बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी मारी गोली, एक मौत-दूसरे घायल का चल रहा इलाज

*गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का मामला*

सीकर,03 दिसंबर (एजेंसी)।  आज सीकर शहर के पिपराली रोड पर सुबह 9:30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में राजू ठेहट की मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी गोली मारी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घायल को सीकर के कल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप डीएसपी वीरेंद्र शर्मा सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं जिलेभर में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी नाकेबंदी करवाई है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं राजू ठेहट की मौत की सूचना के बाद परिजन मोर्चरी में पहुंचे हैं तो वहीं मोर्चरी में लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया है. परिजनों ने कहा है कि जब तक अपराधी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक शव का पंचनामा नहीं होने दिया जाएगा.

राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर में सनसनी फैल गई. वीर तेजा सेना ने अनिश्चतकाल के लिए सीकर बंद का ऐलान किया है. राजू ठेहट के परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे है.  डीजीपी उमेश मिश्रा ने सीकर एसपी से घटना की जानकारी ली है. उसके बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं. खास तौर से पंजाब बॉर्डर पर नाकाबंदी के निर्देश दिए हैं.

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version