रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह होंगी खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतियोगी

23.04.2023 (एजेंसी)  – लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह एक्शन आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी। उन्होंने शो में शामिल होने और साहसिक गतिविधियों को करने के लिए अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने पर अपनी खुशी साझा की है।

आशाओं का सवेरा..धीरे धीरे से की अभिनेत्री रूही ने कहा, मैं हमेशा से साहसिक खेलों की प्रशंसक रही हूं, लेकिन मुझे अपने डर के कारण कभी भी इन्हें आजमाने का मौका नहीं मिला। जब मुझे खतरों के खिलाड़ी  का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मुझे पता था कि मुझे इसे करना है।न्होंने कहा: शो की चुनौतियों को नर्व-व्रैकिंग और एड्रेनालाईन-पंपिंग के रूप में जाना जाता है, और मैं उन्हें सीधे लेने के लिए उत्साहित हूं।

यह जीवन भर की यात्रा होने जा रही है, और मैं इसे अपना सब कुछ देने जा रही हूं। काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो, मैं इसे अपने और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।दूसरी ओर, कुंडली भाग्य की अभिनेत्री अंजुम के लिए यह बिल्कुल नया अनुभव होने जा रहा है क्योंकि वह पहली बार किसी रियलिटी शो में भाग ले रही हैं।

उन्होंने कहा, मैं पहली बार अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और रियलिटी टीवी की दुनिया को एक्सप्लोर करने के लिए रोमांचित हूं। एक अभिनेता के रूप में, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए हमेशा अपनी सीमाओं को पार किया है, और अब, मैं अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए उत्साहित हूं।

शो में चुनौतियों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा: चुनौतियां गंभीर हैं, और मुझे पता है कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में अपनी ताकत पर भरोसा है, और मैं जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।मैं अपने डर का सामना करने के लिए तैयार हूं और अपने साथी प्रतियोगियों से बढऩे और सीखने के इस अविश्वसनीय अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए तैयार हूं।खतरों के खिलाड़ी  का प्रसारण जल्द ही कलर्स पर होगा।

*****************************

 

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में शर्वरी वाघ आएंगी नजर?

23.04.2023 (एजेंसी)  –  अभिनेत्री शरवरी वाघ अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। कुछ दिनों पहले बोल्ड ड्रेस में उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिस पर लोगों ने कहा था कि उर्फी जावेद तो खामखां बदनाम हैं। बहरहाल अब शरवरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। खबर है कि यशराज फिल्म्स दोबारा उन्हें एक बड़ा मौका देने वाला है।

उनकी एंट्री यशराज बैनर के चर्चित स्पाई यूनिवर्स में हो सकती है। आइए आपको शरवरी से मिलवाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा, शरवरी की एंट्री अपने स्पाई यूनिवर्स में कराने की पूरी तैयारी में हैं और वह अगले 2 महीने में इसमें उनकी मौजूदगी का ऐलान करने वाले हैं। उन्हें लगता है कि शरवरी बेहद प्रतिभाशाली हैं और अपनी पहली ही फिल्म से वह अपनी खास मौजूदगी का अहसास करा चुकी हैं।

आदित्य को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और इसी वजह से उन्होंने शरवरी पर दांव लगाने का फैसला किया है। यशराज फिल्म्स ने इसी साल स्पाई यूनिवर्स का ऐलान किया थ, जिसमें स्पाई यानी जासूसी पर आधारित फिल्में शामिल होंगी। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद अब स्पाई यूनिवर्स से इसकी टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान आएंगी।

शरवरी का जन्म 14 जून, 1996 को मुंबई में मराठी परिवार में हुआ था। उन्होंने मुंबई के रूपारेल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। शरवरी ने 16 की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उनके पिता शैलेश वाघ मुंबई के जाने माने बिल्डर हैं, जबकि उनकी बहन और मां नदोनों आर्किटेक्ट हैं। इतना ही नहीं शरवरी का राजनीति से काफी गहरा कनेक्शन हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की नातिन हैं।

शरवरी एक अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्होंने अभिनय करने से पहले पर्दे के पीछे की बारीकियां सीखीं। शरवरी ने 2015 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी पारी शुरू की थी। वह लव रंजन की प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी और निर्देशक संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं।

इसके बाद 2020 में उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आमीर्: आजादी के लिए से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। शरवरी की पहली फिल्म बंटी और बबली 2 थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। उम्मीद थी कि बंटी और बबली की तरह इसका दूसरा भाग भी हिट होगा, लेकिन यह दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा और ना ही इसे समीक्षकों से हरी झंडी मिली।

हालांकि, इस फिल्म में शरवरी के अभिनय की खासी तारीफ हुई और उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। आदित्य ने ही यह फिल्म बनाई थी। आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ उनकी अगली फिल्म महाराजा में शरवरी मुख्य भूमिका निभाएंगी। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए उन्होंने कथक की ट्रेनिंग भी ली है। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म होगी।

********************

 

बोल्ड होती जा रहीं हैं रोमियो जूलियट फेम हंसिका मोटवानी

23.04.2023 (एजेंसी)  –  टीवी से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी हमेशा अपने बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट के कारण चर्चाओं में रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी हॉटनेस को देख उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ लेटेस्ट स्टनिंग लुक्स की तस्वीरों ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।

