पूर्व प्रेमिका की हत्या करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली 08 अपै्रल,(एजेंसी)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2020 में पैरोल पर छूटने और फिर अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या के दोषी को शहर के मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले दीपक (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक दीपक और उसके चार साथियों ने 2010 में रोहिणी के एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया था और उसे हरियाणा के घरौंडा ले गए।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा, उसने लड़के के पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब डॉक्टर द्वारा मांग पूरी नहीं की गई, तो दीपक ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लड़के की हत्या कर दी और उसके शव को घरौंडा में फेंक दिया। दीपक को ट्रायल कोर्ट द्वारा अन्य सह-आरोपियों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपी को 17 अगस्त, 2020 को पैरोल पर रिहा किया गया था।

पैरोल पर जेल से छूटने के बाद उसे पता चला कि उसकी पूर्व प्रेमिका ने किसी और से शादी कर ली है।

यादव ने कहा, धोखे का एहसास होने पर दीपक ने उसे मारने का फैसला किया। उसने उसे सुल्तानपुरी के एक ओयो होटल में बुलाया और चाकू से वारकर उसे मार डाला।

हाल ही में क्राइम ब्रांच को पैरोल जंप करने वालों को पकडऩे का काम सौंपा गया था और उसे दीपक के बाहरी दिल्ली में होने की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने कहा, अंतत: उसे आर-ब्लॉक, सब्जी मंडी, मंगोलपुरी से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता था और बिहार, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रहता था।

*************************************

 

तंत्र मंत्र से इलाज के नाम पर पंजाब के एनआरआई को फंसाया, 10 माह बनाए रखा बंधक-2.75 करोड़ रुपए ठगे

ग्रेटर नोएडा 08 April, (एजेंसी)- ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने एक अमेरिकन एनआरआई से तंत्र-मंत्र कर इलाज करने के नाम पर ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 महिला और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अमेरिकी एनआरआई को करीब 10 महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया।

दरसअल पीड़िता किरण शर्मा के पति संजय शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। उनका अमेरिका में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। वहां पर बीमार होने पर वह पंजाब वापस लौट आए थे और उनका बिजनेस वहां उनकी पत्नी किरण संभाल रही हैं। पंजाब से वह इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एनआरआई सिटी में आकर रहने लगे।

डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि संजय शर्मा की मुलाकात हिमांशु और उसकी पत्नी मोनी उर्फ मोना से गार्डन गेलेरिया स्थित क्लब में हुई थी। वहां पर संजय शर्मा ने अपनी हार्ट की बीमारी के बारे में हिमांशु को बताया। हिमांशु और उसकी पत्नी ने भरोसा दिलाया कि हमारे गुरू जी मोहम्मद फैजान जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं, जिनके अंदर तंत्र मंत्र की दैवीय शक्तियां हैं वो आपको ठीक कर देंगे। इस बात पर संजय शर्मा ने विश्वास करके उन्हें अपना ग्रेटर नोएडा का पता दे दिया।

फिर कुछ दिन बाद अप्रैल 2022 में हिमांशु, उसकी पत्नी मोना अपने गुरू मोहम्मद फैजान और उसकी पत्नी जोहा, विशाल और जोशी के साथ संजय शर्मा के घर आ गए और तंत्र-मंत्र का प्रपंच करके संजय शर्मा को अपनी बातों में फंसाकर एक कमरे में कैद कर लिया। फैजान की निगरानी में संजय शर्मा को रखा गया और माह अप्रैल 2022 से लेकर माह फरवरी 2023 तक करीब 2.75 करोड़ रुपए आरोपियों ने अपने खातों में संजय शर्मा से ट्रांजेक्शन करा लिये, जिसमें करीब 35 हजार डॉलर मूल्य का रूपए नकद दिया गया था।

पिछले कुछ दिनों पहले संजय शर्मा को जानकारी हुई कि उनके साथ फर्जी तंत्र मंत्र करने वाले गिरोह के द्वारा ठगी की जा रही है, तब जाकर संजय शर्मा ने यह जानकारी कैलीफोर्नियां अमेरिका में रहने वाली अपनी पत्नी किरण को दी को दी। उसके बाद उनकी पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद निवासी तांत्रिक मोहम्मद फैजान, गजरौला निवासी विशाल, गाजियाबाद निवासी हिमांशु और हिमांशु की पत्नी मोनी उर्फ मोना को गिरफ्तार कर लिया।

इन लोगों के कब्जे से घटना में 1 लैपटॉप, 2 चेक बुक, 2 चेक हस्ताक्षरित ढाई-ढाई लाख रुपये के, मनोरंजन बैंक के 1400 रुपए के 1139 नोट और 400 रुपए के 227 नोट और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे घटना में एक महिला का नाम और प्रकाश में आया है, जो भी फरार चल रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

***************************

 

बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, कार को ट्रक ने मारी टक्कर

श्रीनगर 08 April, (एजेंसी)- जम्मू-कश्मीर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में रिजिजू बाल-बाल बच गए।

कार को मामूली नुकसान पहुंचा है। लेन बदलने की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना पर एडीजी मुकेश सिंह का बयान भी सामने आया है। एडीजी ने बताया कि बनिहाल इलाके में हादसा हुआ है लेकिन सभी सुरक्षित हैं और सब कुछ नियंत्रण में है।

कानून मंत्री रिजिजू वापस आ रहे हैं। इस हादसे को लेकर फिलहाल यही कहा जा रहा है कि रिजिजू सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।

