राहुल गांधी की उम्र बढ़ रही है, समझ नहीं : नरेंद्र सिंह तोमर

इंदौर,०९ अप्रैल (एजेंसी)। कांग्रेस या कांग्रेस के साथ कुछ दल उनका लोकतंत्र में कोई भरोसा बचा नहीं है। राहुल गांधी की उम्र बढ़ रही है लेकिन दुर्भाग्य से उनकी समझ नहीं बढ़ पा रही है। यह बात इंदौर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही।

एक दिन पहले हुई संघ की हाई पावर मीटिंग के बाद तोमर पहुंचे थे। उन्होंने जिला और नगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं की नाराजगी मुख्य मुद्दा रही। साथ ही विधायकों के टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों को किस प्रकार से साधा जाएगा इस पर भी चर्चा की गई।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान तोमर ने कहा आज अगर राहुल गांधी को सजा हुई है तो इसके लिए उनको आत्म अवलोकन करना चाहिए, सजा उनको उनके कृत्य के कारण हुई है। इस पर भाजपा कहां आती है।

उन्होंने गलत बोला किसी व्यक्ति को तकलीफ हुई उसने कोर्ट में पिटीशन किया कोर्ट ने उनको अपना पक्ष रखना चाहिए था, अपनी दलीलें रखना चाहिए थी।  वह ऐसा मानते हैं कुल मिलाकर वह  देश के ऊपर है।

**************************************

 

किसानों को रुला रहा प्याज… निर्यात नहीं होने से घटे दाम

इंदौर,०९ अप्रैल (एजेंसी)। थोक मंडियों में प्याज के दाम में गिरावट का दौर जारी है। इंदौर की थोक मंडी में गत दिवस प्याज ६०० से ८०० रुपये क्विंटल के दाम पर बिके। कमजोर दाम किसानों की नाराज और निराश कर रहे हैं। किसानों की घबराहट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि १५ अप्रैल से प्याज की आवक और बढऩे वाली है। प्याज उत्पादक किसान नाराज हैं, क्योंकि लागत भी नहीं निकल रही है।

व्यापारी कह रहे हैं कि पड़ोसी देशों की परिस्थितियां देश की मंडियों में प्याज के गिरते दामों की वजह है। किसान संघ प्याज के घटे दामों के लिए सरकार की नीतियों की जिम्मेदार बता रहे हैं। फरवरी में इंदौर थोक मंडी में प्याज के दाम १३०० क्विंटल तक थे। यानी दो महीने में दाम में ५०० रुपये क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। प्याज उत्पादक किसानों के अनुसार उत्पादन लागत ही १२०० रुपये क्विंटल है। ऐसे में प्याज कम से कम १५०० रुपये के दामों पर बिकेगा तब ही किसानों की लागत निकलकर कुछ आय हो सकेगी।

भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती के अनुसार १५ अप्रैल से मालवा-निमाड़ में प्याज की आवक बढ़ेगी। दो साल से किसान-व्यापारी घाटे में हैं। केेंद्र की गलत नीतियां इसकी वजह है। सरकारी एजेंसी नाफेड अब प्याज की खरीदी करीगी, क्योंकि सरकार को खरीदी करना है इसलिए वह खुद दाम बढऩे देना नहीं चाहती। निर्यात नीति भी अस्थिर है।

देश और विदेश के व्यापारियों में डर है कि सरकार अचानक रातों-रात निर्यात प्रतिबंधित कर सकती है। अन्य देशों के व्यापारी एडवांस सौदे भी नहीं कर रहे। इंदौर आलू-प्याज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग के अनुसार विदेशी असर प्याज के गिरते दामों की खास वजह है। श्रीलंका, बांग्लादेश भारतीय प्याज के बड़े खरीददार हैं। श्रीलंका के आर्थिक हालत बिगडऩे से वहां निर्यात नहीं हो रहा।

बांग्लादेश से भी मांग नहीं है, क्योंकि वहां स्थानीय प्याज है। निर्यात मांग नहीं निकलने और उपलब्धता अच्छी होने से दामों में गिरावट आ रही है। हालांकि उम्मीद है कि १५ दिन बाद बांग्लादेश से भाग निलने लगेगी।

कुछ व्यापारी बता रहे हैं कि बीते वर्षों में श्रीलंका-नेपाल भेजे गएप्याज के रुपयों का भुगतान अब भी अटका हुआ है। इस अविश्वास से भी निर्यात घटा है।

*****************************

 

जल्द जब्त की जाएंगी याकूब के परिवार की 32 गाडिय़ां

मेरठ 09 April, (एजेंसी) । पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की करोडों रुपये की कीमत की 32 गाडियां जल्द ही जब्त की जाएंगी। इसके लिए पुलिस ने आरटीओ से वाहनों की सूची भी मंगवा ली है।