हंसिका मोटवानी ने अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स से लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो फैंस के बीच अक्सर चर्चाओं का विषय बन जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर एक बार फिर इंटरनेट का टैम्परेचर हाई कर दिया है।

हंसिका मोटवानी अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों में ग्रीन कलर के शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं, साथ ही ड्रेसअप को और अच्छा निखारने के लिए एक्ट्रेस ने कोट भी कैरी किया है। हाई हील्स, खुले बालों को लहराते हुए और साथ ही न्यूड लिप्सटिक लगा कर एक्ट्रेस हंसिका ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में एक से बढ़कर एक सेक्सी अंदाज में पोज देते हुए हॉट फोटोज क्लिक करवा रही हैं। उनके इस शानदार लुक को देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें तेजी से बढऩे लगी हैं। हंसिका मोटवानी जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस खूब सारा प्यार लूटाते हैं और कॉमेंट्स में उनकी हॉटनेस की तारीफ करते हुए रिस्पॉन्स भी देते हैं।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको व्यवसाय में लाभ होने के संयोग हैं। अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। धार्मिक विचारधारा प्रबल होगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका मिला जुला समय रहेगा। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। जरूरत से ज्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मन पसन्न मुद्रा मे रहेगा। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। जल्दबाजी में निवेश न करें। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल सकता है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है। मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फायदा उठाएँ। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। आज उच्च पदाधिकारी खुश होंगे। बाहर जाना हो सकता है। सरकारी लाभ होगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। लेन-देन में सावधानी बरतें। कानूनी मसले हल होंगे। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। परिवार के सदस्यों की मदद रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। यदि पुरानी बातों को कुरेद कर नोक-झोंक करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज व्यापार अच्छा चलेगा। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएंगे। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को विशेष खुशी देने की कोशिश करेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। आज आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे। यात्रा-पर्यटन के योग हैं।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आलस्य को त्यागकर कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सोच-समझकर व्यय करें। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में बाधाओं से मन अशांत रहेगा। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। शत्रु से सतर्क रहें। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। विवाहिताओं को आज मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं।

******************************

 

सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया, अपनी मर्जी से पहुंचे थाने, दिल्ली पुलिस ने वायरल खबरों पर लगाया विराम

नई दिल्ली 22 अपै्रल,(एजेंसी)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में लेने वाली खबरों पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उनको हिरासत में नहीं लिया है।

पुलिस उपायुक्त मनोज सी (दक्षिण पश्चिम) ने कहा, हमने पूर्व राज्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया है, वह अपने समर्थकों के साथ अपनी मर्जी से आर.के. पुरम थाने आए हैं और हमने उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी मर्जी से जा सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर ट्वीट किया था।

अलका लांबा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उनके सोम विहार स्थित आवास से हिरासत में लेकर आरके पुरम थाने ले जाया गया। क्या आपको अब भी लगता है कि संवैधानिक संस्थाओं पर कोई दबाव नहीं है? सूत्रों के मुताबिक, इलाके में एक खाप बैठक का आयोजन किया जा रहा था, जिसके लिए दिल्ली पुलिस या एमसीडी से अनुमति नहीं ली गई थी और मलिक ने इसमें हिस्सा लिया था।

*************************

 

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास, अधिकारियों को सौंपी चाबी

नई दिल्ली 22 अपै्रल,(एजेंसी)।  राहुल गांधी ने आज अपना सरकारी घर खाली कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी, मां सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल उनके आवास पर स्थान पर पहुंचे थे।

राहुल घर खाली करते हुए भावुक दिखाई दे रहे थे। राहुल ने कहा कि यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था, जिसमें वह पिछले 19 साल से यहां रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए फिर स्पष्ट किया कि सरकार के खिलाफ सच बोलते रहेंगे।

राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला खाली किया है जिसके बाद उन्होंने घर की चाबियां सरकारी अधिकारी को सौंप दी हैं। राहुल गांधी इस दौरान अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास में रहेंगे।

प्रियंका गांधी ने राहुल के समर्थन में बोलते हुए कहा कि सरकार के बारे में सच बोला है, इसलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। राहुल गांधी बहुत हिम्मत वाले हैं और किसी से नहीं डरते हैं, वह डरेंगे नहीं और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

************************

 

अमृतसर में किसान के खेत में गिरा पाक ड्रोन, बीएसएफ ने 35 करोड़ की हेरोइन भी की जब्त

अमृतसर 22 अपै्रल,(एजेंसी)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर देर रात 2 जगह पाक तस्करों की तरफ से तस्करी का प्रयास किया गया है। सरहदी गांव मुहावा के एक किसान के गेहूं के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन मिला, जोकि क्रैश यहां क्रैश हुआ था।

