पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश, जानें अपने शहर का हाल

नई दिल्ली 18 Sep, (एजेंसी): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है। पिछले दिनों से कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

पंजाब में भी कुछ शहरों में हुई बारिश
पंजाब के शहर जालंधर, नकोदर, फगवाड़ा व अन्य जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं बारिश की वजह से मौसम ने ली करवट से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है।

पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश की संभावना
आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत में हल्की बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में जमकर हुई बारिश
वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम के हाल की बात करें तो दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल व लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version