राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा अमृतसर में कर रही एनसीबी की स्थापना : संजय सिंह

BJP setting up NCB in Amritsar for political gains Sanjay Singh

नई दिल्ली 19 June (एजेंसी) । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र द्वारा एनसीबी के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ पाने के लिए अमृतसर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का कार्यालय स्थापित कर रही है। सिंह ने ट्वीट किया, पंजाब में व्यापक रूप से फैली नशे की लत के लिए काफी हद तक भाजपा-अकाली सरकार जिम्मेदार है। जब भाजपा ही गलत कामों में शामिल है, तो उसके कार्यकर्ता गांवों में जाकर क्या प्रचार करेंगे?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सरकार एक महीने के भीतर पंजाब के अमृतसर में एनसीबी कार्यालय खोलने की योजना बना रही है।

अमित शाह ने रविवार को ट्वीट किया, मोदी सरकार देश को नशे की लत से मुक्ति दिलाने और पंजाब में नशे के व्यापार को जड़ से उखाड़ने की दिशा में काम कर रही है। नशे की लत के खिलाफ लड़ने के लिए, एक महीने के भीतर अमृतसर में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का एक कार्यालय खोला जाएगा, और इसके बाद, भाजपा कार्यकर्ता हर गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करेंगे।

सिंह से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एनसीबी कार्यालय खोले जाने को लेकर भाजपा की आलोचना की थी।

केंद्रीय गृह मंत्री के ट्वीट को शेयर करते हुए केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, आप अमृतसर में एनसीबी का कार्यालय खोलेंगे या भाजपा का? और एनसीबी भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर गांव में कैसे काम कर सकती है? क्या इसका मतलब यह है कि आपको पंजाब में नशीली दवाओं के खतरे की चिंता नहीं है? आप भाजपा को बढ़ावा देने के लिए एनसीबी का उपयोग करना चाहते हैं। वैसे, शाह साहब, आपके और अकाली दल सरकार के कार्यकाल में पंजाब में ड्रग से संबंधित मुद्दे फैल गए थे.

*******************************

 

मणिपुर में उग्रवादियों ने जवान को गोली मारी, जलाए कई घर

Militants shoot jawan, burn several houses in Manipur

इंफाल 19 June (एजेंसी) । इंफाल पश्चिम जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। इन उग्रवादियों ने क्षेत्र के पांच घरों में आग लगा दी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात इंफाल पश्चिम जिले के चिंगमंग गांव और कांटो सबल में गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया।

आर्मी कॉलम ने क्षेत्र में ग्रामीणों को ध्यान में रखते हुए नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की।

सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया और उसे तुरंत लीमाखोंग के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया और अब उसकी हालत स्थिर है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है और संयुक्त अभियान जारी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना के साथ मुठभेड़ से पहले उग्रवादियों ने लीमाखोंग गांव में पांच घरों को आग के हवाले कर दिया।

*******************************

 

नोएडा में स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में सर्विस टैक्स को लेकर हुई जमकर मारपीट

नोएडा 19 June (एजेंसी) । नोएडा के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में खाना खाने गए एक परिवार और रेस्टोरेंट कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को जमकर पीट रहे हैं। इस दौरान महिलाओं को भी चोट लगी है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना सेक्टर-113 में शिकायत दी गई है।

डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि सेक्टर-51 निवासी एक महिला अपने परिवार के 12 लोगों के साथ सेक्टर-75 में ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे। यहां डिनर करने के बाद करीब 12 हजार का बिल आया। रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने बिल में 970 रुपए सर्विस टैक्स लगाकर दिया। जिस पर महिला के परिवार वालों ने ऐतराज जताया।

इस बात को लेकर बहसबाजी होने लगी। कुछ ही मिनटों में मारपीट तक बात पहुंच गई।

वीडियो में दिख रहा है कि पहले रेस्टोरेंट वेटर इन लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चलते हैं। इस दौरान महिलाएं एक दूसरे को रोकने का प्रयास करती रही। जिसके बाद महिलाओं को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया। वीडियो में मॉल के सीक्यूरिटी गार्ड भी नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि खाना खाने के लिए आए लोगों को अमेजन से डिस्काउंट कूपन मिला था। बिल आने पर जब इन लोगों ने अमेजन का कूपन दिखाकर सर्विस टैक्स न देने की बात कही तो रेस्टोरेंट प्रबंधन ने कहा कि हम आपको छूट भी दें और टैक्स भी माफ कर दें, ऐसा नहीं हो सकता। इस मामले को लेकर ही बहस शुरू हुई थी।

***************************

 

यूपी के बाद ओडिशा में भी हीट वेव का कहर, लू ने ली 20 लोगों की जान

नई दिल्ली 19 June (एजेंसी): यूपी के बाद अब ओडिशा में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले दो से तीन दिनों में ओडिशा में तपती दोपहरी और लू की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। भुवनेश्वर में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (SRC) ऑफिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि लू की वजह से राज्य में 20 लोगों की जान चली गई है।

