गोरखा बड़े असमिया समुदाय का अभिन्न हिस्सा हैं : हिमंत सरमा

गुवाहाटी 22 April, (एजेंसी): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गोरखा व्यापक असमिया समुदाय का अभिन्न अंग हैं। सरमा ने सोनितपुर जिले के गरपाल में आयोजित असम गोरखा सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा कि असम में गोरखा समुदाय के सदस्यों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं।

उन्होंने कहा, राज्य में मौजूदा सरकार ने विदेशियों की पहचान के नाम पर असम में गोरखाओं के उत्पीड़न का अंत कर दिया है। मुख्यमंत्री ने समुदाय के सदस्यों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से गोरखाओं को ‘संरक्षित वर्ग’ का दर्जा देने जैसी कई पहलों के बारे में भी बताया।

सरमा ने कहा कि अब से असम गोरखा सम्मेलन के पास समुदाय के योग्य सदस्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समर्पित पोर्टलों के माध्यम से ‘गोरखा प्रमाण पत्र’ जारी करने के लिए कदम उठाए जाएंगे, यह पहल राज्य के गोरखा युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती होने में मददगार साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने असम के गोरखाओं से अपील की कि वे खुद को अपनी जड़ों से अलग न करें और अपनी वीरता की गौरव गाथा को संरक्षित करने की दिशा में काम करें।

**************************

 

हत्या के मामले में महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली 22 April, (एजेंसी): करावल नगर इलाके में एक घर के बाहर 25 वर्षीय एक महिला का शव मिलने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पारुल चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल को करावल नगर के महालक्ष्मी विहार स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक महिला का शव मिला था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, शव को जीटीबी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टरों को भी शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए।

जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें एक बाइक पर दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे थे और उनके बीच एक महिला बैठी हुई थी। जॉय तिर्की, पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) ने कहा- बाद में लगभग 12-13 किमी दूर बाइक का पता लगाया गया। अंत में, 20 अप्रैल को, पुलिस टीमों को सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमें एक धारीदार टी-शर्ट में व्यक्ति अपने कंधे पर लड़की के शव को ले जा रहा था और एक महिला उसके ठीक पीछे चलते हुए देखा गया था।

सीसीटीवी में दिख रहे दो लोगों की पहचान विनीत और उसकी बहन पारुल के रूप में हुई है। डीसीपी ने कहा, मृतक की पहचान रोहिना नाज उर्फ माही के रूप में हुई है। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। बाद में पता चला कि पारुल अपने दो बच्चों के साथ घर से निकली थी और वह अपना सामान तांगे में भरकर ले गई।

डीसीपी ने कहा- घोड़ा तांगा का मालिक लोनी बॉर्डर के तांगा स्टैंड पर स्थित था और पूछताछ की। उसने पुलिस टीम को वह घर दिखाया जहां उसने पारुल और उसके बच्चों को छोड़ा था। पारुल को उसके बाद कांटी नगर, कृष्णा नगर से पकड़ा गया, जो तेलीवाड़ा में उसके पिछले निवास से लगभग 7 किमी दूर था।

पूछताछ के दौरान पारुल टूट गई और उसने अपने भाई विनीत के साथ मिलकर रोहिना को मारने की साजिश रचने की बात कबूल कर ली। डीसीपी ने कहा- चार साल पहले, विनीत और रोहिना भाग गए और शादी किए बिना एक साथ रहने लगे। हालांकि, विनीत और उनके पिता विनय पवार 2017 में बागपत में रमाला चीनी मिल में एक हत्या के मामले में शामिल थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 25 अक्टूबर, 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई। जब विनीत कैद में था, तब रोहिना दिल्ली में अपनी बहन पारुल के साथ रहती थी।

जब 26 नवंबर, 2022 को विनीत को जमानत पर रिहा किया गया, तो रोहिना ने उस पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन उसके परिवार ने विरोध किया क्योंकि दोनों अलग-अलग समुदायों के थे। इसके बाद विनीत और पारुल ने रोहिना को खत्म करने की साजिश रची। 12 अप्रैल को विनीत और रोहिना की शादी को लेकर एक और बहस हुई, इस दौरान विनीत ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने कहा- उस दिन बाद में, विनीत ने एक सहयोगी से संपर्क किया, जिसने अपनी बाइक पास की गली में खड़ी की थी। विनीत और पारुल ने रोहिना के शव को अपने कंधों पर ले लिया, जबकि पारुल ने शरीर को छिपाने के लिए उसके कपड़े और चुन्नी ले ली।

इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए 12 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय की और अंत में करावल नगर में एक घर के बाहर छोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि विनीत का पता लगाने और उसके सहयोगी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जो शव को ले जाने में मदद करने के लिए बाइक लेकर आया था।

*****************************

 