जानकारी के अनुसार आज खेत में कंबाइन से गेहूं की कटाई की जा रही थी। इस दौरान गेहूं के खेत में गिरा एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। लोगों ने तुरंत थाना घरिंडा की पुलिस को ड्रोन के बारे जानकारी दी और पुलिस ने मुहावा गांव के गेहूं के खेतों में पड़ा उक्त ड्रोन बरामद कर लिया। ड्रोन के साथ एक पैकेट भी बंधा हुआ था। वहीं खेप के सैंपल भी फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ अमृतसर सेक्टर के गांव दाओके से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से भी 5 किलो हेरोइन की खेप को जब्त किया गया है। बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे, तभी यह खेप सरहद के पास खेतों से मिली। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 35 करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है। आशंका है कि यह खेप भी पाक ड्रोन के जरिए भी फेंकी गई है।

****************************

 

गोधरा कांड के 8 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, फांसी की सजा पाने वाले 4 को राहत नहीं

नई दिल्ली 22 अपै्रल,(एजेंसी)। गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में आठ आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन अन्य चार दोषियों को मामले में उनकी भूमिका को देखते हुए बरी करने से इनकार कर दिया गया।

फरवरी 2002 में, गुजरात के गोधरा में ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे राज्य में दंगे भड़क उठे थे।
गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने कहा कि इस मामले में चार आरोपियों की भूमिका के चलते उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

आरोपी करीब 17 साल कैद की सजा काट चुके हैं। चार आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए मेहता ने कहा कि उनमें से एक के पास से लोहे का रॉड बरामद की गई और दूसरे आरोपी के पास से एक हथियार बरामद किया गया, जो एक छड़ी पर लगा दरांती है।

मेहता ने कहा कि एक अन्य आरोपी ने पेट्रोल खरीदा, जिसका इस्तेमाल कोच को जलाने के लिए किया गया था और आखिरी आरोपी ने यात्रियों पर हमला किया और उन्हें लूटा। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने सुझाव दिया कि अदालत चारों दोषियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर सकती है.जिनकी जमानत का मेहता ने विरोध किया था और अन्य दोषियों को जमानत दे दी।

हेगड़े ने जारी रखा कि उन्होंने यह सुझाव विशेष रूप से इसलिए दिया क्योंकि शनिवार को विषेश त्योहार है और पीठ से चार दोषियों की जमानत याचिकाओं पर दो सप्ताह के बाद सुनवाई करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि उनकी ओर से दलीलें दी जानी है।

एक अन्य वरिष्ठ वकील ने भी पीठ से चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज नहीं करने और उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया। मेहता ने जोर देकर कहा कि अदालत को चारों दोषियों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर देना चाहिए और कहा कि अदालत एक या दो साल के बाद इन आवेदनों को पुनर्जीवित करने के लिए इसे खुला छोड़ सकती है।

दलीलें सुनने के बाद पीठ ने आठ दोषियों को जमानत दे दी और चार दोषियों की जमानत खारिज कर दी। सुनवाई का समापन करते हुए, पीठ ने उन आठ याचिकाकर्ताओं के लिए, जिन्हें उसने जमानत दी थी, कहा: हम निर्देश देते हैं कि उन्हें ऐसे नियमों और शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाए जो सत्र अदालत द्वारा लगाई जा सकती हैं। सुनवाई की अंतिम तिथि पर शीर्ष अदालत ने इस मामले में दो दोषियों की जमानत खारिज कर दी थी।

गुजरात सरकार ने 11 दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत को सूचित किया गया कि इस मामले के कई आरोपियों ने मामले में अपनी दोषसिद्धि को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। पिछले साल 15 दिसंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के एक आरोपी को जमानत दे दी थी, जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे।

इस साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल रहमान धंतिया उर्फ कंकट्टो, अब्दुल सत्तार इब्राहिम गद्दी असला और अन्य की जमानत याचिकाओं पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।

**********************************

 

130वीं एनिवर्सरी वाला मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, पीएनबी ने ग्राहकों को किया अलर्ट

नई दिल्ली 22 अपै्रल,(आरएनएस)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को अपने ग्राहकों को उसके नाम से प्रसारित किए जा रहे फर्जी संदेशों से संबंधित एक एडवाइजरी जारी की। बैंक ने कहा कि पीएनबी की 130वीं वर्षगांठ पर सरकारी वित्तीय सब्सिडी बताते हुए एक फर्जी संदेश डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है।

बैंक ने एक बयान में कहा, यह फर्जी संदेश है और पीएनबी ब्रांड नाम का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है। कुछ मामलों में ये धोखाधड़ी पहचान की चोरी और वित्तीय घोटाले के प्रयास हैं।पीएनबी ने अपने ग्राहकों और आम जनता को सलाह दी कि ऐसे फर्जी संदेश प्राप्त करते समय सावधान और सतर्क रहें, विशेष रूप से जो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप जैसे अन्य चैनलों के माध्यम से प्रसारित होते हैं।

बैंक ने चेतावनी देते हुए कहा, एहतियाती कदम के रूप में हम अपने ग्राहकों से यह भी आग्रह करते हैं कि वे फोन कॉल या ईमेल के माध्यम से किसी भी गोपनीय/व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें और किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक/डाउनलोड न करें, भले ही वे वैध दिखाई दें। जैसे-जैसे भारत में डिजिटल बैंकिंग बढ़ती जा रही है, स्कैमर्स धोखाधड़ी वाले संदेशों की एक लहर के माध्यम से लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं।