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस की ओर से कहा गया है कि अब तक हमें कथित लू से 20 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। बालासोर जिले में भी लू से एक लोगों की मौत हुई है। इस संबंध में जिलों के कलेक्टर और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया गया है।

एसआरसी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को तपती दोपहरी में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ-साथ लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है।

आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी। झारसुगुड़ा सबसे गर्म शहर रहा है। जहां साढ़े बजे शहर का तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर संबलपुर रहा जहां का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया।

लू की वजह से यूपी में भी मौतें देखने को मिली है। यूपी के बलिया जिले में लू की वजह से पिछले तीन दिनों में 57 लोगों की मौत हुई है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर कर दिया है।

***************************

 

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह मामला: सोने की प्लेटों की जांच कराने की मांग

रुद्रप्रयाग 19 June (एजेंसी): केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर लगी सोने की प्लेट्स पर पॉलिशिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से तीर्थ पुरोहितों ने मोर्चा खोल दिया है। तीर्थ पुरोहितों ने गर्भ गृह की दीवारों पर लगाई गई सोने की प्लेट्स की जांच कराने की मांग की है। दरअसल, विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मंदिर के गर्भ गृह के भीतर की दीवारों की पर स्थित सोने की प्लेटों पर सोने की पॉलिस की जा रही है। सोने की प्लेटों पर की जा रही पॉलिश को बीते दिनों शुरू हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो पर बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगी सोने की प्लेट्स को लेकर शुरू हुआ विवाद गर्माता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने इस पर सवाल खड़े करते हुये कहा था कि यह सोना, पीतल में तब्दील हो गया है। इसकी जांच की जानी चाहिये। वहीं, अब मंदिर के भीतर के कुछ नये वीडियो जारी किये गये हैं। वीडियो में केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर लगी सोने की प्लेट्स पर पॉलिस दिखाई दे रही है। इस पॉलिस को मंदिर की दीवारों पर किया जा रहा है। अब केदारनाथ के लगभग सभी तीर्थ पुरोहित मंदिर के भीतर लगे सोने की प्लेट्स के विरोध में आ गये हैं।

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा आज सुबह जब पुरोहित पूजा पाठ करने के लिये मंदिर के भीतर गये, तो वहां सोने की पॉलिस की जा रही थी। जब सोने की प्लेटें लगी हैं, तो सोने की पॉलिस करने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा केदारनाथ मंदिर के भीतर गर्भगृह की दीवारों पर केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है। यह कार्य चोरी से किया जा रहा है। पुरातत्व विभाग और तीर्थ पुरोहितों को बताये बगैर ही यहां कार्य हो रहे हैं। इसकी अब जांच जरूरी हो गई है।

**********************************

 

राजस्थान में जानलेवा हुआ बिपरजॉय, जलभराव में डूबने से 4 बच्चों की मौत, 1 शख्स लापता

बाड़मेर 19 June (एजेंसी): राजस्थान में चक्रवाती तूफान से हालात बिगड़ गए है। बाड़मेर जिले में बिपरजॉय तूफान की वजह हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी का भर गया है। यही पानी अब जानलेवा हो गया है। जल भराव के कारण अब तक चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति तालाब में लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गंगासरा गांव में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं सिवाना के पादरली गांव में बकरियां चराने गए दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। समदड़ी थाना इलाके के राखी गांव के तालाब में दोस्तों के साथ नहाने उतरा एक युवक डूब गया। एनडीआरएफ और गोताखोर रविवार से लगातार उसे खोज रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गंगासरा गांव में हादसे के शिकार हुए बच्चों में कृपाल सिंह पुत्र दीप सिंह (8) और खेत सिंह पुत्र चैन सिंह (7) शामिल हैं। दोनों बारिश से गड्डे में जमा हुए पानी में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सिवाना थाना थाना इलाके में हादसे के शिकार हुए बच्चों में पादरली गांव निवासी प्रकाश पुत्र चंद्रा राम (8) और राहुल पुत्र खेताराम भील (7) शामिल हैं। ये लोग बकरियां चराने गए हुए थे। वहां पानी में डूब गए।

***********************

 

आईना के 30 साल पूरे होने पर जैकी श्रॉफ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

19.06.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ को परिंदा, राम लखन, त्रिदेव और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। जैकी ने फिल्म आईना की 30वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। इस फिल्म में जैकी के साथ एक्ट्रेस अमृता सिंह और जूही चावला भी थी। पिछली यादों को ताजा करते हुए एक्टर जैकी ने फिल्म की सह-कलाकार अमृता सिंह और जूही चावला के साथ खुद की थ्रोबैक फोटो पोस्ट की।

एक्टर ने कैप्शन में लिखा, आईना के तीस साल!फिल्म आईना एक कॉम्पलेक्स लव ट्राएंगल है और दोस्ती, बलिदान के थीम्स को एक्सप्लोर करती है। फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका को काफी सराहा गया था, जिनके अभिनय में काफी गहराई थी। फिल्म को तेलुगु में अयनकी इद्दरु, तमिल में कल्याण वैभोगमे और कन्नड़ में यारे नी अभिमानी के रूप में बनाया गया था।

