महिला ने की पुलिस भवन से छलांग लगाने की कोशिश, पुलिस वालों ने ऐसे बचाई जान

चिकमगलुरु 14 April, (एजेंसी): कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के मुदिगेरे शहर में पुलिस थाने की इमारत से छलांग लगाने का प्रयास करने वाली एक महिला की पुलिस ने जान बचायी। सूत्रों के मुताबिक, घटना मुदिगेरे थाने में हुई।

पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। हले मुदिगेरे गांव की निवासी शिल्पा के खिलाफ 2022 में मुदिगेरे थाने में बहन से विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

उस पर थाने की महिला स्टाफ से मारपीट का भी आरोप है। अदालत ने उन्हें कार्यवाही में शामिल नहीं होने के लिए समन जारी किया, जिसके बाद उस समन को लेकर शिल्पा थाने आई और इमारत पर चढ़कर कूदकर जान देने की धमकी देने लगी।

पुलिस कर्मचारियों ने उसका ध्यान हटाने में कामयाबी हासिल की और उसे पकड़ लिया और उसके प्रयास को विफल कर दिया। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। मामले में जांच चल रही है।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version