कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जयवीर शेरगिल , कैप्टन-जाखड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली ,02 दिसंबर(आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। उन्होंने 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जयवीर से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया। जयवीर शेरगिल को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है। साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है।

बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया, एस राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और अमनजोत कौर रामूवालिया को राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

बता दें कि अगस्त महीने में ही जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस छोड़ी थी। वे पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल ने पार्टी छोड़ते वक्त कांग्रेस पर कड़े आरोप लगाए थे। जयवीर ने कहा था कि उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी के साथ सभी संबंध तोडऩे का फैसला किया है क्योंकि चाटुकारिता ‘दीमक’ की तरह संगठन को खा रही है।

तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा जयदीप शेरगिल ने पार्टी पर बड़े आरोप लगाए थे। उन्होंने पार्टी की तत्कालीन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा था कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं। कांग्रेस में हर आए दिन नेताओं के इस्तीफे से साफ जाहिर हो रहा है कि पार्टी में असंतोष बढ़ रहा है।

**************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version