जैकी शिल्प और प्रकृति के प्रेमी हैं, यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। जैकी हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी के साथ हंटर में नजर आए थे। अब वह जेलर में रजनीकांत के साथ दिखाई देंगे।

**************************

 

मावीरन रिलीज डेट में बदलाव, अब 14 जुलाई में होगी रिलीज

19.06.2023 (एजेंसी)  – शिवकार्तिकेयन के प्रशंसक के लिए अच्छी खबर है, उनका अगला शीर्षक मावीरन, जिसे 11 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था, को प्रीपोन कर दिया गया है और यह 14 जुलाई 2023 को सिनेमा-हॉल में प्रदर्शित होगी।रेड जायंट मूवीज के आधिकारिक हैंडल ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट किया, हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं।

14 जुलाई को सिनेमाघरों में मिलते हैंमैडोन अश्विन द्वारा अभिनीत, इस द्विभाषी नाटक में अदिति शंकर, मायस्किन, सुनील और सरिता ने अभिनय किया है, जिसे तेलुगु में महावीरुडु भी कहा जाता है। अरुण विश्वा ने शांति टॉकीज के बैनर तले मावीरन को नियंत्रित किया है। विधु अय्यान्ना और फिलोमिन राज ने फिल्म

के लिए क्रमश: छायांकन और संपादन का काम संभाला है, जिसके डिजिटल अधिकार अमेजऩ प्राइम वीडियो द्वारा अधिग्रहित किए गए हैं। मावीरन के अलावा, अभिनेता शिव भी अयलान और एसके 21 की शूटिंग कर रहे हैं। अयलान रविकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित विज्ञान-फाई कॉमेडी फिल्म है, और केजेआर स्टूडियो के तहत कोटपदी जे. राजेश द्वारा निर्मित है। इसमें रकुल प्रीत सिंह, शरद केलकर और ईशा कोप्पिकर भी हैं।

**************************

 

डेब्यू वेब सीरीज बजाओ में दिल्ली की लड़की का किरदार निभाएंगी माहिरा शर्मा

19.06.2023 (एजेंसी)  – माहिरा शर्मा, जिन्हें बिग बॉस 13 में अपने समय के लिए जाना जाता है, वेब शो बजाओ के साथ बॉलीवुड ओटीटी में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। उसने कहा कि वह इस शो के लिए इसलिए सहमत हुई क्योंकि वह एक उचित दिल्ली की लड़की की भूमिका से आकर्षित थी।इस शो को ओटीटी की दुनिया में अपनी शुरुआत के रूप में लेने के कारण के बारे में बात करते हुए, माहिरा ने कहा: मैं एक वेब शो करना चाहती थी, और जब मुझे इस शो के लिए मेरे चरित्र के बारे में बताया गया, तो मुझे यह पसंद आया और यह अद्भुत है; यह अद्भुत है।

एक सामान्य दिल्ली की लड़की की भूमिका, जिसने वास्तव में मुझे इसकी ओर आकर्षित किया। और साथ ही, निर्माताओं ने सोचा कि अगर मैंने पंजाबी में काम किया है, तो मैं एक अच्छी पसंद होगी क्योंकि मैं उत्तर से ताल्लुक रखती हूं। साथ ही, मैं केवल वही प्रोजेक्ट लेती हूं जो मुझे पसंद हैं; मुझे किरदार पसंद आया, इसलिए मैंने इसे लेने का फैसला किया। परियोजना। उन्होंने कहा: मैंने फिल्म और ओटीटी में काम करने के बीच अंतर महसूस किया। शूटिंग के दौरान सब कुछ इतना स्वाभाविक था कि मैं एक पल के लिए भी बाहर नहीं निकली। मैं आमतौर पर अधिक मेकअप नहीं करती, और जब मैं शूटिंग कर रही थी यह वाला, भले ही मेरे बाल घुंघराले थे, मेरा मेकअप बुनियादी था; उन्होंने इसे कच्चा कर दिया।

और शूटिंग के दौरान, ऐसा लगता है कि हम सामान्य रूप से बात कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत मौलिक दिखता है। इसलिए मैंने महसूस किया कि यह एक बड़ा अंतर है, और जैसा कि मैं हमेशा गुणवत्ता वाले काम के बारे में चिंतित हूं, मैंने एक वेब शो लिया जहां मैं अपने साथ प्रयोग कर सकता हूं। अभिनय कौशल भी। वेब शो में अपने किरदार के बारे में माहिरा ने कहा, मैं यह नहीं कह सकती कि यह मेरे लिए कुछ अलग है क्योंकि मैंने खुद को अभ्यास करते हुए शीशे के सामने अभिनय करते देखा है।