आबकारी नीति मामला : दिल्ली की अदालत ने राजेश जोशी की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली 22 April, (एजेंसी): दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रथ प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश जोशी की जमानत अर्जी पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

जोशी पर 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) का अभियान चलाने का आरोप है। जोशी की जमानत याचिका पर बहस के निष्कर्ष पर, राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने कहा कि अदालत 28 अप्रैल को इस पर आदेश पारित करेगी।

न्यायाधीश ने कहा, सह अभियुक्त मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर विचार/स्पष्टीकरण/आदेश के लिए 26 अप्रैल तथा अन्य अभियुक्त गौतम मल्होत्रा की जमानत अर्जी इसी प्रयोजन के लिए 28 अप्रैल नियत की गई है।

सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आदेश पहले से ही लिखा हुआ है। इसलिए, इस आवेदन को भी 28 अप्रैल को विचार/स्पष्टीकरण/आदेश के लिए मल्होत्रा की जमानत अर्जी के साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया जाता है।

जोशी को 8 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति में उत्पन्न कथित 100 करोड़ रुपये की किकबैक का एक हिस्सा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया गया था।

ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्रथम सूचना रिपोर्ट से उपजा है।

**************************

 

दिल्ली के आईटीओ के पास विकास भवन में लगी आग

नई दिल्ली 22 April, (एजेंसी): दिल्ली में आयकर कार्यालय (आईटीओ) के पास विकास भवन में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, सूचना पर कार्रवाई करते हुए, चार फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया।

विकास भवन दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) सहित कई सरकारी कार्यालयों की मेजबानी करता है।

**********************

 

Poonch Terror Attack: एक्शन में भारतीय सेना, हिरासत में लिए 12 संदिग्ध

जम्मू 22 April, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सेना के ट्रक पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई थी। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था और तुरंत सर्च ऑपरेशन चला दिया गया था।

वहीं, शुक्रवार को इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, आतंकियों को खोजने के लिए ड्रोन, स्निफर डॉग और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बता दें कि हमले में शहीद हुए जवान नेशनल राइफल्स यूनिट के थे। उन्हें इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था।

जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार जिस बर्बरता से हमला किया गया, वह आतंकियों के फिदायीन और पाकिस्तानी होने का इशारा कर रहा है। आतंकियों ने वीरवार को हुए हमले को नक्सलियों की तर्ज पर अंजाम दिया था और घात लगाकर दोनों ओर से गोलियां बरसाईं।

एक आतंकी ने सामने से आकर सैन्य वाहन को रोका, जबकि दूसरी तरफ से बाकी आतंकियों ने गोलियां बरसाईं। इसके बाद ग्रेनेड दागे गए। दहशतगर्द मात्र 10 मिनट में हमले को अंजाम देकर फरार हो गए। सेना ने शुरुआती जांच में वाहन के दोनों तरफ गोलियों के कई निशान पाए हैं।

सेना और सुरक्षा एजेंसियों को राजोरी-पुंछ सेक्टर में दो समूहों में सक्रिय 6-7 आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला है। इनकी तलाश में सेना तथा पुलिस ने 12 किलोमीटर के दायरे में शुक्रवार को भाटादूड़ियां जंगल को घेरे रखा।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने भी सबूत जुटाए। बम निरोधक दस्ता व एसओजी की टीम भी जांच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, बरामद सबूतों को एफएसएल तथा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुंछ हमले में 12 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आतंकी समूह की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि यह समूह इलाके में एक साल से सक्रिय है। इसमें स्नाइपर भी शामिल हैं। अफसरों ने बताया कि यह क्षेत्र बेहद दुर्गम है। हमलावरों को इलाके की अच्छी जानकारी होने का मतलब है कि वे लंबे समय से यहां टिके हुए थे। यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स का माना जाता है। इसका कमांडर रफीक यहीं का रहने वाला है।

पोस्टमार्टम के दौरान शहीद जवानों के शरीर से एक दर्जन से अधिक गोलियां निकाली गईं। इनमें से चार को तीन से चार गोलियां लगी थीं। वहीं, एक जवान को कोई गोली नहीं लगी थी, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस चुका था कि उसका शरीर सिकुड़ गया था।

****************************

 

‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में साउथ स्टार प्रभास का राघव अवतार और ‘जय श्री राम’ का लिरिकल ऑडियो इंटरनेट पर जीत रहा है लोगों का दिल

22.04.2023  –  टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित और ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’ 16 जून को विश्व स्तर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। अक्षय तृतीया के पवित्र अवसर पर  जारी किए गए ‘आदिपुरुष’ का शानदार पोस्टर दर्शकों को प्रभावित कर रहा है।

