भुवनेश्वर 29 April, (एजेंसी): प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर मन की बात के 100 एपिसोड का जश्न मनाने के लिए 100 रेडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रेत की आकृति बनाई है। पटनायक ने लगभग सात टन रेत का उपयोग करके 8 फुट ऊंची रेत कला बनाई है। उन्होंने 100 रेत रेडियो से प्रधानमंत्री की एक रेत की मूर्ति भी बनाई। मूर्तिकला को पूरा करने के लिए उनके सैंड आर्ट स्कूल के छात्र उनके साथ शामिल हुए।
पटनायक ने कहा, इससे पहले, मैंने विभिन्न अवसरों पर ‘मन की बात’ में कुछ रेत की मूर्तियां बनाईं। इसके अलावा, रेडियो पर रेत की मूर्तियां भी विश्व रेडियो दिवस जैसे अवसरों पर बनाई गईं। 3 अक्टूबर 2014 को पहली बार प्रसारित मोदी का प्रमुख रेडियो संबोधन 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे करेगा।
अब तक, पद्म विजेता कलाकार ने दुनिया भर में 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और कई पुरस्कार जीते हैं। वह हमेशा अपनी सैंड आर्ट के जरिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने की कोशिश करते हैं। उनकी रेत कलाओं की संयुक्त राष्ट्र, डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण द्वारा सराहना की जाती है।
गाजीपुर 29 April, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एक अदालत ने माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बाद उनके भाई अफजल अंसारी को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। दो साल से ज्यादा की सजा होने के कारण अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता भी खत्म हो गई।
अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद अफजाल अंसारी व मुख्तार अंसारी पर चल रहे पुराने गैंगस्टर के मुकदमे में फैसला सुनाया गया। इस केस में मुख्तार अंसारी को दस वर्ष की कैद और पांच लाख का जुर्माना लगा है। अफजाल अंसारी को दो साल की सजा हुई है। ऐसे में उनकी संसद सदस्यता जाना तय है।
अधिवक्ता के अनुसार अफजाल को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर जेल भेज दिया गया है। 30 दिन के अंदर फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकेंगे। अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है। जबकि नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है।
ज्ञात हो कि बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण के बाद मुख्तार और अफजाल पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। एजाजुल हक का देहांत हो चुका है। इस मामले में एक अप्रैल को सुनवाई पूरी हो गई थी। पहले इस मामले में पहले 15 अप्रैल को फैसला आना था लेकिन बाद में तारीख को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया था।
नई दिल्ली 29 April, (एजेंसी): भारतीय सेना ने पहली बार अपनी तोपखाना रेजीमेंट में पांच महिला अधिकारियों को शामिल किया है। तोपखाना रेजीमेंट में शामिल होने वाली महिला अधिकारियों ने शनिवार को चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि तोपखाना रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट महक सैनी, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे, लेफ्टिनेंट अदिति यादव और लेफ्टिनेंट पायस मुद्गिल समेत पांच महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पांच महिला अधिकारियों में से तीन को चीन के साथ लगती सीमाओं पर तैनात टुकड़ियों में नियुक्त किया गया तथा दो अन्य महिला अधिकारियों को पाकिस्तान के साथ अग्रिम सीमा के समीप ‘चुनौतीपूर्ण स्थानों’ पर तैनात किया गया है।
एक सूत्र ने बताया कि तोपखाना रेजीमेंट में महिला अधिकारियों की तैनाती भारतीय सेना में चल रहे परिवर्तन का प्रमाण है। जनवरी में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने तोपखाना इकाइयों में महिला अधिकारियों को शामिल करने की घोषणा की थी। बाद में सरकार ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी थी।
नयी दिल्ली,29 अपै्रल (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सात हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 25 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 3,875 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,63,094 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 2,538 सक्रिय मामले घटकर 51,314 रह गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,39,515 हो गयी है।
वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 9669 बढ़कर 4,43,56,693 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 272 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 132, हिमाचल प्रदेश में 25, बिहार में 16, उत्तराखंड में 10, मेघालय में पांच, मिजोरम में तीन, असम में दो मामले बढ़े हैं।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 809 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में दिल्ली में 426, उत्तर प्रदेश में 311 और ओडिशा में 272, पंजाब में 262, कर्नाटक में 219, तमिलनाडु में 186, महाराष्ट्र में 157, छत्तीसगढ़ में 146, राजस्थान में 132 सहित अन्य राज्य़ों अंडमान और निकोबार द्वीप, आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्यप्रदेश, नागालैंड, पुड्डुचेरी और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में कमी आयी है।
गाजीपुर, 29 अप्रैल (एजेंसी)। माफि या मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उनपर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 2005 के कृष्णानंद राय अपहरण-हत्या मामले में उन्हें शनिवार को दोषी करार दिया।
मुख्तार को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। खबर के मुताबिक अफजाल अंसारी पर दोपहर दो बजे फैसला आएगा। दोनों के खिलाफ 2007 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदना दर्ज किया गया था। मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ अपहरण और हत्या के मामले में फैसला आने से पहले अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर 1996 में विश्व हिंदू परिषद के नेता नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण मामले और 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ इस साल जनवरी में 2001 की उसरी चट्टी गैंगवार की घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