लेकिन दर्शकों ने मेरे उचित अभिनय कौशल को नहीं देखा है क्योंकि मैंने और अधिक संगीत वीडियो किए हैं, इसलिए उनके लिए यह मेरा एक बहुत ही अलग चरित्र होगा। उसने आगे कहा: शूटिंग लंबे समय तक चली, और केवल एक पोशाक थी, जिसे अब मैं वर्दी मानती हूं क्योंकि मैंने इसे इतनी बार पहना है कि मैं इसे एक संग्रहालय में प्रदर्शित करने के बारे में सोच रही हूं। इस बीच, माहिरा अपनी पहली पंजाबी फिल्म लेहमबर्गिन्नी के प्रचार में व्यस्त हैं, जो 2 जून, 2023 को रिलीज़ हुई थी।

*****************************

 

रॉयल ब्लू ड्रेस पहन निकिता दत्ता ने ग्लैमरस लुक्स से बरपाया कहर

19.06.2023 (एजेंसी)  –  कबीर सिंह फेम निकिता दत्ता अपने स्टाइलिश फैशन स्टेटमेंट्स के कारण अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की हॉटनेस थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

एक्ट्रेस निकिता दत्ता आए दिन अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। उनका लेटेस्ट लुक्स हमेशा फैंस के बीच ट्रेंड करता है और अपनी सेंशुअस अदाओं से हमेशा फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच साझा की है। इन फोटोज में उनका सेक्सी अवतार देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं और उनके लुक्स पर से निगाहें हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं।

निकिता दत्ता ने अपनी इन तस्वीरों में ब्लू कलर का स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ था। अपने बालों का स्टाइलिश बन बनाकर साथ ही हल्की सी झुलफें बिखेर कर और मिनिमल मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने लुक को बखूबी से निखारा है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस जमकर लाइक्स और कॉमेंट कर रहे हैं। हालांकि लोग उनके स्टाइल को फॉलो भी करते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने कबीर सिंह में जिया शर्मा का रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था।

**************************

 

स्वास्थ्य औैर बिजली व्यवस्था फेल-अखिलेश यादव

लखनऊ 18 June (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त है और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं। भीषण गर्मी और लू से आम जनता बेहाल है लेकिन भाजपा सरकार जनता को न बिजली दे पा रही है न इलाज करा पा रही है और नहीं सुरक्षा मुहैया करा रही है।

गर्मी और हीटस्ट्रोक से बलिया जिला अस्पताल में 24 घंटे में 36 मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है। बलिया में 8 दिनों में 121 मरीजों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार है, लेकिन यह सरकार अपने घमंड में मदमस्त है। अपने पूरे कार्यकाल में भाजपा सरकार ने बिजली के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया।

भाजपा सरकार ने अपने 6 साल के कार्यकाल में एक भी बिजलीघर नहीं बनाया और नही एक यूनिट बिजली का उत्पादन बढ़ाया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता को जो आज बिजली मिल रही है वह समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में बने पावर प्लांट के उत्पादन से ही मिल रही है। समाजवादी सरकार ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया था। पांच साल में बिजली उत्पादन दोगुना कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार की अकर्मण्यता ने यूपी को फिर बिजली संकट के दल-दल में पहुंचा दिया है.

*****************************

 

तृणमूल ने राज्यपाल पर लगाया सरकारी पैसे से कपड़े खरीदने का आरोप

कोलकाता 18 June (एजेंसी) । बंगाल में सत्ताधारी ममता सरकार की पार्टी तृणमूल ने राज्यपाल पर अत्यंत गंभीर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि, राज्यपाल सरकारी पैसे से निजी सामान जैसे कपड़े एवं अन्य सामान खरीद रहें है है। चुनावी सरगर्मी के बीच जुबानी गर्मी को बढ़ाते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक राज्यपाल सरकारी पैसे से निजी सामान जैसे कपड़े एवं चश्मा खरीद रहे हैं, जो अनैतिक है।

हाल ही में राज्यपाल ने पंचायत चुनाव हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था जिसके बाद से तृणमूल उन पर लगातार हमलावर रही है। कुणाल घोष का आरोप है कि राज्यपाल सरकारी पैसे से खूबसूरत कपड़े खरीद रहे हैं। इस बारे में आज सुबह कुणाल घोष ने ट्वीट कर सवाल किया, ”माननीय राज्यपाल क्या सरकारी पैसे से अपने कपड़े, सूट, धूप का चश्मा, जूते खरीद रहे हैं?

कुणाल ने लिखा है, ”अगर राज्यपाल ने ऐसा किया है तो यह अनैतिक है। उन्हें अपने कपड़े अपने पैसे से खरीदने चाहिए। सरकार द्वारा राजभवन को दिए गए धन का उचित ऑडिट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरे आरोप गलत हैं तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं। उक्त मामले पर खबर लिखे जाने तक राजभवन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।

दरअसल, राजभवन के संचालन के लिए राज्य सरकार को एक निश्चित रकम देनी होती है। उल्लेखनीय है कि सीवी आनंद बोस ने बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद पहले कुछ दिनों तक राज्य सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे।  लेकिन धीरे-धीरे विभिन्न मुद्दों पर सरकार के साथ उनके मतभेद समाने आने लगे.

