‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीज़र जारी….15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म…..!

25.10.2024 – बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित और धीरज सरना द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का जारी कर दिया गया है।

साथ ही साथ मेकर्स ने एक आकर्षक पोस्टर भी जारी किया है। इस असरदार पोस्टर में 2002 की उस त्रासदी को दिखाया गया है जिसने पूरे देश को भीतर से झकझोर दिया था।

इस फिल्म का टीजर इस बात की ओर इंगित करता है कि फिल्म में साबरमती एक्सप्रेस पर 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की गई है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

https://www.instagram.com/reel/DBiVhiPs3co/?igsh=ZnVycnJteGlxNjUy

Leave a Reply

Exit mobile version