इस मामले में पूर्व मंत्री के बेटों को पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन पुलिस को संतोषजनक जबाव नहीं मिल सका। जल्द शिकंजा कसते हुए गाडी को जब्त किया जाएगा।

पुलिस ने पूर्व मंत्री की करीब 30 करोड रुपये की संपत्ति चिह्नित की थी। इसमें पुलिस करीब 26 करोड रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

अब 32 लग्जरी गाडय़िों को जब्त किया जाना बाकी है।

पुलिस के मुताबिक पिछले वर्ष 31 मार्च को खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड रोड अलीपुर अल फहीम मीटैक्स लिमिटेड मे पुलिस पांच करोड कीमत का मीट पकडा था। इस मामले में याकूब परिवार समेंत 17 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

इसके बाद गैंगस्टर के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। सीओ रुपाली राय चौधरी का कहना है कि जल्द ही इन गाडय़िों को जब्त किया जाएगा।

वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान

निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला बदर और वांछितों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात थाना प्रभारियों ने वांछित अपराधियों के धर पकड अभियान चलाया। पुलिस ने 249 नए अपराधियों की सूची तैयार की है।

चुनाव के पहले पुलिस बडी कार्रवाई करेगे। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शहर के थानेदारों को अपराधियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए

********************************

 

नैनीताल की दुल्हनियां का हैरतअंगेज कारनामा

*हनीमून नाइट में दूल्हे को सोता छोड़कर, प्रेमी संग कैश-जेवर लेकर भागी दुल्हन

रोहटा-मेरठ 09 April, (एजेंसी) । सुहागरात पर पति को सोता छोड़ विवाहिता नकदी और सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो महिला पल्सर सवार युवक के साथ जाते हुए दिखाई दी। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।

नैनीताल से हुई थी युवक की शादी

गांव रोहटा निवासी आशीष कुमार ने बताया कि छह अप्रैल को उसकी शादी सीमा पुत्री नत्थू सिंह निवासी गांव कालकागंज हल्द्वानी नैनीताल से हुई थी। सात तारीख को वह दुल्हन लेकर घर आ गए थे। रात में जब वह सो रहे थे, तभी पत्नी लापता हो गई। वह रात करीब 12 बजे उठे तो देखा पत्नी घर में नहीं थी। परिवार के अन्य लोगों से जानकारी की तो उनको भी कुछ पता नहीं था। उसके मोबाइल फोन किया तो वह बंद आ रहा था।

सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दिखी युवती

सुबह उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पत्नी पल्सर सवार युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दे रही है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी घर में रखे करीब 57 हजार रुपये नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की जानकारी की जा रही है। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। नैनीताल पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

***************************

 

रॉयल्स ने दिल्ली को 57 रन से रौंदा

गुवाहाटी 09 अपै्रल (एजेंसी)। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (79) और यशस्वी जायसवाल (60) के तूफानी अर्द्धशतकों के बाद ट्रेंट बोल्ट (29/3) और युज़वेंद्र चहल (27/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से रौंद दिया।

रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दिल्ली 142 रन ही बना सकी।

बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिये 51 गेंद पर हुई 98 रन की आतिशी साझेदारी की। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी लेकिन बटलर ने अंतिम ओवरों में शिमरन हेटमायर के साथ 49 रन जोड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को बोल्ट ने पहले ओवर में ही दो झटके दे डाले, जिससे टीम कभी नहीं उभर सकी। दिल्ली के लिये कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 65 रन बनाये, लेकिन इसके लिये उन्होंने 55 गेंदें भी खेलीं।

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उन्हें पहले ओवर से ही जॉस-जायसवाल के तूफान का सामना करना पड़ा। जायसवाल ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए पहले ओवर में खलील अहमद को पांच चौके जड़े। रॉयल्स को पावरप्ले में 68 रन तक पहुंचाने के बाद जायसवाल ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

रॉयल्स का स्कोर आठ ओवर में 96 रन होने के बाद दिल्ली ने टाइम आउट लिया, और ढाई मिनट के ब्रेक के बाद रनगति पर लगाम कसने की योजना बनाकर लौटे।
ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल (31 गेंद, 11 चौके, एक छक्का, 60 रन) को आउट किया, जबकि कुलदीप ने अगले ओवर में संजू सैमसन का विकेट चटकाकर रनगति पर लगाम कस दी।

कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्पिनरों का बेहतरीन प्रयोग किया और रॉयल्स 15वें ओवर तक तीन विकेट गंवाने के साथ 130 रन ही बना सकी। बटलर हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और सही मौका आने पर उन्होंने हाथ खोले। बटलर ने 16वें ओवर में मुकेश को दो लगातार चौके जड़े, जबकि शिमरन हेटमायर ने अगले ओवर में अपने हमवतन रोवमैन पॉवेल को एक छक्का और एक चौका लगाया।