*********************************

 

देवभूमि में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, सीएम ने किया ऐलान

नई दिल्ली 18 जून,(एजेंसी)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून को जल्द लागू करेंगे। धामी सरकार ने यूसीसी का मसौदा तैयार कर लिया है, क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए मार्च 2022 में एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। इस कमेटी द्वारा आम लोगों की प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे गए थे जिसके कमेटी को करीब 2 लाख 31 हजार सुझाव भेजे गए।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है, जिसके अनुसार लड़कियों की शादी की आयु बढ़ाई जाएगी ताकि वह विवाह से पहले ग्रेजुएट हो सकें। इसके अलावा इस ड्राफ्ट में पति-पत्नी दोनों को तलाक के समान आधार उपलब्ध होंगे, तलाक का जो ग्राउंड पति के लिए लागू होगा, वही पत्री के लिए भी लागू होगा। फिलहाल पर्सनल लॉ के तहत पति और पत्नी के पास तलाक के अलग अलग ग्राउंड हैं। वहीं मेंटेनेंस का भी इसमें ध्यान रखा गया है कि अगर पत्नी की मौत हो जाती है और उसके माता पिता का कोई सहारा न हो, तो उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी पति की होगी।

*******************************

 

बिजनौर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में लगी आग

बिजनौर 18 जून,(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में रविवार की सुबह आग लग गई। जिसमे बैंक में रखे काफी दस्तावेज और कंप्यूटर जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 8:30 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग ने 2 दमकल गाडिय़ों को सेवा में लगाया।

अधिकारी ने कहा दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

बैक शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने से दस्तावेज और एक कंप्यूटर, काउंटर आदि जलकर राख हो गये। गनीमत यह रही कि आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग बुझने के पश्चात बैंक के मुख्य द्वार को बंद करा दिया गया, जिसे बैंक के उच्चाधिकारियों के आने पर ही खोला जाएगा।

प्रबंधक ने बताया कि बैंक में आग लगने से लगभग दो दिन तक कार्य प्रभावित हो सकता है।

****************************

 

उदयपुर के गोगुंदा में जमकर बरसा पानी, कई बच्चे परीक्षा से वंचित

उदयपुर 18 जून,(एजेंसी)। बिपरजॉय तूफान के असर के चलते तेज हवा तथा बारिश का दौर रविवार को भी दिन भर जारी रहा। सर्वाधिक बारिश आठ इंच बारिश जिले के गोगुंदा क्षेत्र में बरसी। गोगुंदा-ओगणा मार्ग पर वाकल नदी पूरे उफान पर बह रही है। इसके साथ ही उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ व बिजली के पोल गिरे हैं।

भारी बारिश के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से रविवार को उदयपुर में आयोजित श्रेष्ठ-नेट्स एंट्रेस टेस्ट देने आ रहे कई बच्चे परीक्षा से वंचित रह गए।

उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। वहां पर पिछले 24 घंटे में 8 इंच पानी गिर चुका है और अब तक दो दिनों में 10 इंच बारिश हो चुकी है। इसके चलते वाकल नदी तथा क्षेत्रीय नाले उफान पर है।

देसूरी की नाल पर रास्ता पर अवरूद्ध

उदयपुर के देसूरी की नाल रोड पर भी रास्ता अवरुद्ध होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। ऐसे में पाली सहित आसपास जिलों से जो बच्चे एग्जाम देने उदयपुर आ रहे थे, उनकी बस को भी देसूरी की नाल से पहले ही रोक लिया गया। सभी वाहनों को उदयपुर पहुंचने से पहले वापस भेजा जा रहा है। बता दें, श्रेष्ठ नेट्स कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए एक नेशनल लेवल का एंट्रेस टेस्ट है। अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, वे बच्चे इस एग्जाम को देने पहुंचने वाले थे।

परेशान छात्रों ने इस एग्जाम को रद्द करने या फिर वंचित छात्रों को अवसर देने की मांग उठाई है। उदयपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार सुबह से दोपहर तक बारिश का दौर जारी है। पिछोला झील में तेज हवा से एक जेटी पानी में लटक गई।

*****************************

 

स्वदेशी तकनीक से निर्मित तपस यूएवी ने भरी उड़ान

नई दिल्ली 18 जून,(एजेंसी)। तपस यूएवी ने भारतीय नौसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के बाद सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित वापसी की है। स्वदेशी तकनीक से निर्मित तपस यूएवी का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने किया है। इस वर्ष बेंगलुरु में हुए एयरो इंडिया शो के दौरान भी तपस यूएवी ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस ड्रोन की प्रशंसा की थी। रविवार को दी गई एक जानकारी में डीआरडीओ ने बताया कि भारतीय नौसेना के साथ मिलकर आईएनएस सुभद्रा पर एक दूरस्थ ग्राउंड स्टेशन से तपस यूएवी की कमांड और कंट्रोल क्षमताओं को स्थानांतरित करने का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।

