गांव, गरीब, मजदूर, किसान के कल्याण की सोच वाला है यह बजट : नितिन गडकरी

नई दिल्ली ,01 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार के अंतरिम बजट से देश के विकास को गति मिलने और रोजगार के अवसर बढऩे का दावा करते हुए कहा है कि यह बजट गांव, गरीब, मजदूर और किसान के कल्याण की सोच रखने वाला बजट है।

अंतरिम केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जो दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प ले रखा है, उसी के आधार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

उन्होंने कहा कि यह बजट निर्यात को बढ़ाने वाला,उद्योग-व्यवसाय की तरक्की करने वाला और नए रोजगार पैदा करने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिली है और उनके मंत्रालय का भी बजट काफी बढ़ा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े चार बड़े सेक्टरों – रोड, रेलवे, एयरपोर्ट और पॉवर वर्ल्ड स्टैंडर्ड के बनेंगे।

गडकरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीतारमण ने देश के विकास को गति देने वाले, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले और गांव, गरीब ,मजदूर और किसान के कल्याण की सोच रखने वाले इस बजट को दिया है, जिसके लिए वह दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version