किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी बनाये गए सलीम भाटी

11.07.2023  –  किसान संघर्ष समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशीला ताई की अनुशंसा पर सीकर राजस्थान के सलीम भाटी को किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संगठन का मंत्री व महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। सलीम भाटी जनता दल से पिछले 35 वर्षो से जुड़े हैं। उन्होंने वीपी सिंह, मृणाल गोरे, मधु दंडवते, निहाल अहमद, चंद्र शेखर,  देवेगोडा, आई के गुजराल के साथ काम किया है। वह फ़िलवक्त जेडीएस मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र जेडीएस के जेनरल सेक्रेट्री भी हैं।

बता दें कि किसानों की समस्याओं को लेकर वर्षो से लगातार संघर्ष करने वाली किसान संघर्ष समिति ने कई सराहनीय पहल की है। किसान संघर्ष समति के बैनर तले सैकड़ों किसान पंचायत का आयोजन हुआ है। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम की अध्यक्षता में किसंस कार्यालय मुलतापी, जिला बैतूल मध्यप्रदेश में किसान पंचायत होती रहती है। सलीम भाटी से भी यह अपेक्षा जाहिर की गई है कि वह भी हर माह की 12 तारीख को समिति के कार्यालय में होने वाली किसान पंचायत में शामिल होंगे।

इस नियुक्ति पत्र में सलीम भाटी से यह भी उम्मीद जाहिर की गई है कि वह किसान संघर्ष समिति के संविधान, नीति, सिद्धांत और कार्यक्रम के अनुरूप काम करेंगे। महाराष्ट्र के चर्चित समाजसेवी सलीम भाटी ने अपनी नियुक्ति के बाद किसान संघर्ष समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशीला ताई के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मैं किसानों और मजदूरों को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा। बिना किसी के साथ भेदभाव किए, अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने और मुसीबत के समय किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए तैयार रहूँगा।

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय

***********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version