गौ रक्षक सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन संजय अमान को मिला ‘गौरव सम्मान’ 

11.04.2022 – गौ रक्षक सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन संजय अमान को मिला ‘गौरव सम्मान’. भारतवर्ष में आयुर्वेद को घर घर तक पहुंचाने की दिशा में अग्रसर धन्वंतरि समूह के द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) के सनी वर्ल्ड प्रेक्षागृह में आयोजित 13वें वार्षिक उत्सव समारोह में सुप्रसिद्ध लेखक , कवि , पत्रकार संपादक ‘गऊ भारत भारती’ तथा ‘गौ रक्षक सेवा ट्रस्ट’ के चेयरमैन संजय अमान को उनके द्वारा किए जा रहे स्वदेशी गौवंश के संवर्धन और प्रचार प्रसार के उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्वंतरि समूह द्वारा ‘गौरव सम्मान’ दिया गया।

 

संजय अमान को यह सम्मान धन्वंतरि समूह के संस्थापक  डॉ.रमेश पाटिल, डॉ.संतोष सहाने, डॉ.आदिश, शशिकांत गुलुमकार, डॉ.प्रकाश खलाते के हाथों प्रदान किया गया।इस मौके पर करीब १० हजार से भी ज्यादा लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।’गौरव सम्मान’ से सम्मानित होने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए संजय अमान  ने कहा कि धन्वंतरि समूह भारत के नवनिर्माण में बड़ी अहम् भूमिका निभा रहा है

आज आयुर्वेद को घर घर तक पहुंचाने के साथ ही साथ यह समूह गऊ माता के सेवा से जुड़े कई तरह की योजनाओं के माध्यम से भारत की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ ही साथ युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। हम पुनः भारत की अर्थव्यवस्था को गौ वंश से जोड़ने का काम कर रहे हैं यही मार्ग हमें विश्व गुरु बनने की तरफ ले कर जा रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************************

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस नेतृत्व से हकीकत यहीं है कि पार्टी नहीं संभल रही है

इसे भी पढ़ें : अफ्सपा को हटाकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है

इसे भी पढ़ें : जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें  : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें  : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें  : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें  : शौचालयों से ही समृद्धि संभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version