श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात पुलिस मुलाजिम नहीं कर सकेंगे स्मार्टफोन का इस्तेमाल

अयोध्या 06 Jan, (एजेंसी): अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान मोबाइल चलाने से लापरवाही हो सकती है। यह निर्देश पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिए हैं। इसके लिए सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मियों को स्मार्ट फोन का इस्तेमाल न करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस अवसर पर 26 जनवरी को भी पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में सख्ती से आदेश के पालन करने के लिए कहा गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version