाह लेनी पड़ी थी.राधिका ने आगे बताया कि जब नवाजुद्दीन ने भले ही साड़ी पहली बार पहनी हो, लेकिन वह इसे पहन कर घंटों शूटिंग कर लेते थे. साथ ही लुक के लिए प्रोस्थेटिक्स का भी सहारा लिया गया , लेकिन आइडिया यही था कि लुक को नैचुरल रखा जाए.नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए राधिका ने कहा कि नवाज बहुत ईमानदार, अनुशासित और हार्ड वर्किंग एक्टर हैं.

उन्होंने बताया कि पूरी शूटिंग के लिए उन्होंने 80 साडिय़ां यूज की है. जब नवाज ने ऐसे लुक में खुद को पहली बार आइने में देखा तो वह खुश हो गए थे. इससे पहले उन्होंने खुद को कभी ऐसा नहीं देखा था.

**********************************

 

गुज्जू पताका गाने पर कार्तिक आर्यन ने किया स्टेज तोड़ डांस

18.06.2023 (एजेंसी)  – कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा में अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री से एक बार फिर सबका दिल जीत लेने के लिए तैयार हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में, मेकर्स ने आज के बाद और नसीब से, नाम दो रोमांटिक गाने रिलीज़ किए जो पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं, और अब यह गुज्जू पताका नाम का गाना फिल्म के तीसरे गाना है. इस गाने में कार्तिक आर्यन को स्टेज तोड़ डांस करते हुए देखा जाएगा, जो कार्तिक ने पहले कभी नहीं किया. यह गाने आपको डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर कर देगा.

इस गाने में कार्तिक आर्यन दूल्हे के चार अलग-अलग गेट-अप में नजऱ आते हैं, जो कार्तिक को देखने के लिए आपको एक्साइटेड करता है. जैसा कि गुज्जू पताका के टीजऱ ने दर्शकों को सभी दुल्हे की एंट्री वाइब्स से एन्ट्रो कराया. कार्तिक आर्यन को उनके जबरदस्त डांस मूव्स के साथ स्वैग के साथ देखना सबके लिए अवेटेड है. सत्यप्रेम की कथा का एक और चार्टबस्टर गाना आने वाला है. जो साजिद नाडियाडवाला और नमह पिक्चर्स प्रोडक्शन की तरफ से की गई है. इस गाने में चार शादियों के भव्य सेटअप दिखाया गया है.

इस गाने में कार्तिक आर्यन दूल्हे के चार अलग-अलग गेट-अप में नजऱ आते हैं, जो कार्तिक को देखने के लिए आपको एक्साइटेड करता है. जैसा कि गुज्जू पताका के टीजऱ ने दर्शकों को सभी दुल्हे की एंट्री वाइब्स से एन्ट्रो कराया. कार्तिक आर्यन को उनके जबरदस्त डांस मूव्स के साथ स्वैग के साथ देखना सबके लिए अवेटेड है. सत्यप्रेम की कथा का एक और चार्टबस्टर गाना आने वाला है. जो साजिद नाडियाडवाला और नमह पिक्चर्स प्रोडक्शन की तरफ से की गई है. इस गाने में चार शादियों के भव्य सेटअप दिखाया गया है.

************************

 

बिग बॉस ओटीटी 2 में स्नेहा उल्लाह की एंट्री हुई पक्की

18.06.2023 (एजेंसी)  – कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का काउंडाउन शुरू हो गया है। इस को खुद सलमान खान होस्ट करने वाले हैं, जिसमें टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कुछ बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। इस सीजन में आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, नवाजुद्दीन की वाइफ आलिया, पुनीत सुपरस्टार के अलावा बेबिका धुर्वे , फलक नाज समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं, अब शो के एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।