पोस्टर में प्रभास के हावभाव उनके बहुयामी चरित्र को बखूबी बयां करते है, जो प्रभु श्री राम के साथ प्रतिध्वनित करता है। राघव अवतार में प्रभास बहुत ही खूब लग रहे हैं, प्रशंसक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां पोस्टर ने प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित किया है, वहीं 5 अलग-अलग भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में जय श्री राम की लिरिकल ऑडियो क्लिप ने प्रशंसकों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है, प्रशंसकों के विशेष अनुरोधों को पूरा जारी किए गए ये ऑडियो क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

इस फिल्म की टीम ने शानदार पोस्टर के साथ अजय-अतुल द्वारा रचित इसके 60 सेकंड के बहुभाषी संस्करणों के लिरिकल ऑडियो रिलीज़ कर प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इंटरनेट पर उपलब्ध शानदार पोस्टर और रोंगटे खड़े कर देने वाले ऑडियो प्रशंसको के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, और अब वे बड़े पर्दे पर रामायण महाकाव्य पर आधारित इस महान कृति को देखने के लिए फ़िलवक्त काफी उत्साहित हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

अब मेजर ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे विक्की कौशल

22.04.2023 (एजेंसी)  प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने काफी समय पहले हॉकी के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की बायोपिक की घोषणा की थी। तब चर्चा थी कि इस फिल्म में ईशान खट्टर ध्यानचंद की भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद लंबे समय तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया। अब चर्चा है कि फिल्म में विक्की कौशल ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे। विक्की इससे पहले भी कई बायोपिक और असल घटनाओं पर आधारित फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में विक्की मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, जब विक्की ने स्क्रिप्ट सुनी तो वह बहुत प्रभावित हुए। वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ चुकी है। हालांकि, वे शूटिंग शेड्यूल और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही आधिकारिक निर्णय लेंगे। यह विक्की और रॉनी की चौथी साझेदारी होगी। मेघना गुलजार की फिल्म राजी 2018 में आई थी।

यह फिल्म भारतीय जासूस सहमत की कहानी थी, जिसका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया था। फिल्म में आलिया के साथ विक्की भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। विक्की ने फिल्म में सहमत के शौहर और एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत पर आधारित थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। रणबीर कपूर स्टारर संजू 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है।

फिल्म में विक्की सहायक भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने संजय के करीबी दोस्त कमली का किरदार निभाया था। कमली संजय की जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं और हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। विक्की के इस किरदार को निभाने के बाद हर कोई कमली के बारे में सर्च करने लगा था। संजू अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिसमें विक्की ने मुख्य भूमिका निभाई है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभक्ति से सराबोर वॉर फिल्म है। इस फिल्म में विक्की ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था, जिसने इस मिशन का नेतृत्व किया था। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं। हाल ही में विक्की ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की बायोपिक है। राजी के बाद एक बार फिर से विक्की और मेघना गुलजार साथ काम कर रहे हैं। सान्या मल्होत्रा फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, वहीं फतिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखने वाली हैं। यह फिल्म इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

**************************

 

कामना पाठक ट्रेंडी समर फैशन के साथ अपने स्टाइल को बरकरार रखती हैं

22.04.2023 (एजेंसी)  अपने स्टाइल को बरकरार रखते हुए अभिनेत्री कामना पाठक ने कुछ बेहतरीन समर फैशन स्टाइल और सीजन के लिए पसंदीदा वॉर्डरोब साझा किए हैं।उन्होंने कहा: मैं गर्मी के मौसम में कैजुअल पहनती हूं और आराम करती हूं। दिन के दौरान, मैं हल्के रंग पसंद करती हूं, जबकि रात में मैं गहरे रंग पसंद करती हूं।

गर्मियों के दौरान ढीली सूती शर्ट और ढीली कार्गो जींस मेरी पसंदीदा ड्रेस है। इस दौरान मैं लोफर्स और स्लिपर्स भी अपने वारड्रोब से निकालती हूं।अभिनेत्री फिलहाल हप्पू की उलटन पलटन शो में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि स्टोल उनके लिए जरूरी हैं क्योंकि वे ट्रेंडी और सुविधाजनक हैं, जो उन्हें गर्मियों में आराम देते हैं।

उन्होंने कहा, एक रंगीन स्टोल आपके पहनावे की शोभा बढ़ाता है और चिलचिलाती सूरज की किरणों से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है। धूप का चश्मा न केवल स्टाइल के लिए बल्कि आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। एक अच्छा चश्मा खरीदें और ट्रेंडी दिखने के लिए उन्हें अपने कपड़ों के साथ पहनें और गर्मी से निजात पाएं।

************************

 