************************

शिविका, अक्षय हम आपके हैं कौन को करेंगे रीक्रिएट

09.04.2023 (एजेंसी)  अग्निसाक्षिया एक समझौता शो में सात्विक भोंसले और जीविका राणे का किरदार निभा रहीं आशे मिश्रा और शिविका पाठक ने 1994 की फिल्म हम आपके हैं कौन में बॉलीवुड सितारों माधुरी दीक्षित और सलमान खान द्वारा निभाए गए निशा और प्रेम के किरदारों को फिर से रीक्रिएट है।

शो के बर्थडे स्पेशल एपिसोड के दौरान, आशी और शिविका ने फिल्म के प्रतिष्ठित किरदारों के लुक में दीदी तेरा दीवाना पर डांस किया।शिविका ने कहा, हम आपके हैं कौन में निशा का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, और मैं एक ऐसे युग में फिर से आने का सौभाग्य महसूस कर रही हूं, जो मेरे दिल को बहुत प्यारा है।

मुझे विश्वास है कि आने वाले एपिसोड बेहतरीन फिल्मी स्वाद के साथ भरे रहेंगे। यह दर्शकों का पूरा मनोरंजन करेगा।दूसरी ओर, शुभ लाभ के अभिनेता ने कहा कि इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग करना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है। मैं डांस स्टेप्स सीखने से लेकर अपने 90 के दशक के लुक को परफेक्ट बनाने तक इसकी तैयारी का पूरा आनंद ले रही हूं।

मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हम आपके हैं कौन को फिर से देखा कि अपने किरदार के तौर-तरीके और स्टाइल को सीखा।कहानी सात्विक और जीविका के इर्द-गिर्द घूमती है और क्या होता है जब लड़का शादी के तुरंत बाद लड़की को तलाक दे देता है।

वे दोनों तलाक के कगार पर हैं और तब सात्विक को जीविका के लिए अपने प्यार का एहसास होता है और वह उसे जन्मदिन की पार्टी देकर सरप्राइज देने का फैसला करता है, जो 90 के दशक के बॉलीवुड युग की थीम पर बनाई गई है। अग्निसाक्षी एक समझौता कलर्स पर प्रसारित होता है।

************************

 

जूनियर एनटीआर ने ठुकराई वॉर 2 का ऑफर!

09.04.20 (एजेंसी)  बॉलीवुड एक्टर ऋ तिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी वॉर ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, साथ ही पर्दे पर ऋतिक रोशन और टाइगर की जोड़ी को भी खूब पसंद किया था।

वहीं कुछ ही वक्त पहले खबर आई थी कि वॉर की सफलता के बाद इसका सीक्वल यानी वॉर 2 भी पर्दे पर जल्द ही दस्तक देगी और इसमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की भी एंट्री होगी। लेकिन ये बात कहीं न कहीं अफवाह ही साबित हुई। जूनियर एनटीआर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह वॉर 2 नहीं करने वाले हैं।

जूनियर एनटीआर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह ऐसी किसी भी फिल्म में कदम नहीं रखेंगे, जिसमें पहले से ही दो हीरो मौजूद हों। हैदराबाद में मौजूद जूनियर एनटीआर के सूत्रों ने वॉर 2 की कास्टिंग पर कहा, आप लोग पागल हैं? जूनियर एनटीआर ऐसी किसी भी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे, जिसमें पहले से ही दो हीरो लीड में मौजूद हैं।

सूत्रों की बातों से लग रहा है कि जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन की वॉर 2 का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।वॉर 2 से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी फिल्म को लेकर केवल आईडिया ही लगाया गया है। इसकी कोई भी स्क्रिप्ट तैयार नहीं है, जिससे कास्टिंग तो दूर की बात है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में कहा, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने पहले से ही तय किया था कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे। लेकिन इन सबसे परे अभी तक वॉर 2 के आईडिया के अलावा फिल्म के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।

वहीं आयान भी ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 पूरी करने के बाद ही वॉर 2 को हाथ लगाएंगे। ऐसे में यह तय है कि 2025 के आखिर तक वॉर 2 का कुछ नहीं होने वाला है।बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर वायआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

********************************

 

दिशा परमार ने छोड़ा एकता कपूर का नया शो

09.04.2023 (एजेंसी)  टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार जब से पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं में दिखाई दी हैं, तभी से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने शो में फीमेल लीड प्रिया कपूर का किरदार निभाके सभी का दिल जीत लिया. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने शो बड़े अच्छे लगते हैं में जनरेशन गैप आने के कारण छोड दिया है.

इसके बाद, सुनने में आया था कि, दिशा परमार काम के लिए एकता कपूर के पास जा पहुची थी. केवल वही नहीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी इस रोल के लिए एकता को अपरोच किया था. दरअसल, एकता कपूर के शो में यह किरदार एक ग्राउंड जर्नलिस्ट का है, जिसके लिए दिशा परमार और शिवांगी प्रयास कर रहे थे.

हालांकि, अब रिपोर्ट्स का कहना है कि, दिशा ने शो को करने से मना कर दिया है, कुछ निजी कारणों की वजह से मैं अब यह शो नहीं कर रही हूं. ऐसे में सभी अनुमान लगा रहे हैं कि, यह शो शिवांगी जोशी को मिलने वाला हैं. रिपोर्टस के मुताबित, अभिनेता कुशाल टंडन भी एकता कपूर के शो में मेल लीड का किरदार निभाने वाले हैं.