प्रिय ग्राहक, आपका बैंक खाता आज निलंबित कर दिया जाएगा। निष्क्रिय होने से बचने के लिए अभी अपना केवाईसी/पैन अपडेट करें। अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जैसे संदेश लंबे समय से एसएमएस के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे हैं। मुंबई में एक निजी बैंक के कम से कम 40 ग्राहकों ने एसएमएस के माध्यम से भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद केवल तीन दिनों में लाखों रुपये खो दिए।

एसएमएस में उनसे अपने केवाईसी और पैन को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। साथ ही धमकी भी दी जाती है कि ऐसा नहीं करने पर उनका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा।

*************************

 

वरिष्ठ न्यायालय के न्यायिक रिकॉर्ड के साथ हुई छेड़छाड़

फगवाड़ा 22 अपै्रल,(एजेंसी)। अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश की अदालत में लंबित एक दीवानी मुकदमे के न्यायिक रिकॉर्ड में कथित तौर पर प्रतिवादी के गवाह की जिरह से संबंधित छेड़छाड़ की गई है।

दिल्ली निवासी वादी संतोख सिंह ने 20 अप्रैल को सुश्री हिमांशी गल्होत्रा के संज्ञान में यह बात लाई। उन्होंने प्रारंभिक जांच करने में समय नहीं लगाया और धारा 340 आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट फगवाड़ा को शिकायत की। सिंह ने आरोप लगाया है कि न्यायिक अभिलेखों से छेड़छाड़ प्रतिवादी परमजीत कौर परमार निवासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा ने अपने अधिवक्ता की मिलीभगत से की है।

अगर इस छेड़छाड़ पर किसी का ध्यान नहीं जाता, तो इससे प्रतिवादियों को फायदा होता। यह मामला एक कपटपूर्ण विवाह से संबंधित है जिसका एकमात्र उद्देश्य कनाडा जाना है। उसने हर्जाने के रूप में करीब 6 करोड़ रुपए का दावा किया है। न्यायिक अभिलेखों से छेड़छाड़ एक गंभीर मामला है जो एक स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका में आम जनता के भरोसे और भरोसे को धोखा देता है।

*****************************

 

पीएसएलवी-सी55 ने सिंगापुर के 2 सैटेलाइट को निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया

श्रीहरिकोटा 22 अपै्रल,(एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पीएसएलवी-सी55 रॉकेट ने शनिवार को सिंगापुर के दो उपग्रहों को लेकर उड़ान भरी और उन्हें निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।

सिंगापुर के दो उपग्रहों को लेकर आज इसरो के पीएसएलवी सी55 रॉकेट ने यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। यह जानकारी इसरो ने दी। यह रॉकेट समर्पित वाणिज्यिक मिशन के तहत न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के माध्यम से प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2 और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4 को लेकर रवाना हुआ और दोनों उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थपित कर दिया। दोनों उपग्रह समुद्री सुरक्षा और मौसम की जानकारी देंगे।

पीएसएलवी कोर अलोन वैरिएंट रॉकेट 741 किलोग्राम सिंथेटिक एपर्चर रडार सैटेलाइट टीएलईओएस-2 को प्राइमरी पैजेंसर के रूप में और को-पैजेंसर के रूप में 16 किग्रा ल्यूमिलाइट-4, एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन नैनो सैटेलाइन ने दोपहर 2.20 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरी। इन उपग्रहों को 586 किमी पूर्व की ओर कम झुकाव वाली कक्षा में स्थापित किया गया।
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मिशन नियंत्रण केंद्र में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मिशन सफल रहा और दोनों उपग्रहों को पूर्व की ओर निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस लॉन्चिंग के बाद 1999 के बाद से 36 देशों से संबंधित ऑर्बिट में भेजे जाने वाले विदेशी सैटेलाइट की संख्या बढ़कर 424 पहुंच गई है। आज सिंगापुर की इन दो सैटेलाइट के अलावा, सात गैर-वियोज्य प्रायोगिक पेलोड हैं जो रॉकेट के अंतिम चरण (पीएस 4) का हिस्सा हैं।

यह 228 टन वजनी 444 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी55 रॉकेट धीरे-धीरे पहले लॉन्चपैड से आसमान की ओर बढ़ा। रोलिंग थंडर साउंड का उत्सर्जन करते हुए रॉकेट ने गति प्राप्त की। पीएसएलवी रॉकेट वैकल्पिक रूप से ठोस (पहले और तीसरे चरण) और तरल (दूसरे और चौथे चरण) ईंधन द्वारा संचालित होता है। इसरो के अनुसार, टीएलईओएस-2 सैटेलाइट डीएसटीए (सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधित्व) और एसटी इंजीनियरिंग के बीच एक साझेदारी के तहत विकसित किया गया है।

इसरो ने कहा, टीएलईओएस-2 में सिंथेटिक एपर्चर रडार पेलोड है। इसरो ने कहा कि टीएलईओएस-2 सभी मौसम में दिन और रात कवरेज प्रदान करने में सक्षम होगा और एक मीटर फुल पोलरिमेट्रिक रिजॉल्यूशन पर इमेजिंग करने में सक्षम होगा। ल्यूमलाइट-4 को सिंगापुर के इंफोकॉम रिसर्च इंस्टीट्यूट (आई2आर) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सैटेलाइट टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (स्टार) ने एक साथ मिलकर बनाया है।