हेटमायर को 15 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला, जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने 21 गेंद पर एक चौका और चार छक्के लगाकर नाबाद 39 रन बनाये। हेटमायर ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। बटलर ने 51 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाये और उनका विकेट गिरने के बावजूद रॉयल्स अंतिम पांच ओवर में 69 रन जोडऩे में सफल रही।

दिल्ली के लिये मुकेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कुलदीप यादव (चार ओवर, 31 रन) और रोवमैन पॉवेल (दो ओवर, 18 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। आनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में 44 रन दिये और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को विकेटकीपर के हाथों कैचआउट करवाया, जबकि अगली ही गेंद पर मनीष पांडे को पगबाधा आउट कर दिया।

शून्य रन पर दो विकेट गिरने के बाद राइली रूसो ने दो चौके लगाकर दबाव कम किया लेकिन वह भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद हालांकि ललित यादव और वॉर्नर ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया।

ललित ने 24 गेंद पर पांच चौकों के साथ 38 रन बनाते हुए वॉर्नर के साथ 64 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान आवश्यक रनरेट लगातार बढ़ता रहा। दिल्ली को जब आठ ओवर में 107 रन चाहिये थे तब बोल्ट ने ललित को आउट करके इस टीम को बड़ा झटका दिया।

ललित के आउट होते ही दिल्ली के विकेटों का पतन शुरू हो गया। चहल ने अक्षर पटेल को दो रन पर पवेलियन लौटाया, जबकि रोवमैन पॉवेल दो रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गये। चहल ने 19वें ओवर में अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद वॉर्नर के संघर्ष को भी समाप्त किया।

संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में नॉर्खिया को बोल्ड करके दिल्ली की पारी 142/9 के स्कोर पर समाप्त की।

यह तीन मैचों में दिल्ली की लगातार तीसरी हार है। उनका अगला मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियन्स से होगा।

***********************************

 

आईपीएल के इतिहास में रोहित की एमआई का 100 मैच हारने वाली टीमों में बनाई जगह

नई दिल्ली 09 अपै्रल (एजेंसी)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार रात मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में एमआई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस हार के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल के इतिहास की 100वीं हार है। वह आईपीएल में हार का शतक लगाने वाली 5वीं टीम बन गई है।

उनसे पहले ये कारनामा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर चुकी है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। दिल्ली ने अभी तक इस रंगारंग लीग में खेले 227 मुकाबलों में 121 मैच हारे हैं,

वहीं 100 मैच में उन्हें जीत मिली है। उनका जीत का प्रतिशत अन्य सभी एक्टिव टीमों से काफी घटिया है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम-

दिल्ली कैपिटल्स- 121

पंजाब किंग्स- 116

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 114

कोलकाता नाइट राइडर्स- 107

मुंबई इंडियंस- 100

***************************

 

इंदौर अनाज मंडी : मूंग में मजबूती, तुअर सस्ती, दालों में घटबढ़

इंदौर 09 अपै्रल (एजेंसी)। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग के कारण सप्ताहांत दलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। मूंग जहां महंगी बिकी, वहीं तुअर में भाव कम हुए। सप्ताहांत दालों में भाव में मिश्रित रंगत दर्ज की गई। चावल में उठाव सुधार लिए रहा।

सप्ताहांत चना कांटा 5300 से 5325 रुपये खुलने के बाद इसी स्तर पर थमा। मूंग 8200 से 8900 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 7000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसमें सौदे 8100 से 8900 रुपये प्रति क्विंटल पर हुए। कारोबार में तुअर 7500 से 8450 रुपये से 7500 से 8400 रुपये बिकी। उड़द 7200 से 7800 रुपये तथा मसूर 5800 से 5850 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद इसी स्तर पर बंद हुई।

दालों में मांग से घटबढ़ हुई। सप्ताहांत मूंग दाल, तुअर दाल में भाव ऊपर नीचे हुए। रवा मैदा चना बेसन में लिवाली कमजोर बताई गई। चावल में ग्राहकी सुधार लिए रही।

******************************

 

आईएमएफ विश्व बैंक की बैठक में भाग लेने के लिए सीतारमण अमेरिका जायेंगी

नयी दिल्ली 09 अपै्रल (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी।

इस दौरान वह अमेरिका में जी 20 की बैठकों के साथ ही निवेशकों और द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगी। इसके साथ ही कई अन्य बैठकें भी होंगी।

विश्व बैंक समूह और आईएमएफ की इस बैठक में वित्त मंत्रियों के साथ ही केन्द्रीय बैंक के गवर्नर भी भाग लेंगे।

श्रीमती सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है जिसमें वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल है।

*********************************

 

सर्राफा बाजार : सोना, चांदी में तेजी

इंदौर 09 अपै्रल (एजेंसी)। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मजबूती दर्ज की गई। इस दौरान सोना 500 रुपये तथा चांदी 1050 रुपये महंगी बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोना 58500 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 59000 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 68750 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 69800 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 59200 नीचे में 58400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69900 तथा नीचे 68650 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2008 डॉलर तथा चांदी 2493 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

