नई दिल्ली 06 Jan, (एजेंसी): भारतीन सेना के जवानों की एक यूनिट मार्कोस ने उत्तरी अरब सागर में लाइबेरिया के ध्वज वाले वाणिज्यिक जहाज के अपहरण के प्रयास पर कार्रवाई की है। मार्कोस ने 15 भारतीयों सहित चालक दल के सभी 21 सदस्यों को रेस्क्यू कर लिया है।
अब भारतीय नौसेना ने इन भारतीयों का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सबके चेहरे पर एक मुस्कान नजर आ रही है। भारतीय नौसेना ने एक वीडिया जारी किया है, जिसमें अपहृत हुए 15 भारतीय चालक नजर आ रहे हैं।
यह सभी भारतीय अपहृत जहाज एमवी लिली नॉरफॉक पर चालक दल का हिस्सा थे। चालक दल के उत्साहित सदस्यों ने रेस्क्यू के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया और भारतीय नौसेना को धन्यवाद दिया।
**************************