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि ल्यूमिलाइट-4 एक एडवांस 12यू सैटेलाइट है, जिसे हाई-परफॉर्मेस स्पेस बोर्न वीएचएफ डेटा एक्सचेंज सिस्टम (वीडीईएस) के तकनीकी प्रदर्शन के लिए विकसित किया गया है।

********************************

केरल यात्रा से पहले पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, राज्य में हाई अलर्ट, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली 22 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे से पहले एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया। ये पत्र केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को भेजा गया। लेटर भेजने वाले ने 24 अप्रैल को पीएम मोदी की कोच्चि यात्रा के दौरान आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इस पत्र में भेजने वाले का नाम और पता सब कुछ लिखा गया है। इसके तुरंत बाद पुलिस वहां तक पहुंच गई जिसका नाम पत्र में लिखा था।

पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वो डर गया और सभी आरोपों से इंकार किया है। उसने कहा कि किसी ने मुझे फंसाने के लिए मेरा नाम लेटर के ऊपर लिख दिया है। जबकि मुझे मालूम तक नहीं है कि ये मैटर क्या है? हालांकि केरल में हाई अलर्ट है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में भी चेकिंग बढ़ गई है।

इसी बीच सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का एक लेटर भी मीडिया में सामने आ गया। ्रष्ठत्रक्क के लेटर में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से खतरे सहित कई और गंभीर खतरों पर प्रकाश डाला गया है।

बता दें, पीएम मोदी 24 को केरल पहुंचेगे। यहां पर वो एक रोडशो करें और जनसभा को संबोधित भी करने वाले हैं। केरल बीजेपी को पीएम के इस दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। पार्टी दक्षिण भारत में अपना कैडर बढ़ा रही है। पीएम मोदी के रोडशो के दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसको देखते हुए अब ये धमकी भरा पत्र मिलना चिंता की बात है। हालांकि ये लेटर फेक भी हो सकता है लेकिन इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता। सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

********************************

 

कई देशों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन सबवैरिएंट, डब्लूएचओ ने एक्सबीबी.1.16 को -1वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में डाला

नई दिल्ली 22 अपै्रल,(एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन सबवैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के मामले कई देशों में लगातार बढऩे के मद्देनजर इसे कोविड-19 वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (वीओआई) श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। एक्सबीबी.1.16 एक्सबीबी का ही एक प्रकार है। एक्सबीबी दो बीए.2 के मिलने से बना है। एक्सबीबी.1.16 का पहला मामला इस साल 9 जनवरी को सामने आया था। इसे 22 मार्च को वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (वीयूएम) की श्रेणी में शामिल किया गया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि ओपन रिसर्च प्लेटफॉर्म जीआईएसएआईडी पर अब तक भारत सहित 33 देशों से ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट के 3,648 मामलों की सूचना मिली है। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 रिस्पॉन्स की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, कई देशों से एक्सबीबी.1.16 के प्रसार में निरंतर वृद्धि की रिपोर्ट के बाद डब्ल्यूएचओ एक्सबीबी.1.16 को वीओआई के रूप में वर्गीकृत करता है।
वैन केरखोव ने बताया कि एक्सबीबी.1.16 शरीर में तेजी से बढ़ता है और रोग प्रतिरोधक प्रणाली से बच जाता है।

उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी गंभीर रूप से बीमार करने की क्षमता में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। एक्सबीबी.1.16 के फैलने से भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 12,193 नए मामले सामने आने की रिपोर्ट मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हालांकि भारत और इंडोनेशिया में एक्सबीबी.1.16 से संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन यह स्तर पिछले वेरिएंट की लहरों की तुलना में बहुत कम है। डब्न्यूएचओ ने कहा कि इसके अलावा उपलब्ध जानकारी यह नहीं बताती है कि एक्सबीबी.1.16 में एक्सबीबी.1.5 या वर्तमान फैल रहे ओमिक्रॉन के अन्य वेरिएंट की तुलना में अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम है।

उसने कहा, हालांकि, एक्सबीबी.1.16 कुछ देशों में ज्यादा दुष्प्रभाव दिखा सकता है और शरीरर के भीतर तेजी से फैलने तथा रोग प्रतिरोधक प्रणाली से बच जाने के कारण मामलों में वृद्धि हो सकती है। इस बीच, कुछ विशेषज्ञों ने उत्तरी आकाश में सबसे चमकीले तारे के नाम पर एक्सबीबी.1.16 को आर्कटूरस नाम दिया है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इसे कोई नाम नहीं दिया है। डब्ल्यूएचओ सिर्फ चिंताजनक वेरिएंट को ही ग्रीक लेबर प्रदान करता है। वान केरखोव ने कहा, हम इन सब वेरिएंट्स के लिए उपनामों का उपयोग नहीं कर रहे हैं, और न मैं आपको ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगी।

****************************

 

चारधाम यात्रा 2023 : विधि विधान के साथ खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