***************************

 

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों को आजीवन मिलेगा पेंशन

09.04.2023  –    1937 में स्थापित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) अपने आरंभिक काल से ही फिल्म निर्माताओं को सरंक्षण देने में अग्रणी रही है।

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के लिए एक अच्छी खबर है। एसोसिएशन के द्वारा वरिष्ठ सदस्यों को आजीवन पेंशन देने की घोषणा की गई है।

विदित हो कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन पहले से ही सभी सदस्यों को दुर्घटना बीमा और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के साथ-साथ सदस्यों के बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए शैक्षिक सहायता प्रदान कर रहा है, जिसका भुगतान आईएमपीपीए द्वारा अनुरोध पर सीधे संबंधित अस्पताल/ शैक्षिक संस्थान को किया जा रहा है।

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की नवीनतम आजीवन पेंशन योजना पर प्रकाश डालते हुए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ नागरिक सदस्य, जो इस आजीवन पेंशन सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, वो इसके लिए लिखित आवेदन कर सकते हैं ताकि एसोसिएशन द्वारा अपने जरूरतमंद सदस्यों को ‘आईएमपीपीए वेलफेयर ट्रस्ट’ से आजीवन पेंशन प्रदान करने के लिए त्वरित कार्यवाही किया जा सके।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

कश्मीर में G-20 बैठक की तारीख तय

नई दिल्ली 09 April, (एजेंसी): पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन को करारा झटका देते हुए भारत ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 देशों की बैठक तय कर दी है। दोनों ही देश भारत में जी-20 की मीटिंग के लिए अलग-अलग शहरों में होने वाली बैठकों को लेकर आपत्ति जताते रहे हैं। भारत ने शुक्रवार को अपना जी-20 कैलेंडर अपडेट करते हुए कहा कि पर्यटन पर कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई के बीच श्रीनगर में होगी।

बता दें कि पाकिस्तान और चीन नहीं चाहते थे कि टूरिज्म पर जी-20 की वर्किंग ग्रुप की मीटिंग यहां हो। पाकिस्तान ने तो इसके लिए सऊदी अरब, तुर्किए और चीन तक से गोलबंदी करने की कोशिश की थी। हालांकि, भारत ने अब साफ कर दिया है कि बैठक श्रीनगर में ही होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश की तरह ही चीन श्रीनगर में होने जा रही बैठक से भी दूरी बना सकता है लेकिन इसमें कभी कोई शक नहीं था कि बैठक श्रीनगर में होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसाार, श्रीनगर में होने वाली बैठक की तैयारी बीते साल ही शुरू हो गई थी। खास है कि सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठक आयोजित की जा रही हैं। इसी के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बैठक रखी गई थी। इसको लेकर चीन और पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी। चीन अरुणाचल प्रदेश पर खुद दावा करता है, जबकि हकीकत ये है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।

अगले कुछ महीनों में बीजिंग के साथ कई प्रस्तावित उच्च स्तरीय वार्ताओं के बीच श्रीनगर में जी20 बैठक भी होगी। चीनी रक्षा और विदेश मंत्रियों दोनों के एससीओ बैठकों के लिए जल्द ही भारत आने की उम्मीद है। जुलाई में एससीओ शिखर सम्मेलन की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए भारत वर्तमान में चीन, रूस और अन्य सदस्य देशों के संपर्क में है। यदि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक के लिए आते हैं, तो यह अप्रैल 2020 में पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक का अवसर खोलेगा।

******************************

 

मुजफ्फरनगर का नाम बदलना चाहते हैं गिरिराज सिंह

मुजफ्फरनगर 09 April, (एजेंसी): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर किसानों की राजधानी रहा है और यह नाम उसके गौरव को ठेस पहुंचा रहा है।

देश की आजादी के सात दशकों से अधिक समय के बाद मुगलों के निशानों को मिटाने के लिए जिले के लिए एक नए नाम की आवश्यकता है।

मंत्री की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि यह बयान राजनीतिक स्टंट के अलावा और कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और वे लोगों का ध्रुवीकरण करने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाते हैं।

मुजफ्फरनगर किसानों की राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है।

यह जिला 2013 में दंगों से हिल गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और 50 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए थे।

दंगों ने क्षेत्र में सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसने 2014 के चुनावों में भाजपा को भारी जीत दिलाने में मदद की थी।

************************************

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम किया दोगुना

प्रयागराज 09 April, (एजेंसी): प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया है। इनाम की राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। प्रयागराज एमपी/एमएलए कोर्ट ने पिछले हफ्ते शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से ही शाइस्ता फरार है।

उमेश पाल 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे और वह अपने दो पुलिस गनर के साथ 24 फरवरी को सुलेमसराय में अपने घर के बाहर मारे गए थे।

