टेस्ट में बने सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
बेंगलुरु ,14 मार्च(आरएनएस)) । भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दिया है। उन्होंने महान क्रिकेटर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा है। पंत ने सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान पंत ने 7 चौके और दो छक्के लगाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम है। कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 1982 में कराची में 30 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।
शीर्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ओवल में 31 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। चौथे नंबर पर भारत के खतरनाक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग है, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 32 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड (गेंद का सामना)
28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022*
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड ओवल 2021
32 वी सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008
**********************************************************************************************
इसे भी पढ़ें – चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना
इसे भी पढ़ें – पूंजी का पलायन रोकने के हों प्रयास