उत्तरकाशी 22 अपै्रल,(एजेंसी)। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। तय कार्यक्रमानुसार गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर और यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। अब अगले छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री में मां गंगा एवं यमुनोत्री धाम में मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे। आज पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खरशाली, यमुनोत्री में पूजा अर्चना की। उसके बाद मां यमुना जी की उत्सव डोली को शनि देव की अगुवाई में खरशाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज मां यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का देवभूमि आगमन पर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा हर्षोल्लास के साथ होगी। उन्होंने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल, बाबा केदार, मां यमुनोत्री एवं गंगोत्री की कृपा सभी पर बनी रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना भी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना कर मां गंगा जी का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा की चारधाम यात्रा के लिए देश विदेश से जो भी श्रद्धालु आएंगे उनके दर्शन कराए जाएंगे। चार धाम यात्रा के ²ष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। राज्य में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा की सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जा रही है।

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को 12:15 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। रात्री विश्राम भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में करने के उपरांत अगले दिन सुबह 8 बजे मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुंची। जहां विधिविधान के साथ गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद सर्वाथ अमृत सिद्ध योग पर 12:35 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए।

यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि मां यमुना की डोली शनिवार सुबह अक्षय तृतीय के पर्व पर अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव से प्रात: 8 बजे शनिदेव की अगुवाई में यमुनोत्री धाम को रवाना हुई। डोली 11 बजे यमुनोत्री धाम पहुंची। जहां पूजा अर्चना एवं हवन करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिजीत मूहूर्त में 12:41 पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।

इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी, जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा, अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक विक्रम सिंह,सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी, श्रद्धालु एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

**********************************

 

इसरो ने जीसैट-12 उपग्रह को किया नष्ट, बताई इसके पीछे की वजह

चेन्नई 22 अपै्रल,(एजेंसी)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पिछले महीने पोस्ट मिशन डिस्पोजल (पीएमडी) ऑपरेशन में संचार उपग्रह जीसैट-12 को नष्ट कर दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, जीसैट-12 का पोस्ट मिशन डिस्पोजल ऑपरेशन 23 मार्च को पूरा हो गया था। इसरो ने कहा कि जीसैट-12 डीकमीशनिंग से पहले पीएमडी से गुजरने वाला 23वां जियोसिंक्रोनस अर्थ ऑर्बिटल (जीईओ) उपग्रह था।

12 विस्तारित सी बैंड ट्रांसपोंडर ले जाने वाला उपग्रह 15 जुलाई, 2011 को लॉन्च किया गया था। यह मार्च 2021 तक 83 डिग्री ई देशांतर पर स्थित था। 2020 में इसके प्रतिस्थापन उपग्रह सीएमएस-01 के प्रक्षेपण के बाद, इसे बाद में 47.96 डिग्री ई देशांतर पर स्थानांतरित कर दिया गया था। उपग्रह ने एक दशक से अधिक समय तक सेवा की।

जीईओ शासन सबसे अधिक आबादी वाले और अत्यधिक उपयोग किए जाने वाले क्षेत्रों में से एक है। संयुक्त राष्ट्र और आईएडीसी ने उपग्रह को जीईओ क्षेत्र से दूर नष्ट करने की सलाह दी थी। इसरो के अनुसार संगठन के प्रयासों के बाद 19 मार्च को उपग्रह जीईओ ऊंचाई से लगभग 400 किमी ऊपर एक सुपर-सिंक्रोनस सकरुलर कक्षा में पहुंच गया। इसके बाद इसे नष्ट करने की प्रकिया चलती रही। यू आर राव सैटेलाइट सेंटर, सैटकॉम प्रोग्राम ऑफिस और आईएस4ओएम (इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल स्पेस ऑपरेशंस मैनेजमेंट) के समन्वय में एमसीएफ, हासन द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

********************************

 

ऋषभ पंत बने स्टार स्पोर्ट्स के नये विश्वास दूत

मुंबई 22 अपै्रल (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नवीनतम ‘ बिलीव एंबेसडर’ यानी विश्वास दूत के तौर पर साइन किया है।

स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार वह अगली पीढ़ी के क्रिकेट आइकन के साथ जुड़कर खेल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसी कड़ी में ऋषभ पंत को बिलीव एंबेसडर के तौर पर शामिल किया गया है। इससे पहले हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बिलीव एंबेस्डर के तौर पर शामिल किये जा चुके है। इसके साथ ही ब्राडकास्टर के पास मौजूदा क्रिकेटरों का एक मजबूत पैनल बन चुका है।

देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढाने के मकसद से स्टार स्पोर्टस के ‘बिलीव एंबेसडर’ देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विभिन्न आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेटर्स के साथ मिलकर काम करेगा ताकि खेल की लोकप्रियता बढ़ाने और विशेष रूप से युवाओं के बीच प्रशंसकों को ड्राइव करने के लिए नए अभियान और संपत्तियां विकसित की जा सकें।

ऋषभ पंत ने खुशी जाहिर करते हुये कहा मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं स्टार स्पोर्ट्स में इसके ‘बिलीव एंबेसडर’ के रूप में शामिल हो रहा हूं। एसोसिएशन मुझे खेल की लोकप्रियता बढ़ाने की अनुमति देता है, खासकर युवाओं के बीच। क्रिकेट में आनंद लाने, जीवन को समृद्ध बनाने और युवाओं को जीवन का सही सबक सिखाने की शक्ति है।