दावा है कि बिग बॉस को घर में सलमान खान की एक एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जो फैंस के बीच ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के रूप में पॉपुलर हुई थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा उल्लाह बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली हैं। स्नेहा इस शो की 11वीं कंफर्म कंटेस्टेंट हैं और वह घरवालों से पंगा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बता दें कि स्नेहा उल्लाह सलमान खान के साथ फिल्म लकी में नजर आई थीं। इस फिल्म में स्नेहा को पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही। सलमान खान के साथ काम करने के बाद स्नेहा को इंडस्ट्री में पहचान तो मिली। लेकिन उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर देखा जाने लगा। फैंस को स्नेहा का चेहरा लगभग ऐश्वर्या की तरह ही लगता है, जिस वजह से भी वह फिल्मों में नहीं चल पाईं।सलमान खान का बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर 17 जून से स्ट्रीम होगा। शो सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।

बिग बॉस के मेकर्स ने इस सीजन के घर की झलक फैंस को दिखा दी है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिला था कि इस बार बिग बॉस के घर में किचन और रूम के साथ जेल भी मिलने वाली है। यानी पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी जेल का कॉन्सेप्ट रहेगा।

***********************

 

डीपनेक ब्लाउज पहन निक्की तंबोली ने गिराईं हुस्न की बिजलियां

18.06.2023 (एजेंसी)  –  बिग बॉस फेम निक्की तंबोली आए दिन अपने बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स के जरिए जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। हाल ही में निक्की ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है।

एक्ट्रेस निक्की तंबोली एक बार फिर से अपने हॉट और बोल्ड लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई हैं। वो हर बार अपने लुक्स से इंटरनेट पर खलबली मचाती रहती हैं। निक्की का हर एक अंदाज फैंस के बीच ट्रेंड करता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री निक्की ने स्टाइलिश लहंगा और डीपनेक टॉप लुक में ब्लाउज पहना हुआ है।

अभिनेत्री अपनी इन तस्वीरों में एक से बढ़कर एक कातिलाना अंदाज में जबरदस्त पोज देती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि निक्की की इन तस्वीरों पर फैंस के भी कॉमेंट्स के जरिए काफी अच्छे रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने निक्की तंबोली की फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- हॉट, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- सो ब्यूटीफुल। बताते चलें कि ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और न्यूड लिप्सटिक लगाकर एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने अपन आउटलुक कंप्लीट किया है।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, घरवालों के साथ मधुरता बनी रहेगी व उनका सहयोग कर प्रसन्नता होगी। स्टूडेंट्स की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास में बढोतरी होगी। आपको अपने काम के प्रति सचेत रहना चाहिए। कुछ अच्छे मौके आपके हाथ आ सकते हैं उन्हें निकलने न दें। आपको अपने खर्चों पर भी कुछ कंट्रोल करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलता रहेगा। आध्यात्मिक विचार और अधिक प्रबल होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई ऐसा काम आपके पास आएगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर हो जायेगी। आपके रूके हुए काम किसी रिश्तेदार की मदद से जल्द पूरे हो जाएंगे। कुछ लोग आपसे दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं। जीवन साथी आपकी कोई इच्छा पूरी कर सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी आपके आसपास के कुछ लोग आपसे मदद मांग सकते हैं। घर-परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी निजी काम को पूरा करने के लिए बड़े-बुजुर्ग की राय मानना आपके लिए कारगर साबित होगा। घर में बच्चों की बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे घर में रौनक बनी रहेगी। काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लायेगी। आपको एक्स्ट्रा इनकम के नए मौके मिलेंगे। दोस्तों से मन की बात शेयर करेंगे, इससे परेशानी का हल निकलेगा। परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका दिन शानदार रहेगा। किसी जरूरी काम से की गई यात्रा लाभदायक हो सकती है। आपका व्यवहार दूसरों को प्रभावित कर सकता है। हर तरह के मामलों में आप शांत मन से विचार करेंगे। भविष्य में होने वाले किसी काम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। अपनों का साथ मिलने से आप खुश रहेंगे। आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। किसी रिश्तेदार से आर्थिक सहायता मिल सकती है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से आपको फायदा होगा। किसी अनुभवी की मदद से आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। पहले किए गये कामों से आपको लाभ होगा। साथ ही आपको संतान सुख की प्राप्ति भी होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। दिन आपके फेवर में होने के कारण आप खुश रहेंगे। छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा धयान देने की जरूरत है। वह पढा हुआ भूल सकते हैं या फिर ध्यान भटक सकता है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कोई काम पूरा होने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। किसी अनुभवी की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। समाज के लोग आपके पक्ष में रहेंगे। दोस्तों का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा जागरूक रहने की जरूरत है। पारिवारिक माहौल मधुर बनाने में ध्यान करें। अगर आप पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे हैं, तो आपको धैर्य बनाये रखना चाहिए। आपकी मेहनत रंग लायेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी सहकर्मी से जरूरी काम पर रोचक चर्चा हो सकती है। दूसरों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। बड़े भाई-बहन से कोई अच्छा सा गिफ्ट भी मिल सकता है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। आपको अचानक धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। जीवन में लाभ के अवसर प्राप्त होगें

