एसीबी की कार्रवाई : 10 हजार की रिश्वत लेते प्रवर्तन निरीक्षक और दलाल राशन डीलर गिरफ्तार

बयाना ,26 दिसंबर(आरएनएस)। एसीबी करौली की टीम ने सोमवार शाम बयाना में रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार और उसके दलाल राशन डीलर भगवानदास गर्ग को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह रिश्वत दूसरे राशन डीलर से उसकी उचित मूल्य की दुकान के संचालन में दिक्कत नहीं आने देने की एवज में मांगी गई थी। एसीबी टीम अब रिश्वत लेते पकड़े गए प्रवर्तन निरीक्षक और उसके दलाल राशन डीलर के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई करेगी।

प्रवर्तन निरीक्षक, पीडि़त राशन डीलर से पहले भी 10 हजार ऐंठ चुका था। एसीबी डिप्टी एसपी अमर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत खूंटखेड़ा के राशन डीलर नवाब सिंह ने अक्टूबर में शिकायत दी थी कि रसद विभाग का प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार उसकी राशन दुकान के संचालन में दिक्कत नहीं आने देने की एवज में 20 हजार मांग रहा है।

राशि नहीं देने पर सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है। इस पर सोमवार को एसीबी ने अपना जाल बिछाया। एसीबी टीम ने प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार पुत्र बृजेंद्र सिंह कौन्तेय और उसके दलाल राशन डीलर भगवान दास गर्ग पुत्र डालचंद को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार भरतपुर के सारस चौराहा स्थित न्यू सिविल लाइंस कॉलोनी का रहने वाला है। डिप्टी एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को मंगलवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version