ऐसे में यह अनुमाल लगाए जा रहे हैं कि, शिवांगी और कुशाल एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.

*************************

 

जंपसूट में नेहा मलिक ने दिखाईं दिलकश अदाएं

09.04.2023 (एजेंसी)  –  भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक आए दिन अपनी बोल्ड लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का दिल अपनी तरफ अट्रेक्ट करती रहती हैं। एक्ट्रेस जह भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नेहा मलिक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस नेहा मलिक हमेशा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अदाओं के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वो जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो वो फैंस के बीच तेजी से वायरल होने लगती हैं। नेहा मलिक ने अपने लेटेस्ट तस्वीरों में मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क जंपसूट पहना हुआ है।

एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को बेहद ही शानदार लग रहा है। फैंस भी उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे हैं। इन तस्वीरों में नेहा मलिक कैमरे के सामने बैठकर बेहद ही सिजलिंग अदाओं में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। नेहा मलिक जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं। अभिनेत्री की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी तगड़ी है और सोशल मीडिया पर नेहा मलिक काफी एक्टिव रहती हैं।

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आप काफी सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। दिन आनंद पूर्वक बीतेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। शुभ चिंतकों की सलाह पर ध्यान देना चाहिए। सलाह है कि अति उत्साह में सेहत की अनदेखी ना करें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन मंगलमय होगा। सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है। दिन उत्सव और आनंद में बीतेगा। शत्रुओं पर विजय कर पाएंगे। अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी। वैवाहिक जीवन में काफी रोमांटिक नजर आएंगे। बच्चों से खुशी मिलेगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। लेखक और कलाकार अपने क्षेत्र में कुछ अलग और बेहतर कर सकते हैं। मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी। रोमांटिक मूड में रहेंगे। लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। आपका सम्मान और महत्व बढ़ेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आपकी मन:स्थिति नकारात्मकता की ओर प्रेरित करेगी इसका ध्यान रखें । मन को सकारात्मक रखें। परिवार में आपसी तालमेल और सहयोग के लिए योगदान दें। खुद को सबल रखें। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें धन लाभ होगा। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उत्साह से भरपूर रहेगा। नींद अच्छी आएगी। मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी। शॉपिंग कर सकते हैं, अपनों से मेल-मुलाकात होगी। यात्रा का योग है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। आज रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। धन निवेश के लिए दिन लाभकारी है। स्वयं पर विश्वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें। खान-पान के मामले में संयम रखें। सामाजिक जीवन में सक्रिय रह सकते हैं। यात्रा हो सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन खुशनुमा व अनुकूल रहेगा। बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा। सुबह से ही आप सक्रिय रहेंगे और काम को समय पर पूरा कर लेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सहयोग बढ़ेगा। दोपहर के बाद अधिक आनंदित और उत्साहित रहेंगे। यात्रा हो सकती है। सामाजिक दायरा बढेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। सुस्ती रहेगी, खान-पान का ध्यान रखें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप से बचें क्योंकि आज किसी का भला करने के चक्कर में आप खुद परेशानी में आ सकते हैं। पैसों की लेन-देन से दूर रहें। धर्म में नीयती रहेगी। स्वास्थ्य आज नरम रह सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। दिन विशेष लाभदायी है। निवेश, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सभी क्षेत्रों में आज लाभ के संकेत हैं। सभी कार्य समय से पूरे होंगे। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। मित्रों और शुभचिंतकों से संवाद होगा, कोई अच्छी खबर मिलेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ऊर्जावान रहेगा। आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च अधिकारी खुश रहेंगे। कार्य की व्यस्तता रहेगी एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन भी आज आनंद में बीतेगा। कोई उपहार भी मिल सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन सही रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। पूर्वनिर्धारित कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे। परिवार संग खान-पान का आयोजन हो सकता है। मित्रों और सहकर्मियों के सहयोग से मिलेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। आज का दिन संयम और शांति से गुजारें। किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन उचित नहीं है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। दूसरों के मामलों से दूर रहना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी।

**************************************

 

सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केशवन भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

नई दिल्ली , 08 अप्रैल (एजेंसी)। कांग्रेस पार्टी को दक्षिण भारत में एक और बड़ा झटका लगा क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता और देश के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केशवन भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत में  अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए संगठन को मजबूत बना रही है।

कांग्रेस के दक्षिण भारत में कद्दावर नेता एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। वही भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत में बड़े-बड़े नेताओं के आने के बाद और भी मजबूत होती जा रही है। सीआर  केशवन को केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह ने सदस्यता दिलाई। जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है की सी राजगोपालाचारी के परपोते ने देश सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर काम करने का निर्णय लिया है।

जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो विकास हो रहे हैं उससे प्रभावित होकर सीआर केशवन ने भारतीय जनता पार्टी में आने का निर्णय लिया। सीआर केशवन ने 2001 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इस दौरान वह राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलेपमेंट के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे है। सीआर केशवन नेपिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्यागपत्र दे दिया था।

कांग्रेस से इस्तीफे में सीआर केशवन ने लिखा कि वह पार्टी के लिए बीते दो दशकों से काम कर रहे थे, लेकिन अब उन मूल्यों की कांग्रेस पार्टी में कमी आई है, जो उन्हें  पहले कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते थे। केशवन ने लिखा कि पार्टी जो मौजूदा वक्त में दिख रही है, उसके साथ वह सहज महसूस नहीं कर रहा था।