इससे पहले एमपी/एमएलए कोर्ट ने 6 अप्रैल को मामले के संबंध में शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, नकद इनाम बढ़ाने के बाद शाइस्ता पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमों को तैनात किया गया है। हमने पहले ही शाइस्ता पर एक नया डोजियर तैयार कर लिया है, क्योंकि उसके खिलाफ धोखाधड़ी और सहित चार आपराधिक मामले लंबित हैं। हमने शाइस्ता के बारे में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किया है और टीमें इस दिशा में काम कर रही हैं।

शहर के चकिया इलाके में अतीक के सात प्रमुख सहयोगियों की गिरफ्तारी और उसके पुराने कार्यालय भवन से नकदी और हथियारों की बरामदगी के बाद, पुलिस मामले में शाइस्ता की भूमिका का पता लगाने में सफल रही है और दावा किया है कि वह उन सभी बैठकों में शामिल हुई थी, जिसमें उमेश पाल को खत्म करने की साजिश रची गई थी।

इस बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अतीक का एक आपत्तिजनक पोस्टर सामने आया। पोस्टर पर लिखा है, रात कितनी भी काली हो/सवेरा जरूर होता है।

****************************

 

हाथियों ने किया स्वागत तो PM ने खिलाया गन्ना, कैमरे से लीं तस्वीरें

नई दिल्ली 09 April, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया। यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया। वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य गए और फिर वहां थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां कैमरे से कई तस्वीरें क्लिक कीं। हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया और दूसबीन की मदद से नजारों का लुत्फ उठाया।

दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू लुक की तस्वीर सामने आई। इसमें पीएम खाकी रंग के पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आए। उन्होंने काले रंग की टोपी और काले रंग के जूते भी पहने हुए हैं। फोटो में पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस दौरे में पीएम हालिया बाघ जनगणना रिपोर्ट, बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी करेंगे और इस घटना के उपलक्ष्य में एक सिक्का भी जारी करेंगे। इस मौके पर पीएम मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत भी करने वाले हैं।

पीएम मोदी सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। इसके बाद 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। इस दौरान वह ‘अमृत काल’ के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) की लॉन्चिंग भी करेंगे। IBCA दुनिया की सात प्रमुख बड़ी बिल्लियों – बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा।

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बाघों के संरक्षण की गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत भी करेंगे। पीएम मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और ‘कावड़ियों’ से बातचीत करेंगे। प्रधान मंत्री बाघ अभयारण्यों के फील्ड निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल ही में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन अभ्यास के 5वें चक्र में सर्वोच्च स्कोर किया है।

कर्नाटक में चुनाव सिर पर हैं। वहां 10 मई को निर्वाचन होना है, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। पीएम के इस दौरे पर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने दौरे से पहले कहा था कि आचार संहिता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रियों या विधायकों की परवाह किए बिना सभी के लिए समान रूप से लागू होती है।

इससे पहले जनवरी 2023 में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि देश के 53 टाइगर रिजर्व में 2,967 बाघ हैं। ये आंकड़ा 2018 की एख रिपोर्ट के हवाले से दिया गया था। अदालत 2017 की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें विलुप्त हो रहे बाघों को बचाने का अनुरोध किया गया था।

बता दें कि देश में बाघों को बचाने के लिए 1973 में एक अनूठी योजना के साथ भारत में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया था। इसके शुरुआती सालों में 9 बाघ अभ्यारण्य थे। लेकिन समय के साथ बाघ परियोजना का दायरा काफी बढ़ गया है।

बाघ को अभी भी ‘लुप्तप्राय’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। बाघों की 93 फीसदी तक नुकसान हो गया है और बाघों की संख्या एक सदी पहले 100,000 से कम हो गई। अवैध शिकार और आवास विनाश प्रमुख कारणों में से हैं।

*************************************

 

अगर पत्नी ने पति को कहा निकम्मा-बेरोजगार, तो बन सकता है तलाक का आधार- HC का फैसला

नई दिल्ली 09 April, (एजेंसी): अगर कोई पत्नी अपने पति को कायर कहती है या उसे निकम्मा या बेरोजगार कहती है तो यह दोनों के बीच तलाक का मजबूत आधार हो सकता है। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में यह व्यवस्था दी है। कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर कोई महिला अपने पति पर उसके माता-पिता से अलग रहने का दबाव बनाती है या इसके लिए उसे मजबूर करती है, तो वह भी तलाक का आधार होगा।

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस उदय कुमार की बेंच ने कहा कि भारतीय परिवार में बेटे का शादी के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहना आम बात है और अगर उसकी पत्नी उसे उसके माता-पिता से अलग करने का कोई प्रयास करती है,तो उसके लिए कोई न्यायोचित कारण होना चाहिए।