तपस यूएवी का यह प्रदर्शन ऐसे समय में किया गया है जब रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 31 हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस प्रीडेटर ड्रोन की खरीद को स्वीकृति दे दी है।

डीआरडीओ ने संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तपस ने 07.35 बजे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर), चित्रदुर्ग से उड़ान भरी, जो कारवार नौसैनिक अड्डे से 285 किमी दूर है। भारतीय तकनीक पर आधारित इस यूएवी को नियंत्रित करने के लिए आईएनएस सुभद्रा में एक ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) और दो शिप डेटा टर्मिनल (एसडीटी) स्थापित किए गए थे। परीक्षण के बाद तपस सटीकता के साथ एटीआर में वापस उतरा।

बेहतरीन भारतीय टेक्नोलॉजी पर आधारित तपस, मेल श्रेणी का ड्रोन है। भारत ड्रोन विकसित कर रहा है, इसका एक बड़ा उद्देश्य यह है कि किसी भी संघर्ष की स्थिति में विरोधी को पछाडऩे के लिए भारत घरेलू स्तर पर बनाए गए ड्रोन चाहता है।

इस वर्ष के एयरो इंडिया शो के दौरान तपस ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था। तपस का पूरा नाम टेक्टिकल एयरबॉर्न प्लेटफॉर्म फॉर एरियल सर्विलांस है। तपस ड्रोन केवल सीमाओं पर निगरानी रखने ही नहीं, बल्कि दुश्मनों पर हमला करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। तपस ड्रोन की खूबियों की बात करें, तो यह 28 हजार फीट की ऊंचाई पर 18 घंटे से ज्यादा की उड़ान भर सकता है। तपस एक मीडियम एल्टीट्यूट लॉन्ग-इंड्यूरेंस ड्रोन है। तपस अपने आप ही टेकऑफ और लैंड करने की क्षमता रखने वाला ड्रोन है।

********************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। धार्मिक आस्था लाभकारी होगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आप चीजों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं। शाम तक दोस्तों के साथ समय बिताकर या बात करके आपको आनंद की अनुभूति होगी। आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिए कारगर साबित होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमीजन के लिए दिन बढिय़ा है। साथी से कोई उपहार मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। कोई नया काम शुरू करने का प्लान बनाएंगे जो भविष्य में आपके लिए काफी फलदाई होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम पूरा होगा जिससे आप राहत महसूस करेंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि बढेगी। खर्चों पर थोड़ा लगाम लगा कर रखें। कुछ आदतों में बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे। यात्रा करते समय सामान का खास ख्याल रखें। सुख- सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। रिश्तों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको नए अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। जीवन साथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में पॉजिटिविटी आएगी। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। माता आज आपका मनपसंद का खाना बनाएंगी जिससे आपको खुशी होगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों को दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे इसलिए कोई भी फैसला सोच समझकर लें और आगे बढें। पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी जिससे आप राहत महसूस करेंगे। व्यापार में बड़ा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे उसे कम समय पर पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेग। मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिए दिन अच्छा है। जीवन साथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी। जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा। आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा। इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रेमीजन अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। दवा व्यापारियों को रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए दिन बढिय़ा है। करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वो पूरा हो जाएगा। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा है। किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा। अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आएगा। सभी समस्याएं दूर होंगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनकी किस्मत चमक सकती है। किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे। अपने आत्मविश्वास और बढ़े हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने से सफल होंगे। दिनभर की व्यस्तता के कारण आप थकान महसूस करेंगे।

**********************************

 

आदिपुरुष की टीम के खिलाफ FIR दर्ज, हिंदू भावनाओं का जानबूझकर अपमान करने का आरोप

लखनऊ 18 June (एजेंसी): अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं और स्टार कास्ट के खिलाफ हजरतगंज पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।

अपनी शिकायत में, चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म हिंदू देवताओं की छवियों को आपत्तिजनक डायलॉग्स, वेशभूषा के साथ विकृत कर हिंदू भावनाओं का अपमान करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माताओं में दूसरे धर्मो से संबंधित फिल्म बनाने का साहस ही नहीं है।

*****************************

 

महान सिख गुरुओं ने न केवल पंजाब बल्कि देश भर में हमें देशभक्ति, समानता और सद्भाव का पाठ सिखाया : अमित शाह