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपका दिन शानदार रहेगा। बच्चों के साथ घर पर समय बिताएंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। इसके अलावा ऑफिस में सहयोगी आपके काम से काफी प्रभावित होंगे। कुछ लोग आपसे काम सीखने की चाह रखेंगे। आपको अपने सभी काम में सफलता मिलेगी। आपके अंदर भरपूर एनर्जी रहेगी। घर में आपको सबका साथ मिलेगा। संतान पक्ष की किसी सफलता से आप बहुत खुश रहेंगे। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। ऑफिस में काम ज्यादा हो सकता है। आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। किसी दोस्त की समस्या सुलझाने में आप खुद भी उलझ सकते हैं। आपको थकावट महसूस हो सकती है। इसका असर आपकी दिनचर्या पर पड़ सकता है। परिवार में आर्थिक रूप से आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। अंतत: आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी और आपका दिन बेहतर रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका दिन सामान्य रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। आपकी सेहत सुधार के प्रयास थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ सफल होंगे। ऑफिस में टीम मेंबरों से मधुरता बनाए रखें ।गुस्से पर कंट्रोल रखें। किसी काम को लेकर आपका नजरिया दूसरों से अलग हो सकता है। जीवनसाथी के साथ बात करने से गलतफ़हमी दूर होंगी। इसके अलावा दूसरों की बातों में दखल देने से आपको बचना चाहिए। आपको किस्मत का सहयोग मिलेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका दिन फायदेमंद रहेगा। धन लाभ के नये रास्ते खुले नजर आएंगे। ऑफिस में कोई ऐसा काम आपको मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत दिनों से उत्सुक थे। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन यादगार रहने वाला है। आप फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। किसी काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है। दोस्तों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आर्थिक रूप से आपकी प्रगति होना तय है। जीवन में धन लाभ के नये अवसर आयेंगे। रूके हुये काम पूरे होने पर आपको खुशी का अनुभव होगा। सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। घर पर अचानक कुछ रिश्तेदार आ सकते हैं। बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा। आपके दाम्पत्य संबंध में नई खुशियों का संचार होगा। सरकारी क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाने के लिये कदम बढ़ायेंगे, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। धन धान्य की वृद्धि होती है।

********************************

 

देश के लिए आत्मनिर्भरता एक आवश्यकता है : राजनाथ सिंह

लखनऊ , 17 जून (एजेंसी)। लखनऊ में स्ट्राइव थिंक-टैंक, एक दिग्गज पहल और एक मीडिया संगठन द्वारा आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर एक रक्षा संवाद के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा किआत्मनिर्भरता एक विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता है, क्योंकि भारत आज की तेजी से बदलती दुनिया में उभर रहे युद्ध के नए आयामों के साथ-साथ अपनी सीमाओं पर दोहरे खतरे का सामना कर रहा है।  राजनाथ सिंह ने एक मजबूत और आत्मनिर्भर सेना को एक संप्रभु राष्ट्र की रीढ़ बताया, जो सीमाओं की रक्षा के अलावा देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करती है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सशस्त्र बल विदेशी हथियारों और उपकरणों पर निर्भर न हों, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि असली ताकत ‘आत्मनिर्भर’ होने में निहित है, खासकर जब कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है। राजनाथ सिंह ने युद्ध की प्रकृति में प्रौद्योगिकी द्वारा लाए गए प्रतिमान बदलाव पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने नई और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों को लैस और तैयार करने वाले स्वदेशी अत्याधुनिक हथियारों और प्लेटफार्मों को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि अधिकांश हथियार आज इलेक्ट्रॉनिक-आधारित सिस्टम हैं, जो विरोधियों को संवेदनशील जानकारी प्रकट कर सकते हैं।

