नई दिल्ली 30 अपै्रल,(एजेंसी)। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। संपत्ति हड़पने से जुड़े मामले में उमर अंसारी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। कल सोमवार को इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही उमर को जमानत देने से इनकार कर चुका है।
इसके पहले मऊ कोर्ट ने मुख्तार के छोटे बेटे उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। ये मामला साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के हेड स्पीच का है, जिसमें उसने अधिकारियों के देख लेने और हिसाब किताब की बात कही थी। इस हेट स्पीच केस की सुनवाई के दौरान कई बार उमर अंसारी को कोर्ट में पेश होने को कहा जा रहा था, लेकिन वो पेश नहीं हो रहा था। हाल ही में कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
उमर अंसारी का फिलहाल कोई अता-पता नहीं है। काफी समय से पुलिस उमर की तलाश कर रही है। सिर्फ उमर ही नहीं माफिया मुफ्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार चल रही है। अफशां अंसारी पर 75 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। अफशां पर मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन हड़पने समेत कई आरोप हैं। उस पर 9 केस दर्ज है और पुलिस को फरार अफशां की तलाश है। 31 जनवरी 2022 में पुलिस ने अफशां पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। पुलिस को शक है कि मुख्तार के जेल जाने के बाद उसका इंटरस्टेट गैंग का पूरा काम काज उसकी पत्नी अफशां ही देख रही है।
**************************