गुरदासपुर 18 June (एजेंसी): गुरदासपुर की दाना अनाज मंडी में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। अमित शाह हेलीकाप्टर के माध्यम से रैली स्थल पर पहुंचे। जहां पर भाजपा सीनियर नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उधर रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरदासपुर की भूमि डेरा बाबा नानक की भूमि सहित कई पवित्र स्थानों की भूमि है। वहां से भूमि को नमन करते है। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरुओं ने न केवल पंजाब बल्कि देश भर में हमें देशभक्ति, समानता और सद्भाव का पाठ सिखाया है। इसी पर चलते पंजाब ने आजादी के पहले और आजादी के बाद जब कभी भी देश पर संकट आया, पंजाब ने पूरे देश की रक्षा करने का काम किया है। यहां से घर घर से बच्चा जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करी। पंजाब एक मात्र राज्य है यहां हमारे तिरंगे के तीनों रंग यहां पर देखने को मिलते है। शहीदों की बलिदान की भावना में केसरिया रंग में देखने को मिलता है। गुरुओं के शांति के सद्भाव संदेश में सफेद कलर दिखाई पड़ता है और अनदाता किसान जब देश के गोदामों को भर देता है, उसमें भी हरा हरा देखने का मिलता है। अत्याचार मुगलों या फिर अंग्रेजों ने किया है, देश के लोगों ने इसका डटकर सामना किया है। अपनी जान की चिंता किए बगैर ही पंजाबियों ने देश की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि आज जब वह यहां आए तो मोदी सरकार के नौ साल समाप्त हुए है। इस मौके पर जनता की धन्यवाद करने के लिए यहां आया है।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने बेमिसाल काम किए है। उन्होंने कहा कि आज भारत की पहचान एक ताकतवर देश के रुप में पहचान होती है। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ो लोगों को एक आशा भरा जीवन देने का काम किया है। गरीब लोगों को घर मिले, घर में शौचालय मिले, घर में बिजली मिली, नल से पानी मिले, पांच लाख तक की दवाईयां पूरी पूरी नरेंद्र मोदी सरकार ने दी है। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेताओं ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार के नौ साल पर अपने विचार सांझे किए। इस मौके पर इस मौके पर पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, सीनियर नेता सुनील जाखड़, फतेहजंग सिंह बाजवा आदि उपस्थित थे।

*****************************

 

उत्तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून 18 June (एजेंसी): उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में रविवार एवं सोमवार दो दिन तेज वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम बदलने के बाद प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत प्रदेशभर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में मानसून ने अभी दस्तक तो नहीं दी, लेकिन प्री- मानसून और गुजरात पहुंचने के बाद बिपोरजॉय का असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई दे सकता है। उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में रविवार एवं सोमवार दो दिन तेज वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

उधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी के निचले क्षेत्रों में गर्मी ने तेज धूप से दिनभर बेहाल किया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए रविवार सोमवार को ऑरेंज अलर्ट व इसके बाद तीन दिन तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान विपरजॉय का अप्रत्यक्ष असर उत्तराखंड में भी दिख सकता है। चक्रवाती तूफान गुजरात के तटीय क्षेत्रों में टकराकर आगे बढ़ गया है।

******************************

 

परीक्षा का रिजल्ट जारी: महिला व पुरुष टॉपर हैदराबाद जोन से, प्रभव बने दिल्ली जोन के टॉपर

नई दिल्ली 18 June (एजेंसी): देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजों के मुताबिक वविला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। वहीं नेयकांती नागा भव्या श्री जेईई एडवांस की महिला टॉपर घोषित की गई हैं। वहीं आईआईटी दिल्ली जोन की बात करें तो प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है। इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं।

जेईई एडवांस की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई की है। कुल 36,264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। इस बार परीक्षाओं में हैदराबाद जोन से सबसे अधिक छात्र चुने गए हैं। यहां से कुल 10432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

आईआईटी गुवाहाटी के मुताबिक जेईई एडवांस के ऑल इंडिया टॉप 10 छात्रों में पहले स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी हैं। रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 341 अंक हासिल कर इस परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर रमेश सूर्य थेजा हैं, वह भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं। ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषि कालरा, चौथे स्थान पर राघव गोयल हैं, यह दोनों ही छात्र आईआईटी रुड़की जोन के हैं। पांचवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के अड्डगडा वेंकट शिवराम हैं।

जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने हासिल किया है। सातवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जॉन के छात्र बिकीना अभिनव चौधरी हैं। इस सूची में सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया हैं। नौवें स्थान पर नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी और 10वें स्थान पर यक्कंती पाणी वेंकट मानेधर रेड्डी हैं। ये दोनों छात्र भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं।

आईआईटी गुवाहाटी ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आईआईटी गुवाहाटी ने आधिकारिक रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष लगभग 1,95,000 छात्रों ने जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। संस्थान के मुताबिक परीक्षा में दोनों पेपरों के लिए 1,80,372 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे।

जारी किए गए परीक्षा परिणाम के मुताबिक आईआईटी हैदराबाद जोन से कुल 10,432 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं दिल्ली जोन की बात करें तो आईआईटी दिल्ली जोन से 9290, आईआईटी बॉम्बे जोन से 7957, आईआईटी खड़गपुर जोन से 4618, आईआईटी कानपुर जोन से 4582, आईआईटी रुड़की से 4499 और आईआईटी गुवाहाटी जोन से 2395 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में पास हुए हैं।

इनके अलावा जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

खास बात यह है जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। हैदराबाद जोन से आने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री ने जेईई एडवांस में 298 अंक का स्कोर अर्जित किया है। उन्हें इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में महिला टॉपर घोषित किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे भी चेक कर सकते हैं।

*****************************

 

