जालंधर ,09 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई और जयपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इस फैसले से क्षेत्र के लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में इन दोनों रूटों के लिए बिडिंग प्रक्रिया पूरी की है और कई एयरलाइंस ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी जल्द ही आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सकते हैं।
इस नए कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों को मुंबई और जयपुर जैसे महानगरों में जाना आसान हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश और आसपास के धार्मिक स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी। व्यापारियों के लिए भी यह एक बड़ा अवसर होगा क्योंकि वे आसानी से अपने उत्पादों को इन शहरों में पहुंचा सकेंगे।
बता दें, आदमपुर सिविल एयरपोर्ट 35 एकड़ में फैला हुआ है और 2018 में यहां पहली उड़ान शुरू हुई थी। इस एयरपोर्ट से पहले ही कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। अब सभी की नजरें इस पर है कि इंडिगो एयरलाइंस या कोई अन्य एयरलाइन कंपनी इस रूट पर उड़ानें कब शुरू करेगी। अधिक जानकारी के लिए हमें कुछ और दिन इंतजार करना होगा।
***************************
Read this also :-