हाई कोर्ट की खंडपीठ ने कहा, “भारतीय संस्कृति अपने माता-पिता के भरण-पोषण के लिए पुत्र के पवित्र दायित्व की अवधारणा का पोषण करती है। अगर कोई पत्नी किसी पुत्र (अपने पति) को सामान्य प्रथा और समाज की सामान्य प्रथा से विचलित करने का प्रयास करती है, तो उसके पास इसके लिए कुछ उचित कारण होने चाहिए। अगर पत्नी चाहती है कि पति अपने माता-पिता और परिवार से अलग हो जाए, तो पत्नी के कहने पर माता-पिता से अलग हो जाना भारत में बेटे के लिए आम बात नहीं है।”

खंडपीठ पश्चिम मिदनापुर में परिवार अदालत के 25 मई, 2009 के उस आदेश को चुनौती देने वाली एक पत्नी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पति को क्रूरता के आधार पर तलाक देने का आदेश दिया गया था। फैमिली कोर्ट ने 2 जुलाई, 2001 को जोड़े के विवाह को भंग कर दिया था।

खंडपीठ ने कहा कि मामले में पत्नी के लिए पति को अलग होने के लिए कहने का कोई ‘उचित कारण’ नहीं था, सिवाए घरेलू मुद्दों पर अहंकार के टकराव और वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति से संबंधित समस्याओं के उदाहरणों के अलावा। मामले में पति पत्नी की प्रताड़ना और उलाहना से तंग आकर अपने शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन की खातिर अपने माता-पिता को छोड़कर उनके घर से किराए के घर में चला गया था।

**********************************

 

महिला से की चार लाख रुपये की ठगी

लखनऊ 09 April, (एजेंसी): लखनऊ में एक महिला से कथित तौर पर ‘क्लिक फार्म’ टास्क पूरा करने के नाम पर चार लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। पीड़िता नौकरी के लिए ऑनलाइन खोज कर रही थी। इसी दौरान उसे एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एक ‘क्लिक फार्म’ की प्रतिनिधि बताया।

उसने पीड़िता से कहा कि वह कंपनी की वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी मुहैया कराकर अपना पंजीकरण कराये और शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करे।

उसे प्रतिदिन 40 वीडियो लाइक करने पर अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया गया, जिसके लिंक कंपनी द्वारा उसे भेजे जाएंगे।

महिला को 40 वीडियो लाइक करने पर 4 हजार रुपये मिले।

बाद में, उसे कुछ निवेश करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसे बेहतर रिटर्न मिलेगा।

आरोपी ने उससे एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और 12 अलग-अलग लेनदेन में 4.21 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा।

उसे 40 कार्य दिए गए और बताया गया कि उसके खाते में 520 यूएसटीडी (बिटकॉइन) थे। बाद में महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।

एसएचओ, विकास नगर, शिवानंद मिश्रा ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

*************************

 

जम्मू-कश्मीर में आज खिली रहेगी धूप

श्रीनगर 09 Apil, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान शुष्क, धूप खिली रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान शुष्क, धूप वाला मौसम जारी रहने की उम्मीद है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.1, पहलगाम में 0.5 और गुलमर्ग में 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान 0.8 और लेह में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू में 17.4, कटरा में 14.6, बटोटे में 10.2, बनिहाल में 6.3 और भद्रवाह में भी न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

**********************************

 

अदानी पर मतभेद के बावजूद खड़गे विपक्षी एकता पर दे रहे जोर

नई दिल्ली 09 April, (एजेंसी): एक तरफ जहां महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने अदानी समूह के खिलाफ लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग पर संदेह व्यक्त किया है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में हैं। पवार ने कहा, मुझे लगता है कि जेपीसी के बजाय, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त आयोग अधिक विश्वसनीय और स्वतंत्र है।

इन सभी घटनाक्रमों के बीच, विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए पहला कदम उठाते हुए, खड़गे ने हाल ही में डीएमके के एम.के. स्टालिन, जद (यू) के नीतीश कुमार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे सहित विभिन्न समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया, ताकि एक आम एजेंडा को औपचारिक रूप दिया जा सके।

तृणमूल कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार करने में हिचक रही है। हालांकि खड़गे ने यह कहकर मामले को साफ करने की कोशिश की है कि विपक्षी दलों में नेतृत्व को लेकर कोई गतिरोध नहीं होना चाहिए।

खड़गे ने कहा, समय अनुकूल होने पर नेतृत्व का मुद्दा उठेगा। यह सामूहिक फैसला होगा। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। लोग मोदी सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं।

साथ ही वंशवाद की राजनीति को लेकर बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर हमले पर खड़गे ने कहा कि 1998 के बाद से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य या तो प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं रहा है।

खड़गे ने कहा, गांधी परिवार पिछले कई सालों से लोगों के मुद्दों पर आंदोलन कर रहा है, जबकि अन्य केवल आनंद ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर उचित समय पर चर्चा की जाएगी।

