*हजारों कार्यकर्ताओं सहित जनता ने किया स्वागत*
जबलपुर,15 नवंबर (एजेंसी)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर मध्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करते हुए जनता का अभिवादन किया एवं भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति ने पैदल चलकर आमजन का उत्साहवर्धन किया । जगह-जगह आम जनों ने पुष्प वर्षा कर केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया। महिलाओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की तख्ती लेकर स्वागत किया।
रोड शो में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी सांसद राकेश सिंह, उत्तर प्रत्याशी अभिलाष पांडे, पूर्व प्रत्याशी अंचल सोनकर,भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, धीरज पटेरिया जनता का अभिवादन कर रहे थे।
******************************