प्रधानमंत्री करेंगे जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ

बिहार से बढ़ेगा गौरव का संदेश

रायपुर, 09 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई से जुड़कर जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ करेंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित इस भव्य राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से पीएम जनमन योजना से जुड़े लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे, जो आदिवासी समुदाय के साथ सरकार के गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की पहल पर रायपुर के साथ-साथ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इस विशेष अवसर पर स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा, जो आदिवासी समुदाय की गौरवशाली विरासत को सलामी देने जैसा है।

समारोह के बाद, 15 से 26 नवंबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जहां वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, और सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा की जाएगी।

यह ग्राम सभाएं आदिवासी समुदाय के अधिकारों और पंचायत स्तर पर उनके सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी।

*******************************

Read this also :-

पुष्पा 2 का ट्रेलर हो रहा लोड

अजय देवगन की फिल्म नाम का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version