श्रावणी में खलनायक की भूमिका निभाएंगी बिग बॉस 13 की आरती सिंह

22.04.2023 (एजेंसी)  बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह को नए शो श्रावणी में चंद्रा चाची की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। आरती छोटे पर्दे पर पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। अपने इस किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वह भूमिकाओं की सीमाओं को पार करना चाहती हैं और हर प्रोजेक्ट्स के साथ अपने फैंस को चौंकाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपने फैंस और खुद को उन किरदारों से हैरान करना चाहती हूं, जिन्हें मैं निभा रही हूं। मैं खुद को सिर्फ एक तरह के किरदार तक सीमित नहीं रखना चाहती। इसलिए मैं एक विलेन की भूमिका निभाने के लिए काफी एक्साइटिड हूं, यह मेरे लिए नई चुनौती है और मैं इसे निभाने में पूरी मेहनत करुंगी।श्रावणी रामायण के श्रवण कुमार के चरित्र से प्रेरित है, जो अपने नेत्रहीन माता-पिता के प्रति प्रेम और भक्ति के लिए जाने जाते हैं।

इसी तरह, गौरिका शर्मा द्वारा अभिनीत शो की मुख्य पात्र श्रावणी अपने माता-पिता की देखभाल करती है जो ²ष्टिबाधित हैं। आरती, जिन्हें थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है, परिचय और वारिस के लिए जाना जाता है, ने अपनी भूमिका और शो का हिस्सा बनने के अवसर के बारे में बात की।उन्होंने कहा, शो में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं निर्माताओं की आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि अपने प्रदर्शन के माध्यम से, मैं एक अभिनेता के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हूं।श्रावणी का प्रसारण जल्द ही शेमारू उमंग पर होगा।

**************************

 

रेड शिमरी आउटफिट में जैकलीन फर्नांडिस ने गिराई हुस्न की बिजलियां

22.04.2023 (एजेंसी)  जैकलीन फर्नांडिस अपनी ग्लैमरस अदाओं और खूबसूरती से फैंस के दिलों पर कहर बरपाने का हुनर बखूबी जानती हैं। उनकी किलर तस्वीरें सोशल मीडिया का पारा हाई किए रहती हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस रेड कलर की शिमरी आउटफिट में गजब की बला लग रही हैं।

रेड कलर की शिमरी आउटफिट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। स्लीवलेस आउटफिट में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपना फ्लैट टमी फ्लॉन्ट कर रही हैं। रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का स्टाइलिस अंदाज फैंस के दिलों को बेताब किए हुए है। जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी लेटेस्ट आउटफिट से फैंस के दिलों को बेताब कर रखा है, जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इस लेटेस्ट आउटफिट में अपने कई किलर पोज दिए, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होती हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 66.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

जैकलीन फर्नांडिस इस आउटफिट को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। जैकलीन पिछले कुछ दिनों में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसी हुई हैं। जिसको लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ समन भी जारी हो चुका है।

****************************

 

म्यूजिक वीडियो ‘दिलवाले मरते हैं’ और ‘पुरानी बातें’ जारी

22.04.2023  –   एल एम यूनिवर्सल की दो नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘दिलवाले मरते हैं’ और ‘पुरानी बातें’ एक साथ जारी कर दिया गया है। इस दोनों म्यूजिक वीडियो में लेस्ली मार्टिन के साथ पूजा सिंह, सोफिया और गंगा अधिकारी ने अभिनय किया है। वहीं प्रसिद्ध संगीतकार तबुन सूत्रधार ने अनोखे अंदाज़ में अलबम को संगीत से सजाया है।

जबकि गाने के वीडियो डायरेक्टर शंकर रेगर हैं तथा गीत को रवि बसनेट ने लिखा है। वहीं रैपर डीजी गोगोई और निर्माता और गायक लेस्ली मार्टिन हैं। विदित हो कि लेस्ली मार्टिन एक देशभक्त पूर्व सैनिक और संगीत प्रेमी हैं। सेना में रहते हुए उन्होंने 1971 की लड़ाई लड़ी है। वो एक बेहतरीन मुक्केबाज (बॉक्सर) भी हैं। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद लेस्ली मार्टिन कनाडा में जाकर रहने लगे थे.

संगीत के प्रति उनके जुनून और उनके दोस्तों के प्रोत्साहन ने उन्हें वापस भारत में खींच लाया। वह अक्सर भारत आते रहते हैं और बॉलीवुड के नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से म्यूजिक वीडियो का निर्माण करते हैं। आपको बता दें कि 71 वर्षीय सिंगर लेस्ली मार्टिन ने कई गानों के साथ साथ अच्छी योजना बना रखी है।

उनका मानना है कि इंसान को हर हाल में प्रसन्न रहना चाहिए और संगीत तनावमुक्त जीवन जीने में सहायक होता है इसमें उम्र का कोई असर नहीं होता। उनके जीवन का उद्देश्य है कि संगीत के इस असीम जादू को सभी तक पहुंचाए जिससे लोगों को अपने जीवन में तनाव से मुक्ति मिले उन्हें शांति और खुशी की प्राप्ति हो।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम न करें। दौड़धूप अधिक रहेगी। कोई सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। चिंता तथा तनाव को हावी न होने दें विजय आपकी ही होगी। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। शरीर कष्ट से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शुभ समय। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

