उमा भारती ने लोकसभा चुनाव लडऩे से किया इनकार

भोपाल,08 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  उमा भारती ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद पार्टी से इसके लिए गुजारिश की थी। भारती ने कहा कि वह खुद को गंगा सफाई के लिए झोंकने जा रही हैं और इसलिए चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है।

उमा भारती 2019 में भी चुनाव नहीं लड़ी थीं, लेकिन उन्होंने इस बार मैदान में उतरने की घोषणा कर दी थी। उमा भारती ने गत दिवस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अपनी बात विस्तार से रखते हुए कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही उन्होंने संबगठन क सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को बता दिया था।

उमा के नाम नहीं लेते हुए कहा कि वह भाजपा के नहीं हैं, लेकिन सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। उमा ने कहा, यदि मैं अभी चुनाव लड़ी तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारियों का निर्वहन और उसके साथ गंगा के काम का मेल नहीं हो पाएगा। मुझे दो साल के लिए पूरी स्वतंत्रता चाहिए।

*********************************

Read this also :-

अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने

महिला दिवस: डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए वरदान साबित हुआ

Leave a Reply

Exit mobile version