इस बीच, बीआरएस नेता और राज्यसभा सांसद के. केशव राव ने कहा कि हालांकि उनकी पार्टी राजनीतिक रूप से कांग्रेस से दूर रही है, लेकिन कुछ मुद्दों पर वह मुख्य विपक्षी दल के साथ है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि वह इंतजार कर रहे हैं कि कांग्रेस विपक्ष को साथ लाने की पहल करे।

पवार के यह कहने पर कि अदानी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच ही काफी है, कांग्रेस ने तुरंत जवाब दिया कि यह उनकी निजी राय है और पूरा विपक्ष जेपीसी चाहता है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, राकांपा का अपना मत हो सकता है, लेकिन समान विचारधारा वाले 19 विपक्षी दलों को यकीन है कि अदानी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है। विपक्ष एकजुट है। संविधान और हमारे लोकतंत्र को भाजपा के हमलों से बचाने और भाजपा के विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में एक साथ रहेगा।

शिवसेना ने कहा कि पवार के बयान से महाराष्ट्र में एमवीए को कोई नुकसान नहीं होगा।

हालांकि विपक्षी एकता के लिए पहला कदम उठाया जा चुका है, फिर भी अभी मीलों चलना बाकी है।

********************************

 

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में दिखा पीएम मोदी का नया लुक

नई दिल्ली 09 April, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं। यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाएंगे। इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी बेहद खास लुक में दिख रहे हैं।

तस्वीर में पीएम मोदी एकदम अलग अंदाज में दिख रहे थे। पीएम मोदी ने शनिवार की रात मैसुरु ही रहे। इसके बाद आज सुबह बांदीपुर रिजर्व के लिए निकल गए। प्रोग्राम के मुताबिक पीएम सुबह 11 बजे बाघ की गिनती जारी करेंगे।

पीएम बाघों की संख्या तो बताएंगे ही लेकिन इसके साथ ही अमृत काल विजन और इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस की नींव भी रखेंगे। IBCA कई देशों को एक ग्रुप है जहां मार्जर प्रजाति के सात जानवर जैसे बाघ, शेर, हिम तेंदुआ, जगुआर, पुमा, टाइगर, लेपर्ड पाए जाते हैं।

ये ऑर्गनाइजेशन इन जानवरों का संरक्षण और सुरक्षा में ध्यान देता है। कूनो नेशनल पार्क में पिछले दिनों पीएम मोदी ने चीते छोड़े थे। इसके बाद पीएम ने यहां पर फ्रंट लाइन में काम कर रहे वर्करों के साथ काफी वक्त बिताया था। आज भी पीएम कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में वहां के वर्करों से मुखातिब होंगे।

पीएम स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी करेंगे। अगले महीने कर्नाटक में चुनाव भी है। 10 मई को वोटिंग होनी है। यहां पर सियासत हर पल बदल रही है। तमाम ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां पर कांग्रेस को बढ़त है मगर बीजेपी पीछे नहीं है। यहां पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

****************************

फिर डराने लगा कोरोना: हरियाणा सहित कई राज्यों ने किया सख्ती का ऐलान

नई दिल्ली 09 April, (एजेंसी): देश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। हर रोज पांच से छह हजार लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी काफी अधिक बढ़ गया है। इसके साथ ही पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच, एक बार फिर से राज्य सरकारों की तरफ से सख्ती का एलान होने लगा है। इसी हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करके राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में तैयारियों का जायजा करने को लेकर 10 और 11 अप्रैल को मॉड ड्रिल कराने का भी एलान किया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, केरल और पुडुचेरी ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करें। सरकार ने जिला और पंचायत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया है।

वहीं, केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने के बाद कहा कि कोविड से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं। जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही निजी अस्पतालों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा पुडुचेरी प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एक बयान में प्रशसन ने कहा है कि अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है।

**************************

 

पीएम के बार-बार दौरे से पता चलता है कर्नाटक में भाजपा कितनी कमजोर है : कांग्रेस

बेंगलुरू 08 अपै्रल,(एजेंसी)। कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिणी राज्य के बार-बार दौरे से पता चलता है कि कर्नाटक में भाजपा कितनी कमजोर है। रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने जा रहा है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा सरकार को गिराने का फैसला लिया है, जिसे भगवा दल के नेता जानते हैं और इसीलिए भाजपा के केंद्रीय नेता बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं।

शिवकुमार ने कहा, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह जितनी बार चाहें राज्य में आ सकते हैं। लेकिन अब वह चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक का बार-बार दौरा कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि राज्य में भाजपा कितनी कमजोर है।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि इन सभी प्रयासों से भाजपा नेताओं ने पहले ही हार मान ली है। राज्य के मतदाता बुद्धिमान हैं और वे सरकार बदलने जा रहे हैं, चाहे कोई भी राज्य का दौरा करे।

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि चूंकि वे जनता को आकर्षित करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए भाजपा नेता फिल्म अभिनेताओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं।
शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल करने की साजिश है। पुलिस भी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। मैंने ऐसे अधिकारियों की एक सूची तैयार करने को कहा है। ऐसा वे केवल 40 दिनों के तक ही कर सकते हैं।