चूंकि आयातित उपकरणों की कुछ सीमाएँ हैं, हमें क्षितिज से परे जाने और आला प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की आवश्यकता है। नवीनतम हथियार/उपकरण हमारे सैनिकों की वीरता के समान ही महत्वपूर्ण हैं। यदि भारत वैश्विक स्तर पर एक सैन्य शक्ति बनना चाहता है, तो रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भर होने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे न केवल आयात पर खर्च कम होगा, बल्कि नागरिक क्षेत्र को बहुआयामी लाभ भी होगा। उन्होंने दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी विकसित करने का आह्वान किया, जो रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के अलावा लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाए।रक्षा मंत्री ने एक मजबूत रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की गणना की, जो न केवल घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि मित्र देशों की सुरक्षा आवश्यकताओं को भी पूरा करता है।

इनमें उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारे (डीआईसी) की स्थापना; वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू उद्योग के लिए रक्षा पूंजी खरीद बजट का रिकॉर्ड 75 प्रतिशत (लगभग एक लाख करोड़ रुपये) निर्धारित करना; निजी उद्योग के लिए 25 प्रतिशत आरएंडडी बजट और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडीईएक्स) पहल और प्रौद्योगिकी विकास कोष। यूपी डीआईसी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मिशन मोड में काम चल रहा है और अब तक लगभग 1,700 हेक्टेयर भूमि का 95% अधिग्रहण किया जा चुका है। इनमें से 36 उद्योगों और संस्थानों को करीब 600 हेक्टेयर जमीन आवंटित की जा चुकी है।

16,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित निवेश मूल्य के साथ 109 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। UPDIC में विभिन्न संस्थाओं द्वारा अब तक लगभग 2,500 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया जा चुका है। गलियारा न केवल स्पेयर पार्ट्स का उत्पादन करेगा, बल्कि ड्रोन / मानव रहित हवाई वाहन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, विमान और ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण और संयोजन भी करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उत्पादन और लगभग 16,000 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है। उन्होंने भरोसा जताया कि रक्षा निर्यात जल्द ही 20,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर जाएगा।

“हम 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए एक अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहे हैं। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से शक्तिशाली और पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत बनाना है, जो एक शुद्ध रक्षा निर्यातक भी है। .इस अवसर पर यूपी डीआईसी के मुख्य नोडल अधिकारी एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त), सशस्त्र बलों और डीआरडीओ के अधिकारी और उद्योग और शिक्षा जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

***************************

 

जम्मू-कश्मीर : रामबन जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जम्मू 17 जून,(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप शनिवार की दोपहर 2.03 बजे आया। भूकंप का केंद्र 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

इससे पहले 13 जून को डोडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। डोडा में आए भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। भूकंप ने जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों को हिला दिया था। डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जम्मू कश्मीर में चिनाब घाटी क्षेत्र का हिस्सा हैं।

**************************

 

जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के पहले बैच के अग्निवीर तैयार

श्रीनगर 17 जून,(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के अग्निवीरों के पहले बैच का शनिवार को श्रीनगर में जेएके एलआई रेजिमेंटल सेंटर में उनके माता-पिता और प्रशिक्षकों की उपस्थिति में एक शानदार समारोह में शानदार स्वागत किया गया। सेना ने एक बयान में कहा कि युवा लड़कों को आत्मविश्वासी, सक्षम, स्मार्ट, प्राउड सैनिकों और नागरिकों में बदल दिया गया है। समारोह राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू हुआ। इसके बाद शपथ ग्रहण, कमांडेंट द्वारा परेड की निरीक्षण, अग्निवीरों की पाइपिंग और अग्निवीरों द्वारा राष्ट्र की सेवा करने के संकल्प, खुद को समर्पित करने के रेजिमेंटल गीत और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

