दिल्ली के भजनपुरा में PWD की कार्रवाई, अवैध मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर- फोर्स तैनात

नई दिल्ली 02 Jully (एजेंसी): दिल्ली के भजनपुरा में सड़क पर स्थित मंदिर और मजार पर आज सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। हालांकि, बुलडोजर की कार्रवाई से पहले ADCP सुबोध गोस्वमी ने खुद मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती है।

नॉर्थईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय एन टिर्की ने कहा, ‘भजनपुरा चौक पर तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक चल रहा है। दिल्ली की धार्मिक समिति द्वारा सहारनपुर राजमार्ग के लिए सड़क को और चौड़ा करने के लिए एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का निर्णय लिया गया था दोनों संरचनाओं को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है।’

भजनपुरा में सुबह-सुबह दरगाह हटाने की कार्रवाई की गई, जबकि मंदिर हटाने का काम जारी है। किसी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाया गया। उसके बाद मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई हुई।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version