डॉ. सुशील मित्तल ने कुलपति आईकेजीपीटीयू का पदभार संभाला

जालंधर 17 जून,(एजेंसी)। डॉ. सुशील कुमार मित्तल ने शनिवार शनिवार को आई के गुजराल, पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजीपीटीयू) के 19वें वाइस चांसलर का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. मिश्रा, वित्त अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह वालिया ने किया।

गौरतलब है कि डॉ मित्तल को 15 जून को पंजाब के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बनवारी लाल पुरोहित जी द्वारा विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति के रूप में 3 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

डॉ. मित्तल एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने थापर इंजीनियरिंग संस्थान जैसे राज्य के कई शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों का संचालन किया। उनकी इससे पहले की जिम्मेदारी कुलपति एस.बी.एस राज्य विश्वविद्यालय गुरदासपुर के तौर पर थी।

नई जिम्मेदारी संभालने के मौके उन्होंने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय, इसके परिसरों और इसके संबद्ध कॉलेजों के अकादमिक विकास की दिशा में टीम वर्क का माहौल बनाना, उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आईकेजीपीटीयू परिवार मिलकर तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देगा।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version