लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करने के बाद सीतारमण ने स्पीकर बिरला से की मुलाकात

नई दिल्ली ,01 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट लोक सभा में पेश कर दिया है। सदन में अंतरिम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच अंतरिम केंद्रीय बजट के कई प्रावधानों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 57 मिनट के अपने बजट भाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।

*********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version