29.04.2023 – गॉडमदर रिकॉर्ड्स के बैनर तले निर्मित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायिका और रैपर राजा कुमारी का बहुचर्चित व बहुप्रतीक्षित एल्बम ‘द ब्रिज’ जारी कर दिया गया है। यह एल्बम प्यार, जुनून और विद्या की देवी सरस्वती के साथ उनके शाश्वत सम्मान और संबंध के सही सार को दर्शाता है। ‘द ब्रिज’ में बॉर्न टू विन, नो नज़र, बेबीलोन, जूस, लवसिक, ला इंडिया, गॉड्स एंड फीयरलेस शीर्षक वाले नौ गाने शामिल हैं।
अली सेठी के साथ ‘कोचेला’ में दमदार प्रदर्शन के बाद अंतर्राष्ट्रीय गायिका और रैपर राजा कुमारी ने संगीतप्रेमियों को म्यूजिक एल्बम ‘द ब्रिज’ के रूप में एक नायाब गिफ्ट दिया है। इस एल्बम को कोविड महामारी के दौरान बनाया गया है और लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया के बिगबीयर और गोवा (भारत) में रिकॉर्ड किया गया था। ‘द ब्रिज’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए गायिका राजा कुमारी कहती हैं-” ‘द ब्रिज’ को मैंने बड़े प्यार से बनाया है।
सच पूछिए तो सच्चे अर्थों में भविष्य को देखते हुए ईस्ट और वेस्ट और प्राचीन अतीत और वर्तमान में हो रहे संगीत सृजन के बीच सभी अंतरालों को पाटने के लिए किया गया ये छोटा सा प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे अपना प्यार और समर्थन देंगे।
नई दिल्ली 28 अपै्रल (एजेंसी)। बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित भारत के शीर्ष पहलवानों ने 3 महीने बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीडऩ के आरोप की जांच के लिए एक निरीक्षण समिति के गठन के बाद अपना धरना समाप्त किया था। प्रदर्शनकारी पहलवान 23 दिसंबर को जंतर-मंतर लौट आए और डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से समय मांगा।
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा के सांसद भी हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जहां पहलवानों ने ङ्खस्नढ्ढ चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दायर की है।
ओलंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी अब पहलवानों का समर्थन किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा ने लिखा कि अपने एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
स्टार जैवलिन थ्रोअर ने आगे लिखा कि एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह एथलीट हो या कोई आम नागरिक, उसकी गरिमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए। न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। भारत के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी पहलवानों का समर्थन करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बजरंग और विनेश सहित अन्य पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या उन्हें कभी न्याय मिलेगा?
जयपुर 28 अपै्रल (एजेंसी)। होनहार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद, 77 रन) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (35/2) और ऐडम ज़ैम्पा (22/3) की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स पर 32 रन की दमदार जीत दर्ज की।
जायसवाल ने 43 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन बनाकर रॉयल्स को 202 रन तक पहुंचाया, जो सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है। इसके जवाब में चेन्नई शिवम दूबे (33 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतक के बावजूद 170 रन तक ही पहुंच सकी।
दूबे ने 33 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 52 रन बनाकर अंत तक चेन्नई के लिये संघर्ष किया। चेन्नई को 12 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। जेसन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन देकर चेन्नई को मैच से बाहर कर दिया।
रॉयल्स आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक अर्जित करके तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि चेन्नई इतने ही मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष से फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गयी है। गुजरात टाइटन्स सात मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और जायसवाल ने मेजबान टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने पहले ही ओवर में आकाश सिंह को तीन चौके जड़कर अपना खाता खोला, जबकि बटलर ने अगले ओवर में उनका साथ देते हुए तुषार देशपांडे को दो चौके जड़े। जायसवाल ने तीसरे ओवर में आकाश के खिलाफ 18 रन जोड़े और रॉयल्स ने इस तरह पावरप्ले में 64 रन बना लिये।
जायसवाल-बटलर ने पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करके रॉयल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रवींद्र जडेजा ने बटलर (21 गेंद, चार चौके, 27 रन) को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन जायसवाल ने दूसरे छोर से रन बटोरना जारी रखा।
युवा वामहस्त बल्लेबाज ने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, हालांकि देशपांडे ने 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट करके रॉयल्स की रनगति पर कुछ देर के लिये लगाम लगा दी। सैमसन 17 गेंद पर एक चौके की मदद से 17 रन ही बना सके, जबकि उनके बाद शिमरन हेटमायर भी 10 गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