बड़ा काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ बढ़ेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। बुरे लोगों से दूर रहें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी। परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे समय अनुकूल है। आलस्य त्यागकर प्रयास करें। नींद पूरी लें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। आय बनी रहेगी। थकान महसूस होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। मातहतों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। शुभ समय। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा व्यय हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में कमी हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। लोगों से अधिक अपेक्षा न करें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।

*****************************

 

सैन्य वाहन पर आतंकी हमले की एनआईए ने शुरू की जांच, घटनास्थल से सबूत जुटाए

पुंछ,21 अपै्रल (एजेंसी)। जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर संगयोट क्षेत्र में गुरुवार को सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को टीम ने पूरे घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए। इस आतंकी हमले में पांच सैनिक शहीद हुए हैं तथा एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर संगयोट इलाके में गुरुवार को आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद आज आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन से भी मदद ली जा रही है। घटनास्थल के आसपास इलाकों में चल रहे अभियानों में सेना तथा पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद हैं। हमले के दूसरे दिन आज मौके पर एनआईए की टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

*************************

पिछले नौ साल में हुए काम ने देश को लंबी छलांग के लिए तैयार किया: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली,21 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में हुए काम ने देश को लंबी छलांग के लिए तैयार किया है। वर्तमान में व्यवस्था वही है, लेकिन परिणाम बदल गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज विश्व पटल पर भारत बड़ी भूमिका में आ रहा है, उसके पीछे सिविल सेवा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है।

प्रधानमंत्री ने आज सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित विज्ञान भवन में सिविल सेवकों को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने इस आयोजन के दौरान लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किए।

****************************

 

एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान में हुई घटना की जांच कर रहा है डीजीसीए

नईदिल्ली,21 अपै्रल (एजेंसी)। विमानन नियामक डीजीसीए 27 फरवरी को एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक पायलट के महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन भी जांच कर रही है।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा और देखभाल से संबंधित पहलुओं में कमी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इस घटना के संबंध में जरूरी कार्रवाई करेगी। खबरों के मुताबिक यह घटना 27 फरवरी को हुई थी और दुबई-दिल्ली उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने नागर उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से शिकायत की थी।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि नियामक मामले की जांच कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि जांच दल तकनीकी और सुरक्षा के नजरिए से प्रासंगिक तथ्यों की जांच करेगा। उड़ान के पायलट ने एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति दी थी।

**************************

 

राजनीतिक दलों पर रखो ध्यान नहीं तो देश लुट जाएगा:मोदी

*लोक सेवा दिवस पर आईएएस अफसरों से पीएम ने कहा*

नईदिल्ली,21 अपै्रल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश भर के प्रशासनिक अधिकारियों का आह्वान किया कि वे हर फैसले से पहले इन सवालों के बारे में जरूर सोचें कि सत्ता में बैठी राजनीतिक पार्टियां सरकारी धन का इस्तेमाल देश के विकास में कर रही हैं या अपने दल के विस्तार में या फिर वोट बैंक बनाने के प्रयास में वह उसे लुटा रही हैं।

लोक सेवा दिवस पर राजधानी में लोक सेवकों को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को विस्तार देने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो देश का धन लुट जाएगा, करदाताओं के पैसे बर्बाद हो जाएंगे और युवाओं के सपने चकनाचूर हो जाएंगे। इस अवसर पर मोदी ने लोक प्रशासन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कामकाज के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान किए। ये पुरस्कार नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से जिलों और संगठनों को असाधारण प्रयासों और नई पहलों के लिए दिये जाते हैं।

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि लोक सेवकों के छोटे से छोटे फैसलों का आधार भी देश हित होना चाहिए। लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के महत्व का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर दल की अपनी विचारधारा होती है और संविधान ने हर दल को यह अधिकार भी दिया है लेकिन एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ सवालों का अवश्य ही ध्यान रखना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, जो राजनीतिक दल सत्ता में आया है क्या वह करदाताओं के पैसों का इस्तेमाल अपने दल के हित के लिए कर रहा है या देश के हित के लिए कर रहा है? उसका उपयोग कहां हो रहा है ? यह आप लोगों को देखना ही होगा।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपने विस्तार में सरकारी धन का उपयोग कर रहा है या देश के विकास में उन पैसों का इस्तेमाल कर रहा है, वह अपना वोट बैंक बनाने के लिए सरकारी धन लुटा रहा है या सभी का जीवन आसान बनाने के लिए काम कर रहा हैज् ?