सेना ने कहा कि उन्होंने 1 जनवरी 2023 को अपनी कठिन ट्रेनिंग शुरू की थी। 24 सप्ताह की ट्रेनिंग ने उनकी शारीरिक फिटनेस और सहनशक्ति को बढ़ाया है, उनकी इंद्रियों को तेज किया है। इसके अलावा उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया है और उन्हें युद्ध में जीत हासिल करने के लिए आवश्यक सैनिक स्किल सिखाई गई है।

ट्रेनिंग उनके चरित्र के निर्माण, रेजिमेंटल परंपराओं, सैन्य इतिहास और लोकाचार, भाईचारे और सबसे बढ़कर एक अविश्वसनीय भावना पर केंद्रित थी। देश भर में स्थित अपनी इकाइयों में शामिल होने से पहले अग्निवीर सात सप्ताह के गहन ट्रेनिंग से गुजरेंगे।

सेना ने कहा, सैन्य ट्रेनिंग के अलावा, अग्निवीरों को विभिन्न विषयों पर निर्देश प्राप्त हुए जो उन्हें हमारे महान राष्ट्र के जिम्मेदार, संपूर्ण और योगदान देने वाले नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाते हैं। वे टीम वर्क, नेतृत्व और गतिशीलता का प्रतीक हैं। उनका अनुशासन, जीवंतता, समर्पण और सभी बाधाओं के खिलाफ ²ढ़ रहने का ²ढ़ संकल्प एक आत्मविश्वासी पीढ़ी की भावना है, जो 21वीं सदी में देश को आगे बढ़ाएगी।

******************************

 

बिपरजॉय चक्रवात के कहर के बाद हालात सामान्य करने की कोशिश तेज

कच्छ 17 जून,(एजेंसी)।  गुजरात के कच्छ जिले में बिपरजॉय चक्रवात के कहर के बाद आपदाग्रस्त तालुकों में आवश्यक सेवाओं को बहाल करने का काम तेज गति से हो रहा है। कुछ इलाकों में पेड़ उखड़े और तार टूटे हैं जबकि जलभराव भी हो गया है। कच्छ और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में अभी तक बिजली बहाल नहीं हुई है। यहां कुछ सड़कें अब भी बंद हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और प्रभारी मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने हालात का जायजा लेकर राहत कार्यो को जाना। भुज के अपने दौरे में मंत्रियों ने पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) के कर्मियों के वाणिज्य कॉलेज और खारी नदी रोड पर चल रहे कार्यो की समीक्षा की।

उन्होंने ग्राउंड पर काम कर रही टीमों को भी अहम निर्देश दिए और प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति को तेजी से सामान्य करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान सांसद विनोदभाई चावड़ा, विधायक केशुभाई पटेल, प्रभारी सचिव हर्षद पटेल, पीजीवीसीएल की एमडी प्रीति शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*********************************

 

गदर 2 की रिलीज से पहले एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने किया सरेंडर, धोखाधड़ी के मामले में जारी हुआ था वारंट

मुंबई 17 June (एजेंसी): बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अभिनेत्री ने रांची के सिविल कोर्ट में आज सरेंडर किया है। सात अप्रैल 2023 को एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में वॉरंट जारी किया गया था। झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने दोनों पर यह केस दर्ज कराया था।

गदर-2 को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाई बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोबारा 21 जून को कोर्ट के समक्ष सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है। अमीषा के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। यह मामला वर्ष 2017 का है, जिसमें हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई। उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला।

आरोपों के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर उन्होंने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया था कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने अमीषा से पैसे वैपस मांगे थे। अभिनेत्री की ओर से उन्हें चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था।

अमीषा पटेल ने आज रांची सिविल कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिविजन डीएन शुक्ला की कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से उन्हें 10 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत मिल गई। अप्रैल में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें समन जारी करके पेश होने के लिए कहा था लेकिन तब अभिनेत्री हाजिर नहीं हुई थीं। इसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया। रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार ने रांची सीजेएम कोर्ट में अमीषा के खिलाफ केस दायर किया है।

*****************************

 

Exit mobile version