श्रीनगर 08 April, (एजेंसी)- जम्मू-कश्मीर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में रिजिजू बाल-बाल बच गए।
कार को मामूली नुकसान पहुंचा है। लेन बदलने की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना पर एडीजी मुकेश सिंह का बयान भी सामने आया है। एडीजी ने बताया कि बनिहाल इलाके में हादसा हुआ है लेकिन सभी सुरक्षित हैं और सब कुछ नियंत्रण में है।
कानून मंत्री रिजिजू वापस आ रहे हैं। इस हादसे को लेकर फिलहाल यही कहा जा रहा है कि रिजिजू सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।
************************