रॉयल्स 15 ओवर में 139 रन तक ही बना सकी थी, लेकिन ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की आक्रामक बल्लेबाजी ने मेजबान टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। जुरेल और पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिये 20 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की। जुरेल 15 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 34 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि पडिक्कल 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई के सबसे किफायती गेंदबाज महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि जडेजा ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाया। देशपांडे ने सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल कीं लेकिन उनके चार ओवर में रॉयल्स ने 42 रन बटोरे। मथीशा पथिराना चार ओवर में 44 रन देकर चेन्नई के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने धीमी शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले में कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन रॉयल्स ने उनके जोड़ीदार डेवन कॉनवे को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। कॉनवे 16 गेंद पर सिर्फ आठ रन बना सके और ऐडम ज़ैम्पा ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर उनका संघर्ष खत्म किया।
गायकवाड़ ने 29 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 47 रन की तेज पारी खेली लेकिन स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर रॉयल्स को मुकाबले में बरकरार रखा। जैम्पा ने 10वें ओवर में गायकवाड़ को आउट किया, जबकि छह गेंद बाद अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 15 रन) रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गये।
अश्विन ने चेन्नई की मुश्किलें बढ़ाते हुए इसी ओवर में अंबाती रायडू को भी पवेलियन लौटा दिया।
चेन्नई को जब नौ ओवर में 130 रन की जरूरत थी तब शिवम ने मोईन अली के साथ मिलकर स्पिनरों पर प्रहार करते हुए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोईन 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि दूबे ने प्रत्याक्रमण जारी रखा। उन्होंने 17वें ओवर में जेसन होल्डर को एक छक्का और दो चौके लगाये, जबकि18वें ओवर में जडेजा ने संदीप शर्मा को दो चौके जड़कर 12 रन बटोरे।
आखिरी दो ओवर में 46 रन की दरकार के साथ चेन्नई कुछ हद तक मैच में बरकरार थी, लेकिन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन दिये। चेन्नई को आखिरी ओवर में 37 रन की जरूरत थी। तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने अनुशासन के साथ इस ओवर में सिर्फ चार रन दिये और आखिरी गेंद पर दूबे का विकेट चटकाकर मैच समाप्त किया।
*मुख्यमंत्री ने मंदिर में भगवान त्रिभुवनेश्वर की पूजा अर्चना कर झारखंड की उन्नति की कामना की*
लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर, ओडिशा, 28.04.2023 (FJ) – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ओडिशा दौरे के क्रम में आज भुवनेश्वर स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक लिंगराज मंदिर के दर्शन किए।
इस मौके पर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन संग पूरे विधि- विधान से भगवान त्रिभुवनेश्वर (शिव) की पूजा-अर्चना कर झारखण्ड और झारखंड वासियों के प्रगति, सुख -शांति- समृद्धि, खुशहाली और स्वस्थ जीवन की कामना की।
मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे ने भी मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
*Health Emergency में सस्ती एवं सर्वसुलभ “एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य
*सरकारी कर्मचारी हो, राजनेता हो या आम जनता स्वास्थ्य सेवा सबके लिए समान
*एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत से कई गंभीर मरीजों को बचाया जा सकेगा
* सिर्फ पैसे वालों को नहीं बल्कि गरीबों को भी एयर एंबुलेंस सेवा प्रदान करने का प्रयास
* मील का पत्थर साबित होगी एयर एंबुलेंस सेवा — हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
28.04.2023 (FJ) स्टेट हैंगर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण दिन है। राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज “एयर एम्बुलेंस सेवा” का शुभारंभ किया गया है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। आज जहाँ एक तरफ हम विकास के नये आयाम को छू रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने आपदा के रूप में चुनौती बनकर आई है। कोरोना ने हमें आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की अहमियत को बताया है।
कोरोना के अलावा भी आज हमें कई नई एवं गंभीर बीमारियों के बारे में विभिन्न श्रोतों से जानकारी मिलती रहती है। इन बीमारियों से लड़ने के लिए हम राज्य में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कई ऐसी बीमारियाँ भी हैं जिनमें बेहतर ईलाज के लिए राज्य से बाहर जाना जरूरी हो जाता है। कई बार जिन्दगी और मौत का फासला काफी कम होता है, ऐसी परिस्थिति में सड़क मार्ग अथवा रेल मार्ग से मरीज को ले जाने में काफी कठिनाई होती है। आकस्मिकता की स्थिति में यदि बीमार व्यक्ति को समय पर ईलाज सुलभ हो जाए तो कई जाने बचाई जा सकती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर आज इस ” एयर एम्बुलेंस सेवा” का शुभारम्भ किया गया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज बिरसा मुंडा हवाईअड्डा स्थित स्टेट हैंगर में झारखंड की जनता के लिए पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