केसवन ने कहा कि जब द्रौपदी मुर्मू जी के नाम का एलान किया गया था, तब एक वरिष्ठ कमेटी सदस्य ने कहा था कि वह दुष्ट दर्शन का प्रतिनिधित्व करती हैं। एक अन्य नेता ने कहा था कि किसी भी देश को ऐसा राष्ट्रपति नहीं मिलना चाहिए।

एक अन्य वरिष्ठ नेता ने सर्जिकल स्ट्राइल के सबूत मांगे, जो कि दिल तोड़ने वाला था। मुझे अहसास हुआ कि मेरा राजनीति का तरीका पार्टी के तरीके के समान नहीं था इसलिए मैं भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ। मुझे लगता है कि मेरा यहां से अब कोई नाता  नहीं रहा।

********************************

 

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले-परिवारवादी ताकतें सिस्टम पर पकड़ छोड़ना नहीं चाहतीं

हैदराबाद 08 April, (एजेंसी)-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 9 अप्रैल से ट्रेन की नियमित सेवाएं होंगी। इसकी सेवाएं सप्ताह में छह दिन होंगी और बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो गई है।

ट्रेन संख्या 20702 तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुपति रेलवे स्टेशन से 15.15 बजे यात्रा शुरू करेगी और 23.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20701 सिकंदराबाद से 0600 बजे शुरू होगी और 1430 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी।यह दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी और इसमें सात साधारण एसी कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच होगा। प्रत्येक ट्रेन की बैठने की क्षमता 530 है। वंदे भारत एक्सप्रेस में एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच भी होगा।

अपने संबोधन के दाैरान पीएम मोदी ने कहा, “हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इस लिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर… सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं।

किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।” पीएम ने कहा, इनके तीन मतलब सच थे।

पहला इनके ही परिवार की जय-जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए। ये तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं। “

***************************

 

हम विश्व मंगल साधना के मौन पुजारीः भागवत

जयपुर 08 April, (एजेंसी)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा मोहनराव भागवत ने कहा है कि संगठित कार्य शक्ति हमेशा विजयी रहती है और हम विश्व मंगल साधना के मौन पुजारी हैं।

डा भागवत शनिवार को जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में चल रहे सेवा संगम के दूसरे दिन देशभर से आए सेवा भारती के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सामर्थ्य-सम्पन्न संघ शक्ति चाहिए, क्योंकि अच्छा कार्य भी बिना शक्ति के कोई मानता नहीं है, कोई देखता नहीं है। यह विश्व का स्वभाव है।

उन्होंने कहा कि संघ की प्रार्थना में “विजेत्री च नः संहता कार्यशक्तिर् विधायास्य धर्मस्य संरक्षणम्। परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं ” ऐसा कहा गया है। संगठित कार्य शक्ति हमेशा विजयी रहती है। धर्म का सरंक्षण करते हुए हम राष्ट्र को परम वैभव सम्पन्न बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि संघ की प्रेरणा से स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य किए। इनसे ही सेवा भारती का जन्म हुआ। सेवा का कार्य सात्विक होता है। फल की इच्छा नहीं रखकर किए जाने वाले कार्य सात्विक होते हैं।

जो कार्य स्वार्थवश किए जाते हैं वे राजसी कार्य होते हैं। तामसिक कार्य भी होते हैं, ऐसा करने वाले अपना भी भला नहीं करते और दूसरों का भी नुकसान करते हैं। सेवा का लाभ सेवित और सेवक दोनों को होता है।

सेवक निस्वार्थ बुद्धि से सेवा करते हैं। उन्होंने निस्वार्थ सेवा पर बल देते हुए कहा कि कार्यकर्ता कार्य के स्वभाव के साथ तन्मय होता है, तब कार्य होता है।

कार्य के अनुरूप कार्यकर्ता हो, ऐसी समझ हमें विकसित करनी है। सेवा कार्य मन की तड़पन से होते हैं। हमें विश्व मंगल के लिए काम करना है। इसलिए काम करने वालों का बड़ा समूह खड़ा करना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का प्रबोधन करते हुए कहा कि कार्य करने के लिए कार्यकर्ता में रुचि, ज्ञान और भान होना आवश्यक है। हमें जय-जय नहीं करनी है और ना ही करानी है।

जो सबने मिलकर तय किया उसको मानना और असहमत होते हुए भी कार्य सफल करना कार्यकर्ता का स्वभाव होना चाहिए। सेवा कार्य में जोश से ज्यादा होश की आवश्यकता रहती है।

डॉ. भागवत ने प्रसिद्धि से दूर रहकर सेवा कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि सेवा करते हैं तो अपने आप प्रसिद्धि मिलती है लेकिन उस ओर ध्यान नहीं देना है। सात्विक सेवा के पीछे अहंकार नहीं होता है।

कई बार छोटी- छोटी बातों से बड़ी बातें बनती हैं। सात्विक प्रकृति का हमारा कार्य है, इसलिए सात्विक कार्यकर्ता बनाने पड़ेंगे। ऐसा करने में अहंकार आड़े नहीं आने देना है। पूरे उत्साह से कार्य करते हुए मन, वाणी और शरीर का तप हमें करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सेवा में उग्रता नहीं सौम्यता चाहिए। ज्यादा बड़बोलापन काम का नहीं है। इसलिए सौ काम हो जाएं, तब एक बताने का हमारा स्वभाव होना चाहिए। भावों की निरंतर शुद्धि करते रहना चाहिए। हम अपनों की सेवा कर रहे हैं, इसमें मनुष्यता की अभिव्यक्ति है।