रुड़की के एक युवा लड़के को विश्वास था कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा और सम्मान अर्जित करेगा। स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपने जुड़ाव के माध्यम से, मैं युवा भारतीयों को यह विश्वास दिलाने के लिए प्रेरित करना चाहूंगा कि आप चाहे कहीं से भी आए हों, आप कड़ी मेहनत से अपने सपनों को हासिल कर सकते हैं। बस विश्वास करें।

*************************

 

 

जम्मू की दो शटलर्स ने राष्ट्रीय रैकिंग के लिये किया क्वालीफाई

जम्मू 22 अपै्रल (एजेंसी)। जम्मू स्थित खेल प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी),भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की दो प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर नेशनल रैंकिंग के लिये क्वालीफाई किया है।

साई के उप निदेशक नदीम अहमद डार ने बताया कि साई एसटीसी जम्मू की बैडमिंटन प्रशिक्षु उन्नति जराल और कृषिका महाजन ने 11 से 18 अप्रैल तक बहादुरगढ़ (हरियाणा) में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर नेशनल रैंकिंग के लिए क्वालीफाई किया है।

उन्होंने कहा कि उन्नति ने महिला एकल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया जबकि उन्नति जराल और कृषिका महाजन की जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। दोनों लड़कियां सीनियर राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए क्वालीफाई करने वाली जम्मू-कश्मीर बैडमिंटन के इतिहास में पहली खिलाड़ी हैं। दोनों लड़कियां अंडर-19 आयु वर्ग में हैं, फिर भी उन्होंने वरिष्ठ स्तर पर प्रदर्शन किया है।

डार ने कहा कि साई एसटीसी जम्मू के शटलरों ने हाल ही में एसटीसी धार (मध्यप्रदेश) में आयोजित इंटर साई बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दो स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक हासिल किए। डार ने कोच तौसीफ अहमद के प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में सभी महत्वाकांक्षी शटलरों के लिए अनुकरणीय और उत्साहजनक है और केवल एथलीटों और कोचों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण हासिल किया गया है।

*************************

 

बीते वित्त वर्ष में 1.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई

नईदिल्ली,21 अपै्रल । हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की अदायगी से बचने की कोशिश को कर अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नाकाम किया और 1.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष में कर चोरी करने वालों से 21,000 करोड़ रुपये की वसूली भी की।

अधिकारी ने कहा कि सरकार कर अनुपालन बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है और धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए डेटा विश्लेषण एवं मानवीय खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, डीजीसीआई अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,01,300 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया है जो पिछले साल की तुलना में करीब दोगुना है। वित्त वर्ष 2021-22 में डीजीसीआई ने 54,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया था।ÓÓ

बीते वित्त वर्ष में कर चोरी के करीब 14,000 मामले दर्ज किए गए जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 12,574 था। जीएसटी कर देने से बचने के लिए कारोबारी कर-योग्य माल एवं सेवाओं के मूल्य को घटाकर दिखाने के साथ कर छूट के गलत दावे पेश करने और इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) लेने में भी गड़बड़ी करते हैं। इसके अलावा फर्जी रसीदें जमा करने और फर्जी कंपनियों के साथ लेनदेन का ब्योरा भी दिखाया जाता है।

**************************

 

विदेशी मुद्रा भंडार 1.7 अरब डॉलर बढ़कर 586.4 अरब डॉलर पर

मुंबई 22 अपै्रल (एजेंसी)। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में बढ़ोतरी होने से 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.7 अरब डॉलर बढ़कर 586.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 578.44 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 516.64 अरब डॉलर हो गयी। वहीं, इस अवधि में स्वर्ण भंडार 52.1 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 46.18 अरब डॉलर पर रहा।

आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 3.8 करोड़ डॉलर गिरकर 18.4 अरब डॉलर पर आ गया। वहीं, इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 5.19 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

**************************

 

रुपये में 12 पैसे की तेजी

मुंबई 22 अपै्रल (एजेंसी)। शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ ही आयातकों और बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे की तेजी लेकर 82.06 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.18 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया दो पैसे के बढ़त लेकर 82.16 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान बिकवाली होने से 82.06 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और अंत में इसी स्तर पर बंद भी हुआ। हालांकि लिवाली के दबाव में यह 82.19 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी रहा।

******************************

 

कोरोना : 24 घंटे में नए केस 12 हजार के पार, 42 की मौत

नई दिल्ली 22 April, (एजेंसी): भारत में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ हर दिन बदल रहा है। पहले दो दिन केस में बढ़ोतरी देखी गई फिर सात फीसदी की कमी दर्ज की गई। आज फिर कोरोना महामारी के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना 12,193 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67, 556 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 42 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 10 मौतें अकेले केरल से हैं। इसी के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 531300 हो गया है।

जानकारी के मुताबिक एक्टिव केस कुल मामलों का 0।15 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98।66 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 11692 नए मामले सामने आए थे। यानी पिछले 24 घंटों में 501 नए मामले मामले बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य भी कोरोना का हॉटस्पोट बने हुए हैं।