सिर्फ पैसे वाले ही नहीं बल्कि आम जनता को भी मिलेगा एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस सेवा का उपयोग सिर्फ जो पैसे दे सकते वही कर पाएंगे ऐसा नहीं है, इसमें आवश्यकतानुसार जो पैसे नहीं भी दे सकता है, उसको भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की मंशा हमारी सरकार की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनेता हो, सरकारी कर्मचारी हो या आम नागरिक सबके लिए स्वास्थ्य सेवा एक समान होना चाहिए। यहां बड़े पैमाने पर लोग एयर एंबुलेंस का उपयोग कर दूसरे राज्यों में बेहतर चिकित्सा के लिए जाते हैं। कभी-कभी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, जहां समय का अभाव रहता है। इसमें समय के अभाव को कम करने का यह प्रयास रहा है। यह प्रयास सिर्फ दूसरे राज्य के इलाज के लिए सीमित नहीं है, इसके आगे और कड़ियां जुड़नी शेष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जगह-जगह सड़क के किनारे हेलीपैड बने और भीषण सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को ससमय अस्पताल पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितनी चुनौती भी हम लोग देख रहे हैं उन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। समस्याओं का निराकरण कैसे हो। इस पर सरकार गंभीरता से नजर रख रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने की सोच सरकार ने राज्य वासियों के समक्ष रखा है और उम्मीद करते हैं कि इस इस सेवा से कई लोगों की जान सुरक्षित होगी। और यह एयर एंबुलेंस सेवा राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी सामाजिक आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है तथा इस दिशा में हम निरंतर प्रयत्नशील हैं, ताकि आमजनों के जीवन में गुणवत्ता लाई जा सके। एयर एम्बुलेंस की सेवा हमारे इसी गंभीर प्रयास का परिणाम है।
Health Emergency में सस्ती एवं सर्वसुलभ “एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अभी तक राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में “एयर एम्बुलेंस सेवा” प्राप्त करने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता था। कोई ऐसा डेडिकेटेड सेल नहीं था, जहाँ सम्पर्क स्थापित कर आसानी से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे महानगरों में “एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदाता से सम्पर्क स्थापित कर काफी मशक्कत के बाद राज्य में एयर एम्बुलेंस उपलब्ध हो पाता था। साथ ही इसकी लागत इतनी अधिक थी कि वो आम जनता की पहुँच के लगभग बाहर ही था। इन्हीं समस्याओं के समाधान तथा राज्य की जनता को Health Emergency में सस्ती एवं सर्वसुलभ “एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की सोंच के साथ इस सेवा का शुभारम्भ किया गया है।
दूरभाष पर सम्पर्क कर अथवा ई-मेल के माध्यम से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकेंगे
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि नागर विमानन प्रभाग द्वारा “एयर एम्बुलेंस सेवा” के लिए राज्य स्तरीय एक सेल का गठन किया गया है। अब राज्य की जनता दूरभाष पर सम्पर्क कर अथवा ई-मेल के माध्यम से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकती है। आवेदक को दूरभाष पर ही गंतव्य के अनुसार संभावित व्यय से अवगत कराया जायेगा। आवेदक की सहमति के उपरांत एयर एम्बुलेंस ऑपरेटर द्वारा 02 घंटे के अंदर एयरक्राफ्ट को तैयार करने का प्रावधान रखा गया है, ताकि जरूरतमंद को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुँचाया जा सके। इस सेवा के अंतर्गत आम नागरिकों की सहुलियत के लिए फ्लाईट को रि-शिड्यूल (Re-schedule) करने का प्रावधान भी रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्त्तमान में राँची से नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, वाराणसी, लखनऊ एवं तिरूपति प्रमुख गंतव्य के रूप में निर्धारित किए गए हैं। राँची के अलावा देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह एवं दुमका में भी यह सेवा उपलब्ध होगी।
जल्द सैकड़ों एंबुलेंस सेवा राज्य को मिलेगी
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज आपकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है। झारखण्ड की भगौलिक संरचना विषम है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना एक चुनौती कहीं-कहीं आकर खड़ी होती है। इस क्रम में लोगों को सैकड़ों एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इन परिस्थितियों को देखते, समझते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर कई बदलाव होता रहा है। आज हम लोगों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते हैं। वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा भी देना प्रारंभ कर दिया है। बहुत जल्द सैकड़ों एंबुलेंस राज्य को मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई तकनीकी सहायता भी हम लोग ले रहे हैं। रिम्स को लेकर कई बार सकारात्मक और नकारात्मक सूचनाएं प्राप्त होती हैं। लेकिन रिम्स परिसर में भी सरकार ने दुनिया की बेहतरीन तकनीक से लैस आधुनिक मशीनों को स्थापित किया है। यहां जटिल बीमारियों का भी इलाज संभव हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब तक मानव जीवन है तब तक चुनौती बना रहेगा, लेकिन इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमें कैसे आगे बढ़ना है। यह भी हमें चिंता करने की जरूरत है। आलोचनाएं होनी चाहिए। लेकिन वह बेहतर दिशा के लिए होनी चाहिए।
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख, विधायक श्री इरफान अंसारी, विधायक श्री राजेश कच्छप, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक श्री के.एल.अग्रवाल, कैप्टन एस.पी. सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नई दिल्ली 28 April, (एजेंसी): सीबीआई की एक टीम शुक्रवार को 60 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास आरकेपुरम पहुंची। सूत्रों ने बताया कि टीम ने भ्रष्टाचार के उनके दावों पर स्पष्टीकरण मांगा है।
मामला एक स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ा है, जिसे कथित तौर पर आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था। मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। पिछले साल सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और छह राज्यों में छापेमारी की थी।
23 मार्च, 2022 को डॉ. मोहम्मद उस्मान खान, जेकेएएस, उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार का एक पत्र रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड को जम्मू-कश्मीर सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना का ठेका देने में कदाचार के मामले में प्राप्त हुआ था। .
