जंतर मंतर पर सियासी जुटान, सुबह-सुबह धरने पर पहुंचीं प्रियंका गांधी; पहलवानों का आरोप- पुलिस कर रही परेशान

नई दिल्ली 29 April, (एजेंसी): दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में कई दिनों से डटे पहलवानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी सामने आने लगी हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जंतर मंतर धरने पर पहुंच चुकी हैं। खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज शाम पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच सकते हैं। पहलवान लंबे वक्त से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों का यह दूसरी बार प्रदर्शन है। हालांकि पहलवानों की मांग के बाद दबाव में आकर दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

प्रियंका गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर मंतर पहुंचे हैं। पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान कर चुके हैं। प्रियंका गांधी ने महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि किसी को अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। अभी तक यह भी नहीं पता कि इस एफआईआर में लिखा क्या है। उन्होंने कहा आज जब ये महिला पहलवान सड़क पर बैठे है तो कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब FIR दर्ज हो गई तो अब तक पीड़ित पक्ष को इसकी कॉपी क्यों नहीं दी? उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लिए कहा कि जब तक ये पद पर रहेंगे, प्रेशर बनाते रहेंगे, इसलिए पहले उनकी पावर वापस ली जाए।

उधर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके धरने स्थल की लाइट काट दी है और सभी गेट बंद करके उनके मंगाए सामान भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं।

प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए कहा, हम देश के लोगों को दिल्ली पुलिस की सच्चाई दिखाने चाहते हैं। धरने की जगह की लाइट काट दी गई है। सभी गेट बंद कर दिए हैं। एसीपी ने पहलवानों से साफ कहा कि जो करना है कर लो, न पानी अंदर आने देंगे न खाना, ये दिल्ली पुलिस का व्यवहार है।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version