मानवीय संवेदनाओं की उजागर करती फिल्म ‘चट्टान’

18.06.2023 – सर्वमंगला  इंटरनेशनल और के.बी .इंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वाधान में फिल्म निर्मात्री रजनिका गांगुली द्वारा सेवन स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘चट्टान’ से सिनेदर्शकों की जमात अब बहुत जल्द ही रूबरू होगी। इस फिल्म के निर्देशक सुदीप डी.मुखर्जी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार जीत उपेंद्र, रजनिका गांगुली, तेज सप्रू  ब्रिज गोपाल और शिवा आदि हैं।

Film 'Chattaan' highlighting human sensibilities

लगातार बड़े बैनर्स  और बड़े स्टारकास्ट की फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने वजह से व नई नई टेक्नोलॉजी और कीमती कैमरे और ड्रोन्स से बढ़ते बोझ से फिल्मकारों की सोच अब बदलती जारही है। ‘प्यार का पंचनामा’ ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी मिडिल स्टारकास्ट और बढ़िया कंटेंट वाली फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना शुरू हो गया है। सीमित बजट और मध्यम स्टारकास्ट फ़िल्में बनने की मुहिम में लगे फिल्मकारों के बीच फ़िलवक्त एक नाम उभर कर सामने आया है सुदीप डी.मुखर्जी का।

निर्देशक सुदीप डी.मुखर्जी ने पुलिस और प्रशानिक के बीच हुए टकराव में सच्चाई के खातिर मर मिटने वाले पुलिस अफसर के निजी जीवन में आये उथल पुथल से जुड़े तथ्यों को ही फिल्म ‘चट्टान’ की कथावस्तु का आधार बनाया है। सरकारी व्यवस्था और फ़र्ज़ के बीच मार्मिक जंग को दर्शाती फिल्म ‘चट्टान’ के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि इंसान को ज़िंदगी में आनेवाली परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए और देश और समाज के हित में पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version