सीबीआई स्रोत ने कहा,आरोपों ने प्रथमदृष्टया खुलासा किया कि ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और अन्य अज्ञात लोक सेवकों के साथ साजिश और मिलीभगत से जम्मू-कश्मीर सरकार के वित्त विभाग के अज्ञात अधिकारियों ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके यह अपराध किया है। प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया।
तिरुवनंतपुरम् 28 April, (एजेंसी): कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को केरल की ही एक साथी सांसद पी.टी. उषा पर नई दिल्ली में भारतीय पहलवानों द्वारा जारी विरोध-प्रदर्शनों को लेकर उनके बयान पर नाराजगी जताई है।
महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कुछ शीर्ष पहलवान नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक तथा एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगट जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।
वर्तमान में राज्यसभा की मनोनीत सदस्य और हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष नियुक्त की गई पी.टी. उषा ने कहा था कि आईओए में एथलीटों का आयोग है और सड़कों पर जाने की बजाय पहलवान आयोग के पास जा सकते थे। अपनी इस टिप्पणी के कारण उन्हें कई लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने ट्वीट किया: प्रिय पी.टी. उषा, बार-बार और प्रचंड यौन उत्पीड़न सहने वाले अपने साथी खिलाड़ियों के जायज विरोध को कम करके देखना आपको शोभा नहीं देता है। अपने अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई से राष्ट्र की छवि धूमिल नहीं होती है; उनकी चिंताओं को सुनने, उनकी जांच करने और उचित कार्रवाई करने की बजाय उनकी अनदेखी करने से जरूर होती है।
रांची 28 April, (एजेंसी): झारखंड हाईकोर्ट ने मिलावटी दूध और खाद्य पदार्थों की बिक्री के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मामले की सुनवाई की। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब नहीं आने पर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जाहिर की।
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक के मामले में यदि अगली सुनवाई तक सरकार का जवाब नहीं आता है तो स्वास्थ्य सचिव को कोर्ट में उपस्थित होना पड़ेगा। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 जून को निर्धारित की है।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने राज्य सरकार से बीते एक साल के खाद्य पदार्थों की जांच से संबंधित विवरण मांगा था। कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि राज्य के विभिन्न जिलों में फूड सेफ्टी ऑफिसर की ओर से प्रति माह कितने खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए गए। इनमें से कितने सैंपल गलत पाये गये और जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल गलत पाए गए उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। कोर्ट ने यह भी पूछा था कि लैब में खाद्य पदार्थों की किस-किस प्रकार की जांच होती है। इन सबके संबंध में कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
मामले में एमिकस क्यूरी पीयूष पोद्दार ने पैरवी की। पूर्व की सुनवाई में एमिकस क्यूरी की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि राज्य के कई जिलों में फूड सेफ्टी ऑफिसर नहीं हैं। इस बाबत सरकार की ओर से कहा गया कि कुछ जिलों में फूड सेफ्टी ऑफिसरों की नियुक्ति हुई है और कुछ की नियुक्ति प्रक्रिया जेपीएससी के जरिये चल रही है।
28.04.2023 – इस सप्ताह रिलीज हुई फिल्मों में निर्माता राजू भारती की हिंदी फ़िल्म ‘बेरा- एक अघोरी’ भी शामिल है हालांकि कई फिल्में इस हफ्ते में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई हैं जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत मणि रत्नम की फ़िल्म ‘पीएस 2’ और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी चक्रवर्ती और अमरीन की डेब्यू फ़िल्म ‘बैड बॉय’ शामिल है। वहीं सलमान खान की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी सेकन्ड वीक में चल रही है। उसके बावजूद अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज की गई फिल्म ‘बेरा- एक अघोरी’ को सिनेमाघरों में बेहतरीन ओपनिंग मिली है।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर राजू भारती बधाई के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने नए आर्टिस्ट्स पर भरोसा रखा और स्क्रिप्ट को ही हीरो माना। यह हॉरर थ्रिलर फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने पर मजबूर कर रही है। हॉरर फिल्म होने के बावजूद इस फ़िल्म में संदेश दिया गया है कि
