सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप
नई दिल्ली ,14 मार्च (आरएनएस)। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। आज यानी सोमवार 14 मार्च को मुकाबले का तीसरा दिन है और तीसरे दिन का खेल जारी है। श्रीलंका की टीम ने 57.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतक ठोका। कुसल मेंडिस ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। मैच का नतीजा तीसरे दिन निकलने की पूरी संभावना है, क्योंकि भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए अब सिर्फ 2 विकेटों की तलाश है।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहली पारी में 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में अपनी दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट खोकर 303 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने दो दिन के खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए हैं।
इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत पहले ही जीत चुका है और अगर इस मैच में टीम इंडिया को आज जीत मिलती है तो फिर श्रीलंका की टीम का टेस्ट सीरीज में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा, क्योंकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया था।
**********************************************
इसे भी पढ़ें – चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना
इसे भी पढ़ें – पूंजी का पलायन रोकने के हों प्रयास