जमीन घोटाले में अंतु तिर्की सहित 10 आरोपियों की बढ़ी मुश्किल

रांची,13 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  जमीन घोटाले में अंतु तिर्की सहित 10 अभियुक्तों के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर पीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को संज्ञान लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम होने के बाद मुकदमे की सुनवाई होगी।

आरोपियों में कोलकाता स्थित रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के ऑफिस के दो कर्मी संजीत कुमार एवं तापस घोष, हजारीबाग निवासी डीड राइटर मो. इरशाद, जमीन कारोबारी अफसर अली, प्रियरंजन सहाय, सद्दाम हुसैन एवं बिपिन सिंह शामिल हैं।

इन सभी को ईडी ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था। बाद में एजेंसी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित कई अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की थी।जमीन घोटाले में ईडी द्वारा 2023 में की गई छापेमारी में इनमें से कुछ अभियुक्तों के यहां से बड़ी संख्या में फर्जी डीड बरामद किए गए थे।

जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इनमें से कई जमीनों के मूल दस्तावेज कोलकाता स्थित रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के ऑफिस से गायब कर जमीन माफिया को उपलब्ध कराए गए और इसके बाद इन दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर फर्जी डीड तैयार किए गए।

एजेंसी की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में अंतु तिर्की सहित अन्य आरोपियों को घोटाले में संलिप्त बताया गया है। चार्जशीट के मुताबिक सभी आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से जमीन के मूल दस्तावेज में हेराफेरी कर प्रतिबंधित श्रेणी की जमीन को प्रतिबंध मुक्त किया।इसके बदले में भारी मात्रा में राशि की लेन-देन की गई।

बता दें कि जमीन घोटाले के इसी मामले में झारखंड के  एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

*****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर शरवरी वाघ की मुंज्या की पकड़ बरकरार

विजय सेतुपति की महाराजा की कहानी से उठा पर्दा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version