सच्चाई की अंत में जीत होती है। कर्णप्रिय गीतों का समावेश भी इस फिल्म का प्लस पॉइंट हैं जिन्हें नक्काश अज़ीज़, शाहिद माल्या और वैशाली ने आवाज़ दी है। फ़िल्म के लेखक शक्ति वीर धिराल, निर्देशक प्रेम धिराल, म्युज़िक डायरेक्टर प्रेम शक्ति, कैमरामैन रौशन खड़गी हैं।इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम धिराल, शक्ति वीर धिराल और अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे हैं। देखा जाए तो प्रोड्यूसर राजू भारती की फ़िल्म ‘बेरा- एक अघोरी’ मनोरंजन का पूरा पैकेज है। फ़िल्म में रोमांस, थ्रिल, रहस्य के साथ थिरकने वाला संगीत भी है। फ़िल्म में एनिमेशन और वीएफएक्स का भी भरपूर प्रयोग हुआ है। फ़िल्म को ऑडियो लैब मीडिया कारपोरेशन ने रिलीज किया है। कुल मिला कर फ़िल्म देखने लायक है और दमदार कहानी की वजह से और माउथ पब्लिसिटी की वजह से इसे खूब लोकप्रियता मिलने वाली है।
कोलकाता 28 April, (एजेंसी): उत्तरी दिनाजपुर जिले के कालियागंज में एक राजबंगशी युवक और पार्टी कार्यकर्ता मृत्युंजय बर्मन की कथित तौर पर पुलिस फायरिंग में मौत को लेकर भाजपा द्वारा 12 घंटे के बंद के आह्वान के बाद शुक्रवार को उत्तर बंगाल के आठ जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। कूचबिहार जिले में शुक्रवार सुबह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल द्वारा समर्थित गुंडों ने उनके समर्थकों पर अकारण हमले किए, जबकि भाजपा समर्थक 12 घंटे के बंद के समर्थन में शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बंद को लेकर जिले में सामान्य जनजीवन को बाधित करने के भाजपा समर्थकों के जबरदस्ती प्रयास के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध के बाद झड़पें हुईं। सत्तारूढ़ दल के नेतृत्व ने यह भी आरोप लगाया कि बंद को लागू कराने के लिए भाजपा समर्थकों ने यात्रियों को ले जा रही बसों पर पथराव किया।
कूचबिहार जिले में कई जगहों पर भाजपा समर्थक सड़क जाम कर टायर जलाकर विरोध जताते देखे गए।
जलपाईगुड़ी जिले से भी पुलिस बलों और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी शुक्रवार को जिले में जनसभा करने वाले हैं, जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। शुक्रवार सुबह से सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा समर्थकों को बंद लागू करने से रोकने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप जिले के कुछ हिस्सों में झड़पें भी हुईं।
जलपाईगुड़ी जिले के कुमारग्राम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक सहित कुल 16 भाजपा समर्थकों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब वे बंद के समर्थन में धरना दे रहे थे।
दार्जिलिंग जिले के प्रमुख शहर सिलीगुड़ी में भी तनाव फैल गया क्योंकि स्थानीय पार्टी विधायक शंकर घोष के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने पुलिस वाहनों के सामने बैठकर विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस कर्मियों और आक्रोशित भाजपा समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। घोष को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। घोष ने कहा, पुलिस सत्ताधारी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रही है। एक राजबंशी युवक को पुलिस ने गोली मार दी। भाजपा में विरोध में सड़कों पर उतरने का साहस था।
उत्तर बंगाल के अन्य जिलों मालदा और उत्तर दिनाजपुर से भी सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के बीच या पुलिस कर्मियों और बंद समर्थकों के बीच झड़पों की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली है।
उत्तर बंगाल के विकास मंत्री उदयन गुहा ने आरोप लगाया कि आम तौर पर लोगों से अलग-थलग पड़ रहे भाजपा समर्थक बंद को लागू करने के लिए इस तरह की गुंडागर्दी का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, लेकिन यह उन्हें लोगों से और अलग कर देगा।
कोलकाता 28 April, (एजेंसी): पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से पूर्वी बर्धमान जिले में चार तथा मुर्शिदाबाद और उत्तर-24 परगना में दो-दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर किसान थे, जो खेतों में काम कर रहे थे।
हाल ही में जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र के रामगढ़ गांव में खराब मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक वृद्ध समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया था कि रामगढ़ गांव निवासी संतू राम (65) व जीरा देवी (45) रविवार शाम को बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। दोनों बकरियों को लेकर तेज गति से सुरक्षित स्थान पर जा रहे थे कि इसी बीच दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
नई दिल्ली 28 April, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 100 वॉट के इन ट्रांसमीटर्स की शुरुआत की। इन ट्रांसमीटर्स को 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 FM ट्रांसमिशन की ये शुरूआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी की एफएम सेवा का विस्तार ‘अखिल भारतीय एफएम’ बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।
मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ का बेहतरीन अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। उन्होंने कहा, “मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से तथा देश की सामूहिक कर्तव्य शक्ति से जुड़ा रहा हूं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोदी का दृढ़ विश्वास है कि रेडियो जनता तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्होंने व्यापक रूप से श्रोताओं तक पहुंचने के लिए रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू किया था। रविवार 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण होना है।
लखनऊ 28 April, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए, जबकि जौनपुर के एक मरीज की मौत हो गई। इससे महामारी में मरने वालों की संख्या 23,676 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ताजा मामलों के साथ, राज्य में सकारात्मकता दर 1.5 प्रतिशत है।
इस बीच 24 घंटों के दौरान 830 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,550 हो गई है।
लखनऊ में 24 घंटों में 66 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, इससे राज्य की राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 647 हो गई।
लखनऊ 28 April, (एजेंसी): माफिया डॉन से नेता बने मुख्तार अंसारी को आयकर (आई-टी) विभाग ने बांदा जेल में नोटिस भेजा है, जहां वह वर्तमान में बंद है। नोटिस विभाग की हालिया कार्यवाही से संबंधित है, जिसमें अंसारी की 12 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई थी। पता चला कि संपत्ति गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है।
नोटिस में जांच के लिए मिश्रा के साथ अंसारी के संबंध का ब्योरा मांगा गया है।
एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
आईटी के सूत्रों ने कहा कि अंसारी की 23 और बेनामी संपत्तियों का पता लगाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर में मिश्रा के नाम दर्ज संपत्ति 0.207 हेक्टेयर है और इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है।
रिकॉर्ड खंगालने पर अधिकारियों ने पाया कि मौजा कुपुरपुर में जमीन की रजिस्ट्री 25 नवंबर, 2017 को हुई थी।
मिश्रा ने सुषमा और गीता राय से 3.71 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी।
उनकी भूमिका आगाज कंस्ट्रक्शन के वित्तीय लेन-देन की जांच के दौरान भी सामने आई। इसमें मुख्तार की पत्नी अफसान अंसारी के पास 1,500 शेयर, ससुर जमशेद रजा के पास 3,425 शेयर और बेटे अब्बास अंसारी के पास 19,170 शेयर हैं।
कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मिश्रा के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और मिश्रा की 90 लाख रुपये की संपत्ति गिरवी रख दी थी।
सूत्रों ने कहा, इन सभी बिंदुओं पर अंसारी से जवाब मांगा गया है।
आइटी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 2021 में मुख्तार, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिश्रा डॉन का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, जिसके नाम पर उसकी कई संपत्तियां दर्ज हैं।
अभी तक मुख्तार और उसके साथियों की राज्य भर से 290 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
गुरुग्राम 28 April, (एजेंसी): गुरुग्राम में 34 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े करने और अंगों को फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 21 अप्रैल को मानेसर क्षेत्र के कुकडोला गांव के खेत में बने एक कमरे से पीड़िता का अधजला धड़ बरामद किया था।
बाद में पुलिस को उसके हाथ और सिर भी मिला।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गांधीनगर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जो मानेसर में किराए पर रहता था।
घटना का पता तब चला जब एक ग्रामीण उमेद सिंह ने अपने खेत में बने कमरे से धुआं निकलने के बाद अधजले धड़ के बारे में पुलिस को सूचना दी।
सिंह की शिकायत के आधार पर, मानेसर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रयागराज 28 April, (Rns): मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के चकिया कार्यालय में मिले खून के धब्बे एक चोर के हैं, जो आंशिक रूप से ध्वस्त इमारत में लोहे की चोरी करने के लिए घुसा था।
पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया, जिसने माना कि मलबे से लोहा निकालते समय वह घायल हो गया था। डीसीपी दीपक के मुताबिक, शाहरुख अपने एक साथी के साथ लोहा चोरी करने के इरादे से अतीक के ऑफिस में घुसा था, लेकिन उसे चोट लग गई और खून बहने लगा।
शाहरुख ने पुलिस को बताया कि उसका साथी ऑफिस के बाहर खड़ा होकर लोगों पर नजर रख रहा था।
उसने कहा कि जब वह घायल हो गया और खून बहना शुरू हो गया, तो उसे जो भी कपड़ा मिला, उससे खुद को साफ करने के लिए ऊपर भाग गया।
इसके बाद वह पास की एक दुकान पर गया और खून साफ करने के लिए पानी की बोतल खरीदी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे।
पुलिस के मुताबिक, शाहरुख के बयानों की पुष्टि करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने यह भी कहा कि वह नशे का आदी है और उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
