संजय मिश्रा की फिल्म ‘कोट’ 26 मई को रिलीज होगी

14.04.2023  –  परफ़ेक्ट्स टाईम पिक्चर्स इन एसोशिएशन विथ ब्लैक पैंथर मूवीज़ लिमिटेड और ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट की नवीनतम फिल्म ‘कोट’ देश भर के सिनेमागृह में 26 मई को रिलीज होगी। विवान शाह और संजय मिश्रा स्टारर इस फिल्म के निर्माता कुमार अभिषेक, पिन्नु सिंह, शिव आर्यन और अर्पित गर्ग हैं।

फिल्म की कहानी कुमार अभिषेक ने लिखी है। इस फिल्म में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी अतिथि भूमिका में नज़र आएंगे।

अक्षय दित्ती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवान शाह और संजय मिश्रा के अलावा संजय मिश्रा  सोनल झा, पूजा पांडेय, बादल राजपूत, हर्षिता पाण्डेय, नवीन प्रकाश, अभिषेक चौहान, आकांक्षा श्रीवास्तव, रागिनी कश्यप और गगन गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************************

Leave a Reply

Exit mobile version