हम कोई बड़ा काम नहीं कर रहे हैं। यह हमारा सामाजिक दायित्व है। ऐसे मन को रखना, इसे ही मानस-तप कहते हैं।

उन्होंने कहा कि सेवा का कार्यकर्ता बनना बहुत आसान बात नहीं है। अपना जैसा रीति रिवाज है, वैसा अन्य किसी संस्था में नहीं है। हम अपनी- अपनी जगह खूब सेवा कार्य करते हैं। सेवा का काम डॉ. हेडगेवार की जन्म शती से नहीं, उनके जन्म से शुरू हुआ।

संघ की स्थापना तक डॉ. हेडगेवार ने भी बहुत सेवा कार्य किए। आपदा प्रबंधन भी किया। पीड़ितों की सेवा भी की। इसी का प्रतिबिंब संघ के कार्यक्रमों में आया और जगह जगह होने वाले सेवा कार्यों को सेवा भारती के रूप में व्यवस्थित रूप दिया गया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा के लिए उपयुक्त एवं उत्कृष्टतापूर्ण कार्यकर्ता बनने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

**********************

 

कांग्रेस नेता ने पार की हदें, बोले-राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की जीभ काट देंगे

डिंडीगुल 08 April, (एजेंसी) – राहुल गांधी को सजा देने वाले जज को लेकर एक कांग्रेस नेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उक्त कांग्रेस नेता का नाम मणिकंदन है।

मणिकंदन ने कहा कि जब हमारी सत्ता आएगी हम राहुल गांधी को जेल भेजने के लिए फैसला सुनाने वाले जज की जीभ काट देंगे। इस बयान को लेकर मणिकंदन के खिलाफ आईपीसी 153बी सहित तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मणिकंडा की टिप्पणी पर कांग्रेस की खिंचाई की और कहा कि अदालतों को राहुल गांधी को न्यायपालिका को धमकी देने वाले पार्टी के लोगों के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए।

बता दें कि 4 अप्रैल को राहुल गांधी गांधी को मामले में सूरत की एक सत्र अदालत ने जमानत दे दी थी।

******************************

 

हंसराज अकैडमी ने जीता रौशनलाल सेठी टूर्नामेंट

नयी दिल्ली 08 अपै्रल (एजेंसी)। सक्षम चौधरी (2/33) और तेजस (2/26) की शानदार गेंदबाजी के बाद कृष शर्मा (105) के शतक और यश भोज (44) की सराहनीय पारी की बदौलत हंसराज अकैडमी पंजाबी बाग ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट हब (204/5) को पांच विकेट से हराकर दूसरे रौशनलाल सेठी अंडर-14 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली क्रिकेट हब ने साई अंश वोहरा के 92 रन और नूर मोहम्मद के 62 रन की बदौलत पांच विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंसराज की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिये 17 रन की दरकार थी, जिसे उसने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

साई अंश वोहरा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हर्षित चौधरी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अभिराज वशिष्ठ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। हरिचंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट ट्रस्ट और दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के पुरस्कार समारोह में बलजीत सिंह जोबान, राजिंदर आर्या, अनुज बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

*****************************

 

वायुसेना का खिताब तय, अजमल, वॉरियर्स जीते

नयी दिल्ली 08 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय वायुसेना (पालम) ने लगातार चौथी जीत के साथ फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया।

अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में वायुसैनिकों ने पिछडऩे के बाद शानदार वापसी की और यंगस्टर्स एफसी को 2-1 से हराकर सुपर सिक्स में अजेय बढ़त बना ली।

यंगस्टर्स ने 25वें मिनट में इमैनुअल के गोल से बढ़त बनायी। इमैनुअल को कुछ मिनट बाद रेफरी लक्ष्य ने लाल कार्ड दिखाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दस खिलाडिय़ों के बावजूद यंगस्टर्स ने आखिर तक संघर्ष किया लेकिन जिको और सौरभ के गोलों से वायुसेना को जीत मिली।

एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में अजमल एफसी ने एम2एम एफसी को 3-2 से हराकर ए-डिवीजन लीग से आगे बढऩे की उम्मीद बनाये रखी। विजेता के लिये सुमित घोष, आदित्य शाह और प्रोसेनजीत ने गोल जमाये। एम2एम के गोल विशाल हरिजन और सुमन मांडी ने किये।

इसी बीच, नेहरू स्टेडियम पर खेले गये फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन मैच में वॉरियर्स ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से परास्त कर विजय अभियान शुरू किया। विजेता टीम के लिये मृदुल ने दो शानदार गोल जमाये। एक गोल मैन ऑफ द मैच मोहन ने किया। ईव्स का गोल आयुष्मान के नाम रहा। वॉरियर्स पहली बार फुटबॉल दिल्ली के आयोजन में भाग ले रही है।

**************************

 

माही के विजयी सिक्स को सम्मान, वानखेड़े में बना विक्ट्री मैमोरियल

मुंबई 08 अपै्रल (एजेंसी)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में भारत की 2011 विश्व कप जीत की याद में एक विक्ट्री मेमोरियल बनाया गया है। यह मेमोरियल उसी जगह पर बनाया गया है, जहां महेंद्र सिंह धोनी का विजयी छक्का गिरा था।

धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस विक्ट्री मेमोरियल के उद्घाटन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस मैमोरियल के लिए स्टैंड्स से 5 कुर्सियां भी हटाईं जाएंगी। इसके अलावा, धोनी को उसी स्पॉट पर एमसीए ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर खुद धोनी भी मौजूद रहे।

धोनी के सम्मान में अब उन 5 कुर्सियों पर कोई नहीं बैठेगा, जहां उनके बल्ले से निकला वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स आकर गिरा था। 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था।

बता दें कि दुनियाभर में क्रिकेट स्टेडिम में स्टैंड्स और पवेलियन तो कई क्रिकेट खिलाडिय़ों के नाम हैं, लेकिन, विक्ट्री मेमोरियल किसी प्लेयर या उनके शॉट पर भारत में पहली बार बनेगा।

************************

 

मुद्रा योजना में आठ वर्षों में 23.2 लाख करोड़ के 40.81 करोड़ ऋण मंजूर

नयी दिल्ली 08 अपै्रल (एजेंसी)।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के शुभारंभ से लेकर अब तक 23.2 लाख करोड़ रुपये के 40.82 करोड़ से भी अधिक ऋण स्वीकृत किए गए हैं और इससे जमीनी स्तर पर बड़ी संख्या में रोजगार सृजित करने में मदद मिली है तथा यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ गेम चेंजर भी साबित हुई है।

वित्त मंत्री ने इस योजना के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई इस योजना से सूक्ष्म उद्यमों तक ऋणों की आसान एवं परेशानी मुक्त पहुंच संभव हो पाई है और इससे बड़ी संख्या में युवा उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का शुभारंभ 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा आय सृजित करने वाली गतिविधियों के लिए गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के गिरवी-मुक्त सूक्ष्म ऋण आसानी से मुहैया कराने के उद्देश्य से किया गया था। ‘पीएमएमवाई’ के तहत ऋण दरअसल सदस्य ऋणदाता संस्थाओं (एमएलआई) यथा बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) और अन्य वित्तीय मध्यस्थों द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

पीएमएमवाई के आंकड़ों के संदर्भ में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि इस योजना के शुभारंभ से लेकर 24 मार्च 2023 तक 40.82 करोड़ ऋण खातों में लगभग 23.2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इस योजना के तहत लगभग 68 प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के हैं और 51 प्रतिशत खाते एससी/एसटी और ओबीसी श्रेणियों के उद्यमियों के हैं। यह दर्शाता है कि देश के नवोदित उद्यमियों को आसानी से ऋण की उपलब्धता से नवाचार और प्रति व्यक्ति आय में सतत वृद्धि हुई है।

एमएसएमई के माध्यम से विकास पर वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई के विकास ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में व्यापक योगदान दिया है क्योंकि मजबूत घरेलू एमएसएमई की बदौलत घरेलू बाजारों के साथ-साथ निर्यात के लिए भी स्वदेश में उत्पादन काफी अधिक बढ़ गया है। पीएमएमवाई योजना से जमीनी स्तर पर बड़ी संख्या में रोजगार अवसर सृजित करने में मदद मिली है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ गेम चेंजर भी साबित हुई है।

********************************

 

मप्र के 6 और उत्पादों को मिला जीआई टैग

भोपाल 08 अपै्रल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के हस्त शिल्प उत्पाद ने नया इतिहास बनाया है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड द्वारा मध्यप्रदेश के 6 उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया गया है। इनमें रीवा का सुंदरजा-आम भी है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि डिंडौरी की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर का कार्पेट, उज्जैन की बाटिक प्रिंट, जबलपुर भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट, बालाघाट की वारासिओनी की साड़ी और रीवा के सुंदरजा-आम को जीआई टैग प्रदान किया गया है।

यह पहला अवसर है कि जब एक साथ प्रदेश के इतने उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है। साथ ही प्रदेश में जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की संख्या 19 हो गई है।

प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि जीआई टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग) एक प्रकार का लेवल है.

जिसमें किसी प्रॉडक्ट को विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है, जो केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दिया जाता है।

नाबार्ड टेक्सटाइल कमेटी और वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से राज्य सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के साथ स्थानीय उत्पादक संस्थाओं ने समन्वय से यह सफलता प्राप्त की गई है।

********************************

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फाइटर जेट सुखोई-30 में भरी उड़ान

नई दिल्ली 08 April, (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई फाइटर जेट में उड़ान भरी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को तेजपुर वायु सेना स्टेशन से सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इससे पहले 2009 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह से आठ अप्रैल तक असम के दौरे पर रहेंगे। अधिकारी ने कहा, “आठ अप्रैल को राष्ट्रपति ने तेजपुर वायु सेना स्टेशन में सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान से उड़ान भरेंगे।”

इससे पहले राष्ट्रपति ने 7 अप्रैल को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया। इसके बाद गुवाहाटी में माउंट कंचनजंगा अभियान-2023 को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रवक्ता ने कहा कि उसी दिन वह गुवाहाटी में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगी।

****************************

 

तेज प्रताप का सामान होटल के कमरा से बाहर निकाला

पटना 08 April, (एजेंसी): बिहार के मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां तेज प्रताप यादव का सामान वाराणसी के सिगरा क्षेत्र स्थित एक होटल से बाहर निकालने का प्रकरण सामने आया है। इस संबंध में मंत्री तेजप्रताप यादव के निजी सहायक विशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में शिकायत भी दी है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की छानबीन कराई जा रही है। होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