नपुर 28 April, (एजेंसी): जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के वकील गौरव दीक्षित ने इस आधार पर अदालत में सोलंकी का प्रतिनिधित्व करने से इनकार कर दिया है कि उन्हें चार महीनों से फीस का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
दीक्षित ने आरोप लगाया है कि चार महीने में कानूनी शुल्क के रूप में 32 लाख रुपये इरफान पर बकाया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मामले की शुरुआत से ही, मैं उनके मामले से संबंधित सभी कानूनी मामलों को देख रहा हूं। लेकिन अब मैं उनका केस लड़ने की स्थिति में नहीं हूं।
इस संबंध में वकील ने एडीजे-1 कोर्ट में विधायक के खिलाफ परिवाद भी दिया है। इरफान और उनके भाई रिजवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से इरफान वर्तमान में महराजगंज जेल में बंद हैं।
उसके खिलाफ जाजमऊ थाने में आगजनी के मामले में मामला दर्ज किया गया था। इसमें दोनों भाइयों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर डिफेंस कॉलोनी में एक महिला के घर में आग लगा दी थी।
इसी तरह, उस पर अशरफ अली के नाम पर दिल्ली से मुंबई तक हवाई यात्रा करने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया है।
इस मामले में उनके खिलाफ ग्वालटोली थाने में गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
नई दिल्ली 28 April, (एजेंसी): भारत ने हिंसा ग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों के 10वें जत्थे को सुरक्षा पूर्वक बाहर निकाल लिया है। उन्हें सूडान पोर्ट से सऊदी शहर जेद्दा लाया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने संघर्षग्रस्त अफ्रीकी देश में ऑपरेशन कावेरी जारी रखा है। सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रहे शसस्त्र संघर्ष के बीच इस बचाव अभियान के तहत भारत सूडान में फंसे अपने लोगों को निकाल रहा है।
देश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी जारी है। भारतीय वायुसेना के C-130J फ्लाइट में 135 यात्रियों के साथ 10वां जत्था पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ। इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आईएनएस तरकश ने ऑपरेशन कावेरी के प्रयासों को बल दिया! भारतीयों का 9वां जत्था पोर्ट सूडान से 326 यात्रियों को लेकर जेद्दा के लिए रवाना हुआ है।
भारत ने जेद्दाह में एक ट्रांजिट फैसिलिटी स्थापित की है और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन सऊदी अरब शहर से निकासी मिशन की देखरेख कर रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवार के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए एक ट्विटर पोस्ट शेयर किया, जो 121 बचाए गए भारतीयों के 8वें बैच का हिस्सा थे।
मणिपुर 28 April, (एजेंसी): मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दौरे से एक दिन पहले भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर आग लगा दी थी। घटना के बाद, जिले में इंटरनेट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे अनियंत्रित भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया गया। यहां मुख्यमंत्री शुक्रवार को जिम सह खेल सुविधा का उद्घाटन करने वाले थे।
घटना के बाद, इंटरनेट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है और चुराचांदपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आक्रोशित भीड़ को आयोजन स्थल के अंदर कुर्सियों और अन्य संपत्तियों को तोड़ते देखा जा सकता है। तोड़फोड़ के बाद आक्रोशित भीड़ ने नवनिर्मित जिम के खेल उपकरणों में भी आग लगा दी।
घटना की जानकारी के बाद, स्थानीय पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई और भीड़ को तितर-बितर कर दिया, लेकिन सैकड़ों जलती हुई कुर्सियों से कार्यक्रम स्थल को पहले ही नुकसान हो चुका था। जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, चुराचंदपुर प्रशासन ने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि उत्तेजित भीड़ ने न्यू लमका में पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नए सेट-अप ओपन जिम को आंशिक रूप से आग के हवाले कर दिया, जिसका उद्घाटन बीरेन सिंह करने वाले थे। जिला प्रशासन ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हिंसा के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द किया गया है या नहीं।
कथित तौर पर भीड़ की हिंसा का नेतृत्व स्वदेशी जनजातीय नेताओं के मंच ने किया था, जो आर्द्रभूमि के अलावा आरक्षित और संरक्षित वन क्षेत्रों के भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के सर्वेक्षण पर आपत्ति जताता रहा है। जनजातीय मंच ने राज्य सरकार पर गिरजाघरों को गिराने का आरोप लगाया।
मंच ने एक बयान में कहा कि वह सरकार के खिलाफ असहयोग अभियान चलाने के लिए मजबूर हो गया है और इस तरह उसके कार्यक्रमों में बाधा डाल रहा है और शुक्रवार को सुबह 8 बजे से जिले में आठ घंटे की हड़ताल का भी आह्वान किया है। राज्य के आदिवासियों के प्रति सौतेला व्यवहार करने के आरोपों के साथ कुकी छात्र संगठन ने भी मंच का समर्थन किया है।