चंडीगढ़ 09 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – मान सरकार की कैबिनेट बैठक में शनिवार को कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। इन फैसलों के बारे में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने से 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की आय होगी।
जब पंजाब में कांग्रेस सरकार थी, तब सरकार को सिर्फ 6 हजार 151 करोड़ का मुनाफा हुआ था। सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के चलते सरकार आज 10 हजार करोड़ तक पहुंचने में सक्षम है।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पाक्सो एक्ट के केसों संबंधी तरनतारन एवं संगरूर में स्पेशल कोर्ट्स बनाई जाएंगी। पंजाब कैबिनेट द्वारा 20 अन्य असामियां कोर्टों में अफसरों की भर्ती को हरी झंडी दिखाई गई। इसके अलावा पंजाब की कोर्टों में 3842 असामियों को परमिट करने का फैसला किया गया है।
डाक्टरों के 1300 पद भरे जाने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई। इसी प्रकार मंत्रिमंडल ने गुरदासपुर में नए अपग्रेड किए गए अरबन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के लिए 20 नए पद भरने को मंजूरी दी। इन नई असामियों में चार मेडिकल अफसर, पांच स्टाफ नर्सें, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन. ओटी अस्सिटेंट आदि शामिल हैं।
मंत्री चीमा ने कहा कि आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत बीमे की लिमिट एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ कर दी गई है इसके अलावा कारोबारियों ने एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज को किश्तों में देने की मांग की थी। इस पर सरकार ने फैसला लेकर मुहर लगा दी है। कारोबारी डेढ़ साल में तीन आसान किश्तों में उक्त पैसा दे सकेंगे। OTS स्कीम का समय भी 30 जून तक बढ़ाया गया है।
*************************
Read this also :-
अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने
महिला दिवस: डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए वरदान साबित हुआ