सहायक विशाल सिन्हा के मुताबिक अरकडिया होटल में कमरा नंबर 205 और 206 में सामान रखा गया था। कमरा नंबर 206 मंत्री तेजप्रताप यादव रुके हुए थे। जबकि 205 में निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी रुके हुए थे। शुक्रवार रात में गंगा में नौकायन के बाद मंत्री एवं अन्य सभी जब होटल पहुंचे तो दोनों कमरे का सामान रिसेप्शन पर रखा हुआ था। इस संबंध में होटल कर्मियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि होटल के जीएम संजय कुमार के कहने पर ऐसा किया गया। घटनाक्रम के बाद मंत्री, उनके निजी सहायक एवं सुरक्षाकर्मी कार से सामान समेत वहां से रवाना हो गए।

इस संबंध में डीसीपी काशी बनारस गौतम ने बताया कि होटल प्रबंधन के मुताबिक दोनों कमरे ऑनलाइन किसी अन्य ने बुक किए थे। जबकि मंत्री एवं उनके लोगों ने यह कमरा बिना बुक कराए ही अपना सामान रख दिया था। इसी कारण उनका सामान निकलवाया गया। बिना बुकिंग के ही मंत्री एवं अन्य के सामान कैसे होटल में रखे गए,इस संबंध में छानबीन कराई जा रही है।

********************************

 

महाराष्ट्र में फिर बड़ा सियासी संकट! अजित पवार फिर गायब- सारे कार्यक्रम रद्द

मुंबई 08 April, (एजेंसी): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के फिर से ‘गायब’ होने की खबरें आ रही हैं। उन्होंने अपने सारे आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और काफिला भी छोड़ दिया। इससे पहले 2019 में भी ऐसा किया था, उस वक्त उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी। हालांकि, पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है और बताया है कि वह पुणे में ही हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजित ने शुक्रवार और शनिवार के पुणे में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एनसीपी के कुछ विधायकों के साथ संपर्क से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ विधायक भी गायब हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अजित की तरफ से दिए गए ताजा इंटरव्यू और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में अजित ने खुलासा किया था कि एनसीपी प्रमुख और कुछ अन्य लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस तरह की संभावित बगावत की चेतावनी थी, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया था। वह ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार में उप मुख्यमंत्री भी रहे थे।

हाल ही में पवार ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मुद्दा उठाया था और कहा था कि इसके बारे में पूछना उचित नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘2014 में क्या लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को डिग्री के आधार पर वोट दिया था? यह उनका व्यक्तित्व था, जिसने उन्हें चुनाव जिताने में मदद की।’ उन्होंने कहा, ‘वह 9 सालों से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी डिग्री के बारे में पूछना उचित नहीं है। हमें उनसे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सवाल पूछने चाहिए।’

उन्होंने आगे सवाल किया, ‘अगर हमें उनकी डिग्री पर सफाई मिल जाएगी, तो क्या महंगाई कम हो जाएगी? क्या उनकी डिग्री के बारे में जानकर लोगों को नौकरी मिल जाएगी?’

खास बात है कि सीएम शिंदे भी अयोध्या जा रहे हैं। सीएम बनन के बाद यह उनका पहला अयोध्या दौरा होगा। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उनके साथ 5 हजार शिवसैनिक भी जा सकते हैं। वह शनिवार शाम राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और यूपी के समकक्ष योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। रविवार को वह अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

 

कर्नाटक चुनाव : येदियुरप्पा ने कहा जीतने की क्षमता के आधार पर दिया जाएगा टिकट

बेंगलुरु 08 April, (एजेंसी): कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप से आलाकमान के परामर्श के बाद संभावित उम्मीदवार की जीतने की क्षमता को देखते हुए तय किया जाएगा, भले ही पार्टी टिकट देने के इच्छुक उम्मीदवारों के दबाव में हो। उन्होंने कहा, मैं टिकट फाइनल करने के सिलसिले में दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं। इस मामले पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने की जरूरत है। चर्चा के बाद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो या तीन नामों वाली एक सूची पहले ही आलाकमान को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य के साथ दिल्ली जा रहा हूं। हम जल्द ही सूची जारी करेंगे।

इस बीच, टिकटों को अंतिम रूप देने के लिए प्रारंभिक बैठक पार्टी आलाकमान द्वारा रद्द कर दी गई। बैठक शुक्रवार शाम को होनी थी। येदियुरप्पा और बोम्मई ने सुबह बेंगलुरु छोड़ने की योजना बनाई थी। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की शनिवार को बैठक होगी और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक रविवार को पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी और उसी दिन पहली सूची की घोषणा की जाएगी।

बोम्मई ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उन्होंने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा और जिला स्तर पर फीडबैक और राय लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और राज्य स्तर पर भी इस पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, संसदीय बोर्ड अंतिम निर्णय लेगा।

मंत्री वी. सोमन्ना के राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के खिलाफ वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और सभी निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में शनिवार को चर्चा की जाएगी।

**************************

 

 

संसदीय पैनल ने सरकार से घाटे में चल रहे सार्वजनिक उपक्रमों को पुनर्जीवित करने के लिए कदम उठाने को कहा

नई दिल्ली 08 April, (एजेंसी): भारी उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में चल रहे 16 सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई) में से पांच सीपीएसई जिनमें हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) और हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) शामिल हैं, घाटे में चल रहे हैं। राज्यसभा के उच्च स्तरीय संसदीय पैनल ने इस तथ्य पर चिंता व्यक्त की है और यह भी नोट किया है कि मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कई सीपीएसई धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।