महाराष्ट्र में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को यहां 933 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8160499 हो गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा 148497 हो गया।वहां स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन का XBB।1।16 वेरिएंट जिम्मेदार है। अभी तक इस वेरिएंट ते 681 केस सामने आ चुते हैं जबकि 5 लोगों की इसके चलते मौत हो गई है।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 8 राज्यों को स्थिति पर खास नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखा औऱ सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने को कहा।

उन्होंने पत्र में कहा कि इस साल मार्च से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले हफ्ते कोरोना के 10262 मामले दर्द किए गए थे। इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हो रहा है। 19 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 5।5 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई जबकि इससे पिछले हफ्ते पॉजिटिविटी रेट 4।7 फीसदी था। पत्र में कहा गया है कि महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। ऐसे में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है।

*****************************

 

अब CBI करेगी नगरपालिका भर्ती घोटाले की जांच, HC ने 28 तक मांगी रिपोर्ट

कोलकाता 22 April, (एजेंसी): कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को पश्चिम बंगाल में नगरपालिका भर्तियों में कथित घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया है। स्कूल में नौकरी के लिए रिश्वत ‘घोटाले’ की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को मिले सबूतों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिया है।

ईडी ने हाईकोर्ट को बताया कि स्कूलों में नौकरियों से जुड़े रिश्वत घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार अयान सिल जैसे एजेंट पश्चिम बंगाल में विभिन्न नगर पालिकाओं में क्लर्क, सफाईकर्मी, चपरासी, ड्राइवर आदि की भर्ती में हुए कथित अवैध कामों में भी शामिल थे।

इसके बाद जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने आदेश में कहा कि मैं सीबीआई को नगर पालिका भर्ती घोटाले में भी जांच करने का निर्देश देता हूं। जिसमें अयान सिल और उसके जैसे एजेंट आमतौर लाभार्थी हैं और दोनों मामलों में बड़े पैमाने पर पीड़ित आम लोग हैं।

आदेश में उन्होंने निर्देश दिया कि अगर जरूरी हो तो सीबीआई कथित नगर पालिका भर्ती घोटाले से संबंधित मामले की जांच के लिए एक एफआईआर दर्ज कर सकती है।

जस्टिस गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे अपने अधीन सभी संबंधित विभागों को अनुरोध किए जाने पर नगरपालिका भर्ती में कथित घोटाले की जांच करते समय सीबीआई और ईडी को उनके कामकाज में मदद करने का निर्देश दें। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस आदेश के आधार पर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए 28 अप्रैल को एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

*************************

 

अगले 5 दिन गर्मी से राहत, IMD का अलर्ट- हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली 22 April, (Rns): मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत की खबर दी है। आईएमडी ने बताया है कि अगले 3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में भी मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पूर्वी यूपी और बिहार में थी गरज चमक के साथ फुहारें पड़ने का पूर्वानुमान है।

दिल्लीवासियों को भी अगले पांच दिनों तक हीटवेव के दौर से कुछ हद तक राहत मिल सकती है, क्योंकि बारिश से राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम होगा।

IMD बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 27 अप्रैल तक 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा। मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है।

**********************************

 

हिमस्खलन के बाद पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 अमेरिकी पर्यटक, बचाव कार्य जारी

देहरादून 22 April, (एजेंसी): उत्तराखंड में खराब मौसम एक बार फिर पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गया है। साहसिक यात्रा पर निकले 13 अमेरिकी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हिमस्खलन के बाद पिंडारी ग्लेशियर में फंस गए हैं। पर्यटकों के दल में एक भारतीय भी शामिल भी है। राहत की बात यह रही कि 14 पर्यटकों का दल हिमस्खलन के बाद खुद ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं।

पर्यटकों के दल के हिमस्खलन में फंसे होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया है। प्रशासन की टीम रेस्क्यू कार्य के लिए जीरो प्वाइंट के लिए रवाना कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, बीती तीन अप्रैल को 14 लोगों का एक दल पिंडारी ग्लेशियर के लिए रवाना हुआ था। दल को लीलम तक जाना था। गुरुवार रात दल के सदस्य पिंडारी में हुए हिमस्खलन में फंस गए। उनका ज्यादातर सामान भी बर्फ में दब गया। सूझबूझ दिखाते हुए दल के सभी सदस्य किसी तरह सुरक्षित बच गए।

शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी सेटेलाइट फोन से मिलने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने पर्यटक दल के सभी सदस्यों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए एयरफोर्स का चॉपर भेजने की तैयारी शुरू की। साथ ही कपकोट से एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं राजस्व विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।

इस बीच पर्यटक दल के सदस्यों ने सेटेलाइट फोन से रानीखेत के नंदादेवी आउटडोर लीडरशिप स्कूल के संचालक को सुरक्षित होने की जानकारी दी। जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है। राहत व बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है।

बागेश्वर डीएम, अनुराधा पाल ने बताया कि पिंडारी ग्लेशियर जा रहा 14 सदस्यीय दल सुरक्षित जीरो प्वाइंटतक पहुंच गया है। एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को जीरो प्लाइंट के लिए रवाना कर दिया है। कहा कि जल्द ही पर्यटकों के दल को रेस्क्यू कर लिया जाएगा। सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर वापस आ जाएंगे।

*********************************

 

Exit mobile version