*छत्तीसगढ़ से विजय बघेल और बिहार से रविशंकर प्रसाद , चिराग पासवान का नाम लगभग पक्का*
नई दिल्ली , 11 जुलाई (एजेंसी)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मंत्रिमंडल में 12 जुलाई को विस्तार होने की संभावना है सूत्रों की माने तो राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है । सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल होने की संभावना है और लगभग 12 बड़े मंत्री बदले जा सकते हैं । भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस संगठन में भी काफी फेरबदल करेगी और इसी को लेकर माना जा रहा है कि बड़े मंत्रियों को इस्तीफा दिलाकर संगठन में लाया जाएगा जिसका पिछले दिनों देखा गया कि केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना राज्य का भाजपा ने उन्हें अपना नया अध्यक्ष बनाया।
सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव वाले राज्यों से केंद्रीय मंत्रिमंडल में वहां के सांसदों को जगह दी जा सकती है। सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ से विजय बघेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है क्योंकि विजय बघेल किस जाति से आते हैं उस जाति का छत्तीसगढ़ में खासा प्रभाव है। मध्यप्रदेश और राजस्थान से भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करके कुछ नए चेहरों को लाया जा सकता है। बिहार से सूत्रों को माने तो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की वापसी हो सकती है और रामविलास लोजपा पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
चुनाव से पहले इस तरह के भारी फेरबदल कोई पहली बार नहीं हो रहा है लेकिन सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़े विभाग में फेरबदल किए जा रहे हैं क्योंकि ऐसा माना जा रहा है भूपेंदर यादव और धर्मेंद्र प्रधान संगठन में फिर से वापस आएंगे और चुनाव को लेकर उनके अनुभव का मदद किया जाएगा। सूत्रों की माने तो निर्मला सीतारमण पर भी गाज गिर सकती है लेकिन आगामी कुछ समय से ऐसा देखा गया है कि जो खबर चल रही है उसके ठीक विपरीत मंत्रिमंडल का विस्तार होता है।इस नियुक्ति के बाद कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा को और बल मिला गया. अगर ऐसा होता है तो ये 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का अंतिम कैबिनेट फेरबदल भी हो सकता है।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 से लेकर अब तक पांच बार बड़े फेरबदल और विस्तार किए हैं। आपको बताते हैं कि बीते 9 साल में कैबिनेट में कब-कब बदलाव किया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने बीते 3-4 दिनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी बीती चार जुलाई को तेलंगाना, पंजाब, झारखंड और आंध्र प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा तेलंगाना की है जहां केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नियुक्ति के बाद कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा को और बल मिला गया। अगर ऐसा होता है तो ये 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का अंतिम कैबिनेट फेरबदल भी हो सकता है।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 से लेकर अब तक पांच बार बड़े फेरबदल और विस्तार किए हैं।।आपको बताते हैं कि बीते 9 साल में कैबिनेट में कब-कब बदलाव किया गया।
*******************************