नेता प्रतिपक्ष का स्वास्थ्य खराब, सिंधिया बोले-दिल्ली आइए, बेहतर इलाज होगा

भोपाल , 30 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले नेताओं के बीच व्यक्तिगत स्तर पर कोई बैर नहीं होता। इसका उदाहरण गत दिवस तब देखने को मिला, जब भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को फोन कर खराब स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सिंह बीमार हैं, इसका खंडन करते हुए उन्होंने इसे किसी की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं। लगातार दौरे से थकान हो गई थी। डॉक्टर की सलाह पर पूरा आराम कर रहा हूं। केवल तीन-चार दिन किसी से बात नहीं हो पाई। दरअसल यह जानकारी सामने आई थी कि सिंह की तबीयत खराब है। उन्हें हार्ट में दिक्कत है।

सिंह ने कहा कि बीमारी की जानकारी सिंधिया को लगी तो उन्होंने भी मुझे फोन किया था। सिंधिया ने मेरा हाल-चाल जाना और कहा कि अगर जरूरत हो तो आप दिल्ली आ जाओ। यहां अच्छा ट्रीटमेंट हो जाएगा। इसकी व्यवस्था करा देता हूं। इस आत्मीयता के लिए मैं सिंधिया को धन्यवाद देता हूँ।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version