भारतीय सर्जन रघु राम को मानद फैलोशिप देगा अमेरिकन सर्जिकल एसोसिएशन

हैदराबाद 18 June (एजेंसी): प्रख्यात स्तन कैंसर सर्जन डॉ. रघु राम पिल्लेरिसेटी को अमेरिकन सर्जिकल एसोसिएशन (एएसए) की मानद फैलोशिप से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. रघु राम केआईएमएस में उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीज, हैदराबाद के संस्थापक निदेशक हैं।

यह एएसए द्वारा किसी विदेशी सर्जन को दी जाने वाली सर्वोच्च मान्यता है। डॉ. रघु राम को अप्रैल 2024 में वॉशिंगटन में आयोजित होने वाली एएसए के 144वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

एएसए की स्थापना 1880 में हुई थी। यह अमेरिका का सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित सर्जिकल संगठन है। इसके सदस्यों में देश के प्रमुख शैक्षणिक चिकित्सा संस्थानों के सबसे प्रमुख सर्जन शामिल हैं, जिनमें से कई इन संस्थानों में सर्जरी विभागों के अध्यक्ष हैं।

डॉ. रघु राम को संबोधित एक पत्र में एएसए की सचिव और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में सर्जरी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मैरी हॉन ने कहा, मुझे आपको यह सूचित करने में बहुत खुशी हो रही है कि अमेरिकन सर्जिकल एसोसिएशन (एएसए) की परिषद ने मानद फैलोशिप के लिए आपको चुनने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है। यह सर्वोच्च मान्यता है जो एएसए किसी विदेशी सर्जिकल सहयोगी को प्रदान कर सकता है। वर्तमान में, दुनिया भर से 99 मानद फैलो हैं। एएसए के अध्यक्ष डॉ. स्टीवन सी स्टेन मेरे तथा अन्य सदस्यों के साथ आपको बधाई देते हैं।

पद्म श्री और डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. रघु राम पिल्लरीसेट्टी को कम उम्र में कई विश्व प्रसिद्ध सर्जिकल संगठनों से मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। इनमें इंग्लैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स से एफआरसीएस (2022), द एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड से मानद फैलोशिप (2021), कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ श्रीलंका से मानद फैलोशिप (2020), चाइनीज कॉलेज ऑफ सर्जन्स से मानद फैलोशिप (2020) और थाईलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स से एफआरसीएस (2019) शामिल हैं।

डॉ. रघु राम ने पिछले 17 वर्षों में अभिनव उपायों की एक श्रंखला के माध्यम से भारत में स्तन कैंसर की देखभाल में क्रांति ला दी। उन्होंने दक्षिण एशिया का पहला व्यापक स्तन स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया और राष्ट्रव्यापी बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक धर्मार्थ फाउंडेशन की स्थापना की। उन्होंने दक्षिण भारतीय राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा जनसंख्या-आधारित स्क्रीनिंग कार्यक्रम लागू किया – यह कार्यक्रम वर्तमान में पूरे देश में चलाया जा रहा है।

उन्होंने एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स ऑफ इंडिया के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो दक्षिण एशिया का पहला और एकमात्र संगठन है जो भारत में ब्रेस्ट सर्जनों का प्रतिनिधित्व करता है।

****************************

 

बिहार में लू से अब तक 27 लोगों की मौत

पटना 18 June (एजेंसी)  । बिहार में प्रचंड लू के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अधिकांश स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। एक अधिकारी ने  यह जानकारी दी। लू के कारण भोजपुर जिले में छह, रोहतास, बांका और अरवल में चार-चार, औरंगाबाद में तीन, नालंदा, जमुई, जहानाबाद, भागलपुर, गया और पटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शेखपुरा 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक लू का प्रकोप जारी रहने का अनुमान जताया है।

शनिवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य यात्री की रेलवे स्टेशन के प्रवेशद्वार पर मौत हो गई।

इस बीच पटना के जिलाधिकारी ने 24 जून तक 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है।

****************************

 

जन-भावना के सम्मान में मनोज मुन्तशिर और ‘आदिपुरुष’ के निर्माता-निर्देशक ने दिया डॉयलॉग्स बदलने का आश्वासन..!  

18.06.2023  –  साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह के अभिनय से सजी फिल्म रिलीज के बाद से ही फिल्म में शामिल संवादों को एकर विवादों में घिर गई है लेकिन बॉक्सऑफिस की खिड़की पर इसका जलवा बरकरार है। ‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और  हर उम्र के दर्शकों का दिल जीत रहा है।

इस फिल्म को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाते हुए टीम ने जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए फिल्म के संवादों में बदलाव करने का फैसला किया। निर्मातागण इस फिल्म में शामिल कुछ संवादों पर फिर से विचार कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह फिल्म के मूल सार के साथ प्रतिध्वनित हो और जो अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा।

यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के बावजूद, टीम प्रतिबद्ध है और कुछ भी उनके दर्शकों की भावनाओं और बड़े पैमाने पर सद्भाव से परे नहीं है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************************

 

Exit mobile version