********************************

 

पंजाब में अब सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे सरकारी दफ्तर: भगवंत मान

चंडीगढ़ 08 अपै्रल,(एजेंसी)। पंजाब में सरकारी कार्यालय अब सुबह 9 से शाम 5 बजे के बजाय सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे। इससे 300 से 350 मेगावाट बिजली बचेगी। पंजाब सरकार ने बिजली बचाने के उद्देश्य से पहली बार यह फैसला किया है।

इस फ़ैसले का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नई समय-सारणी 2 मई से लागू होगी और 15 जुलाई तक रहेगी। उन्होंने कहा कि भयानक गर्मी के मद्देनजऱ यह फ़ैसला आम लोगों को सरकारी कार्यालयों में अपने काम आसान ढंग से करवाने के उद्देश्य से सभी पक्षों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। इससे आम व्यक्ति अपने काम से छुट्टी लिए बिना सुबह के समय अपना काम करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी मुलाजिमों को भी सुविधा मिलेगी क्योंकि वह कार्यालय समय के बाद सामाजिक कामों में शामिल हो सकेंगे।

मान ने कहा कि इससे मुलाजि़म अपने बच्चों के साथ भी अधिक समय बिता सकेंगे क्योंकि बच्चों को भी उसी समय पर स्कूल से छुट्टी हो जाती है। यह फ़ैसला पंजाब सरकार के सभी कार्यालयों पर लागू होगा। इससे लगभग 300-350 मेगावाट बिजली की बचत करने में भी मदद मिलेगी। क्योंकि बिजली का बड़ा हिस्सा सरकारी कार्यालयों में उपभोग हो रहा है। पीएसपीसीएल के आंकड़ों अनुसार पावरकॉम पर पीक लोड दिन में दोपहर एक बजे के बाद शुरू हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी समय-सारणी यह भी यकीनी बनाएगी कि लोग अधिक से अधिक सूरज की रोशनी का प्रयोग कर सकें। कई देशों में लोग मौसम के अनुकूल अपनी घडिय़ाँ एडजस्ट करते हैं जिससे वे धूप का अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें। मान ने लोगों को भरोसा दिया कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में भी ऐसे और नागरिक केंद्रित फ़ैसले लेगी।

**********************************

 

उदयपुर के फतेहपुरा स्थित जनरल स्टोर में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

उदयपुर 08 अपै्रल,(एजेंसी)। शहर के फतहपुरा स्थित एक जनरल स्टोर में शनिवार सुबह आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। दो दमकलों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया लेकिन दुकान में रखे माल को नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मामले के मुताबिक आग फतहपुरा स्थित फ्रेस काका स्टोर में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि स्टोर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना का पता लोगों को शनिवार सुबह लगा, तब वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान से बाहर निकलती आग की लपटें देखी। दुकान मालिक असफाक को लोगों के जरिए सूचना मिली थी। इस बीच लोगों ने ही दमकल विभाग को आग की सूचना दे दी थी।

दमकलकर्मी टीम कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंची तथा दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल अधिकारी के मुताबिक आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

*********************************

 

रामनवमी हिंसा के सात आरोपियों ने नालंदा पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

पटना 08 अपै्रल,(एजेंसी)। बिहार के नालंदा जिले में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी सात लोगों ने अपनी संपत्ति की कुर्की के डर से शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

जिला प्रशासन ने जैसे ही सुबह नौ आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की, उनमें से बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार सहित सात ने नालंदा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार, मोहम्मद शेरू, मोहम्मद चांद, मोहम्मद राशिद, मनीष वर्मा और सोनू वर्मा के रूप में हुई है। जिला प्रशासन ने सरेंडर करने वाले आरोपियों की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

हालांकि, दो आरोपी पप्पू और मुन्ना अभी भी फरार हैं और इसलिए जिला प्रशासन उनकी संपत्ति कुर्क कर रहा है।

बिहारशरीफ नालंदा जिले के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा, हमने रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में नालंदा जिला अदालत में अलग-अलग आवेदन दायर किए हैं। अदालत ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं। तदनुसार, हमने आरोपियों के घरों पर नोटिस चिपकाए थे।

मिश्रा ने कहा, 1 अप्रैल के बाद कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई है। हमने दोपहर 3 बजे तक बाजार खोलने की भी अनुमति दी है। जिला पुलिस ने अब तक 130 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है और जिले के लहेरी और सोहसराय पुलिस थानों में 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

कुंदन कुमार ने दावा किया कि वह रामनवमी के दिन बिहारशरीफ में मौजूद नहीं थे।

इस बीच, रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आए बिहारशरीफ और सासाराम में स्थिति में सुधार हो रहा है।

नौवें दिन की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने रोहतास जिले और बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी हैं।

*****************************************

 

Exit mobile version