वाराणसी 02 Feb, (एजेंसी): ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति मिलने के बाद देर रात को करीब दो बजे पूजा की गई है, जिसके बाद से वाराणसी छावनी में तब्दील हो गई है। वाराणसी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसके मद्देनजर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है और तीन हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ के जिला जज के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद ने जुमा के दिन (शुक्रवार) को बंदी का एलान किया है। साथ ही लोगों से शांति व संयम बरतने की अपील की है।
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव अब्दुल बातिन नोमानी ने पत्र जारी कर कहा है कि ज्ञानवापी के दक्षिणी तलगृह में पूजा पाठ की अनुमति देने से मुसलमानों में नाराजगी है। इसके विरोध में मुसलमान जुमा के दिन शांतिपूर्ण रूप से अपना कारोबार बंद रखकर जुमा की नमाज से असर की नमाज तक दुआख्वानी करेंगे।
इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी थी। हालांकि अभी तक सबकुछ सामान्य बीता है। डीसीपी आरएस गौतम ने देर रात जैतपुरा, आदमपुरा, चौक थाने में देर रात तक शांति कमेटी की मीटिंग की।
****************************