स्वरकोकिला लता मंगेशकर पर आधारित अलौकिक गीत ‘ विश्वस्वरमाउली’ 29 दिसंबर   को होगा रिलीज..! 

27.12.2022  – आर्यन इंस्टीट्यूट ऑफ चेस एंड आर्ट एक्सीलेंस के बैनर तले एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के विशेष सहयोग से हृदयेश आर्ट्स के संचालक अविनाश प्रभावलकर द्वारा विले पार्ले, मुम्बई स्थित दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के 122वी जयंती पर 29 दिसंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में कवि डॉ. दीपक वज़े द्वारा रचित हृदयनाथ मंगेशकर के संरक्षण और मार्गदर्शन के तहत निर्मित स्वरकोकिला  लता मंगेशकर पर आधारित अलौकिक गीत ‘विश्वस्वरमाउली’ पंडित हरि प्रसाद चौरसिया,उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर के द्वारा 29 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

टाइम्स म्यूजिक के बैनर तले निर्मित इस गीत का छायांकन किया है तुषार पांके ने। इस समारोह में अजय मदान द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केतकी मटेगांवकर, सवानी रवींद्र, प्रियंका बर्वे और विभावरी आप्टे जोशी द्वारा लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीतों को भी प्रस्तुत किया जाएगा।इस कार्यक्रम का संचालन स्मिता गावंकर करेंगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version