मोदी ने कहा, वह राजनीतिक दल सरकारी पैसे से अपना प्रचार कर रहा है या ईमानदारी से लोगों को जागरूक कर रहा है? वह राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को विभिन्न संस्थाओं में नियुक्त कर रहा है या फिर सब को पारदर्शी रूप से नौकरी में आने का अवसर दे रहा है? राजनीतिक दल नीतियों में कहीं इसलिए तो फेरबदल नहीं कर रहा है ताकि उसके आकाओं की काली कमाई के नए रास्ते बनें ?

उन्होंने कहा, आप अपने हर फैसले से पहले इन सवालों के बारे में जरूर सोचें। सरदार पटेल लोक सेवकों को ‘स्टील फ्रेम ऑफ इंडियाÓ कहते थे। उनकी अपेक्षाओं पर आपको खरा उतरना है। नहीं तो देश का धन लुट जाएगा, करदाताओं के पैसा बर्बाद हो जाएगा और देश के युवाओं के सपने चकनाचूर हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अमृत काल का भी उल्लेख किया और कहा कि मौजूदा दौर में उनकी (लोकसेवकों की) भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि पूरा विश्व भारत की ओर उम्मीदों से देख रहा है।

उन्होंने कहा, आज पूरे विश्व की भारत से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। दुनिया भर के विशेषज्ञ और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं यह कह रही हैं कि भारत का समय आ गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह ऐसा समय है जब उन्हें एक भी पल नहीं गंवाना है।

***********************************

 

मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपये का सिक्का

नईदिल्ली,21 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पॉपुलर रेडियो शो ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी। बता दें कि सिक्के पर ‘मन की बात 100’ लिखा होगा । इसके अलावा, सिक्के पर माइक्रोफ़ोन भी बना होगा और 2023 अंकित होगा। बता दें कि 100 वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा।

सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, 100 रुपये के सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर की होगी। इसमें चार धातुओं – रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का मिश्रण होगा। इसके अलावा, इस सिक्के के अग्र भाग के मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह होगा और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा । साथ ही सिक्के के किनारे पर भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। शीर्ष के नीचे ? चिह्न होगा तथा 100 अंकित होगा।
वहीं सिक्के के दूसरी तरफ मन की बात की 100 वां एपिसोड का प्रतीक चिह्न होगा। जिसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन भी बना होगा । माइक्रोफोन के फोटो के ऊपर और नीचे में हिंदी में क्रमश: ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘मन की बात 100’ लिखा होगा। सिक्के के वजन की बात करें तो इसका कुल वजन 35 ग्राम होगा।

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने एक लाख से अधिक बूथ बनाए हैं, जहां इस कार्यक्रम का प्रसारण सुनने को मिलेगा। साथ ही पार्टी चाहती है कि 100वें एपिसोड का प्रसारण दुनियाभर में किया जाए। बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है, इसलिए इसे प्रोग्राम को दुनिया भर में प्रसारित किया जाना चाहिए।

**************************

 

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली आईएएफ की पहली महिला अफसर बनीं

नईदिल्ली,21 अपै्रल (एजेंसी)। विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं। वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान निवासी दीपिका मिश्रा हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्हें मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान अदम्य साहसिक कार्य के लिए ‘वायु सेना पदकÓ (वीरता) से सम्मानित किया गया।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आऱ चौधरी ने यहां सुब्रतो पार्क में वायुसेना सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में कई अधिकारियों और वायु योद्धाओं को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार दिए। प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों और वायु योद्धाओं को वायु सेना पदक (वीरता), 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 को विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिनमें से 57 वायुसेना से और एक सेना से है।

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में उन्होंने कहा कि वायुसेना के इतिहास में वीरता पुरस्कार पाने वाली वह वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना से महिलाओं को पहले भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं लेकिन यह पहली बार है जब वायुसेना की किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार मिला है।

भारतीय वायुसेना द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, दीपिका मिश्रा ने अगस्त 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में मानवीय सहायता और अचानक आई बाढ़ के बाद आपदा राहत अभियान के दौरान अथक कार्य किया था। बचाव अभियान आठ दिनों तक चला और उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई। अधिकारियों ने कहा कि उनके बहादुरीपूर्ण और साहसिक प्रयासों ने न केवल प्राकृतिक आपदा में कीमती जान बचाईं, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की।

********************************

 

स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर में तैयार करेगा 100 फूड स्ट्रीट्स, राज्यों को निर्देश जारी

नई दिल्ली 21 April, (एजेंसी): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर देशभर के 100 जिलों में 100 फूड स्ट्रीट बनाने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह पहल एक पायलट परियोजना के तहत की जा रही है, जिसका मकसद देश में स्वच्छ और सुरक्षित खाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के वास्ते ऐसे अन्य फूड स्ट्रीट के विकास के लिए उदाहरण पेश करना और खाने से होने वाली बीमारियों में कमी लाकर लोगों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।

राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि “नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और स्वच्छ भोजन तक आसान पहुंच महत्वपूर्ण है। सुरक्षित खाद्य अभ्यास न केवल “सही खाओ अभियान” और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्थानीय खाद्य व्यवसायों की स्वच्छता विश्वसनीयता में सुधार करेंगे, स्थानीय रोजगार, पर्यटन और बदले में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे। यह एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण की ओर भी ले जाता है।

*****************************

 

बढ़ रहा कोरोना का खतरा! आज फिर नए मामले 11 हजार के पार, 28 मरीजों की मौत

नई दिल्ली 21 April, (एजेंसी): भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में आज भी कोरोना के रोजाना मामलों की संख्या 11 हजार पार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 11,692 नए केस मिले, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 66,170 है। वहीं कोरोना से 28 मरीजों की मौत हो गई है।

*****************************

 

मराठी फिल्मों के चर्चित निर्देशक नागराज मंजुले की बायोपिक फिल्म ‘खशाबा’ की शूटिंग शुरू होगी

21.04.2023  –  सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के बाद अब मराठी फिल्मों के चर्चित निर्देशक नागराज मंजुले जियो स्टूडियोज़ के साथ मिलकर भारत को पहला ओलंपिक मेडल हासिल कराने वाले खिलाड़ी खाशाबा दादासाहेब जाधव के जीवनगाथा पर आधारित मराठी फिल्म ‘खसाबा’ बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।

अब तक विभिन्न खेलों और एथलीटों पर कई फिल्में बन चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर सफल होती दिख रही हैं।  अब जियो स्टूडियोज़ एक एथलीट पर आधारित मराठी की पहली ऐसी भव्य पैमाने की फिल्म लेकर आ रहा है। कुछ दिनों पहले जियो स्टूडियोज़ ने अपनी कुल 100 फिल्मों की घोषणा कर फिल्म जगत में हलचल मचाई थी। इसने मराठी के कई गुणवत्ता वाली फिल्मों और वेब शो भी शामिल थे।

उसीमे से एक महत्वपूर्ण घोषणा निर्देशक नागराज मंजुले की नवीनतम फिल्म की है, उनकी ‘सैराट’ और ‘फैंड्री’ के बाद ‘खाशाबा’ यह तीसरी मराठी फिल्म है। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, अटपट द्वारा निर्मित, नागराज पोपटराव मंजुले द्वारा निर्देशित, ‘खसाबा’ ज्योति देशपांडे और नागराज मंजुले द्वारा निर्मित है, इसकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

सिटाडेल के प्रमोशन में स्टाइलिश दिखीं सामंथा रुथ प्रभु

21.04.2023 (एजेंसी)  सिटाडेल के प्रमुख कलाकार प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन अपनी आगामी वेब सीरिज के प्रमोशन के लिए लगातार जर्नी कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में मुंबई में एक प्रीमियर के बाद, उन्हें मंगलवार को लंदन में आयोजित सिटाडेल के वैश्विक प्रीमियर में देखा गया था. रेड कार्पेट इवेंट में उनके साथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी थी, जो जल्द ही शो के भारतीय वर्जन में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी.

बुधवार को समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर सिटाडेल प्रीमियर से अपनी तस्वीरें साझा कीं. सामंथा ने फोटो में डाउनटाउन लंदन के शानदार स्काईलाइन के सामने पोज दिया. अपने कैप्शन में, सामंथा ने लिखा, सिटाडेल के वैश्विक प्रीमियर के लिए. एक शाम याद करने के लिए !! सामंथा ने फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम की तरफ से डिजाइन की गई हाई वेस्ट ब्लैक स्कर्ट पहनी और एक मैचिंग ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ इसको पेयर किया.

उन्होंने इवेंट के लिए बुलगारी का डायमंड स्टेटमेंट नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स और एक चंकी डायमंड ब्रेसलेट पहना था. एक्ट्रेस के लुक पर डायमंड नेकलेस ने चार चांद लगा दिए थे, वो इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.एक्टर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी कुशा कपिला ने सामंथा की पोस्ट पर कमेंट किया, स्लेमंथा. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करके लिखा, ओह माय गॉड (हार्ट इमोजी).

सिंगर सोफी चौधरी ने लिखा, स्टनर. एक और टिप्पणी पढ़ी, सामंथा रॉयल्टी प्रभु.सामंथा साल की शुरुआत से ही कार्यक्रमों में काफी बिजी हैं . सिटडेल के प्रमोशन के अलावा, वह अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म शाकुंतलम के प्रचार में व्यस्त थीं. इसके साथ वह अपनी अगली फिल्म, आगामी तेलुगु रोमांटिक ड्रामा कुशी पर भी काम कर रही है, जिसमें विजय देवरकोंडा उनके कोस्टार हैं.

