नई दिल्ली 08 अपै्रल,(एजेंसी)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2020 में पैरोल पर छूटने और फिर अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या के दोषी को शहर के मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले दीपक (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक दीपक और उसके चार साथियों ने 2010 में रोहिणी के एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया था और उसे हरियाणा के घरौंडा ले गए।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा, उसने लड़के के पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब डॉक्टर द्वारा मांग पूरी नहीं की गई, तो दीपक ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लड़के की हत्या कर दी और उसके शव को घरौंडा में फेंक दिया। दीपक को ट्रायल कोर्ट द्वारा अन्य सह-आरोपियों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपी को 17 अगस्त, 2020 को पैरोल पर रिहा किया गया था।
पैरोल पर जेल से छूटने के बाद उसे पता चला कि उसकी पूर्व प्रेमिका ने किसी और से शादी कर ली है।
यादव ने कहा, धोखे का एहसास होने पर दीपक ने उसे मारने का फैसला किया। उसने उसे सुल्तानपुरी के एक ओयो होटल में बुलाया और चाकू से वारकर उसे मार डाला।
हाल ही में क्राइम ब्रांच को पैरोल जंप करने वालों को पकडऩे का काम सौंपा गया था और उसे दीपक के बाहरी दिल्ली में होने की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने कहा, अंतत: उसे आर-ब्लॉक, सब्जी मंडी, मंगोलपुरी से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदलता था और बिहार, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रहता था।
*************************************