वरिष्ठ न्यायालय के न्यायिक रिकॉर्ड के साथ हुई छेड़छाड़

फगवाड़ा 22 अपै्रल,(एजेंसी)। अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश की अदालत में लंबित एक दीवानी मुकदमे के न्यायिक रिकॉर्ड में कथित तौर पर प्रतिवादी के गवाह की जिरह से संबंधित छेड़छाड़ की गई है।

दिल्ली निवासी वादी संतोख सिंह ने 20 अप्रैल को सुश्री हिमांशी गल्होत्रा के संज्ञान में यह बात लाई। उन्होंने प्रारंभिक जांच करने में समय नहीं लगाया और धारा 340 आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट फगवाड़ा को शिकायत की। सिंह ने आरोप लगाया है कि न्यायिक अभिलेखों से छेड़छाड़ प्रतिवादी परमजीत कौर परमार निवासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा ने अपने अधिवक्ता की मिलीभगत से की है।

अगर इस छेड़छाड़ पर किसी का ध्यान नहीं जाता, तो इससे प्रतिवादियों को फायदा होता। यह मामला एक कपटपूर्ण विवाह से संबंधित है जिसका एकमात्र उद्देश्य कनाडा जाना है। उसने हर्जाने के रूप में करीब 6 करोड़ रुपए का दावा किया है। न्यायिक अभिलेखों से छेड़छाड़ एक गंभीर मामला है जो एक स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका में आम जनता के भरोसे और भरोसे को धोखा देता है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version