सामंथा रुथ प्रभु की आखिरी फिल्म शाकुंतलम, जो 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंदन से एक नई फोटो साझा की और भगवद गीता की एक पंक्ति कैप्शन मेें लिखी.

*************************

 

8 एएम मेट्रो दो अजनबियों की कहानी, 19 मई को रिलीज होने की उम्मीद

21.04.2023 (एजेंसी)  अपकमिंग फिल्म 8 एएम मेट्रो में गुलशन देवैया और सैयामी खेर लीड रोल में हैं। यह दो किरदारों की एक असामान्य कहानी है, जिन्हें नियति मिलाने का काम करती है। प्रसिद्ध गीतकार, फिल्म निर्माता और कवि गुलजार ने अपने बांद्रा स्थित घर पर लेखक-निर्देशक राज आर के पोस्टर का अनावरण किया।

अनुभवी कलाकार ने फिल्म के लिए अपनी छह कविताओं का योगदान दिया है।फिल्म, राज राचकोंडा द्वारा निर्देशित एक भावनात्मक कहानी है। इसके 19 मई को रिलीज होने की उम्मीद है।फिल्म और गुलजार के योगदान के बारे में बोलते हुए, निर्देशक ने कहा, यह दो अजनबियों की कहानी है जो अनजाने में मेट्रो में एक-दूसरे से टकराते हैं और दोस्ती हो जाती है, इस प्रक्रिया में वह खुद को और एक-दूसरे को ढूंढते हैं।

इस उदार भाव के लिए गुलजार साहब को धन्यवाद देना बेहद छोटा शब्द है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता की गहरी भावना महसूस करता हूं।सैयामी एक 29 वर्षीय गृहिणी इरावती की भूमिका निभा रही हैं, जिसका जिंदगी काफी उलझनें भरी है। उसे अपनी गर्भवती बहन को देखने के लिए हैदराबाद जाना पड़ता है, जो बीमार होने के चलते बिस्तर से उठ नहीं सकती।

जिंदगी के ताने-बानों से लडऩे के दौरान उसकी मुलाकात प्रीतम से होती है। जिसका किरदार गुलशन निभा रहे है। वह एक बैंकर है। सफर के दौरान दोनों की कई मुलाकातें होती है। फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट शिलादित्य बोरा की प्लाटून डिस्ट्रीब्यूशन कर रही है।

****************************

 

लॉकअप 2 में हुई निक्की तंबोली की एंट्री

21.04.2023 (एजेंसी)  सलमान खान के शो बिग बॉस के बाद अब दर्शकों के बीच कंगना रनौत के लॉकअप सीजन 2 की चर्चा है। हर कोई इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लॉकअप 2 से जुड़ी बड़ी-बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। एकता कपूर अपने इस शो को काफी ग्रैंड बनाने की तैयारी में जुटी हुई हैं।

इस वजह से इस रियलिटी शो के लिए टीवी के कई बड़े स्टार्स को अप्रोच किया गया है। लॉकअप 2 (रुशष्द्म श्चश्च 2) की टीम ने बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट से भी बात की। वहीं, अब एकता कपूर के इस शो के लिए निक्की तंबोली (हृद्बद्मद्मद्ब ञ्जड्डद्वड्ढशद्यद्ब) को अप्रोच किया गया है, जो बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं।दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निक्की तंबोली, एकता कपूर के रियलिटी शो लॉकअप 2 में धुंआ उड़ा सकती हैं।

निक्की तंबोली और शो के मेकर्स के बीच अभी बातचीत जारी है और अगर सब कुछ तय हो जाता है तो एक्ट्रेस इस शो में दमदार एंट्री मारेंगी। निक्की तंबोली का एकता कपूर के शो में आना टीआरपी के लिए काफी फायदेमंद होगा। बिग बॉस 14 में निक्की के बेबाक अंदाज को काफी पसंद किया गया था। लोगों की डिमांड पर निक्की शो में वापिस भी आई थीं।

ऐसे में अगर वह लॉकअप में आती हैं, जो यह फैंस के लिए एक ट्रीट होगी।बता दें कि लॉकअप का पहला सीजन एकता कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आई थीं, जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला। इसे देखते हुए ही अब लॉकअप 2 टीवी पर ऑन एयर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो जी टीवी पर शुरू होगा। इस शो को अपनी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट भी मिल गई है। अर्शी खान ने खुद पैपराजी को बताया कि वह लॉकअप 2 में आने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं, कृष्णा गौतम की भी मेकर्स से बातचीत जारी है।

*************************************

 

Exit mobile version