पैनल ने भारी उद्योग मंत्रालय से अपने नियंत्रण वाले सीपीएसई के प्रदर्शन को बढ़ाने की दिशा में काम करने और घाटे में चल रही इकाइयों को पुनर्जीवित करने के लिए पुनर्गठन उपायों को अपनाने के लिए कहा है, ताकि पीएसयू को और बंद न किया जा सके।

उद्योग पर संसदीय स्थायी समिति, जिसकी अध्यक्षता डीएमके सांसद तिरुचि शिवा कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए बजट सत्र के दौरान संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचईसी पिछले कई वर्षों से लगातार घाटे में चलने वाला उद्यम रहा है, फिर भी 2023-24 के लिए बजटीय सहायता के रूप में 0.01 करोड़ रुपये की नाममात्र राशि रखी गई है।

इस प्रकार समिति ने सिफारिश की है कि मंत्रालय को एचईसी की स्थिति में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए और यदि आवश्यकता पड़ी तो संशोधित अनुमान स्तर पर अतिरिक्त धन की मांग कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय को अपने प्रशासनिक दायरे में सीपीएसई को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों और योजनाओं का ब्योरा पैनल को देना चाहिए।

एचईसी और एचएमटी के अलावा, मंत्रालय के नियंत्रण में घाटे में चल रहे अन्य पीएसयू इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (ईपीआईएल), राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल) और एनईपीए लिमिटेड हैं। समिति ने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि साल दर साल भारी उद्योग मंत्रालय के नियंत्रण वाले सीपीएसई की संख्या घट रही है।

समिति ने सिफारिश की है कि मंत्रालय को उन कारणों का गंभीर और समग्र विश्लेषण करना चाहिए जो उसके पीएसई को बीमार और घाटे में चल रहे हैं, और उनके पुनरुद्धार और बहाली के लिए ठोस प्रयास करें।

************************

 

लिट्टे को फिर से खड़ा कर रहे रैकेट का भंडाफोड़, एनआईए ने चेन्नई में एक को पकड़ा

नई दिल्ली 08 April, (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे भारत-श्रीलंका के अवैध ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले रैकेट पर छापेमारी की है।

चेन्नई में संदिग्धों के कई स्थानों पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने छापे के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोने के बिस्कुट, डिजिटल डिवाइस, ड्रग्स और दस्तावेज के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की।

एजेंसी ने जुलाई 2022 में रैकेट की जांच शुरू की। अब तक एनआईए ने मामले में 14 गिरफ्तारियां की हैं।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पूरे तमिलनाडु में 21 जगहों पर छापेमारी कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

मामले की जांच से पता चला है कि श्रीलंका में ड्रग्स और हथियारों तस्करी से होने वाली आय हवाला एजेंटों के माध्यम से भारत में प्राप्त हुई थी, इसमें चेन्नई का शाहिद अली भी शामिल था। यह भी पाया गया कि हवाला का लेन-देन मन्नदी, चेन्नई में स्थित होटलों और व्यवसायों के माध्यम से किया गया था।

गुरुवार की जब्ती में शाहिद अली की दुकान से 68 लाख रुपये भारतीय मुद्रा और 1,000 सिंगापुरी डॉलर, सोने के नौ बिस्कुट (कुल 300 ग्राम) शामिल हैं। एनआईए ने चेन्नई के होटल ऑरेंज पैलेस से भारतीय मुद्रा में 12 लाख रुपये भी बरामद किए।

गुरुवार की तलाशी के बाद गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान अय्यप्पन नंदू के रूप में हुई है। वह एक श्रीलंकाई शरणार्थी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मुहम्मद अस्मीन की ओर से नशीली दवाओं के व्यापार का प्रबंधन करता है।

उसने ड्रग्स और हथियारों के व्यापार के माध्यम से लिट्टे को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य अभियुक्तों के साथ साजिश रची।

**************************

 

पिटबुल के हमले में दो नाबालिग भाई लहूलुहान

ग्रेटर नोएडा 08 April, (एजेंसी): ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके के लिया ना गांव में पिटबुल ने हमला कर दो भाइयों को घायल कर दिया। पिटबुल के मालिक पिता-पुत्र पर पुलिस में केस दर्ज हुआ है।

इससे पहले भी खतरनाक नस्ल के कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं, इनमें कई लोग घायल हो चुके हैं। कासना थाना इलाके के नियाना गांव में दिल्ली पुलिस के दरोगा नागेंद्र भाटी के दो नाबालिग बेटों को पिटबुल ने काट कर लहूलुहान कर दिया।

पिटबुल ने पहले छोटे भाई राज भाटी पर हमला किया और उसे बचाने का प्रयास करने आए बड़े भाई नारायण भाटी को भी काट लिया।

आरोप है कि फिरेराम और उसके बेटे अमित ने पालतू कुत्ते को गली में खुला छोड़ रखा था। नागेंद्र ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कासना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों के मुताबिक पिटबुल ने राज के हाथ की कोहनी से थोड़ा ऊपर के हिस्से को जबड़े में दबा लिया था। शोर मचाने पर भी पिटबुल ने उसे नहीं छोड़ा।

इसी बीच नारायण पिटबुल से भिड़ गया आसपास के लोग भी उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे, पिटबुल ने करीब 3 मिनट बाद राज का हाथ छोड़ा। कुत्ते ने राज के हाथ और पैर और नारायण के दोनों पैरों को जख्मी कर दिया है।

***************************

Exit mobile version